ब्रेकिंग न्यूज़

निर्वाचन नोडल अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को पढ़ाया नियमों का पाठ, डीएम उदयराज ने लिया तैयारियों का जायजा Election nodal officers taught rules to political parties, DM Udayraj took stock of the preparations



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 18 मार्च (सू.वि.)। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल व्यय डॉ. पंकज कुमार शुक्ल व नोडल एमसीएमसी आरडी पालीवाल ने राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। शुक्ल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का निर्वहन करते हुऐ प्रचार करें व रैली, वाहन, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगी। उन्होने कहा कि स्टार प्रचारको के आने से पूर्व सभा स्थल, रैली व हैलीपैड की समय से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। प्रचार वाहनों की अनुमति अनिवार्य होगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने पार्टी प्रत्याशियों के व्यय पर पैनी निगरानी शुरू कर दी है, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, एलएमटी समेत कई टीमें लगा दी गयी है जो पैनी नजर रखे हुये है। उन्होने बताया लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशी का 95 लाख व्यय आयोग द्वारा निर्धारित है। उन्होने बताया कि प्रत्याशी यदि किसी स्टार प्रचारक के साथ हैलीकाप्टर में जाते है तो व्यय प्रत्याशी के खाते में जाड़ा जायेगा। इसी प्रकार स्टार प्रचार की रैली में प्रत्याशी यदि मंच साझा करता है तो व्यय प्रत्याशी के व्यय खाते में जुड़ेगा यदि प्रत्याशी मंच साझा नही करता है लेकिन स्टार प्रचारक प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करता है तो मानको के अनुसार कुछ हिस्सा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। उन्होने बताया कि नामांकन से पूर्व नया बैंक खाता अनिवार्य रूप से खोलना होगा एवं उसी बैंक खाते से लेन-देन करना होगा। उन्होने बताया कि प्रत्याशी प्रतिदिन व्यय लेखा-जोखा रखेगें तथा निर्वाचन के दौरान तीन बार व्यय प्रेक्षक से व्यय पंजिकाओं का अवलोकन कराना अनिवार्य होगा।

       नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने बताया कि प्रत्याशी को सोशल व इलैक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार कंटेंट अपलोड करने से पूर्व प्रचार समाग्री (कंटेंट) को एमसीएमसी से अनिवार्य रूप से प्रमाणित कराना होगा। उन्होंने कहा कि प्रचार सामाग्री में प्रिंट लाइन व संख्या अवश्य अंकित होनी चाहिए। बैठक में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री गजेंद्र प्रजापति, बसपा के ओमकार सिंह, चंद्रकेश्वर राव, जिला महामंत्री भाजयुमो भाजपा विपिन सिंह, महानगर महामंत्री कांग्रेस सुनील कुमार, आप के धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के नामांकन हेतु किये जा रहे तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांकन कक्ष जिलाधिकारी न्यायालय से एसएलओ कक्ष तक एवं एसएलओ कक्ष से होते हुये एसएसपी कार्यालय के सामने गेट तक तत्काल प्रोपर बैरिकेटिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बैरिकेटिंग के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगाये ताकि किसी को अनावश्यक इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने एसएसपी को नामांकन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये।

      निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी चंद्रशेखर घोड़के, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजकुमार आदि मौजूद थे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#WorldSeagrassDay #ZeroDiscriminationDay #ReadAcrossAmericaDay #WorldHearingDay #WorldWildlifeDay #WorldObesityDay InternationalDayforDisarmamentand Non-ProliferationAwareness #HospitalityWorkersinHealthCareDay #PlantPowerDay #NameTagDay #InternationalWomen'sCollaborativeBrewDay #InternationalWomen'sDay #InternationalDJDay #MarioDay #WorldPlumbingDay #WorldDayAgainstCyberCensorship #NoSmokingDay #IDM #InternationalDaytoCombatIslamophobia #WorldConsumerRightsDay #WorldwideQuiltingDay #NationalPandaDay #worldhistoryofmarch18 #ForgiveMomandDadDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback