ब्रेकिंग न्यूज़

आॅटो चालक की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने जॉर्डन में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक, भूपेंद्र हुड्डा, जयहिंद और गांव वालों ने किया सम्मान Auto driver's daughter Meenakshi Hooda won silver medal in Asian Boxing Championship in Jordan, Bhupendra Hooda, Jaihind and villagers honored



रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के रुड़की गांव की मीनाक्षी हुड्डा ने जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक व गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता, जिसकी खुशी में गांववासियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। शहीद बतून सिंह खेल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और मीनाक्षी की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।

सम्मान समारोह में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द ने ग्यारह किलो देसी घी और ग्यारह हजार रुपए से मीनाक्षी को व ग्यारह किलो देसी घी और ग्यारह हजार रुपए से मीनाक्षी के कोच विजय हुड्डा को सम्मानित किया। जयहिन्द ने कहा कि हम कामना करते हैं कि आगे चल कर मीनाक्षी ओलंपिक में भी गोल्ड मैडल जीते। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वही देश और समाज आगे बढ़ सकता है जिसके युवा शिक्षा व खेलों में अग्रणी होंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीनाक्षी की उपलब्धि के लिए उन्हें, उनके कोच, परिवार और गांववालों को भी बधाई दी। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उन्होंने खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव में स्टेडियम बनाए। स्कूल लेवल पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए स्पेट जैसी प्रतियोगिताएं शुरू की गई और खिलाड़ियों को शुरुआती स्तर पर ही डाइट, भत्ते और कोचिंग की सुविधा दी गई। इससे पहले हुड्डा ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली परवीन से भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। हुड्डा ने कहा कि परवीन, मीनाक्षी, प्रीति और स्वीटी बूरा ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि हमारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

No comments

Thank you for your valuable feedback