ब्रेकिंग न्यूज़

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था मुरुगेशन ने सैनिक सम्मेलन, अपराध समीक्षा गोष्ठी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दिए टिप्स ADG crime and law and order Murugesan gave tips for effective control of crimes at Sainik Sammelan, Crime Review Seminar



अल्मोड़ा। डाॅ. वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने अल्मोड़ा में प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा’ की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का’सैनिक सम्मेलन लिया गया, जिसमें एडीजी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से उनकी समस्याओं’ के बारे में जानकारी ली गयी।  

एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय’ ने जनपद अल्मोड़ा पुलिस के कार्यो को पीपीटी के माध्यम से एडीजी के सम्मुख प्रस्तुत किया, ’एडीजी महोदय’ द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध, महिला अपराध, सुरक्षा, साईबर अपराध, यातायात प्रबन्धन में की गयी कार्यवाही व ’जनजागरुकता कार्यक्रमों की सराहना’ की गयी। 

      एडीजी महोदय ने अपराध समीक्षा के दौरान एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अपराधों में की जाने वाली कार्यवाही पर विशेष जोर देकर ’पी0पी0टी0 के माध्यम से सभी अधि0ध्कर्म0गणों का मार्गदर्शन करते हुए निम्न दिशा-निर्देश’ दिए 1 ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन  2025   को सफल बनाने हेतु तत्परता व मेहनत से कार्य करें, 2 एनडीपीएस एक्ट के तहत और अधिक कड़ी कार्यवाही की जाय, 3 सभी अधिकारी, कर्मचारी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपनायी जाने वाली प्रकिया का अध्ययन कर भली-भाति समझें ताकि अपराधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही की प्रकिया को प्रभावी रुप से क्रियान्वित किया जा सके। 4 सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनता से समन्वय स्थापित कर युवाओं को सम्मिलित करते हुए विभिन्न खेलों ( क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल) का आयोजन कराकर खेल-कूद में व्यस्त रहने हेतु प्रोत्साहित करें, 5 जनपद में नियुक्त समस्त पुलिस बल को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी जाय, 6 किसी भी अपराध की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाय, विशेषकर एनडीपीएस एक्ट की सूचना पर तुरन्त वैधानिकध्निष्पक्ष कार्यवाही की जाय, 7 समस्त पुलिस बल एनडीपीएसध्ड्रग्स सम्बन्धित अपराधों में जीरो टोलेरेन्स की नीति को अपनाकर कार्य करें, 8 नशे के विरुद्ध अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल/काँलेज में अध्ययनरत छात्रों व युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान कर नशा मुक्त जीवन अपनाने हेतु प्रेरित करें, 9 साईबर अपराधों के अन्तर्गत धोखाधड़ी के मामलों में  तत्काल कार्यवाही कर पीड़ित व्यक्ति के पैसे वापस दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास करें व  अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें, 10 महिला अपराधध् सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जाय, स्कूली छात्राओं व कामकाजीध्घरेलू महिलाओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाय।

गोष्ठी के उपरान्त एडीजी ने प्रेस वार्ता की। गोष्ठी में विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा, टीआर वर्मा, सीओ रानीखेत, राजीव कुमार टम्टा सीओ संचार सहित जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी व कर्मचारीग मौजूद थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #27 November 2022

No comments

Thank you for your valuable feedback