Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जलवायु सम्मेलन आयोजन स्थल पर लगी आग, सीओपी30 का आह्वान, हमारे सामने अब भी बहुत काम बाकी, सभी प्रतिनिधि एकजुटता और दृढ़ संकल्प के साथ बातचीत में शामिल हों Fire breaks out at climate conference venue, COP30 calls on all delegates to join the negotiations with solidarity and determination



ब्रासीलिया। ब्राजील के बेलेम में जारी संयुक्त राष्ट्र सीओपी30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर आग लगने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए तथा हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान की ओर भागना पड़ा। आग बृहस्पतिवार दोपहर लगभग दो बजे उस ब्लू जोन में लगी, जहां बैठकें, वार्ताएं होती हैं तथा देश-वार पवेलियन, मीडिया केंद्र और उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के कार्यालय मौजूद हैं। आग लगने की खबर फैलते ही लोग निकास द्वारों से बाहर की ओर भागने लगे। प्राधिकारियों ने सुरक्षा जांच के लिए आयोजन स्थल को बंद कर दिया और करीब छह घंटे बाद शाम 8ः40 बजे इसे फिर से खोला। वह क्षेत्र बंद रखा गया, जहां आग लगी थी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 21 लोगों को चिकित्सा सहायता मिली है।

घायलों में से 19 को धुएं के कारण सांस लेने में समस्या हुई, जबकि दो लोगों ने बेचैनी की शिकायत की। आग से किसी के झुलसने की खबर नहीं है। बयान के अनुसार, मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शेष लोगों का इलाज बेलेम के चिकित्सा केंद्रों में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्हें सुरक्षा टीम ने तुरंत बाहर निकाला। नई दिल्ली में केंद्रीय वन एवं मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ब्लू जोन के अंदर मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।

जलवायु परिवर्तन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) ने सभी प्रतिभागियों को भेजे ईमेल में कहा कि व्यापक सुरक्षा मूल्यांकन के बाद स्थल को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। 

संयुक्त राष्ट्र सीओपी30 के अध्यक्ष और यूएनएफसीसीसी ने एक संयुक्त बयान में कहा, हमारे सामने अब भी बहुत काम बाकी है और हमें विश्वास है कि सभी प्रतिनिधि एकजुटता और दृढ़ संकल्प के साथ वार्ताओं में लौटेंगे ताकि इस सीओपी को सफल बनाया जा सके। बाद में जारी बयान में कहा गया कि आग को छह मिनट के भीतर नियंत्रित कर लिया गया था। सभी को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन के अंतर्गत होने वाले वार्षिक सीओपी में 190 से अधिक देशों के वार्ताकार भाग ले रहे हैं। सीओपी30 का आयोजन ब्राजील के अमेजन क्षेत्र के बेलेम में 10 से 21 नवंबर तक हो रहा है।

#LordMadmaheshwar #Omkareshwartemple #Faith #ChiefSecretary #climateconference #COP30 #Brazil Fatima Bosch Fernandez #WorldHistoryofNovember21 #WorldFisheriesDay #WorldTelevisionDay #WorldHelloDay #Voltaire #IsaacBashevisSinger #LeoTolstoy #DonDeLillo #Plato #Socrates #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Uttarakhand #Rudrapur #Udhamsinghnagar #KishoreKumar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ