ब्रेकिंग न्यूज़

22 मई का इतिहास: भारत एवं दुनिया में 1900 वर्ष में हुई प्रमुख घटनाओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म तथा निधन दिवसों की जानकारी History of May 22 : Information about major events, birth and death days of famous people in India and the world in the year 1900

192 शीआन, शानक्सी में डोंग झूओ की उनके दत्तक पुत्र लू बु ने हत्या कर दी। डोंग झूओ चीनी सैन्य जनरल, राजनीतिज्ञ थे और सरदार थे जिनका पूर्वी हान राजवंश था। 

760 हैली धूमकेतु का 14वाँ पेरिहेलियन मार्ग दर्ज किया गया। अंग्रेजी खगोलशास्त्री, गणितज्ञ और भौतिक विज्ञानी, ब्रिटेन के दूसरे शाही खगोलशास्त्री एडमंड हैली इस धूमकेतु का पता लगाया।

853 बीजान्टिन सैन्य बेड़े ने मिस्र में डेमिएटा को लूटने के बाद नष्ट कर दिया।

1176 हशशाशिन हत्यारों ने अलेप्पो के पास सलादीन की हत्या करने का प्रयास किया। हशशाशिन का अर्थ हत्यारे या हत्यारों का समूह है।

1200 इंग्लैंड के राजा जॉन और फ्रांस के राजा फिलिप द्वितीय ने ले गॉलेट की संधि पर हस्ताक्षर किए।

1246 हेनरी रास्पे को कॉनराड चतुर्थ के विरोध में जर्मन साम्राज्य का विपक्षी राजा चुना गया।

1254 सर्बिया के राजा स्टीफन उरोज प्रथम और वेनिस गणराज्य ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किए।

1370 ब्रुसेल्स नरसंहार में छह से बीस यहूदियों की हत्या कर दी गई और शेष यहूदी समुदाय को बेल्जियम से निर्वासित कर दिया गया।

1377 पोप ग्रेगरी 10वें ने अंग्रेजी धर्मशास्त्री जॉन विक्लिफ के सिद्धांतों की निंदा करने के लिए पांच पोप बैल जारी किए।

1455 रोजेज के युद्धों की शुरुआत में सेंट एल्बंस की पहली लड़ाई में यॉर्क के ड्यूक रिचर्ड ने इंग्लैंड के राजा हेनरी छठे को हराया और कब्जा कर लिया।

1520 तेनोच्तितलान के पतन के दौरान टोक्सकाटल उत्सव में नरसंहार हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एज्टेक स्पेनिश के खिलाफ हो गए।

1545 कलकत्ता से पेशावर तक देश की सबसे लंबी सड़क का निर्माण करने वाले भारत में सूर साम्राज्य के संस्थापक और प्रसिद्ध योद्धा शहंशाह शेरशाह सूरी का निधन हुआ।



1762 रोम में ट्रेवी फाउंटेन आधिकारिक तौर पर पूरा हुआ और इसका उद्घाटन किया गया। ट्रेवी फाउंटेन (फोंटाना डि ट्रेवी) रोम, इटली के ट्रेवी जिले में 18वीं सदी का फव्वारा है, जिसे विख्यात इतालवी वास्तुकार निकोला साल्वी ने डिजाइन किया और 1762 में ग्यूसेप पन्निनी और अन्य लोगों ने पूरा किया। 26.3 मीटर ऊंचा और 49.15 मीटर चौड़ा यह शहर का सबसे बड़ा बारोक फव्वारा है। यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फव्वारों में से एक है।

1772 राजा राम मोहन राय का जन्म हुआ। राय को भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। उन्होंने अंग्रेजों के साथ मिलकर सती प्रथा का अंत करवाया और अनेक सामाजिक सुधारों के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये।



1859 स्कॉटलैंड के विश्व प्रसिद्ध लेखक और भौतिकशास्त्री सर ऑर्थर कानन डॉयल का जन्म हुआ।

1900 महात्मा गांधी के चौथे एवं सबसे छोटे पुत्र देवदास गांधी का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ देवदास अपने परिवार के साथ एक युवा के रूप में भारत वापस आए। अपने पिता द्वारा किए जानेवाले कार्यों में सक्रिय भागीदारी की। देवदास को अंग्रेजी सरकार द्वारा कई बार कारावास की सजा भी हुई।

1906 अमेरिका के 10-12 वर्ष की आयु के बालक काफी समय से वायुयान बनाने का प्रयास कर रहे थे। ऑरविल राइट और विलबर राइट के बनाए हवाई जहाज ने 17 दिसंबर 1903 को पहली सफल उड़ान भरी। पहली उड़ान 100 मीटर तक हुई। यह विमान गिरा और ध्वस्त हो गया। इसमें आग लगी और राइट भाई झुलस गये। तब अमेरिकी सेना भी विमान बनाने का प्रयास कर रही थी। राइट बंधुओं के बाद के सुधरे हुए विमान को पेटेंट के दावे को अमेरिकी पेमेंट कार्यालय ने खारिज कर दिया गया। पर ऑरविल लगातार कोशिश करते रहे और 1906 में 22 मई को उन्हें यह पेटेंट मिला।

1911 बंबई में वाडिया मूवीटोन प्रोडक्शंस और बसंत पिक्चर्स फिल्म निर्माण कंपनियों के संस्थापक प्रमुख फिल्मकार होमी वाडिया का जन्म सूरत, गुजरात में हुआ।

1915 प्रथम विश्व युद्ध में इटली ने आस्ट्रिया, हंगरी तथा जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1922 विख्यात अमेरिकी टेलीविजन निर्माता क्वीन मार्टिन का जन्म हुआ।

1925 रूसी साहित्य के अनुवादक और हिंदी में छपवा कर भारत में उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मदन लाल मधु का जन्म हुआ।

1936 लार्ड ब्रेबॉर्न ने बंबई (अब मुंबई) में ब्रेबॉर्न स्टेडियम की नींव रखी। यह भारत का पहला स्टेडियम था।

1940 भारत के जाने माने क्रिकेटर इरापल्ली अनंतराव श्रीनिवास प्रसन्ना का जन्म बंगलौर में हुआ।

1947 अमेरिकी राष्ट्रपति हेनरी ट्रूमेन द्वारा प्रस्तुत ट्रूमेन दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए जिसमें अमेरिका ने शीत युद्ध में तुर्की और यूनान की सहायता के लिए 400 मिलियन डालर का प्रावधान किया था।

1949 पश्चिम जर्मनी संविधान को अंगीकार करने के बाद औपचारिक रूप से अस्तित्व में आया।

1955 विख्यात ब्रिटिश गीतकार, संगीतकार जेर्री डेमर्स का जन्म भारत के ऊटी में हुआ।

1957 तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू आदि विविध दक्षिण भारतीय भाषाओं की खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अभिनेत्री एवं माॅडल सीमा यानी शांताकुमारी नांबियार का जन्म चूलाइमेडु, मद्रास में हुआ।

1959 जम्मू एवं कश्मीर की प्रमुख महिला राजनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन सरकार की मुखयमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती का जन्म हुआ।

1960 चिली के दक्षिणी तट पर आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक में 5,700 लोगों की मौत हो गई और इससे समुद्र में उठी उग्र लहरों ने सुदूर प्रशांत इलाकों जैसे जापान और हवाई तक में तबाही मचाई।

1963 भारत के पहले ग्लाइडर रोहिणी ने उड़ान भरी।

1971 अमरीकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन एक सप्ताह की यात्रा पर सोवियत संघ की राजधानी मॉस्को पहुंचे।

1972 सीलोन ने अपना नाम बदलकर श्रीलंका किया, नया संविधान अपनाया और आधिकारिक तौर पर एक गणतंत्र बन गया। इसी दिन पाकिस्तान ने राष्ट्रमंडल की सदस्यता से त्यागपत्र दिया। राष्ट्रमंडल ब्रिटेन के गुलाम रहे देशों का समूह है जिसकी मुखिया इंगलैंड की महारानी थीं। भारत राष्ट्रमंडल में है। 2023 में ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया इसके बाद उनके बेटे चार्ल्स राजा बने हैं।

1977 बेनिन ने संविधान को अंगीकार किया।

1980 पेक-मेन नाम के वीडियो गेम को 1980 में तोरू इवतानी ने प्लान किया। कुल तीन लोगों ने ही इस आइकॉनिक गेम को बनाया था। अमेरिका में रिलीज होने के 15 महीनों के भीतर इसे विकसित करने वाली कंपनी नैमको/बंदई ने 1 लाख से अधिक आर्केड गेम यूनिट्स बेच दिए थे। इस गेम में चार घोस्ट हैं और उनके जापानी और इंग्लिश नाम भी हैं। जापानी में फिकल, चेजर, अम्बुशर और स्टुपिड कहते हैं। अंग्रेजी में इंकी, ब्लिंकी, पिंकी और क्लाइड कहते हैं। इस गेम की सफलता के बाद पेक-मेन शब्द का इस्तेमाल इकोनॉमी में भी होने लगा। जब कोई कंपनी उसे खरीदने की पेशकश करने वाली कंपनी को ही खरीद लेती है तो उसे पेक-मेन डिफेंस कहा जाने लगा।



1981 मलयालम और तमिल सिनेमा तथा टेलीविजन की खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अभिनेत्री एवं माॅडल नित्या दास का जन्म कोझिकोड़ में हुआ।

1984 विख्यात भारतीय महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

1987 मेरठ के हाशिमपुरा नरसंहार हुआ। हिंदू-मुस्लिम दंगों के दौरान हाशिमपुरा मुहल्ले के 42 मुस्लिम युवकों को 19 पीएसी के जवानों ने मुराद नगर, गाजियाबाद के पास ट्रक में ले गए जहां उन्हें गोली मार दी गई और उनके शवों को पानी की नहरों में फेंक दिया गयाय हालांकि उनमें से पांच गोली लगने के बाद भी बच गए। पर्याप्त सबूतों के अभाव में सभी 16 पीएसी व्यक्तिगत को 2015 में तीस हजारी कोर्ट ने बरी कर दिया था, जबकि उनमें से तीन पहले से ही मृत थे। इसी दिन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का जन्म हुआ।

1988 विख्यात दक्षिण भारतीय फिल्मों की गीत गायिका वंदना श्रीनिवासन का जन्म हुआ। इसी दिन भारत ने स्वदेश में ही विकसित अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि का सफल परीक्षण किया।

1990 उत्तरी एवं दक्षिणी यमन के विलय के साथ संयुक्त यमन गणराज्य का अभ्युदय हुआ।

1991 भारत के प्रारंभिक बड़े जुझारू कम्युनिस्ट नेताओं में से एक प्रमुूख नेता श्रीपाद अमृत डांगे का निधन हुआ। वे कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया से संबद्ध थे।

1992 बोस्निया, स्लोवेनिया तथा क्रोएशिया संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य बने।

1995 भारत और विदेश में प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार पलाश मुच्छल का जन्म इंदौर में हुआ।

1996 माइकल कैमडेसस तीसरी बार अगले पांच वर्षों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक चुने गये।

1998 एक अमेरिकी संघीय न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंटों को राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़े लेविंस्की घोटाले के संबंध में ग्रैंड जूरी के समक्ष गवाही देने के लिए मजबूर किया जा सकता है।

2000 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2000 को 55/201 प्रस्ताव पारित करके 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाये जाने का संकल्प लिया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य 22 मई 1992 को पारित किये गये केन्या के नैरोबी एक्ट का पालन करना तथा इस संबंध में लोगों को जागरुक करना है। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस अधिकारिक घोषणा से पहले 29 दिसंबर को मनाया जाता था। जैव-विविधता दिवस को प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते हुए ही अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसी दिन 2000 में श्रीलंका के जाफना में नियंत्रण के लिए दो दिनों की लड़ाई में 150 से अधिक तमिल विद्रोही श्रीलंका की सेना ने मार डाले

2001 दलाई लामा ने तिब्बत की आजादी की मांग छोड़ी।

2002 नेपाल में संसद भंग की गई। 2002 में इसी दिन नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान बर्मिंघम, अलबामा में एक जूरी ने कू क्लक्स क्लान के पूर्व सदस्य बॉबी फ्रैंक चेरी को 1963 में 16वीं स्ट्रीट बैपटिस्ट चर्च बमबारी में चार लड़कियों की हत्या का दोषी ठहराया।



2003 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल ग्रेसी गोस्वामी का जन्म वडोदरा में हुआ और इसी दिन अल्जीरिया में आये विनाशकारी भूकम्प में हजारों लोग मारे गये, भारी संपदा की हानि हुई।

2007 प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन को नार्वे का अबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

2008 संयुक्त राष्ट्र संघ की 47 सदस्यीय मानवाधिकार समिति में पाकिस्तान को शामिल किया गया।

2009 भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रोह मू ह्यून ने अपने घर के नजदीक पहाड़ से छलांग लगाकर आत्महत्या की।

2010 एअर इंडिया ने 15 जनवरी 2008 को बोइंग 737-800 विमान खरीदे थे। उस समय विदेशी पायलट भी रखे गए थे। साइबेरिया के कैप्टन ग्लाटको ग्लूसिका को 10 हजार घंटे का फ्लाइंग अनुभव था। इस वजह से उन्हें बोइंग 737-800 चलाने की जिम्मेदारी मिली थी। 22 मई 2010 को एअर इंडिया का यह विमान दुबई से मैंगलोर आ रहा था। लैंडिंग के दौरान वह चट्टान से टकराया और आग के गोले में बदल गया। विमान जलकर खाक हो गया। उस समय फ्लाइट में चालक दल के सदस्यों को मिलाकर 166 यात्री थे। विमान दुर्घटना में 158 लोगों की मौत हो गई। 2010 में इसी दिन मध्य इराक के खालेस शहर के बाजार में हुए कार बम धमाके में 23 लोग मारे गए और 55 अन्य घायल हो गए। 2010 में इसी दिन मैड्रिड, स्पेन में यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में इंटर मिलान ने बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हराया और ऐतिहासिक तिहरा (सीरी ए, कोपा इटालिया, चैंपियंस लीग) जीतने वाली पहली और अब तक की एकमात्र इतालवी टीम बन गई।

2011 बवंडर ईएफ5 ने जोप्लिन, मिसौरी में हमला किया, जिसमें 158 लोगों की मौत हो गई और 2.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महंगा और सातवां सबसे घातक एकल बवंडर था। इसी दिन 2011 में बीसवीं सदी के जानेमाने भारतीय चिंतक, इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री गोविन्द चंद्र पांडे का निधन हुआ।

2012 टोक्यो स्काईट्री जनता के लिए खुला। यह दुनिया का सबसे ऊंचा टावर (634 मीटर) है और दुबई के बुर्ज खलीफा (829.8 मीटर) के बाद पृथ्वी पर दूसरी सबसे ऊंची मानव निर्मित संरचना है। इसी दिन 2012 में एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स सीओटीएस डेमो फ्लाइट 2 ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान में फाल्कन 9 रॉकेट पर एक ड्रैगन कैप्सूल लॉन्च किया।

2014 छह माह राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सैन्य तख्तापलट में जनरल प्रयुत चान-ओ-चा थाईलैंड के अंतरिम नेता बने। इसी दिन 2014 में चीन के सुदूर-पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में एक विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और 91 घायल हो गए।

2015 आयरलैंड गणराज्य समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के लिए सार्वजनिक जनमत संग्रह का उपयोग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।

2017 मैनचेस्टर एरिना बमबारी में एरियाना ग्रांडे कॉन्सर्ट में बाईस लोग मारे गए। इसी दिन 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरूशलेम में चर्च ऑफ द होली सेपुलचर का दौरा किया और पश्चिमी दीवार का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने।

2021 हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध संगीतकार रामलक्ष्मण का निधन हुआ।

2020 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान उड़ान संख्या 8303 पाकिस्तान के कराची में जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 98 लोग मारे गए।

2021 चीन में 100 किमी गांसु अल्ट्रामैराथन आपदा में हाइपोथर्मिया से 21 धावकों की मौत हुई। हाइपोथर्मिया ऐसी स्थिति है जब शरीर का मुख्य तापमान 95 डिग्री फारेनहाइट (35 डिग्री सेल्सियस) से नीचे चला जाता है। मेडिकल इमरजेंसी हाइपोथर्मिया (हाय-पो-थूर-मी-उह) में शरीर गर्मी पैदा करने की तुलना में तेजी से गर्मी खो देता है, जिससे शरीर का तापमान खतरनाक रूप से कम हो जाता है।


पाठकों से एक अपील -

अगर आपको यह जानकारी रुचिकर लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कर लोगों की अधिक जानने में रुचि जागृत करें और हमारा सहयोग करें। धन्यवाद !


History of 22 May: Information about major events, birth and death days of famous people in India and the world in the year 1900

192 Dong Zhuo was assassinated by his adopted son Lu Bu in Xi'an, Shaanxi. Dong Zhuo was a Chinese military general, politician, and warlord of the Eastern Han dynasty. 

760 Halley's Comet's 14th perihelion passage recorded. English astronomer, mathematician and physicist Edmund Halley, Britain's second Astronomer Royal, discovered this comet.

853 Byzantine military fleet destroys Damietta in Egypt after plundering it.

1176 Hashshashin assassins attempt to assassinate Saladin near Aleppo. Hashshashin means murderer or group of murderers.

1200 King John of England and King Philip II of France sign the Treaty of Le Goulet.

1246 Henry Raspe was elected opposition king of the German Empire in opposition to Conrad IV.

1254 King Stefan Uroš I of Serbia and the Republic of Venice signed a peace treaty.

In the 1370 Brussels massacre, six to twenty Jews were murdered and the remaining Jewish community was deported from Belgium.

1377 Pope Gregory X issues five papal bulls condemning the doctrines of the English theologian John Wycliffe.

1455 Richard, Duke of York defeats and captures King Henry VI of England at the First Battle of St Albans at the beginning of the Wars of the Roses.

The 1520 massacre at the Toxcatl festival during the fall of Tenochtitlan resulted in the Aztecs turning against the Spanish.

1545 Shershah Suri, the famous warrior and founder of the Sur Empire in India, who built the country's longest road from Calcutta to Peshawar, passed away.

1762 The Trevi Fountain in Rome is officially completed and inaugurated. The Trevi Fountain (Fontana di Trevi) is an 18th-century fountain in the Trevi district of Rome, Italy, designed by the noted Italian architect Nicola Salvi and completed in 1762 by Giuseppe Pannini and others. At 26.3 meters high and 49.15 meters wide, it is the largest Baroque fountain in the city. It is one of the most famous fountains in the world.

1772 Raja Ram Mohan Roy was born. Rai is called the pioneer of Indian Renaissance and the father of modern India. Along with the British, he abolished the practice of Sati and made efforts to increase public awareness for many social reforms.

1859 Scotland's world famous writer and physicist Sir Arthur Conan Doyle was born.

1900 Devdas Gandhi, Mahatma Gandhi's fourth and youngest son, was born in South Africa. Devdas returned to India with his family as a young man. Actively participated in the work done by his father. Devdas was also sentenced to imprisonment several times by the British government.

1906 American children aged 10-12 years had been trying to make airplanes for a long time. The airplane built by Orville Wright and Wilbur Wright made its first successful flight on December 17, 1903. The first flight took place up to 100 meters. This plane fell and was destroyed. It caught fire and the Wright brothers got burnt. At that time the American Army was also trying to make aircraft. The Wright brothers' subsequent patent claims for their improved aircraft were rejected by the US Patent Office. But Orville kept trying and on May 22, 1906, he got this patent.

1911 Prominent filmmaker Homi Wadia, founder of the Wadia Movietone Productions and Basant Pictures film production companies in Bombay, was born in Surat, Gujarat.

1915 Italy declared war against Austria, Hungary and Germany in the First World War.

1922 Queen Martin, famous American television producer, was born.

1925 Madan Lal Madhu, a translator of Russian literature and who played an important role in getting it published in Hindi and making it available in India, was born.

1936 Lord Brabourne laid the foundation stone of Brabourne Stadium in Bombay (now Mumbai). This was the first stadium in India.

1940 India's famous cricketer Erapalli Anantrao Srinivas Prasanna was born in Bangalore.

1947 Truman Document presented by US President Henry Truman was signed in which America made a provision of 400 million dollars to assist Turkey and Greece in the Cold War.

1949 West Germany formally comes into existence after the adoption of the Constitution.

1955 Famous British lyricist and musician Jerry Demers was born in Ooty, India.

1957 Seema i.e. Shantakumari Nambiar, a beautiful, bold, popular actress and model of various South Indian languages like Tamil, Malayalam, Kannada, Telugu etc., was born in Choolaimedu, Madras.

1959 Mehbooba Mufti, a prominent female politician of Jammu and Kashmir and the Chief Minister of the coalition government with the Bharatiya Janata Party, was born.

1960 One of the largest earthquakes ever occurred off the southern coast of Chile, killing 5,700 people and causing massive waves to wreak havoc in remote Pacific areas such as Japan and Hawaii.

1963 India's first glider Rohini flew.

1971 US President Richard Nixon reached Moscow, the capital of the Soviet Union, on a week-long visit.

2011 An EF5 tornado struck Joplin, Missouri, killing 158 people and causing $2.8 billion in damage. It was the costliest and seventh-deadliest single tornado in American history. On this day in 2011, Govind Chandra Pandey, a well-known twentieth century Indian thinker, historian, Sanskrit scholar and aesthetician, passed away.

2012 Tokyo Skytree opens to the public. It is the tallest tower in the world (634 m) and the second tallest man-made structure on Earth after Dubai's Burj Khalifa (829.8 m). On this day in 2012, Elon Musk's space company SpaceX COTS Demo Flight 2 launched a Dragon capsule on a Falcon 9 rocket in the first commercial flight to the International Space Station.

2014 General Prayut Chan-o-cha becomes interim leader of Thailand in a military coup after six months of political turmoil. On the same day in 2014, an explosion occurred in Urumqi, the capital of China's far-western Xinjiang region, resulting in at least 43 deaths and 91 injuries.

2015 The Republic of Ireland becomes the first country in the world to use a public referendum to legalize same-sex marriage.

Twenty-two people were killed at an Ariana Grande concert in the 2017 Manchester Arena bombing. On this day in 2017, US President Donald Trump visited the Church of the Holy Sepulcher in Jerusalem and became the first US President to visit the Western Wall.

2021 Famous musician of Hindi cinema Ramlaxman passed away.

2020 Pakistan International Airlines flight 8303 crashes into Model Colony near Jinnah International Airport in Karachi, Pakistan, killing 98 people.

2021 100km Gansu ultramarathon disaster in China kills 21 runners from hypothermia. Hypothermia is a condition when the core body temperature drops below 95 °F (35 °C). Medical emergency hypothermia (hi-po-thur-mee-uh) is when the body loses heat faster than it produces it, causing the body temperature to drop dangerously low.


An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#worldhistoryofmay22 #InternationalDayforBiologicalDiversity #WorldGothDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback