Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दिए उपजिलाधिकारियों को निर्देश, रोज खरीदें धान, व्यवस्थाएं रखें चुस्त-दुरुस्त, किसान न हों परेशान DM Nitin Singh Bhadauria instructed the sub-district magistrates to purchase paddy daily, keep the arrangements in order and ensure that farmers are not troubled



गदरपुर, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 10 अक्टूबर (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैंप कार्यालय में धान खरीद की समीक्षा कर उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि धान क्रय केंद्र पर किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखे। डीएम ने कहा कि यदि कही धान क्रय केंद्र बढ़ाने की आवश्यकता हो तो शीघ्र अवगत कराये ताकि जनपद मुख्यालय से अनुमति दी जा सकें। उन्होने कहा कि यदि पोर्टल पर किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो मैनुअल तौर पर किसानो के धान क्रय किया जाये। डीएम भदौरिया ने उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि दीपावली के अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाशो में किसानो का धान क्रय कराया जाये। उन्होने कहा कि धान क्रय केन्द्रो पर बारदाना आदि सभी तैयारी रखी जाय।

      अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि जनपद में 254 धान क्रय केंद्र खोले गये है। जिसमे यूसीएफ के 178, एनसीसीएफ के 13, खाद्य विभाग के 27, उत्तराखण्ड उपभोक्ता सहकारी संघ लि. के 11 व पीसीयू के 25 धान क्रय केंद्र है।

      बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पांडेय, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक लता मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, एआर कोआपरेटिव हरीश चंद्र खंडूरी आदि उपस्थित थे व सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

#Rudrapur #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #DM #SDM #ADM #Paddy #Dhankarid #peoplesfriend #News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ