ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी देहरादून ने जनता की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश District Magistrate Dehradun gave instructions to the officials to solve the problems of the public on priority



देहरादून, 12 दिसम्बर (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 107 शिकायतें प्राप्त हुई। जनसुनवाई में राजस्व, नगर निगम, एमडीडीए, सिंचाई, विद्युत, समाज कल्याण, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि विभागों से संबंधित प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि कब्जा, अतिक्रमण, अवैध निर्माण से संबंधित प्राप्त हुई  इसके अलावा आर्थिक सहायता, चकबंदी, वाहन के बीजकों को शस्त्र लाईसेंस, विद्युत कनेक्शन, विधवा पेंशन, साइबर ठगी आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में उनसे संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निस्तारण के साथ ही अपने स्तर पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सोनिका ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें तथा जिन शिकायतों में मौका मुआवना कर निस्तारण किया जाना है विभागीय टीमें भेजकर मौका मुआवना कराएं। तथा टीम रिर्पोट के पश्चात स्वयं भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए शिकायतों का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने विकासनगर क्षेत्र में भूमि पर कब्जा, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर उपजिलाधिकारी विकासनगर को मौका मुआवना करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार तहसील सदर अन्तर्गत भूमि संबंधी प्रकरणों पर उप जिलाधिकारी सदर को निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए तथा अवैध निर्माण के प्रकरणो पर एमडीडीए के अधिकारियों को जांच करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के साथ ही समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, प्रशिक्षू आईएएस वरूणा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार उप्रेती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विद्याधर कापड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, एमडीडीए से अभियन्ता अजय माथुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #13december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback