ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी सोनिका ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के लक्ष्य पूर्ण करने के दिए निर्देश District Magistrate Sonika gave instructions to fulfill the target of Annual Loan Plan 2022-23 in the review meeting of District Level Advisory Committee



देहरादून 22 दिसम्बर (जि.सू.का)। ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के अन्तर्गत त्रैमास सिंतबर 2022 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेशंन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, शासकीय प्रायोजित योजनाओं, ग्राम स्वरोजगार प्रशिक्षण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, राष्ट्रीय शहरी आजीविका, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर नाबार्ड की स्मारिका संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2023-24 का विमोचन किया गया।

जिलाधिकारी ने बैंकों को संचालित योजनाओं की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने तथा विभागों एवं बैंको को आपसी समन्वय करते हुए विभिन्न रोजगार परख योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष बैंको को ऋण वितरण कार्यों में तेजी लातेे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखें बल्कि विभागों के समन्वय से निस्तारण करें यदि किन्हीं आवेदनों में अभिलेखीय कमी है तो उनको दूर कराएं आवेदनों को निरस्त न करें। उन्होंने बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिला अग्रणीय बैंक के प्रबंधक ने अवगत कराया है कि वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के अन्तर्गत सिंतबर 2022 तक वार्षिक लक्ष्य 5682.10 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धी 3269.94 करोड़ रही जोकि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 57.54 प्रतिशत प्रगति रही। सीडी रेशियो 34 प्रतिशत रहा। कृषि क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य 1012.93 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि 366.04 करोड़ रही। एमएसएमई क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 3770.97 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि 2552.13 रही इसी प्रकार अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 898.20 करोड़ के सापेक्ष माह सिंतबर तक 351.75 करोड़ उपलब्धि रही।

इसके उपरान्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने सम्बन्धित अधिकारियों को टीबी योगियों के उपचार एवं पोषण हेतु निक्षय मित्र योजना से जुड़ने तथा विभाग के कार्मिकों के साथ ही उनके यहां जुड़ी हुए संस्थाओं को इससे जोड़ने का अनुरोध किया।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, जिला अग्रणीय बैंक के प्रबंधक कुलदीप सिंह पांिक्त, डीडीएम नाबार्ड कृष्णा सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान, समाज कल्याण अधिकारी गोर्वधन, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ0 मिनाक्षी जोशी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों सहित संबंधित विभागों के अधिकारीध्कार्मिक उपस्थित रहे।

साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 हिंदी में बद्रीनारायण, अंग्रेजी में अनुराधा और उर्दू में अनीस को Sahitya Akademi Award 2022 to Badrinarayan in Hindi, Anuradha in English and Anees in Urdu

नई दिल्ली। वर्ष 2022 के साहित्य अकादमी और साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कारों की घोषणा साहित्य अकादमी ने कर दी है। अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव ने जानकारी दी है कि हिंदी के लिए बद्री नारायण, अंग्रेजी के लिए अनुराधा रॉय और उर्दू के लिए अनीस अशफाक समेत 23 भारतीय भाषाओं के लेखकों को वर्ष 2022 के प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

राव के मुताबिक अनुवाद पुरस्कार की श्रेणी में हिंदी में तकनीकी कारणों से पुरस्कार का ऐलान नहीं किया गया है। अंग्रेजी में एन कल्याण रमन, उर्दू में रेणु बहल और पंजाबी में भूपिंदर कौर प्रीत को साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पंजाबी में सुखजीत को कहानी संग्रह मैं अयान घोष नहीं के लिए मुख्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #21december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #23december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback