ब्रेकिंग न्यूज़

4 जनवरी का इतिहास: भारत एवं दुनिया में 2100 वर्षो में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 4th January: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 2100 years

46 ईसा पूर्व जूलियस सीजर ने रुस्पिना की लड़ाई में टाइटस लाबिनियस से युद्ध किया। रुस्पिना की लड़ाई 4 जनवरी 46 ईसा पूर्व में अफ्रीका के रोमन प्रांत में ऑप्टिमेट्स की रिपब्लिकन सेनाओं और जूलियस सीजर के प्रति वफादार सेनाओं के बीच लड़ी गई। रिपब्लिकन सेना की कमान गैलिक युद्धों के दौरान सीजर के पूर्व लेफ्टिनेंट टाइटस लाबिनियस ने संभाली थी, जो गृहयुद्ध की शुरुआत में रिपब्लिकन पक्ष में हो गए थे।

1573 ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप ग्रेगवार सातवें की पहल पर निर्णय हुआ कि धर्मगुरुओं की नियुक्ति के मामले में देशों के राजाओं का कोई हस्तक्षेप न हो।

1584 स्ट्रासबर्ग, पवित्र रोमन साम्राज्य में टोबियास स्टीमर का निधन हुआ जो ख्याति प्राप्त स्विस चित्रकार थे। टोबियास का सबसे प्रसिद्ध काम स्ट्रासबर्ग खगोलीय घड़ी पर पेंटिंग है।

1642 इंग्लैंड के किंग चार्ल्स ने 400 सैनिकों के साथ संसद पर हमला किया।

1643 ब्रिटेन के भौतिक शास्त्री, विचारक और गणितज्ञ, आइजैक न्यूटन का जन्म हुआ। उन्होंने ग्रेविटी अथवा गुरुत्वाकर्षण के मुख्य नियम का पता लगाया।



1698 लंदन के पैलेस ऑफ व्हाइटहॉल सम्राटों के मुख्य निवास में आग लग गई और इसका अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया।

1725 लंदन में कॉली सिब्बेर के नाटक सीजर इन मिस्र का प्रीमियर हुआ।

1762 इंग्लैंड ने स्पेन और नेपल्स पर युद्ध की घोषणा की।



1809 दृष्टिवाधितों यानी नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल का फ्रांस के एक छोटे से कस्बे कुप्रे में जन्म हुआ। आमतौर पर इन्हें लुई ब्रेल कहा जाता है लेकिन अंग्रेजी में लुई को लुइस लिखा जाता है। लुई ब्रेल को एक ऐसे शख्स के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने खुद नेत्रहीन होने के बावजूद दृष्टिहीनों को पढ़ने-लिखने में सक्षम बनाने के लिए एक नया आविष्कार किया, जिसे ब्रेल लिपि कहा जाता है। लुई ब्रेल जन्मजात नेत्रहीन नहीं थे। लेकिन बचपन में एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। लुई ब्रेल के पिता रेले ब्रेल शाही घोड़ों के लिए काठी बनाने का काम करते थे। 3 साल की उम्र में एक बार जब लुई अपने पिता के औजारों से खेल रहे थे तो एक औजार उनकी आंख में लग गया। जैसे-जैसे लुई बड़े होने लगे उनकी आंखों की चोट की तकलीफ बढ़ती गई। 8 साल का होते-होते लुई ब्रेल की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई। लुई को महज 16 साल की उम्र में ही लुई ब्रेल के आविष्कार का आइडिया आया था। उस उम्र में उनकी मुलाकात फ्रांस की सेना के कैप्टन चार्ल्स बार्बियर से हुई। चार्ल्स ने लुई को नाइट राइटिंग और सोनोग्राफी के बारे में बताया था, जिसकी मदद से सैनिक अंधेरे में पढ़ा करते थे। नाइट राइटिंग में लिपि कागज पर उभरी हुई होती थी और 12 बिंदुओं पर आधारित थी। इसमें 12 बिंदुओं का इस्तेमाल किया गया था, जिन्हें 6-6 की दो पंक्तियों में रखा गया था। हालांकि इस लिपि में विराम चिन्ह, संख्याएं और गणितीय चिन्ह नहीं थे। इस लिपि से लुई ब्रेल को नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि बनाने का विचार आया। उन्होंने ब्रेल लिपि में 12 की जगह केवल 6 बिंदुओं का प्रयोग कर 64 अक्षर और चिन्ह बनाए। हालांकि ब्रेल लिपि में उन्होंने विराम चिन्ह, गणितीय चिन्हों, संगीत के नोटेशन लिखने के लिए भी आवश्यक चिन्ह बनाए। इस तरह लुई ब्रेल ने 1825 में दुनिया भर के नेत्रहीनों के पढ़ने-लिखने में मददगार ब्रेल लिपि का आविष्कार किया। लुई ब्रेल को 1851 में टीबी की बीमारी हो गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 6 जनवरी 1852 को केवल 43 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके निधन के 16 साल बाद 1868 में रॉयल इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड यूथ ने ब्रेल लिपि को मान्यता दी। भारत सरकार ने 2009 में लुई ब्रेल की 200वीं जयंती पर उनके सम्मान में डाक टिकट और दो रुपये का सिक्का जारी किया था। लुई की मौत के 100 साल पूरे होने पर फ्रांस सरकार ने उनके दफनाए गए शव को बाहर निकाला और राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ फिर से दफनाया। 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। यह दृष्टिहीनों के अधिकारों और कल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस आयोजन की तारीख संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नवंबर 2018 में एक उद्घोषणा के माध्यम से चुनी गई थी, जो इस लेखन प्रणाली के निर्माता लुई ब्रेल के जन्मदिन का प्रतीक है। पहला विश्व ब्रेल दिवस 4 जनवरी 2019 को मनाया गया।

1810 ऑस्ट्रेलियाई लाइसेंस प्राप्त शिकारी और खोजी फ्रेडरिक हॉसलबोरो ने सुबरारटिक में कैम्पबेल द्वीप की खोज की।

1825 सिसिली के राजा फर्डिनेंड प्रथम ने अपने बेटे फ्रांसिस प्रथम को सिसिली का अगला सम्राट घोषित किया।

1828 जीन बैप्टिस्ट गै को कोम्टे डे विल्लेले के स्थान पर फ्रांस के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया।

1847 अमेरिकी बंदूक आविष्कारक सैमुअल कोल्ट ने टेक्सास रेंजर्स को अपनी पहली बड़ी रिवाल्वर की बिक्री की।

1854 कैप्टन विलियम मैकडॉनल्ड ने मैकडॉनल्ड द्वीप की खोज की।

1883 लाइफ पत्रिका को प्रथम बार लॉस एंजिल्स में प्रकाशित किया गया।

1884 एक बौद्धिक आंदोलन जिसका उद्देश्य क्रांतिकारी साधनों के बजाय क्रमिकतावादी और सुधारवादी तरीकों से समाजवादीकरण को आगे बढ़ाना था, फैबियन सोसाइटी लंदन में स्थापित की गई।

1885 डॉ. विलियम ने अपैन्डिक्स का पहला सफल आॅपरेशन किया। इसी दिन 1885 में जनरल फ्रांस्वा ऑस्कर डेनेगर के नेतृत्व में चीन-फ्रांसीसी युद्ध में फ्रांसीसी सैनिकों ने न्यु बोपिन उत्तरी वियतनाम में चीनी सेना को हराया।

1887 प्रसिद्ध भारतीय साहित्यकार लोचन प्रसाद पाण्डेय का जन्म हुआ।

1889 भारत के दूसरे मुख्य न्यायाधीश हुए मंडकोलतुर पतंजली शास्त्री का जन्म हुआ।

1892 भारत के एक प्रमुख अर्थशास्त्री जेसी कुमारप्पा का जन्म हुआ।

1905 खड़ी बोली के प्रसिद्ध कवि अयोध्या प्रसाद खत्री का निधन हुआ

1906 ब्रिटिश सम्राट किंग जार्ज पंचम ने कलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल की आधारशिला रखी। इसी दिन दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को एक विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की।

1925 विख्यात कवि एवं गीतकार गोपाल दास नीरज का जन्म हुआ। 1925 में इसी दिन हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप कुमार का जन्म हुआ।



1931 हिंदी फिल्मों की विख्यात, बहुप्रतिभावान भारतीय सिनेमा अभिनेत्री, मिस्ट्री क्वीन कही गई और 1946 से 1999 तक फिल्मों में काम करती रही निरुपा रॉय का वलसाड़ में जन्म हुआ। इसी दिन 10 दिसंबर 1878 में रामपुर, रामपुर राज्य, ब्रिटिश भारत में जन्मे मुहम्मद अली जौहर का 4 जनवरी 1931 को लंदन, इंग्लैंड में निधन हुआ। वे प्रमुख भारतीय मुस्लिम राजनीतिज्ञ, अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रमुख सदस्य, पत्रकार शिक्षक थे। वह शायर और खिलाफत आंदोलन के एक प्रमुख व्यक्ति और जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक थे।

1932 ब्रिटिश ईस्ट इंडीज के वायसराय विलिंगडन ने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को गिरफ्तार किया।

1941 जानी मानी चरित्र अभिनेत्री अंजना मुमताज़ का जन्म हुआ।

1948 बर्मा ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की। बर्मा को अब म्यांमार कहते हैं।

1951 चीन के सुरक्षाबलों ने कोरियाई युद्ध के दौरान सियोल पर कब्जा किया।

1952 भारत के 43वें प्रधान न्यायाधीश हुए तीरथ सिंह ठाकुर का जन्म हुआ।



1957 विख्यात पंजाबी गायक, गीतकार और अभिनेता गुरदास मान का पंजाब के गिद्दड़बाहा में जन्म हुआ।

1962 अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मानवरहित पहली स्वचालित मेट्रो ट्रेन चली।

1965 चर्चित बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली का जन्म हुआ।

1966 भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल अयूब खान के बीच ताशकंद, सोवियत संघ में शुरु हुई।

1972 नई दिल्ली में इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनालॅजी एंड फारेंसिक साइंस का उद्घाटन हुआ।

1974 हैरी श्वार्ज और मैंगसुथु बुथेलेजी ने विश्वास और महालबाटिनी डिक्लेरेशन ऑफ फेथ पर हस्ताक्षर किए, जो कि काले और सफेद दक्षिण अफ्रीकन नेताओं द्वारा अहिंसा और गैर-भेदभावपूर्ण आचरण करने के लिए पहली घोषणा थी।

1978 हरियाणा के कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा का रोहतक में जन्म हुआ।

1983 राजस्थान के प्रतिष्ठित साहित्यकार, पत्रकार एवं इतिहासकार झाबरमल्ल शर्मा का निधन हुआ।



1986 लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में चार्लीन अमांडा यी का जन्म हुआ। यी खूबसूरत, बोल्ड एवं बहुप्रतिभावान अमेरिकी अभिनेत्री, हास्य कलाकार, संगीतज्ञ और लेखिका हैं। उनके प्रदर्शन में संगीत, जादू, खेल और दर्शकों की भागीदारी शामिल रहती है। उनकी पटकथा लेखन की पहली फिल्म, फीचर फिल्म पेपर हार्ट ने 2009 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वाल्डो साल्ट पटकथा लेखन पुरस्कार जीता।



1987 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल ऐश्वर्या सखूजा का दिल्ली में जन्म हुआ।

1990 पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर में करीब 400 लोग मारे गए और लगभग 547 घायल हुए।



1993 जानी मानी शूटिंग प्लेयर अपूर्वी चंदेला का जन्म जयपुर में हुआ। इसी दिन 1993 में जानी मानी माॅडल, खूबसूरत, बोल्ड माॅडल, अभिनेत्री फेमिना मिस इंडिया आदि अनेक सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतने वाली कोयल राणा का जन्म हुआ नई दिल्ली में।

1994 भारतीय फिल्मों के मशहूर संगीतकार राहुल देव बर्मन का निधन हुआ।

1998 बंग्लादेश ने भारत को उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को सौंपने से इनकार किया।

1999 मंगल ग्रह पर भाप का विश्लेषण करने हेतु अमेरिकी यान मार्स पौसर लैंडर प्रोब का प्रस्थान।

2002 इटली के सरडीनिया द्वीप में विश्व के सबसे लम्बी आयु 112 वर्ष वाले पुरुष ऐटोनिया टोडे का निधन हुआ जिसके कुछ ही घंटों बाद विश्व की सबसे वृद्ध 110 वर्ष की महिला मारिया ग्रेजिया ब्रोकोलों का इटली की राजधानी रोम के दक्षिण में स्थित एक कस्बे में निधन हुआ।।

2004 भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जफर उल्ला खान जमाली के बीच इस्लामाबाद में बातचीत हुई। 2004 में इसी दिन नासा के मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर मिशन स्पिरिट 4ः35 समय पर ग्राउंड यूटीसी में मंगल पर सफलतापूर्वक उतरा।

2006 दुबई के शासक शेख मकतूम बिन रशीद अल मकतूम का निधन हुआ। इसी दिन 2006 में इजराइल के प्रधानमंत्री एरियल शेरोन को एक गंभीर रक्तस्रावी स्ट्रोक का सामना करना पड़ा और एहुद ओलमर्ट को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बना दिया गया।

2007 नैंसी पेलोसी संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष बनीं, जो अमेरिकी सरकार के इतिहास में सबसे अधिक रैंकिंग वाली महिला बन गईं।

2008 अमेरिका ने श्रीलंका को सैन्य उपकरणों और सेवाओं की आपूर्ति पर रोक लगाई।

2009 पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए से अलग हुई।

2010 2010 में दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का उद्घाटन हुआ। बुर्ज खलीफा का निर्माण अक्टूबर 2009 में ही पूरा हो गया था और तभी वह ताइपे 101 को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बन गई थी। बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 829.8 मीटर (2722 फीट) है। इसका निर्माण 2004 से शुरू हुआ था। इसको बनाने में 1.10 लाख टन कॉन्क्रीट और 55 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ था। बुर्ज खलीफा में 163 फ्लोर हैं। इसके 76वें फ्लोर पर दुनिया का सबसे ऊंचा स्वीमिंग पूल और 158वें फ्लोर पर दुनिया की सबसे ऊंची मस्जिद बनी है। 144वें फ्लोर पर दुनिया का सबसे ऊंचा नाइट क्लब है। भवन का बाहरी हिस्सा 26 हजार ग्लास से मिलकर बना है। इसी वजह से ये शीशे की तरह दिखती है। इसे बनाने के लिए हर रोज करीब 12 हजार मजदूरों ने काम किया। कहा जाता है कि ऊंचाई के कारण बिल्डिंग के टॉप फ्लोर का टेम्परेचर ग्राउंड फ्लोर की तुलना में 15 डिग्री सेल्सियस कम रहता है।

2010 भारत में स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के आदेश पर शेयर बाजारों के खुलने का समय एक घंटा पहले सुबह 9 बजे कर दिया गया।

2013 फिलीपींस के कैविटे में एक बंदूकधारी ने कई घरों में घुसकर आठ लोगों की हत्या कर दी।

2016 एस. एच. कपाड़िया का निधन हुआ जो भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश थे।

2018 शोशोलोजा मेयल की यात्री ट्रेन हेनेनमैन और क्रूनस्टेड फ्री स्टेट दक्षिण अफ्रीका के बीच जिनेवा स्टेशन पर एक क्रॉसिंग पर एक ट्रक से टकरा गई जिससे बीस लोग मारे गए और 260 घायल हुए।

2020 भारतीय ऑल-राउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। 2020 में इसी दिन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। यह नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का 28वां संस्करण था, इसकी थीम ‘गांधी: लेखकों के लेखक’ रखी गयी।

2021 लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में तान्या रॉबर्ट्स का निधन हुआ जो प्रसिद्ध फिल्म एवं टेलीविजन अमेरिकी अभिनेत्री थीं। उन्होंने टेलीविजन श्रृंखला चार्लीज एंजल्स (1980-1981) के अंतिम सीजन में जूली रोजर्स, जेम्स बॉन्ड फिल्म ए व्यू टू ए किल (1985) में स्टेसी सटन, शीना में शीना (1984), द बीस्टमास्टर (1982) में किरी की भूमिका निभाई।

2023 गार्मिश-पार्टेनकिर्चेन, बवेरिया, जर्मनी में रोजा अन्ना कथरीना मिटरमेयर-न्यूरउथर का निधन हुआ जो प्रसिद्ध जर्मन अल्पाइन स्कीयर थीं। वह 1976 में समग्र विश्व कप चैंपियन और 1976 के शीतकालीन ओलंपिक में दोहरी स्वर्ण पदक विजेता थीं।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #worldhistoryofjanuary4th #WorldBrailleDay #TriviaDay

I Love INDIA & The World !


World History of 4th January: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 2100 years

In 46 BC, Julius Caesar fought Titus Labienus at the Battle of Ruspina. The Battle of Ruspina was fought on 4 January 46 BC in the Roman province of Africa between Republican forces of the Optimates and forces loyal to Julius Caesar. The Republican army was commanded by Titus Labienus, Caesar's former lieutenant during the Gallic Wars, who had defected to the Republican side at the beginning of the civil war.

In 1573, on the initiative of Pope Gregory VII, the supreme religious leader of Christians, it was decided that there should be no interference from the kings of countries in the matter of appointment of religious leaders.

1584 Tobias Stürmer, renowned Swiss painter, died in Strasbourg, Holy Roman Empire. Tobias's most famous work is the painting on the Strasbourg astronomical clock.

1642 King Charles of England attacked Parliament with 400 soldiers.

1643 British physicist, thinker and mathematician, Isaac Newton was born. He discovered the main law of gravity.

1698 The Palace of Whitehall, London's main residence of the monarchs, catches fire and destroys much of it.

1725 Colley Cibber's play Caesar in Egypt premieres in London.

1762 England declares war on Spain and Naples.

1809 Louis Braille, the inventor of Braille script for the visually impaired, was born in Coupray, a small town in France. Usually it is called Louis Braille but in English Louis is written as Louis. Louis Braille is remembered as a person who, despite being blind himself, created a new invention called Braille script to enable the blind to read and write. Louis Braille was not born blind. But he lost his eyesight in an accident in his childhood. Louis Braille's father, Rayle Braille, worked as a saddler for royal horses. Once at the age of 3, when Louis was playing with his father's tools, one of the tools hit him in the eye. As Louis grew older, his problems with his eye injuries increased. By the time he was 8 years old, Louis Braille lost his eyesight forever. Louis had the idea of inventing Louis Braille at the age of just 16. At that age he met Captain Charles Barbier of the French Army. Charles told Louis about night writing and sonography, with the help of which soldiers used to study in the dark. In night writing, the script was raised on paper and was based on 12 points. It used 12 dots, which were placed in two rows of 6 each. However, this script did not contain punctuation marks, numbers and mathematical symbols. From this script, Louis Braille got the idea of creating a Braille script for the blind. He created 64 letters and symbols in Braille script using only 6 points instead of 12. However, in Braille script he also created symbols necessary for writing punctuation marks, mathematical symbols, musical notations. In this way, Louis Braille invented the Braille script in 1825, which is helpful in reading and writing for the blind people around the world. Louis Braille contracted TB in 1851, causing his health to deteriorate and he died on January 6, 1852, at the age of only 43. In 1868, 16 years after his death, the Royal Institute for Blind Youth recognized the Braille script. The Government of India issued a postage stamp and a two-rupee coin in honor of Louis Braille on his 200th birth anniversary in 2009. On the completion of 100 years of Louis's death, the French government exhumed his buried body and wrapped it in the national flag and reburied it with full state honours. World Braille Day is celebrated on 4 January. It is organized with the aim of protecting the rights and welfare of the blind. The date of this event was chosen by the United Nations General Assembly through a proclamation in November 2018, which marks the birthday of Louis Braille, the creator of this writing system. The first World Braille Day was celebrated on 4 January 2019.

1810 Australian licensed hunter and explorer Frederick Haselborough discovered Campbell Island in the Subarctic.

1825 King Ferdinand I of Sicily proclaims his son Francis I as the next Emperor of Sicily.

1828 Jean Baptiste Guy is elected Prime Minister of France, replacing the Comte de Villelle.

1847 American gun inventor Samuel Colt sells his first major revolver to the Texas Rangers.

1854 Captain William MacDonald discovered MacDonald Island.

1883 Life magazine is first published in Los Angeles.

1884 An intellectual movement aimed at pursuing socialism by gradualist and reformist rather than revolutionary means, the Fabian Society, is founded in London.

1885 Dr. William performed the first successful operation on appendix. On this day in 1885, French troops under the leadership of General François Oscar Denegar defeated the Chinese army at Nyu Bopin in North Vietnam in the Sino-French War.

1887 Famous Indian litterateur Lochan Prasad Pandey was born.

1889 Mandakolatur Patanjali Shastri, the second Chief Justice of India, was born.

1892 JC Kumarappa, a prominent Indian economist, was born.

1905 Ayodhya Prasad Khatri, the famous poet of Khari Boli, passed away.

1906 British Emperor King George V laid the foundation stone of Victoria Memorial Hall, Calcutta. On the same day, South Africa defeated England by one wicket and achieved its first Test win.

1925 Famous poet and lyricist Gopal Das Neeraj was born. On this day in 1925, famous Hindi film actor Pradeep Kumar was born.

1931 Nirupa Roy, a famous, multi-talented Indian cinema actress of Hindi films, known as the Mystery Queen and working in films from 1946 to 1999, was born in Valsad. On this day, Muhammad Ali Jauhar, born on 10 December 1878 in Rampur, Rampur State, British India, died on 4 January 1931 in London, England. He was a prominent Indian Muslim politician, a founding member of the All India Muslim League, a prominent member of the Indian National Congress, and a journalist and teacher. He was a poet and a leading figure of the Khilafat movement and one of the founders of Jamia Millia Islamia.

1932 Viceroy Willingdon of the British East Indies arrested Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru.

1941 Famous character actress Anjana Mumtaz was born.

1948 Burma declares independence from Britain. Burma is now called Myanmar.

1951 Chinese security forces captured Seoul during the Korean War.

1952 Tirath Singh Thakur, the 43rd Chief Justice of India, was born.

1957 Famous Punjabi singer, lyricist and actor Gurdas Maan was born in Giddarbaha, Punjab.

1962 The first unmanned automatic metro train ran in New York City, America.

1965 Famous Bollywood film actor Aditya Pancholi was born.

1966 began in Tashkent, Soviet Union, between Indian Prime Minister Lal Bahadur Shastri and Pakistani President General Ayub Khan.

1972 Institute of Criminology and Forensic Science was inaugurated in New Delhi.

1974 Harry Schwarz and Mangasuthu Buthelezi sign the Mahlbatini Declaration of Faith, the first declaration by black and white South African leaders to commit to non-violence and non-discriminatory conduct.

1978 Haryana Congress leader and Rajya Sabha member Deepender Singh Hooda was born in Rohtak.

1983 Rajasthan's eminent litterateur, journalist and historian Jhabarmall Sharma passed away.

1986 Charlene Amanda Yee was born in Los Angeles, California, United States. Yee is a beautiful, bold and multi-talented American actress, comedian, musician and writer. Their performances include music, magic, games and audience participation. His screenwriting debut, the feature film Paper Heart, won the Waldo Salt Screenwriting Award at the 2009 Sundance Film Festival.

1987 Famous, beautiful, bold television actress and model Aishwarya Sakhuja was born in Delhi.

1990 Nearly 400 people were killed and about 547 were injured in a collision between two trains in Pakistan.

1993 Famous shooting player Apurvi Chandela was born in Jaipur. On this day in 1993, Koel Rana, a famous model, beautiful, bold model, actress and winner of many beauty contests like Femina Miss India, was born in New Delhi.

1994 Famous Indian film composer Rahul Dev Burman passed away.

1998 Bangladesh refuses to hand over ULFA general secretary Anup Chetia to India.

1999 Departure of the American spacecraft Mars Poser Lander Probe to analyze steam on Mars.

2002 The world's oldest man, 112-year-old Antonia Tode, died in the island of Sardinia, Italy. A few hours later, the world's oldest woman, Maria Grazia Broccoli, 110, died in a town south of Rome, the Italian capital. ..

2004 talks were held in Islamabad between Indian Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and Pakistani Prime Minister Zafarullah Khan Jamali. On this day in 2004, NASA's Mars Exploration Rover Mission Spirit successfully landed on Mars at 4:35 AM UTC.

2006 Sheikh Maktoum bin Rashid Al Maktoum, ruler of Dubai, died. On this day in 2006, Israeli Prime Minister Ariel Sharon suffered a severe hemorrhagic stroke and Ehud Olmert was made acting Prime Minister.

2007 Nancy Pelosi becomes Speaker of the United States House of Representatives, becoming the highest-ranking woman in the history of the US government.

2008 US bans supply of military equipment and services to Sri Lanka.

2009 The People's Democratic Party walks away from the Congress-led United Progressive Alliance (UPA).

2010 In 2010, the world's tallest building, Burj Khalifa, was inaugurated in Dubai. The construction of Burj Khalifa was completed in October 2009 and at that time it became the tallest building in the world, leaving behind Taipei 101. The height of Burj Khalifa is 829.8 meters (2722 feet). Its construction started in 2004. 1.10 lakh tonnes of concrete and 55 thousand tonnes of steel were used to build it. Burj Khalifa has 163 floors. The world's tallest swimming pool is built on its 76th floor and the world's tallest mosque is built on the 158th floor. The world's highest nightclub is on the 144th floor. The exterior of the building is made of 26 thousand glasses. For this reason it looks like glass. About 12 thousand laborers worked every day to build it. It is said that due to the height, the temperature on the top floor of the building remains 15 degrees Celsius lower than the ground floor.

2010 In India, on the orders of the Stock Exchange Board of India, the opening time of the stock markets was advanced one hour to 9 am.

2013 In Cavite, Philippines, a gunman entered several houses and killed eight people.

2016 S. H. Kapadia passed away, who was the 38th Chief Justice of India.

2018 Shosholoza Mayel passenger train collides with a truck at a level crossing at Geneva station between Heinemann and Kroonstad in the Free State of South Africa, killing twenty and injuring 260.

2020 Indian all-rounder Irfan Pathan announced his retirement from all forms of cricket. On this day in 2020, Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal Nishank inaugurated the New Delhi World Book Fair. This was the 28th edition of the New Delhi World Book Fair, its theme was 'Gandhi: Writer's Writer'.

2021 Tanya Roberts, famous film and television American actress, died in Los Angeles, California. She played Julie Rogers in the final season of the television series Charlie's Angels (1980–1981), Stacey Sutton in the James Bond film A View to a Kill (1985), Sheena in Sheena (1984), Kiri in The Beastmaster (1982).

2023 Rosa Anna Katharina Mittermeier-Neureuther, renowned German alpine skier, died in Garmisch-Partenkirchen, Bavaria, Germany. She was the overall World Cup champion in 1976 and a dual gold medalist at the 1976 Winter Olympics.

No comments

Thank you for your valuable feedback