ब्रेकिंग न्यूज़

अब अडानी का हो जाएगा एनडीटीवी, प्रणय राय, राधिका राय ने छोड़ी प्रर्वतक कंपनी NDTV will now be owned by Adani, Pranay Rai, Radhika Rai left the innovative company



नयी दिल्ली। भारत का प्रखर, लोकतंत्र और जन पक्षधर समाचार प्रसारण टेलीविजन एनडीटीवी पर सब कुछ कब्जा रहे कारोबारी गौतम अडानी का कब्जा हो जाएगा। नयी दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की इकाई आरआरपीआर (राधिका रॉय प्रणय रॉय) होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। अब अडाणी समूह अब इस मीडिया हाउस का अधिग्रहण करने के निकट है।

अब रॉय दंपति के पास प्रवर्तक के रूप में एनडीटीवी में महज 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है यद्यपि उन्होंने समाचार चैनल के निदेशक मंडल से इस्तीफा नहीं दिया है। प्रणय रॉय एनडीटीवी के अध्यक्ष और राधिका रॉय कार्यकारी निदेशक हैं।

एनडीटीवी की ओर से कहा गया है कि आरआरपीआर होल्डिंग के निदेशक मंडल ने सुदिप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंतिल सिन्नैया चेंगलवारायण की बोर्ड में तत्काल प्रभाव से निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वीसीपीएल के अधिग्रहण के बाद अडाणी समूह द्वारा एनडीटीवी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाई गई है। एनडीटीवी के अल्पांश शेयरधारकों से 1.67 करोड़ शेयर या 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की कोशिशों में अडाणी समूह लगा हुआ है। इसके बाद अडाणी समूह की समाचार चैनल में 55 प्रतिशत से अधिक की नियंत्रक हिस्सेदारी हो जाएगी और संभवतरू यह रॉय दंपति को चैनल के बोर्ड से बाहर करने का प्रयास करेगा।

बताया जाता है कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने 2009 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी एक कंपनी से 400 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण लिया था। इस कर्ज के बदले वीसीपीएल को वॉरंट को आरआरपीआर होल्डिंग्स के शेयर में बदलने का अधिकार मिल गया था। गौतम अडाणी के कारोबारी साम्राज्य अडाणी समूह ने अगस्त में वीसीपीएल का अधिग्रहण कर लिया था और वॉरंट को शेयरों में बदलने की बात रखी थी। हालांकि एनडीटीवी के प्रवर्तकों ने शुरुआत में इस कदम का विरोध किया था।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28नवंबर2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28November2022

No comments

Thank you for your valuable feedback