ब्रेकिंग न्यूज़

अमेरिका में राष्ट्रपति बाईडेन ने हजारों लोगों की भीड़ के बीच दी समलैंगिक विवाह को मान्यता In America, President Biden recognized same-sex marriage amidst a crowd of thousands



वाशिंगटन। समलैंगिक संबंधों को अपराध मानने वाला कानून भारत पहले ही खत्म कर चुका है। अब अमेरिका में समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हजारों लोगों की मौजूदगी में समलैंगिक विवाह को वैधता देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर किए। बाइडेन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में कहा कि यह कानून और जिस प्रेम का यह बचाव करता है, वह सभी रूपों में नफरत पर प्रहार करता है। और इसलिए यह कानून हरेक अमेरिकी के लिए मायने रखता है।

यहां गायक सैम स्मिथ और सिंडी लूपर ने प्रस्तुति दी। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सैन फ्रांसिस्को में एक समलैंगिक विवाह समारोह को याद किया। व्हाइट हाउस ने एक दशक पहले बाइडेन के टेलीविजन साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग चलायी जब उन्होंने समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया था। बाइडेन उस वक्त उपराष्ट्रपति थे और तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तब तक समलैंगिक विवाह का समर्थन नहीं किया था। यद्यपि तीन दिन बाद ओबामा ने खुद समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था।

मालूम हो कि भारत में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा वाली खंडपीठ समलैंगिक संबंधों को अपराध बनाने वाला कानून खत्म कर दिया था। जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने ही विवाहित स्त्री के परपुरुष से शारीरिक संबंधों को अपराध मानने वाला कानून भी खत्म किया था।

विधेयक पर हस्ताक्षर के दौरान मंगलवार को दोनों राजनीतिक दलों के सांसद मौजूद रहे जो देश के सबसे विवादित मुद्दों में से एक पर दोनों दलों में बढ़ती स्वीकार्यता को दिखाता है। सीनेट के बहुसंख्यक नेता चक शूमर समारोह में वही बैंगनी रंग की टाई पहनकर आए जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी में पहनी थी। उनकी बेटी और उसकी पत्नी अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #14december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #14december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback