ब्रेकिंग न्यूज़

13 जनवरी का इतिहास: 2100 वर्षों में भारत एवं विश्व में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 13 January - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2100 years

5 ईसा पूर्व जियांग काउंटी, चेनलिउ कमांडरी, हान साम्राज्य में हान के सम्राट गुआंगवु (लियू शिउ) का जन्म हुआ। वे चीनी सम्राट बने, उन्होंने 25 ई.पू. में राजवंश को पुनर्स्थापित करके हान राजवंश के सम्राट के रूप में कार्य किया, पूर्वी हान राजवंश की स्थापना हुई। गुआंगवु ने पहले चीन के कुछ हिस्सों पर शासन किया और बाद में क्षेत्रीय सरदारों का दमन कर और विजय हासिल कर साम्राज्य का विस्तार किया। उसने 57 ई. में उसकी मृत्यु के समय तक पूरे चीन पर कब्जा कर लिया। उसके शासनकाल के दौरान, ताओवादी दर्शन को चीन का आधिकारिक धर्म बना दिया गया, और चीनी लोक धर्म का पतन हुआ।

27 ईसा पूर्व 13 जनवरी को ऑक्टेवियन ने बलपूर्वक स्पेन, गॉल और सीरिया को अपने राज्य में मिलाया।

532 सम्राट जस्टिनियन प्रथम के विरोध में व्यापक जनांदोलन हुआ। सम्राट के समर्थकों और विरोधियों में व्यापक झगड़े हुए और कॉन्स्टेंटिनोपल के हिप्पोड्रोम में रेसिंग सीजन के दौरान नीका दंगे भड़क उठे।

1435 पोप यूजीन चतुर्थ द्वारा सिकुट डुडुम यानी एक आज्ञा जारी की जिसमें कैनरी द्वीप समूह में गुआंचे मूल निवासियों को स्पेनियों द्वारा गुलाम बनाने पर रोक लगा दी गई।



1450 माना जाता है कि 13 जनवरी 1450 को बार्टोलोमू डायस का जन्म फारो जिला, पुर्तगाल में हुआ, लेकिन इसका कहीं स्पष्ट उल्लेख नहीं है। यद्यपि आधिकारिक रूप से उनकी मृत्यु 29 मई, 1500 को केप ऑफ गुड होप के पास समुद्र में हो गई। वे इतिहास प्रसिद्ध पुर्तगाली नाविक और खोजकर्ता हुए जिन्होंने समुद्री मार्ग खोजते हुए केप ऑफ गुड होप (1488) का चक्कर लगाने वाले पहले यूरोपीय अभियान का नेतृत्व किया। अटलांटिक और भारतीय महासागरों के माध्यम से एशिया तक। बार्टोलोमू डायस को 15वीं शताब्दी के दौरान अटलांटिक की खोज करने वाला पुर्तगाली अग्रदूत माना जाता है।

1547 इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम का समर्थन करने पर हेनरी हावर्ड, अर्ल ऑफ सरे को राजद्रोह के लिए मौत की सजा सुनाई गई। 

1559 एलिजाबेथ प्रथम इंग्लैंड की साम्राज्ञी बनी।

1607 स्पेन में राष्ट्रीय दिवालिएपन की घोषणा के बाद बैंक ऑफ जेनेवा का पतन हुआ।

1610 विश्व विख्यात भौतिकविद एवं गणितज्ञ और खगोलविद गैलीलियो गैलिली ने बृहस्पति के चौथे उपग्रह कैलिस्टो की खोज की।

1709 मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ने अपने तीसरे भाई काम बख्श को हैदाराबाद में हराया।

1793 क्रांतिकारी फ्रांस के प्रतिनिधि निकोलस जीन ह्यूगोन डी बैसविले की रोम में भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

1818 उदयपुर मेवाड़ की अपनी राजसत्ता बचाए रखने के लिए राणा राजशाही ने ब्रिटिश राज की आधीनता स्वीकार करते हुए समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1842 जलालाबाद, अफगानिस्तान में प्रथम ब्रिटिश - अफगान युद्ध के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी सेना में सहायक सर्जन डॉ. विलियम ब्रायडन 4,500 पुरुषों और 12,000 शिविर शर्णाथियों में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति होने के लिए प्रसिद्ध हो गए। एक गैरीसन की सुरक्षा में थे।

1843 जाने माने लेखक फकीर मोहन सेनापति का जन्म बालासौर, उड़ीसा में हुआ।

1849 अंग्रजों और सिखों के बीच चिलियनवाला में दूसरा युद्ध हुआ।

1889 असम में युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका जोनाकी का प्रकाशन शुरु किया।

1896 भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे का जन्म हुआ।

1910 अमेरिका के महानगर न्यूयॉर्क शहर में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण प्रारंभ हुआ।

1911 प्रखर और प्रख्यात हिंदी कवि तथा लेखक शमशेर बहादुर सिंह का जन्म देहरादून में हुआ।

1913 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिज्ञ एवं केरल के मुख्यमंत्री हुए सी. अच्युत मेनन का जन्म हुआ।



1926 प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत का जन्म हुआ। उन्होंने आराधना, हावड़ा ब्रिज, बरसात की एक रात, कटी पतंग जैसी तमाम लोकप्रिय फिल्में बनाईं।

1915 इटली के एवेज्जानो शहर में आये विनाशकारी भूकंप में 30 हजार से अधिक लोग मारे गए।

1919 आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हुए डाॅ. मैरी चेन्ना रेड्डी का जन्म हुआ।

1921 भारतीय राजनीतिज्ञ और कुछ समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे आर.एन. माधोलकर का देहावसान हुआ। 



1930 करीब 600 गीतों को संगीतबद्ध करने वाले प्रसिद्ध बाॅलीवुड संगीतकार सरदार मलिका जन्म कपूरथला में हुआ। इसी दिन न्यूयॉर्क मिरर अखबार में बच्चों का पसंदीदा कॉमिक्स चरित्र मिकी माउस पहली बार कॉमिक स्क्रिप्ट में दिखा। इसे वॉल्ट डिजनी ने सृजित किया था। धीरे-धीरे मिकी माउस बहुत लोकप्रिय हो गया। कुछ ही महीनों बाद इस कॉमिक स्ट्रिप को 24 देशों के 40 अखबारों में छापा जाने लगा।

1938 प्रसिद्ध भारतीय संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का जन्म हुआ। इसी दिन 1938 में जानी मानी लेखिका और कवियत्रि नवनीता देव सेन का जन्म कोलकाता में हुआ।

1942 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म पटकथा लेखक, संवाद लेखक और कहानीकार जावेद सिद्दीकी का जन्म हुआ।

1948 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया।

1949 प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री (भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर) राकेश शर्मा का पंजाब के पटियाला में जन्म हुआ। अंतरिक्ष में जाने वाले राकेश शर्मा 128वें इंसान थे और पहले भारतीय थे। 1970 में शर्मा ने एयरफोर्स में बतौर पायलट ज्वाइन किया। पाकिस्तान के साथ 1971 की जंग में उन्होंने 21 बार मिग-21 से उड़ान भरी थी और उस वक्त वो 23 साल के भी नहीं हुए थे। राकेश शर्मा जब 25 साल के थे, तभी एयरफोर्स के सबसे बेहतरीन पायलट बन गए थे।1982 में राकेश शर्मा को दो दर्जन से ज्यादा फाइटर पायलटों के टेस्ट के बाद अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना गया था। उनके अलावा रवीश मल्होत्रा को भी चुना गया था और दोनों को रूस में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। रवीश मल्होत्रा बैकअप के तौर पर थे। इसरो और सोवियत संघ के संयुक्त मिशन के तहत राकेश शर्मा ने 3 अप्रैल 1984 को सोयूज टी-11 से अंतरिक्ष यात्रा शुरू की थी। अंतरिक्ष में उन्होंने 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे। अंतरिक्ष से सोयूज टी-11 की क्रू के साथ ज्वॉइंट कॉन्फ्रेंस के जरिए देश ने पहली बार अंतरिक्ष में मौजूद अपने नागरिक के साथ बात की थी। उस समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा ने पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? उन्होंने हिंदी में जवाब दिया था- सारे जहां से अच्छा। राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद फिर से जेट पायलट के रूप में नौकरी की।। उन्होंने जगुआर जैसे लड़ाकू विमान उड़ाए। राकेश शर्मा को हीरो ऑफ द सोवियत यूनियन अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। शर्मा इकलौते भारतीय हैं, जिन्हें ये सम्मान मिला है। इसके अतिरिक्त उन्हें अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया है।

1953 प्रमुख सोवियत अखबार प्रावदा में एक लेख छपा जिसमें सोवियत संघ के कुछ सबसे प्रतिष्ठित और प्रमुख डॉक्टरों (जिनमें ज्यादातर यहूदी थे) पर शीर्ष सोवियत राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के सदस्यों को जहर देने की एक बड़ी साजिश में भाग लेने का आरोप लगाया गया।

1963 जाने माने भारतीय गायक, गीतकार, संगीतकार, पटकथा लेखक और नाट्यकर्मी पीयूष मिश्रा का ग्वालियर में जन्म हुआ। इसी दिन टोगों के राष्ट्रपति सिलवेनस ओलिंपियो की एक सैनिक विद्रोह में हत्या कर दी गयी।

1964 पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए। जिनमें करीब 200 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए। 1964 में इसी दिन प्रसिद्ध शायर शौक बहराइची का निधन हुआ। इसी दिन मैनचेस्टर, न्यू हैम्पशायर, इंग्लैंड में 14 वर्षीय पामेला मेसन की हत्या कर दी गई। हत्यारे एडवर्ड कूलिज पर मुकदमा चला, अपराध के लिए उसे दोषी ठहराया गया, लेकिन ऐतिहासिक चौथे संशोधन के जरिये कूलिज बनाम न्यू हैम्पशायर फैसले में दोषसिद्धि को खारिज कर दिया गया।

1972 घाना के प्रधानमंत्री कोफी अब्रेफा बुसिया और राष्ट्रपति एडवर्ड अकुफो-एडो को कर्नल इग्नाटियस कुतु एचीमपोंग ने रक्तहीन सैन्य तख्तापलट में अपदस्थ कर सरकार पर कब्जा कर लिया।

1976 प्रख्यात भारतीय तबला वादक अहमद जान थिरकवा का निधन हुआ।

1978 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली अमेरिकन महिला अंतरिक्ष यात्री का चयन किया।

1982 उड़ान भरने के तुरंत बाद, एयर फ्लोरिडा फ्लाइट 90, बोइंग 737 जेट वाशिंगटन, डी.सी. के 14वें स्ट्रीट ब्रिज से टकराकर पोटोमैक नदी में गिर गया, जिसमें चार चालक दल सदस्यों सहित 78 लोगों की मौत हो गई।

1983 जाने-माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता इमरान खान का जन्म हुआ।

1986 दक्षिण यमन के अदन में अली नासिर मुहम्मद और अब्दुल फत्ताह इस्माइल के समर्थकों के बीच एक महीने तक चलने वाला हिंसक संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें हजारों लोग मारे गये।

1988 जाने माने फिल्म अभिनेता एवं गायक अध्ययन सुमन का बंबई में जन्म हुआ। इसी दिन 1988 में चीन के राष्ट्रपति चिंग चियांग कुमो का निधन हुआ।

1993 अमरीका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक में नो फ्लाई जोन लागू करने के लिए इराक पर हवाई हमले की शुरूआत की।

1995 बेलारूस नाटो का 24वां सदस्य देश बना।

2006 परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर सैन्य आक्रमण से ब्रिटेन ने इन्कार किया।

2007 महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का 37वां अधिवेशन न्यूयार्क में शुरू।

2009 जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला अपने राजनीतिक दल नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष चुने गये। 2009 में इसी दिन बेरुत, लेबनान में मंसूर रहबानी (अरबी में मनूर अल-रबानी) विख्यात लेबनानी संगीतकार, संगीतकार, कवि, दार्शनिक, विचारक और निर्माता तथा प्रसिद्ध गायक गायक फैरुज के बहनोई का निधन हुआ।

2010 इस दिन जानकारी दी गई कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट थी।

2012 यात्री क्रूज जहाज कोस्टा कॉनकॉर्डिया कैप्टन फ्रांसेस्को शेटिनो की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी के कारण इटली के तट पर डूब गया। 32 मौतों की पुष्टि हुई।

2016 प्रसिद्ध जॉर्जियाई-अमेरिकी निर्देशक, निर्माता, गीतकार और प्रबंधक जियोर्जियो गोमेल्स्की का निधन हुआ। इसी दिन प्रसिद्ध अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हुआ।

2017 स्नोडन के प्रथम अर्ल, अंग्रेजी फोटोग्राफर और ब्रिटिश शाही परिवार के पूर्व सदस्य एंटनी आर्मस्ट्रांग-जोन्स का निधन हुआ।

2018 हवाई में आसन्न मिसाइल हमले की झूठी आपातकालीन चेतावनी से राज्य में व्यापक दहशत फैल गई।

2020 लाहौर हाई कोर्ट ने उस विशेष अदालत को असंवैधानिक करार दिया, जिसने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को संगीन देशद्रोह का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी। इसी दिन ओडिशा के फिल्म निर्माता मनमोहन महापात्र का भुवनेश्वर में निधन हुआ।

2021 बेथेस्डा, मैरीलैंड, अमेरिका में ब्रायन मोनरो (जन्म 22 अगस्त, 1965) का निधन हुआ। प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रकार, लेखक, संपादक और शिक्षक थे। वह सीएनएन.काम संपादक रहे। इससे पहले ब्रायन जॉनसन पब्लिशिंग कंपनी में एबोनी और जेट पत्रिकाओं के उपाध्यक्ष और संपादकीय निदेशक, और नाइट रिडर में समाचार सहायक उपाध्यक्ष रहे जहां उन्होंने पत्रकारों की उस टीम का नेतृत्व किया जिसने 2006 में तूफान कैटरीना का कवरेज और सार्वजनिक सेवा के लिए पुलित्जर पुरस्कार स्वर्ण पदक हासिल किया। ब्रायन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में अकादमिक पद पर और यूनिवर्सिटी के क्लेन स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन में वेरिजोन चेयरमैन रहे।

2022 कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर रही है जिसमें 50 महिलाएं हैं। हमने प्रयास किया है कि नयी राजनीति की कोशिश करने वाली महिलाओं को टिकट दिया जाए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है उनमें पार्टी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही पांखुड़ी पाठक, सदफ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कुछ अन्य महिलाएं शामिल हैं।प्रियंका गांधी ने गुरुवार को यूपी की सूची जारी करते हुए कहा, हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है। प्रियंका ने बताया कि कांग्रेस ने उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को बनाया है। उन्होंने कहा हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें। जिस सत्ता के जरिये उनकी बेटी के पर अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया। प्रियंका गांधी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है। इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया। उन्हीं में से एक आशा कार्यकर्ता पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया। सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था। सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया। प्रियंका ने कहा जो महिलाएं पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वे संघर्षशील और हिम्मती महिलाएं हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा सहयोग करेगी।

  इसी दिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग सीआईसी के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसमें एक याचिकाकर्ता को हॉकी इंडिया के सदस्यों और कर्मचारियों के वित्तीय रिकॉर्ड और वेतन के बारे में जानकारी सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिए मांगने की अनुमति दी गई है। यह देखते हुए कि हॉकी इंडिया, जो एक सार्वजनिक प्राधिकरण है, इस तरह की जानकारी देने से कतरा नहीं सकता, न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि यहां तक कि न्यायाधीशों का वेतन भी सभी को पता है। अदालत ने कहा, प्रथम दृष्टया हमें इस पर गौर करना चाहिए कि सीआईसी के आदेश में क्या गलत है। आप एक सार्वजनिक प्राधिकरण हैं, आप कर्मचारियों के वेतन का खुलासा करने से कतरा नहीं सकते, चाहे वह कितना भी अधिक या कम क्यों न हो। जब हमारे वेतन के बारे में सबको पता चल जाता है, तब आपके कर्मचारियों के वेतन के बारे में जानने में क्या समस्या है। आप एक सार्वजनिक प्राधिकरण हैं, जिसे इतनी सहायता, लाभ और धन मिल रहा है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #WorldBrailleDay #TriviaDay #WorldDayofWarOrphans #I'mNotGoingtoTakeitAnymoreDay #Earth'sRotationsDay #PravasiBharatiyaDiwas #InternationalChoreographersDay #worldhindiday #NationalHouseplantAppreciationDay #nationalYouthDay #Lohri #makarsankranti #Uttarayani #Pongal #worldhistoryofjanuary13 #PoetryBreakDay

I Love INDIA & The World !


World History of 13 January - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2100 years

5 BC Emperor Guangwu of Han (Liu Xiu) is born in Jiang County, Chenliu Commandery, Han Empire. He became the Chinese emperor, he ruled in 25 BC. Served as emperor of the Han dynasty, establishing the Eastern Han dynasty. Guangwu first ruled parts of China and later expanded the empire by subduing and conquering regional warlords. He conquered all of China by the time of his death in 57 AD. During his reign, Taoist philosophy was made the official religion of China, and Chinese folk religion declined.

On January 13, 27 BC, Octavian forcefully annexed Spain, Gaul and Syria into his kingdom.

532 There was a widespread public movement against Emperor Justinian I. There were widespread fights between supporters and opponents of the emperor, and the Nika riots broke out during the racing season in the hippodrome of Constantinople.

1435 Pope Eugene IV issues Sicut Dudum, an edict prohibiting the enslavement of Guanche natives in the Canary Islands by the Spanish.

1450 It is believed that Bartolomeu Dias was born on January 13, 1450 in Faro district, Portugal, but there is no clear mention of this anywhere. Although officially he died at sea near the Cape of Good Hope on May 29, 1500. He was a famous Portuguese sailor and explorer who led the first European expedition to round the Cape of Good Hope (1488) in search of a sea route. To Asia through the Atlantic and Indian Oceans. Bartolomeu Dias is considered the Portuguese pioneer who discovered the Atlantic during the 15th century.

1547 Henry Howard, Earl of Surrey is sentenced to death for treason for supporting King Henry VIII of England.

1559 Elizabeth I becomes empress of England.

1607 The Bank of Geneva collapses after Spain declares national bankruptcy.

1610 World famous physicist, mathematician and astronomer Galileo Galilei discovered Callisto, the fourth satellite of Jupiter.

1709 Mughal emperor Bahadur Shah Zafar defeated his third brother Kam Bakhsh at Hyderabad.

1793 Nicolas Jean Hugon de Basseville, representative of revolutionary France, was beaten to death by a mob in Rome.

1818 To preserve its royal power in Udaipur, Mewar, the Rana monarchy signed an agreement accepting subordination to the British Raj.

1842 Dr. William Brydon, assistant surgeon in the British East India Company army during the First British-Afghan War in Jalalabad, Afghanistan, became famous for being the sole survivor of 4,500 men and 12,000 camp refugees. Were under the protection of a garrison.

1843 Famous writer Fakir Mohan Senapati was born in Balasore, Orissa.

1849 Second war took place in Chillianwala between the British and Sikhs.

1889 Youth in Assam started publishing their literary magazine Jonaki.

1896 India's famous Kannada poet and litterateur Dattatreya Ramachandra Bendre was born.

1910 The world's first public radio broadcast started in America's metropolitan New York City.

1911 Shamsher Bahadur Singh, a brilliant and famous Hindi poet and writer, was born in Dehradun.

1913 C. Achyuta Menon, Communist Party of India politician and Chief Minister of Kerala, was born.

1926 Famous film producer and director Shakti Samant was born. He made many popular films like Aradhana, Howrah Bridge, Barsaat Ki Ek Raat, Kati Patang.

1915 More than 30 thousand people died in a devastating earthquake in the city of Avezzano, Italy.

1919 Dr. became the Chief Minister of Andhra Pradesh and Governor of Uttar Pradesh. Mary Chenna Reddy was born.

1921 Indian politician and sometime President of the Indian National Congress, R.N. Madholkar passed away.

1930 Sardar Malika, the famous Bollywood composer who composed about 600 songs, was born in Kapurthala. On this day, children's favorite comics character Mickey Mouse appeared for the first time in a comic script in the New York Mirror newspaper. It was created by Walt Disney. Gradually Mickey Mouse became very popular. After a few months, this comic strip started being published in 40 newspapers in 24 countries.

1938 Famous Indian santoor player Shivkumar Sharma was born. On this day in 1938, renowned writer and poet Nabanita Dev Sen was born in Kolkata.

1942 Well-known Bollywood film screenwriter, dialogue writer and story writer Javed Siddiqui was born.

1948 Father of the Nation Mahatma Gandhi started a fast unto death to maintain Hindu-Muslim unity.

1949 The first Indian astronaut (Wing Commander in the Indian Air Force) Rakesh Sharma was born in Patiala, Punjab. Rakesh Sharma was the 128th person and the first Indian to go to space. In 1970, Sharma joined the Air Force as a pilot. In the 1971 war with Pakistan, he flew MiG-21 21 times and at that time he was not even 23 years old. Rakesh Sharma became the best pilot of the Air Force when he was 25 years old. In 1982, Rakesh Sharma was selected for space travel after testing more than two dozen fighter pilots. Apart from him, Ravish Malhotra was also selected and both were sent to Russia for training. Ravish Malhotra was there as backup. Rakesh Sharma started space travel from Soyuz T-11 on 3 April 1984 under the joint mission of ISRO and the Soviet Union. He spent 7 days, 21 hours and 40 minutes in space. For the first time, the country spoke with its citizen in space through a joint conference with the crew of Soyuz T-11 from space. At that time Prime Minister Indira Gandhi had asked Rakesh Sharma how India looks from space? He replied in Hindi – Saare Jahan Se Achcha. Rakesh Sharma again worked as a jet pilot after returning from space travel. He flew fighter planes like Jaguar. Rakesh Sharma has also been awarded the Hero of the Soviet Union Award. Sharma is the only Indian who has received this honour. Apart from this, he has also been honored with Ashok Chakra.

1953 An article appeared in the leading Soviet newspaper Pravda accusing some of the Soviet Union's most distinguished and prominent doctors (most of whom were Jews) of participating in a vast conspiracy to poison members of the top Soviet political and military leadership.

1963 Well-known Indian singer, lyricist, musician, screenwriter and playwright Piyush Mishra was born in Gwalior. On the same day, Togolese President Sylvanus Olympio was assassinated in a military coup.

1964: Terrible communal riots took place between Hindus and Muslims in Calcutta, the capital of West Bengal. In which about 200 people were killed and more than 300 people were injured. Famous poet Shouk Bahraichi died on this day in 1964. On the same day, 14-year-old Pamela Mason was murdered in Manchester, New Hampshire, England. Murderer Edward Coolidge was tried and convicted of the crime, but the conviction was vacated through the landmark Fourth Amendment decision Coolidge v. New Hampshire.

1972 Ghanaian Prime Minister Kofi Abrefa Busia and President Edward Akufo-Addo are ousted by Colonel Ignatius Kutu Acheampong in a bloodless military coup and take over the government.

1976 Noted Indian tabla player Ahmed Jan Thirakwa passed away.

1978 American space agency NASA selected the first American female astronaut.

1982 Shortly after takeoff, Air Florida Flight 90, a Boeing 737 jet, crashes over Washington, D.C. The plane struck the 14th Street Bridge and plunged into the Potomac River, killing 78 people, including four crew members.

1983 Well-known Bollywood film actor Imran Khan was born.

1986 A month-long violent conflict begins between supporters of Ali Nasser Muhammad and Abdul Fattah Ismail in Aden, southern Yemen, killing thousands.

1988: Well-known film actor and singer Adhyayan Suman was born in Bombay. On this day in 1988, Chinese President Ching Chiang Kumo died.

1993 The US and its allies begin air strikes on Iraq to enforce a no-fly zone in southern Iraq.

1995 Belarus became the 24th member country of NATO.

2006 Britain ruled out military attack on Iran over its nuclear program.

2007 The 37th session of the United Nations begins in New York to eliminate discrimination against women.

2009 Former Chief Minister of Jammu and Kashmir Farooq Abdullah was elected president of his political party National Conference. On this day in 2009, Mansour Rahbani (Manour al-Rabaani in Arabic), a renowned Lebanese composer, musician, poet, philosopher, thinker and producer and brother-in-law of the famous singer Fairuz, died in Beirut, Lebanon.

2010: On this day it was reported that due to the international financial crisis, Germany's economy declined by 5 percent in the year 2009. This was the biggest decline since World War II.

2012 The passenger cruise ship Costa Concordia sinks off the coast of Italy due to the negligence and irresponsibility of Captain Francesco Schettino. 32 deaths were confirmed.

2016 Giorgio Gomelsky, renowned Georgian-American director, producer, songwriter, and manager, passes away. On this day the famous American football player died.

2017 Antony Armstrong-Jones, 1st Earl of Snowdon, English photographer and former member of the British royal family, dies.

2018 False emergency warning of an imminent missile attack in Hawaii causes widespread panic in the state.

2020 The Lahore High Court termed as unconstitutional the special court which had sentenced former Pakistan President Pervez Musharraf to death after finding him guilty of grave treason. On the same day, Odisha's film producer Manmohan Mahapatra passed away in Bhubaneswar.

2021 Brian Monroe (born August 22, 1965) in Bethesda, Maryland, US, died. Was a famous American journalist, author, editor and teacher. He was the CNN.com editor. Previously, Brian was vice president and editorial director of Ebony and Jet magazines at Johnson Publishing Co., and assistant vice president of news at Knight Ridder, where he led a team of journalists that covered Hurricane Katrina in 2006 and won the Pulitzer Prize Gold Medal for Public Service. Achieved it. Brian held academic positions at Harvard University and Northwestern University's Medill School of Journalism, and at the University's Klein School of Media and Communication as Verizon Chairman.

2022 Congress General Secretary and Uttar Pradesh in-charge Priyanka Gandhi Vadra said that the Congress party is releasing the first list of 125 candidates for the Uttar Pradesh Assembly elections in which 50 are women. We have tried to give tickets to women who try new politics. The first list released by the Indian National Congress for Uttar Pradesh includes party legislature party leader Aradhana Mishra, Louise Khurshid, wife of former Union Minister Salman Khurshid, along with Pankhuri Pathak, Sadaf Jafar and some other women struggling in various fields. Releasing the list of UP on Thursday, Priyanka Gandhi said, among the women in our list, some are journalists, some are struggling women, social workers, there are also women who have faced a lot of atrocities. Priyanka told that Congress has made the mother of Unnao gangrape victim the candidate from Unnao. He said that we have given them a chance to continue their struggle. The power through which his daughter was tortured and his family was ruined. Priyanka Gandhi said that the Congress party has also given ticket to Ramraj Gond, one of the victims of Sonbhadra massacre. Similarly, Asha sisters did a lot of work in Corona, but they were beaten. We also gave ticket to one of them, Asha worker Poonam Pandey. Sadaf Jafar had struggled a lot during the CAA-NRC. The government harassed him by getting his photo printed in posters. Priyanka said that the women who are contesting elections for the first time are struggling and courageous women. Congress party will fully support him.

   On the same day, the Delhi High Court refused to stay the order of the Central Information Commission (CIC) allowing a petitioner to seek information about the financial records and salaries of Hockey India members and employees through Right to Information (RTI). has allowed. Noting that Hockey India, being a public authority, cannot shy away from giving such information, Justice Rekha Palli said that even the salaries of the judges are known to all. The court said, prima facie, we should look at what is wrong in the CIC order. You are a public authority, you cannot shy away from disclosing the salaries of employees, no matter how high or low. When everyone knows about our salaries, then what is the problem in knowing about the salaries of your employees. You are a public authority, which is getting so much help, benefits and money.

No comments

Thank you for your valuable feedback