17 जनवरी का इतिहास - भारत एवं दुनिया में 2000 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 17 January - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2000 years
38 ईसा पूर्व ऑक्टेवियन ने अपनी पत्नी स्क्रिबोनिया को तलाक दिया और लिविया ड्रूसिला से शादी। इससे सेकेंड ट्रायमविरेट और सेक्स्टस पोंपी के बीच तनाव पैदा हुआ।
1362 सेंट मार्सेलस में आई भीषण बाढ़ से उत्तरी सागर के तट पर कम से कम 25,000 लोग मारे गये।
1377 एविग्नन से पोप पद को वापस रोम ले जाने का निर्णय लेने के बाद, पोप ग्रेगरी दसवें रोम पहुँचे।
1040 गिरी, गजनवी साम्राज्य में गजनी के मसूद प्रथम (अमीर-ए शहीद, जन्म 998) का निधन हुआ। वह 1030 से 1040 तक गजनवी साम्राज्य का सुल्तान था। वह अपने छोटे जुड़वां भाई मोहम्मद से गजनवी सिंहासन छीनकर सत्ता काबिज हुआ था। मोहम्मद गजनी के महमूद की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया गया था। मोहम्मद को शीघ्र ही अंधा कर दिया गया और कैद कर लिया गया। जब मसूद के अधिकांश पश्चिमी डोमेन उसके नियंत्रण से छीन लिए गए, तो उसके सैनिकों ने उसके खिलाफ विद्रोह कर दिया और मोहम्मद को सिंहासन पर बहाल कर दिया।
1471 विजय नगर के प्रसिद्ध यदुवंशी सम्राट और तेलुगू भाषा के कवि कृष्णदेवराय का हंपी में जन्म हुआ।
1524 इतालवी खोजकर्ता जियोवान्नी दा वेराजानो ने मेडीरा से पश्चिम की ओर प्रशांत महासागर के लिए एक समुद्री मार्ग की खोज की। जियोवानी फ्रांस के राजा फ्रांसिस प्रथम की सेवा में उत्तरी अमेरिका में तैनात अधिकारी था। वह 1524 में फ्लोरिडा और न्यू ब्रंसविक के बीच उत्तरी अमेरिका के अटलांटिक तट का पता लगाने वाले पहले यूरोपीय के रूप में प्रसिद्ध हैं, जिसमें न्यूयॉर्क खाड़ी और नारगांसेट बे भी शामिल हैं।
1574 मिलगेट हाउस, बियरस्टेड, केंट में रॉबर्ट फ्लड का जन्म हुआ जो रॉबर्टस डी फ्लुक्टिबस (निधन 8 सितंबर 1637) के नाम से भी जाना जाता है। रॉबर्ट फ्लड वैज्ञानिक और गुप्त दोनों रुचियों वाले एक प्रमुख अंग्रेजी पैरासेल्सियन चिकित्सक हुए। इसके साथ ही रॉबर्ट फ्लड ज्योतिषी, गणितज्ञ, ब्रह्मांडविज्ञानी, कबालिस्ट और रोसिक्रुसियन के रूप में याद किया जाता है। फ्यूल्ड को गुप्त दर्शन में उनके संकलनों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। उन्होंने ज्ञान के वैज्ञानिक और उपदेशात्मक दृष्टिकोण के संबंध में विख्यात जर्मन खगोलशास्त्री, गणितज्ञ, ज्योतिषी, प्राकृतिक दार्शनिक और लेखक जोहांस केप्लर के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया, जो काफी चर्चित हुआ।
1584 मध्य यूरोपीय देश बोहेमिया ने ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया।
1595 फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1601 मुगल बादशाह अकबर ने असीरगढ़ के अभेद किले में प्रवेश किया। इसी दिन फ्रांस ने स्पेन के साथ समझौता किया जिसके तहत फ्रांस को ब्रीस, बगेस वोल्रोमेय तथा गेक्स क्षेत्र मिला।
1608 इथियोपिया के सम्राट सुसेनियोस प्रथम ने एबेनाट में ओरोमो सेना और लोगों को यह बताकर हैरान कर दिया कि सेना ने उसके 400 लोगों की कीमत पर 12,000 ओरोमो लोगों को मार डाला।
1706 प्रख्यात अमेरिकी लेखक, राजनीतिज्ञ, अमेरिका के संस्थापकों में से प्रमुख व्यक्ति और बहुप्रतिभावान बेंजामिन फ्रेंकलिन का जन्म हुआ।
1718 हिमस्खलन ने ल्यूकरबड, स्विट्जरलैंड में इमारतो को भारी संख्या में नष्ट कर दिया और 53 लोग मारे गए।
1757 प्रशिया के खिलाफ जर्मनी ने युद्ध की घोषणा की।
1852 दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल की स्वतंत्रता को ब्रिटेन ने मान्यता दी।
1863 अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में गृह युद्ध हुआ। इसी दिन 1863ं में विश्व विख्यात रूसी अभिनेता कोस्तांतिन स्तानिस्लावस्की का जन्म हुआ।
1871 केबल कार सिस्टम के लिए एंडू एस हैलिदी को पेटेंट दिया गया।
1888 प्रसिद्ध हिंदी निबंधकार, व्यंग्यकार और साहित्यकार बाबू गुलाबराय का जन्म हुआ।
1895 फ्रांसीसी राष्ट्रपति कैसिमिर पेरियर ने इस्तीफा दिया।
1903 प्यूर्टो रिको में एल युंके राष्ट्रीय वन, ल्यूक्विलो वन रिजर्व के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय वन प्रणाली का हिस्सा बना।
1905 विख्यात भारतीय गणितज्ञ डीआर कापरेकर का जन्म हुआ।
1908 प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता एलवी प्रसाद का जन्म हुआ।
1913 पटियाला राजघराने के महाराजा और जाने माने क्रिकेटर यादविंदर सिंह का पटियाला में जन्म हुआ। इसी दिन रेमंड प्वाइनकेयर फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गये।
1915 पश्चिमी यूक्रेन और बुकोविना पर रूस ने कब्जा किया।
1917 वर्जिन आइलैंड्स ढाई करोड़ डॉलर में अमेरिका ने खरीदा। 1917 में इसी दिन दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता तथा राजनेता और लंबे समय मुख्यमंत्री रहे एमजी रामचंद्रन का जन्म हुआ।
1918 पाकीजा, महल और रज़िया सुल्तान जैसी कालजयी फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म अमरोहा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ। यूं इनका नाम सैयद अमीर हैदर कमल नकवी है। 1918 में इसी दिन भारत के जाने-माने अमीर, कारोबारी रूसी मोदी का जन्म हुआ।
1921 जाने माने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी रहे, राजनीतिज्ञ और मानवाधिकार कार्यकर्ता एयर मार्शल असगर खान का जन्म जम्मू में हुआ।
1923 हिंदी कथाकार, साहित्यकार रांगेय राघव का जन्म हुआ।
1930 मैसूर के कृष्ण राजा वाडियार चतुर्थ के दरबार की सम्मानित, प्रमुख गायिका और नर्तकी ‘पैलेस संगीतकार’ और कलकत्ता की प्रमुख थिएटर एवं फिल्म अभिनेत्री, प्रसिद्ध नर्तकी और गायिका एवं तवायफ हुईं गौहर जान (जन्म 26 जून 1873 आज़मगढ़ वास्तविक नाम एंजेलीना येवार्ड, पिता राबर्ट विलियम येवार्ड एवं मां एडलिन विक्टोरिया हेमिंग्स, मूल देश अर्मेनिया) का निधन हुआ। गौहर जान 78आरपीएम रिकॉर्ड पर संगीत रिकॉर्ड करने वाली भारत की पहली कलाकार थीं जिसे ग्रामोफोन रिकॉर्ड पर ग्रामोफोन कंपनी आफ इंडिया ने जारी किया। उन्होंने 1902 से 1920 के बीच दस से अधिक भाषाओं में 600 से अधिक गाने रिकॉर्ड कराए। ग्रामोफोन गर्ल और भारत की पहली रिकॉर्डिंग सुपरस्टार गौहर जान को कहा गया। ठुमरी, दादरा, कजरी और तराना जैसे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है। इसी दिन अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी पत्रिका रीडर्स डाइजेस्ट के हिंदी संस्करण सर्वोत्तम के प्रथम संपादक अरविंद कुमार का जन्म हुआ।
1932 जय संतोषी मा जैसी तमाम लोकप्रिय फिल्मों की अभिनेत्री अनीता गुहा का जन्म हुआ।
1941 स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस कलकत्ता से जर्मनी के लिए रवाना हुए। 1941 में इसी दिन प्रसिद्ध हिंदी लेखक महावीर सरन जैन का जन्म हुआ।
1942 पूर्व हैवीवेट चैंपियन अमेरिकी बॉक्सर मोहम्मद अली का जन्म हुआ।
1943 द्वितीय विश्व युद्ध के मध्य ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डेलानो रूसवेल्ट की मोरक्को में मुलाकात हुई।
1945 द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के दिनों में सोवियत सेना का पोलैंड की राजधानी वारसा में आगमन हुआ। 1945 में इसी दिन मशहूर हिंदी फिल्मी गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर का जन्म हुआ।
1946 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक हुई।
1948 नीदरलैंड और इंडोनेशिया संघर्ष विराम पर सहमत हुए।
1949 जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की पहली बीटल कार अमेरिका पहुँची। क्योंकि 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद संबंध सामान्य होने में लंबा वक्त लगा।
1950 बाॅलीवुड की प्रमुख हस्तियों में से एक अभिनेत्री और पटकथाकार हनी ईरानी का बंबई में जन्म हुआ।
1951 जाने माने असमिया फिल्म निर्माता, साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी ज्योति प्रसाद अग्रवाल का निधन हुआ।
1960 जाने माने लेखक, पत्रकार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी (पुत्र श्री अरुण मणीलाल गांधी) का शेगांव, महाराष्ट्र में जन्म हुआ।
1961 जनवादी कोंगो के प्रधानमंत्री पेट्रिस लुमुंबा की देश के नये सैन्य शासकों ने हत्या कर दी।
1962 जानी माने फिल्म अभिनेता शशि कपूर के बेटे सुपरिचित अभिनेता, फोटोग्राफर और एवं माॅडल करन कपूर का बंबई में जन्म हुआ।
1973 जाने माने फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता नितेश पांडेय का जन्म हुआ।
1976 हरमस रॉकेट को यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने लांच किया।
1980 फ्लाटसटकोम-3 नासा ने लांच किया।
1985 जानी मानी खूबसूरत और बोल्ड फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल रसिका दुग्गल का जन्म हुआ। इसी दिन 1985 में इंगलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरा टेस्ट शतक लगाया।
1987 टाटा समूह की टाटा फुटबॉल अकादमी खुली।
1989 उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले कर्नल जेके बजाज पहले भारतीय बने।
1991 जानी मानी खूबसूरत और बोल्ड माॅडल और फिल्म अभिनेत्री दिशा पांडेय का जन्म हुआ।
1992 दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान, जापानी प्रधानमंत्री किइची मियाजावा ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कोरियाई महिलाओं को यौन गुलामी के लिए मजबूर करने के लिए माफी मांगी।
1993 जाने माने सिनेमाटोग्राफर, बाॅलीवुड फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता तथा संगीतकार और माॅडल तपस्वी मेहता का जन्म मुंबई में हुआ।
1995 जापान के कोबे शहर में आए जबरदस्त भूकंप के कारण बहुत से लोग मारे गए।
1996 यूरोपीय संघ का सदस्य बनने के लिए चेक गणराज्य ने आवेदन किया।
1997 अमेरिका के केप कैनावेरल स्थित वायु सेना स्टेशन जीपीएस आईआईआर-1 उपग्रह ले जाने वाला एक डेल्टा द्वितीय लॉन्च के 13 सेकंड बाद फट गया, जिससे लॉन्च पैड के आसपास 250 टन वजनी जलता हुआ रॉकेट गिर गया।
1998 मैट ड्रज ने अपनी ड्रज रिपोर्ट वेबसाइट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एवं उनके अधीन इंटर्न मोनिका लेविंस्की अवैध यौन संबंधों की कहानी बताई।
2002 अमेरिकी विदेश मंत्री कॉलिन पावेल भारत पहुँचे और आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख का समर्थन किया।
2007 आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल बेवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया।
2008 भारत सरकार ने विकलांगों को नौकरियां देने के लिए 1800 करोड़ रुपये की एक योजना को मंजूरी प्रदान की। इसी दिन मेडागास्कर में हिंद महासागर के ताड़ के पेड़ की नई प्रजाति मिली।
2009 भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीरसिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
2010 भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने गैरकानूनी तरीके से हमला किए जाने की स्थिति में आत्मरक्षा के अधिकार की प्रो-ऐक्टिव परिभाषा देते हुए कहा है कि कानून का पालन करने वाले लोगों को कायर बनकर रहने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने आत्मरक्षा के अधिकार की 10 सूत्रीय निर्देश तय करते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में किसी व्यक्ति को अपराधी नहीं बनाया जा सकेगा, भले ही उसने हमलावर को जानलेवा क्षति पहुँचायी हो। इसी दिन 2010 भारत के प्रसिद्ध मार्क्सवादी राजनीतिज्ञ और कई दशक तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु का निधन हुआ।
2013 इराक में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में लगभग 40 लोग की जाने गयी। 2013 में इसी दिन जापान ने परमाणु संयंत्र को वापस चालू करने के लिए फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र की साइट के निकट प्रांत में दुनिया का सबसे बड़ा अपतटीय पवन फार्म बनाने की घोषणा की। इसी दिन पूर्व अमेरिकन प्रोफेशनल साइकिल चालक लांस आर्मस्ट्रांग ने ओपरा के नेक्स्ट चैप्टर के प्रसारण में अपने डोपिंग की बात कबूल की। इसी दिन एथेंस के पेट्रालोना में गोल्डन डॉन के सदस्यों द्वारा शहजाद लुकमान की हत्या कर दी गई, जिससे ग्रीस में नस्ल-आधारित हमलों से निपटने के लिए नए उपायों का निर्माण हुआ।
2014 बीसवीं सदी की मशहूर हिंदी और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल सुचित्रा सेन का निधन हुआ। इसी दिन जानकारी दी गई कि इंग्लैंड के विनचेस्टर 1999 में एक हड्डी मिली थी जिसकी लंबी जांच के बाद ऐसा माना गया कि यह हड्डी प्रसिद्ध राजा अल्फ्रेड महान या उनके पुत्र एडवर्ड की है जो इतिहास में बहुत प्रसिद्ध थे। इसी दिन दिल्ली में सुनंदा पुष्कर (27 जून 1962 सोपोर, जम्मू एवं कश्मीर) का निधन हुआ। सुनंदा भारतीय मूल की कनाडाई व्यवसायी और संयुक्त राष्ट्र के तहत सेवारत पूर्व अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी थीं। वह दुबई स्थित टेलीकाम इन्वेस्टमेंट्स में बिक्री निदेशक थीं, और इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी, भारत स्थित रेंडेजवस स्पोर्ट्स वर्ल्ड की सह-मालिक थीं। शशि थरूर से पहले दो अन्य व्यक्तियों से विवाह कर सुनंदा रिश्ते खत्म कर चुकी थी।
2015 अमेरिका में म्यूजियम सेल्फी डे का आयोजन शुरु हुआ। इस दिन लोग संग्रहालयों में जाते हैं और वहां इतिहास की चीजें देखते, जानते, समझते और सेल्फी लेते हैं।
2020 प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बापू नाडकर्णी का निधन हुआ। इसी दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से एरियन-5 प्रक्षेपण यान के माध्यम से संचार उपग्रह जीसैट-30 प्रक्षेपित किया। यह प्रक्षेपण भारतीय समयानुसार 2 बजकर 35 मिनट पर किया गया। यह इसरो का साल 2020 का पहला मिशन था। प्रक्षेपण के लगभग 38 मिनट 25 सेकंड बाद सैटेलाइट कक्षा में स्थापित हो गया। इसी दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवाद, नक्सली हिंसा या सांप्रदायिक दंगा पीड़ितों को सरकारी सहायता पाने हेतु आधार को अनिवार्य कर दिया।
2022 भाजपा पर विभिन्न समुदायों में ‘नफरत के बीज बोने’ का आरोप लगाते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा से छुटकारा पाना ब्रिटिश शासन से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात होगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा के शासन में जम्मू-कश्मीर का अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने विरोधियों को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मुफ्ती ने यहां अपनी पार्टी के आदिवासी युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है। भाजपा की साझेदारी में सरकार चला चुकी महबूबा ने कहा कि मौजूदा हालात में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्हें पता नहीं कि वे कल जीवित रहेंगे या नहीं। ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ छापे रोज की बात हो गयी है। जम्मू-कश्मीर के हालात बाकी देश से अधिक खराब हैं। इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुपरटेक लिमिटेड को नोएडा में एमराल्ड कोर्ट परियोजना के दो 40-मंजिले टावर को ध्वस्त करने के लिए एक कंपनी के साथ एक सप्ताह के भीतर अनुबंध करने का निर्देश दिया। नोएडा प्राधिकरण ने पीठ को सूचित किया कि उसने केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रुड़की के साथ परामर्श करके दोनों टावर को ध्वस्त करने के लिए एडिफिस इंजीनियरिंग का चयन किया है। शीर्ष अदालत ने सुपरटेक लिमिटेड को घर खरीदारों को उनके अधिकारों और विवादों के पूर्वाग्रह के बिना पैसे लौटाने का भी निर्देश दिया। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने सुपरटेक लिमिटेड की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पराग त्रिपाठी से कहा, ‘(टावर को ढहाने वाली एजेंसी के साथ) अनुबंध आज से एक सप्ताह की अवधि के भीतर निष्पादित किया जाएगा।
2023 तिब्बत के निंगची में हुए हिमस्खलन से 28 लोग मारे गए और सैकड़ों बीमार हुए।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703
#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #WorldBrailleDay #TriviaDay #WorldDayofWarOrphans #I'mNotGoingtoTakeitAnymoreDay #Earth'sRotationsDay #PravasiBharatiyaDiwas #InternationalChoreographersDay #worldhindiday #NationalHouseplantAppreciationDay #nationalYouthDay #Lohri #makarsankranti #Uttarayani #Pongal #PoetryBreakDay #WorldLogicDay #MartinLutherKingJr.Day #ArmyDay #InternationalHotandSpicyFoodDay #worldhistoryofjanuary17 #MuseumSelfieDay
I Love INDIA & The World !
World History of 17 January - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2000 years
In 38 BC Octavian divorced his wife Scribonia and married Livia Drusilla. This caused tension between the Second Triumvirate and Sextus Pompey.
1362 The Great Flood of St. Marcellus kills at least 25,000 people on the North Sea coast.
1377 Pope Gregory Tenth arrives in Rome, after deciding to move the papacy from Avignon back to Rome.
1040 Giri, Ghaznavid Empire Masud I of Ghazni (Amir-e Shaheed, born 998) died. He was the Sultan of the Ghaznavid Empire from 1030 to 1040. He came to power by snatching the Ghaznavi throne from his younger twin brother Mohammad. Mohammad was named as the successor after the death of Mahmud of Ghazni. Mohammed was soon blinded and imprisoned. When most of Mas'ud's western domains were wrested from his control, his troops rebelled against him and restored Muhammad to the throne.
1471 Krishnadevaraya, the famous Yaduvanshi emperor of Vijayanagar and Telugu language poet, was born in Hampi.
1524 Italian explorer Giovanni da Verrazzano discovered a sea route from Madeira westward to the Pacific Ocean. Giovanni was an officer stationed in North America in the service of King Francis I of France. He is famous as the first European to explore the Atlantic coast of North America between Florida and New Brunswick in 1524, including New York Bay and Narragansett Bay.
1574 Millgate House, Biersted, Kent, born Robert Flood, also known as Robertus de Fluctibus (died 8 September 1637). Robert Flood was a prominent English Paracelsian physician with both scientific and occult interests. Along with this, Robert Flood is remembered as an astrologer, mathematician, cosmologist, Kabbalist and Rosicrucian. Feld is particularly known for his treatises on occult philosophy. He exchanged views with the renowned German astronomer, mathematician, astrologer, natural philosopher and writer Johannes Kepler regarding the scientific and didactic approach to knowledge, which became widely discussed.
1584 The Central European country Bohemia adopts the Gregorian calendar.
1595 King Henry IV of France declares war against Spain.
1601 Mughal emperor Akbar entered the Abheda fort of Asirgarh. On the same day, France signed an agreement with Spain under which France got the region of Brie, Buges-Volromye and Gex.
1608 Emperor Susenyos I of Ethiopia shocked the Oromo army and people in Abenat by telling them that the army had killed 12,000 Oromo people at the cost of 400 of his own.
1706 Benjamin Franklin, renowned American writer, politician, prominent figure among America's founders, and multitalented, was born.
1718 An avalanche destroys buildings in Leukerbad, Switzerland, and kills 53 people.
1757 Germany declares war against Prussia.
1852 Britain recognized the independence of Transvaal, South Africa.
1863 Civil War occurs in the American state of Virginia. On this day in 1863, world famous Russian actor Konstantin Stanislavski was born.
1871 Patent granted to Andrew S. Halidy for cable car system.
1888 Famous Hindi essayist, satirist and litterateur Babu Gulabrai was born.
1895 French President Casimir Perier resigns.
1903 El Yunque National Forest in Puerto Rico becomes part of the United States National Forest System as the Luquillo Forest Reserve.
1905 Famous Indian mathematician DR Kaprekar was born.
1908 Famous Indian film producer-director and actor LV Prasad was born.
1913 Maharaja of Patiala royal family and famous cricketer Yadvinder Singh was born in Patiala. On this day, Raymond Poincare was elected President of France.
1915 Russia occupied Western Ukraine and Bukovina.
1917 Virgin Islands bought by America for 25 million dollars. On this day in 1917, MG Ramachandran, a famous actor of South Indian cinema, politician and long-time Chief Minister, was born.
Famous filmmaker-director Kamal Amrohi, who made classic films like 1918 Pakeezah, Mahal and Razia Sultan, was born in Amroha district, Moradabad, Uttar Pradesh. His name is Syed Ameer Haider Kamal Naqvi. On this day in 1918, India's famous rich businessman Russian Modi was born.
1921 Air Marshal Asghar Khan, a well-known Pakistani military officer, politician and human rights activist, was born in Jammu.
1923 Hindi storyteller and litterateur Rangeya Raghav was born.
1930 'Palace Musician', a respected, prominent singer and dancer in the court of Krishna Raja Wadiyar IV of Mysore and Gauhar Jaan, a prominent theater and film actress, famous dancer and singer and courtesan of Calcutta (born 26 June 1873, Azamgarh, real name Angelina Yeoward, father Robert William Yeoward and mother Adeline Victoria Hemings, native Armenia) passed away. Gauhar Jaan was the first artist in India to record music on 78rpm records, which was released by the Gramophone Company of India on gramophone records. He recorded more than 600 songs in more than ten languages between 1902 and 1920. Gauhar Jaan was called the Gramophone Girl and India's first recording superstar. He is credited with popularizing Hindustani classical music such as Thumri, Dadra, Kajri and Tarana. On this day, Arvind Kumar, the first editor of the Hindi version of the international English magazine Reader's Digest, was born.
1932 Anita Guha, actress of many popular films like Jai Santoshi Ma, was born.
1941 Freedom fighter Netaji Subhash Chandra Bose left for Germany from Calcutta. On this day in 1941, famous Hindi writer Mahavir Saran Jain was born.
1942 Former heavyweight champion American boxer Muhammad Ali was born.
1943 British Prime Minister Winston Churchill and US President Franklin Delano Roosevelt meet in Morocco in the midst of World War II.
1945: At the end of World War II, the Soviet Army arrived in Warsaw, the capital of Poland. On this day in 1945, famous Hindi film lyricist and screenwriter Javed Akhtar was born.
1946 The first meeting of the United Nations Security Council took place.
1948 The Netherlands and Indonesia agree to a ceasefire.
1949 The first Beetle of the German car manufacturer Volkswagen reached America. Because after the end of World War II in 1945, it took a long time for relations to become normal.
1950 Actress and screenwriter Honey Irani, one of the leading personalities of Bollywood, was born in Bombay.
1951 Noted Assamese filmmaker, litterateur and freedom fighter Jyoti Prasad Aggarwal passed away.
1960 Tushar Gandhi (son of Shri Arun Manilal Gandhi), renowned writer, journalist and grandson of Father of the Nation Mahatma Gandhi, was born in Shegaon, Maharashtra.
1961 Patrice Lumumba, Prime Minister of Democratic Congo, is assassinated by the country's new military rulers.
1962 Well-known actor, photographer and model Karan Kapoor, son of famous film actor Shashi Kapoor, was born in Bombay.
1973: Well-known film and television actor Nitish Pandey was born.
1976 Hermes rocket launched by the European Space Agency.
1980 FLOTSATCOM-3 launched by NASA.
1985: Well-known beautiful and bold film and television actress and model Rasika Duggal was born. On this day in 1985, Indian cricketer Mohammad Azharuddin scored his second Test century against England.
1987 Tata Group's Tata Football Academy opens.
1989 Colonel JK Bajaj became the first Indian to reach the North Pole.
1991 Famous beautiful and bold model and film actress Disha Pandey was born.
During a 1992 visit to South Korea, Japanese Prime Minister Kiichi Miyazawa apologized for forcing Korean women into sexual slavery during World War II.
1993 Well-known cinematographer, Bollywood film and television actor, musician and model Tapasvi Mehta was born in Mumbai.
1995 Many people died due to the massive earthquake that occurred in Kobe city of Japan.
1996 The Czech Republic applies to become a member of the European Union.
1997 A Delta II carrying a GPS IIR-1 satellite at Cape Canaveral Air Force Station, United States, explodes 13 seconds after launch, spilling a 250-ton burning rocket around the launch pad.
1998 Matt Drudge tells the story of the illicit sexual relationship between US President Bill Clinton and his intern Monica Lewinsky on his Drudge Report website.
2002 US Secretary of State Colin Powell reached India and supported India's stand on the issue of terrorism.
2007 Australian cricketer Michael Bevan retired from international cricket.
2008 The Government of India approved a scheme of Rs 1800 crore to provide jobs to the disabled. On the same day, a new species of Indian Ocean palm tree was found in Madagascar.
2009 Indian Olympic Association General Secretary Randhir Singh resigned from his post.
2010 The Supreme Court of India has given a proactive definition of the right to self-defense in case of unlawful attack, saying that law-abiding people do not need to remain cowards. A two-member division bench of the Supreme Court, while laying down 10-point guidelines on the right of self-defence, said that under these circumstances, no person can be made a criminal, even if he has caused fatal harm to the attacker. On this day in 2010, Jyoti Basu, India's famous Marxist politician and Chief Minister of West Bengal for many decades, passed away.
In 2013, about 40 people were killed in a series of bomb blasts in Iraq. On this day in 2013, Japan announced plans to build the world's largest offshore wind farm in the prefecture near the site of the Fukushima Daiichi Nuclear Power Plant in a bid to get a nuclear plant back into operation. On the same day, former American professional cyclist Lance Armstrong confessed to doping during the broadcast of Oprah's Next Chapter. On the same day, Prince Luqman was assassinated by members of Golden Dawn in Petralona, Athens, leading to the creation of new measures to combat race-based attacks in Greece.
2014 Suchitra Sen, famous twentieth century Hindi and Bengali film actress and model, passed away. On the same day, information was given that a bone was found in Winchester, England in 1999, after a long investigation it was believed that this bone belonged to the famous King Alfred the Great or his son Edward who was very famous in history. On this day, Sunanda Pushkar (27 June 1962 Sopore, Jammu and Kashmir) died in Delhi. Sunanda was an Indian-origin Canadian businesswoman and wife of Congress leader Shashi Tharoor, a former international diplomat serving under the United Nations. She was a sales director at Dubai-based Telecom Investments, and co-owner of India-based Rendezvous Sports World, a cricket franchise in the Indian Premier League. Before Shashi Tharoor, Sunanda had ended her relationship by marrying two other men.
2015: Museum Selfie Day started in America. On this day people go to museums and see, know, understand historical things and take selfies there.
2020 Famous Indian cricket player Bapu Nadkarni passed away. On the same day, the Indian Space Research Organization (ISRO) launched the communication satellite GSAT-30 from the European Space Agency through the Ariane-5 launch vehicle. This launch was done at 2:35 pm Indian time. This was ISRO's first mission of the year 2020. The satellite was placed in orbit approximately 38 minutes 25 seconds after launch. On the same day, the Union Home Ministry made Aadhaar mandatory for victims of terrorism, Naxalite violence or communal riots to get government assistance.
2022 Accusing the BJP of 'sowing the seeds of hatred' among various communities, PDP President Mehbooba Mufti said getting rid of the BJP would be a bigger thing than getting independence from British rule. The former Chief Minister claimed that the existence of Jammu and Kashmir is in danger under the BJP rule. He alleged that the ruling party was misusing government agencies to intimidate its opponents. Addressing her party's tribal youth conference here, Mufti said, they have ruined the country. Mehbooba, who has run the government in partnership with the BJP, said that in the current situation people are feeling insecure and they do not know whether they will survive tomorrow or not. Arrests and raids against opposition leaders by the ED and other government agencies have become a daily occurrence. The situation in Jammu and Kashmir is worse than the rest of the country. On the same day, the Supreme Court directed real estate major Supertech Limited to enter into a contract within a week with a company to demolish two 40-storey towers of the Emerald Court project in Noida. The Noida Authority informed the bench that it has selected Edifice Engineering to demolish both the towers in consultation with the Central Building Research Institute (CBRI), Roorkee. The top court also directed Supertech Ltd to return the money to home buyers without prejudice to their rights and disputes. Justice D.Y. A bench of Justice Chandrachud and Justice Surya Kant told senior advocate Parag Tripathi, appearing for Supertech Limited, 'The contract (with the agency to demolish the tower) will be executed within a period of one week from today.
2023 An avalanche in Nyingchi, Tibet killed 28 people and left hundreds ill.
No comments
Thank you for your valuable feedback