Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फ्रांस में जनविद्रोह, एक साल में चौथा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस्वा बायरू को हटाकर रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को पीएम बनाया तो गुस्साई जनता Public revolt in France Paris

पेरिस। जनता परेशान है, नेता और नीति निर्माता मजे ले रहे हैं। दुनिया भर में जनता अपनी सरकारों के खिलाफ रोष जाहिर कर रही है। फ्रांस में प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू की सरकार गिरने के एक दिन बाद राजधानी पेरिस और अन्य स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध कर दीं, आगजनी की और पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे। गृह मंत्री ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के शुरुआती घंटों में लगभग 200 लोगों की गिरफ्तारी की घोषणा की। विरोध प्रदर्शन ऑनलाइन शुरू हुआ था लेकिन बाद में लोग सड़कों पर उतर आए, विरोध तीव्र होता गया और 80,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती को चुनौती देते हुए प्रदर्शनकारियों ने अवरोधकों को तोड़ दिया। पुलिस ने तेजी से गिरफ्तारियां कीं। गृह मंत्री ब्रूनो रिटेलेउ ने बताया कि पश्चिमी शहर रेन्नेस में एक बस में आग लगा दी गई और दक्षिण-पश्चिम में एक बिजली लाइन को नुकसान पहुंचने से रेलगाड़ियां बाधित हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी विद्रोह का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार देर रात रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। लगभग एक साल में देश को चौथी बार नया प्रधानमंत्री मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ