ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने जनसुनवाई में 102 शिकायत सुन अफसरों को तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देश DM Sonika, after hearing 102 complaints in the public hearing, gave instructions to the officers to dispose of them immediately



देहरादून 19 फरवरी (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 102 शिकायत प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायत भूमि संबंधी प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण, निजी भूमि पर बाहरी व्यक्तियों को बसाने, लम्बे समय से सड़क न बनने, आर्थिक सहायता दिलाने, भरण पोषण, जल निगम, जल संस्थान, एमडीडीए, पुलिस, आदि विभागों से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई में ग्राम समाज एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से देखें तथा पटवारी की जांच आख्या को देखते हुए स्वयं भी मौके पर जाकर वस्तुस्थिति अवगत होते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने पर है संबंधित पटवारी/लेखपाल के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्ठि दर्ज की जाएगी।

डीएम सोनिका के समक्ष रखी एक शिकायत में बताया गया कि नत्थनपुर निवासियों द्वारा अपनी शिकायत में क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा निजी भूमि पर बाहरी लोगों को बस्ती बनाकर बसाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को रहना मुश्किल हो रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने अपर आयुक्त नगर निगम देहरादून एवं पुलिस को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ग्राम सभा आंडवा विकासखंड चकराता के निवासियों द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग पर भी सड़क निर्माण न होने की शिकायत पर अधि अभि लोक निर्माण विभाग चकराता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।नगर निगम की भूमि पर गिरासू पेड़ से भवन को खतरा होने, पेड़ कटाए जाने की मांग पर नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। शहर में नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर निगम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पालिका मसूरी द्वारा मॉनिटरिंग गवर्नेंस सॉफ्टवेयर अपग्रेडिंग कार्यों का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मसूरी को कार्यवाही के निर्देश दिए। मेहूवाला निवासी एक शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जार रहा है, जिस पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

जनपद हरिद्वार निवासी एक महिला, जिसका मायका देहरादून में है ने अपनी शिकायत में पति द्वारा उत्पीड़न एवं मारपीट की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को सम्बन्धित जनपद से समन्वय करते हुए कार्यवाही हेतु पत्राचार किये जाने को कहा।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश पंवार, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #InnovationDay #WorldSpiritDay #InternationalTugofWarDay #worldhistoryoffebruary20 #WorldDayofSocialJustice

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback