ब्रेकिंग न्यूज़

हुड्डा बोले, गन्ना किसानों का करोड़ों का हुआ नुक्सान, संयुक्त किसान मोर्चा ने मूल्य बढ़ाने, भुगतान करने को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन Hooda said, loss of crores of sugarcane farmers, United Kisan Morcha protested for increasing the price, payment, submitted memorandum



चंडीगढ़, रोहतक। विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर गन्ना किसानों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीजन शुरू होने के बावजूद अब तक सरकार ने मूल्य बढ़ोत्तरी का ऐलान नहीं किया। किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल रेट की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बार-बार मांग के बावजूद सरकार ने इस बार रेट में एक नए पैसे की बढ़ोत्तरी नहीं की। इसके चलते किसानों को सैकड़ों करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है।

चंडीगढ़ में मंगलवार को जारी एक बयान में हुड्डा ने कहा कि किसानों का गन्ना शुगर मिल में पहुंचना शुरू हो चुका है। अब तक किसानों को भुगतान नहीं हुआ। सरकार बार-बार किसानों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है। हुड्डा ने सरकार से बढ़े हुए रेट के साथ किसानों को जल्द भुगतान की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा भाव घोषित न करने के कारण किसानों का अब तक 300 करोड़ से अधिक का बकाया शुगर मिलों की तरफ बकाया है।

कांग्रेस नेता हुड्डा ने कहा कि सरकारी अनदेखी के चलते गन्ना किसान 260 से 270 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर गन्ना चरखी (कोल्हू) को बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जबकि चीनी बनने के बाद बचने वाला शीरा भी 800 और खोई 400 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक भाव पर बिक रहे हैं। गन्ने से एथनाॅल भी बन रहा है जिसको सरकार 100 रुपये प्रति लीटर बेच रही है। लेकिन इन तमाम चीजों का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को विधानसभा में उठाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।


रोहतक। गन्ने का मूल्य बढ़ाने, गन्ना किसानों को चीनी देने समेत किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को मोर्चे में शामिल किसान संगठनों व गन्ना उत्पादक संघ से संबंधित अखिल भारतीय किसान सभा रोहतक ने भाली आनंदपुर शुगर मिल व महम शुगर मिल गेट पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेता अंकुश सिवाच बड़ाली ने कहा कि सोमवार को महम शुगर मिल पर धरना दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मांग की कि गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए अन्यथा जनवरी में शुगर मिलों पर तालाबंदी की जाएगी और रोड जाम किए जाएंगे।

हरियाणा के भाली आनंदपुर शुगर मिल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे गन्ना उत्पादक संघ के संयोजक सुनील मलिक, किसान नेता प्रीत सिंह व कैप्टन शमशेर मलिक ने बताया कि पिछले कई सालों से गन्ना किसान लागत के अनुरूप जिनका भाव बढ़ाने की मांग कर रहे परंतु सरकार गन्ने का पर्याप्त रेट देने की बजाय खानपूर्ति करती रहती है। खाद, बीज, दवाइयों के रेट में वृद्धि सरकार द्वारा भाव में वृद्धि से अत्यधिक है इसलिए किसान घाटे उठाने को मजबूर है ।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #14december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #14december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback