ब्रेकिंग न्यूज़

बुरे दिन: अर्थव्यवस्था की मजबूती के सरकारी दावे झूठे, आर्थिक वृद्धि दर रही 6.3 प्रतिशत, रोजगार, कारोबार का संकट जारी Bad days: Government claims of economic strength are false, economic growth rate is 6.3 percent, employment, business crisis continues



नयी दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था की बेहतरी के सरकारी और सरकार समर्थकों के दावों को हकीकतों ने झुठला दिया है। यह हकीकत खुद सरकार के एक विभाग ने देश के सामने रखी है। देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में धीमी पड़कर 6.3 प्रतिशत रही। मुख्य रूप से विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से वृद्धि दर सुस्त पड़ी है।

भारत के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 8.4 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 5.6 प्रतिशत बढ़कर 35.05 लाख करोड़ रुपये रहा। निर्माण क्षेत्र में जीवीए वृद्धि दर घटकर 6.6 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 8.1 प्रतिशत थी।

8 नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था लगातार बदहाल है और कोरोना में सब कुछ बंद कर सरकार ने लाखों कारोबार, उद्योग और नौकरियां खत्म करवा दीं। सरकार अपने प्रचार-प्रसार और इवेंट पर खूब खर्च कर देश की मजबूती के लगातार दावे कर रही है लेकिन करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं, करोड़ों काम धंधे खत्म हो गये और कारोबारी, औद्योगिक मंदी लगातार जारी है। करोड़ों लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #28नवंबर2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28November2022

No comments

Thank you for your valuable feedback