ब्रेकिंग न्यूज़

सख्ती से चुनाव आचार संहिता पालन कराने के डीएम उदयराज ने दिए निर्देश, नामांकन 20 से शुरु DM Udayraj gave instructions to strictly follow the election code of conduct, nomination starts from 20th



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 17 मार्च (सू.वि.)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एआरओ, नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना व कराना हम सबका दायित्व है, इसलिए सभी सक्रियता से अपना कार्य करना सुनिश्चित करें। 

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए अपने-अपने क्षेत्रों के प्रचार सामाग्री हटाना सुनिश्चित करें तथा सभी सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में समय से भी देना सुनिश्चित करेंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, एमसीएमसी, एलएमटी टीमो से अभी से सक्रियता से कार्य करने व नाकों पर पैनी नजर रखते हुये वाहनों की गहनता से चैकिंग की जाये तथा चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाये। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की अवैध मदिरा, सामाग्री आदि कतई जनपद में प्रवेश न करने पाये। उन्होने कहा कि कोई भी एसएसटी टीम बिना प्रतिस्थानी के नाका नही छोड़ेगें। उन्होने कहा सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सक्रियता से सम्पादित करना सुनिश्चित करेगें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन स्वंय भी करें व कराये भी। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों व कार्यालय परिसरों से प्रचार सामाग्री भी हटाना सुनिश्चित करें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के भीतर किसी भी शासकीय कार्यालय भवन, परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित है आदि से सभी प्रकार के पोस्टर, पंपलेट, बैनर, झंडे, होर्डिग्स, वालपेंटिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने, 48 घटे के अन्दर विभिन्न जनसंपत्तियों रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, एयरपोर्ट, रेलवे ब्रिज, रोडवेज, सरकारी बस, विद्युत/टेलीफोन पोल, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री तथा पोस्टर, पंपलेट, बैनर, ंझंडे, होर्डिग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने एवं 72 घंटे के अन्दर विभिन्न निजी परिसंपत्तियों से सभी प्रकार की अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

      बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी चंद्रशेखर घोड़के, नोडल अधिकारी एमसीएमसी आरडी पालीवाल, मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित नोडल/सहायक नोडल एवं वर्चुअल माध्यम से सभी एआरओ जुड़े थे।

दूसरी ओर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 घोषणा के अनुसार 20 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन होगें तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च, नाम वापसी अन्तिम तिथि 30 मार्च होगी। उन्होने बताया कि मतदान 19 अप्रैल शुक्रवार होगा तथा मतगणना 04 जून को होगी।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त आयोग द्वारा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक एवं डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई के द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, केंद्र या राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों और सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनियों के द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदो, विधायको, एमएलसी को जारी किये गये अधिकारिक पहचान पत्र, सामाजिक न्याय एवं औधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्ठ द्विव्यांगता फोटो पहचान पत्र (यूडीआईडी) से भी मतदान किया जा सकता है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#WorldSeagrassDay #ZeroDiscriminationDay #ReadAcrossAmericaDay #WorldHearingDay #WorldWildlifeDay #WorldObesityDay InternationalDayforDisarmamentand Non-ProliferationAwareness #HospitalityWorkersinHealthCareDay #PlantPowerDay #NameTagDay #InternationalWomen'sCollaborativeBrewDay #InternationalWomen'sDay #InternationalDJDay #MarioDay #WorldPlumbingDay #WorldDayAgainstCyberCensorship #NoSmokingDay #IDM #InternationalDaytoCombatIslamophobia #WorldConsumerRightsDay #WorldwideQuiltingDay #NationalPandaDay #worldhistoryofmarch18 #ForgiveMomandDadDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback