ब्रेकिंग न्यूज़

सेवायोजन विभाग के सहयोग से एसएससीआई सिक्योरिटी सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु लगा रही शिविर, जानिए पात्रता, स्थान, तिथि, देय शुल्क और वेतन With the help of the Employment Department, SSCI Security is organizing camps for the recruitment of security personnel, know eligibility, place, date, fees payable and salary



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 9 दिसंबर (सू.वि.)। एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इंडिया लि.) ऊधम सिंह नगर जनपद के समस्त विकास खण्डों में सुरक्षा जवानों/सुपरवाईजर एवं अधिकारियों की भर्ती हेतु शिविरों का आयोजन कर रही है। है। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि ने बताया कि 12 दिसंबर को विकास खण्ड कार्यालय खटीमा, 13 दिसंबर को सितारगंज, 14 दिसंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर, 15 दिसंबर को विकास खण्ड कार्यालय गदरपुर, 16 दिसंबर को बाजपुर, 19 दिसंबर को नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर एवं 20 दिसंबर को विकास खण्ड कार्यालय जसपुर में प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत के अनुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वीं पास (सुरक्षा जवान हेतु), 12 वीं एवं एनसीएन सी सर्टिफिकेट (सुरक्षा सुपरवाईजर) एवं स्नातक/डिप्लोमा (सुरक्षा अधिकारी) जिनकी आयु 21-35 वर्ष, ऊंचाई न्यून्तम 167.5-170 सेमी. तथा वजन न्यून्तम 56 किग्रा से 90 किग्रा हो वे भर्ती शिविर में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने बताया कि उपरोक्त पद के अनुसार पंजीकरण शुल्क 350 रूपये निर्धारित है जो शिविर के दौरान केवल चयनित अभ्यर्थियों से लिया जायेगा। उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एसआईएस ट्रेनिंग ऐकेडमी देहरादून में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से 10500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा जिसमें भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। प्रशिक्षण के पश्चात सुरक्षा जवान को रूपये 10 हजार से 15 हजार, सुरक्षा सुपरवाईजर/अधिकारी को 15 हजार से 25 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। पंत ने बताया कि उक्त शिविर के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मो. न.-8817240359, 7465837287 पर संपर्क कर सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #11december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #11december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback