ब्रेकिंग न्यूज़

ई-चौपाल में जिला मुख्यालय से समस्याएं सुनने के बजाय डीएम पंत पहुंचे सुनपहर में ग्रामीणों के बीच, निराकरण के अफसरों को दिए निर्देश Instead of listening to the problems from the district headquarters in E-Choupal, DM Pant reached among the villagers in Sunpahar, instructions were given to the officers for redressal



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 26 नवंबर (सू.वि.)। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शनिवार को विकासखण्ड खटीमा के ग्राम सुनपहर में प्रस्तावित ई-चौपाल के स्थान पर स्वयं सुनपहर पहुॅचकर जनसमस्याऐं सुनी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ई-चौपाल से वर्चुअल जुड़े अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। ई-चैपाल में 15 समस्याऐं दर्ज हुई जिसमें से 08 समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया।

    ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं भूमि, आवास, बिजली, सड़क, पेयजल, राशन कार्ड से सम्बन्धित थीं। गुरप्रीत सिंह ने सुनपहर धान क्रय केन्द्र की लिमिट बढ़ाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने धान क्रेय केन्द्र की लिमिट बढ़ाने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। मीना देवी ने भूमि पर कब्जे व भूमि बंटवारे की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जोगेन्दर सिंह, सदूल सिंह, बलवन्त सिंह ने परवीन नदी के कारण भू-कटाव से 5 एकड़ भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा खेती करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि की पैमाइश करने तथा बाढ़ सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सुनपहर की इस ई-चौपाल में ओम प्रकाश ने देहवा नदी के कारण जमीन के कटाव को रोकने के लिए नहर बनाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई, राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। दिलबाग सिंह ने गुरूद्वारे की रोड से बिजली व पानी की लाइन को किनारे शिफ्ट करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने बिजली तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  

       जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई-समाधान चौपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाने पड़े।    

सुनपहर की इस ई-चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित अन्य अधिकारी ई-चैपाल से जुड़े थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #27 November 2022

No comments

Thank you for your valuable feedback