ब्रेकिंग न्यूज़

लोकल लेवल कमेटी, सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में डीएम सोनिका ने अफसरों को दिए त्वरित, प्रभावी कार्रवाई के निर्देश In the review meeting of the Local Level Committee, Road Safety Committee, DM Sonika gave instructions to the officers for quick, effective action



देहरादून 21 नवम्बर 2022 (जि.सू.का), जिलाधिकारि श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में लोकल लेवल कमेटी की ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेैट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के विधिक अभिभावक नियुक्त करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिसपर जिला प्रोबेशन अधिकारीध्समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि आनलाईन माध्यम से आवेदन मांगे गए थे, जिसके सापेक्ष सम्बन्धितों के परिजनों से 13 आवेदन प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था बनाने निर्देश दिए इसके लिए उन्होंने इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से आगे आने का आहवान किया। साथ ही उन्होंने ऐसे अभिभावकों जिनके बच्चें एवं परिजन दिव्यांग हैं के लिए विधिक अभिभावक नियुक्त करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के अवलोकन हेतु वेबसाईट पर  जीमदंजपवदंसजतनेज.हवअ.पद  पर आनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते है। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को प्रत्येक माह में लोकल लेवल कमेटी की बैठक बुलाये जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, जिला प्रोबेशनध्प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी मीना बिष्ट सहित दिव्यांग बच्चों के विधिक अभिभावक एवं इस क्षेत्र में कार्य कर हरी संस्थाओं के प्रतिनिधि जुड़े रहे।

देहरादून 21 नवम्बर 2022 (जि.सू.का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लो.नि.वि, एनएचएआई,एनएच को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ब्लैक स्पार्ट चिन्हित करने तथा पूर्व चिन्हित किए गए ब्लैक स्पाॅट के सुधारीकरण की फोटो सहित विवरण उपलब्ध कराने निर्देश दिए, तथा सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय से क्षेत्रवार स्थानीय स्तर पर सब कमेटी बनाने के निर्देश दिए जो क्षेत्र में ब्लैक स्पाॅट का चिन्हीकरण कर विवरण जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को ठीक किए गए ब्लैक स्पाॅट की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को ओवर स्पीड, रैश ड्राअविंग पर रोक लगाने हेतु चैकिंग अभियान में तेजी लानेे के निर्देश दिए। साथ ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जाने के साथ ही दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पंहुचाने वालो को पुरस्कृत किये जाने पर बल दिया। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित वीएमडी पर भी संदेश प्रसारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में जनवरी 2022 से अक्टूबर तक कुल 363 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 139 लोगों की मृत्यु हुई तथा 285 लोग घायल हुए।  बताया गया कि अधिकतर दुर्घटनाएं ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने व गलत दिशा में ओवरटेक के कारणों से हुई। वर्ष 2022 में यातायात के नियमों का उल्लंघन पर कुल 126669 चालान किए गए जिनमें पुलिस द्वारा 105826 तथा परिवहन विभाग द्वारा 20843 चालान किए गए। पुलिस विभाग द्वारा 11160 की कांउसिलंग भी की गई। जनपद में 49 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए गए थे, जिनमें 30 ठीक कर लिए गए हैं तथा 19 पर प्रक्रिया गतिमान है। लोनिवि के 16 में से 12 ठीक कर लिए गए हैं 4 पर कार्य गतिमान है, एनएच के 24 में 09 ठीक कर लिए गए हैं तथा 15 पर प्रक्रिया गतिमान है तथा एनएचआई के 09 चिन्हित थे जिनमें सभी में सुधार कर लिया गया है।  जिलाधिकारी ने पुराने ब्लैक स्पाॅट में सुधार की कार्यवाही में तेजी लाने तथा नये ब्लैक स्पाॅट चिन्हित करते हुए सुधार की प्रक्रिया पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी योजना बनाने के साथ ही जांच अभियान तेज करने के निर्देश दिए।

यहां पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोण्डे, ई.ई एनएच जितेन्द्र कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एन.के ओझा व अरिवन्द पाण्डेय, अधी.अभि लो.नि.वि डी.सी नोटियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यू.एस चैहान, नगर निगम एवं सम्बन्धित विभगों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

No comments

Thank you for your valuable feedback