Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुकाबले और हमले को तैयार ईरान, मिसाइलों और क्षतिग्रस्त लॉन्चर्स का किया अनावरण, इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने बताया, फोर्स की मिसाइल शक्ति हर घंटे बढ़ रही Iran is ready for confrontation and attack, unveiling missiles and damaged launchers. The Islamic Revolutionary Guards Corps said the force's missile power is increasing every hour



तेहरान। ईरान की सेना इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने अपनी दो स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइलों और इजरायल के साथ 12 दिनों तक चले युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त लॉन्चर्स का अनावरण किया है। सरकारी आईआरआईबी टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार आईआरजीसी के एयरोस्पेस बलों से संबंधित ये मिसाइलें और लॉन्चर, आईआरआईबी द्वारा प्रसारित एक वीडियो रिपोर्ट में दिखाए गए, जिसमें आईआरजीसी के दो मिसाइल ठिकानों को दिखाया गया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने जो बैलिस्टिक मिसाइलें तैयार की है, इनके नाम इमाद और कद्र हैं। कद्र को इलेक्ट्रॉनिक युद्ध रोधी उपकरणों से लैस किया गया है। रिपोर्ट में आईआरजीसी के एयरोस्पेस फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर के हवाले से कहा गया है कि फोर्स की मिसाइल शक्ति हर घंटे बढ़ रही है और फोर्स को सौंपी गई नई उन्नत मिसाइलें लॉन्चरों पर लगी हैं, जो आदेश मिलते ही दागने के लिए तैयार हैं। इनके इस बयान के बाद इजरायल और ईरान के बीच फिर से तनाव बढ़ने की आशंका है।

मालूम हो कि 13 जून को, इजराइल ने तेहरान समेत ईरान के कई इलाकों (जिनमें परमाणु और सैन्य स्थल शामिल हैं) पर अचानक बड़े हवाई हमले किए, जिसमें कई वरिष्ठ कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिक मारे गए थे। आईआरजीसी ने पुष्टि की थी कि तेहरान में हुए हवाई हमले में उसके खुफिया संगठन के प्रमुख मोहम्मद काजमी और डिप्टी हसन मोहाघेग मारे गए थे। इन हवाई हमलों में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी के चीफ कमांडर हुसैन सलामी, ईरान के खतम अल-अनबिया केंद्रीय मुख्यालय के कमांडर गुलाम अली राशिद और आईआरजीसी के एयरोस्पेस डिवीजन के कमांडर अमीर अली हाजीजादेह की भी मौत हुई थी। साथ ही बताया जाता है कि आईआरजीसी ने अन्य मारे गए कमांडरों की सूची में महमूद बाघेरी, दावूद शेखियन, मोहम्मद-बाघेर ताहिरपुर, मंसूर सफरपुर, मसूद तैयब, खोसरो हसनी, जावद जोरसारा और मोहम्मद अघाजाफरी भी शामिल हैं। हमले के जवाब में ईरान ने कई मिसाइलें दागी थीं और ड्रोन से भी हमलों को अंजाम दिया गया था। 24 जून को दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम हुआ।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#War #Entertainment Life #Politics #MNS #blogger #news #historicalfacts #poet #shortstory #writer #literarycritic #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #WorldHistoryofOctober22 #Iran #RajThackeray #ZairaWasim #ShahrukhKhan #SalmanKhan #AamirKhan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ