ब्रेकिंग न्यूज़

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की न्यून प्रगति पर नाराज हुईं डीएम सोनिका, अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश DM Sonika got angry at the low progress of revision of electoral rolls, sought clarification from officials, gave instructions to speed up the work



देहरादून (उत्तराखंड)1 दिसंबर (जि.सू.का)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित नागर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक में देहरादून नगर निगम अन्तर्गत पुनरीक्षण कार्यों की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

स्थानीय निकायों के निर्वाचक नामावलियों पुनरीक्षण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम सोनिका ने कहा कि नगर निगम, नगर निकायों के अधिकारियों बीएलओं से घर-घर सर्वे कराते हुए निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ने के कार्य करवाएं। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के नगर निकायों में व्यक्तिगत रूप से देंखें तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि प्रतिदिन कार्यों की कंट्रोलरूम से मॉनिटिरिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही/हीलाहवाली क्षम्य नही होगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने निर्देशित किया स्थानीय नागर निकायों हेतु मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देख लें यदि कहीं जर्जर भवन हो तो इसके लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि मतदेय स्थल बदला जा सके। उन्होंने कहा कि सुपरवाईजरों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाते हुए 08 दिसम्बर तक कार्यों को पूर्ण करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में स्थानीय/क्षेत्र के गणमान्य प्रतिष्ठित लोगों की सहायता भी ली जाए ताकि घर-घर जाकर किये जाने वाले पुनरीक्षण कार्यों को त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली बनाई जा सके।

यहां अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, तहसीलदार सदर मौ शादाब, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह, नगर निगम, नगर निकायों के अधिकारी एवं पंचस्थानि के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे और उप जिलाधिकारी विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश वर्चुअल माध्यम से जुड़े।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#India #world #fact #sex #Nature #Health #medical #Disease #HIV #Science #Research #Life #Foods #Jobs #Economy #Politics #WorldAIDSDay #InternationalDayfortheAbolitionofSlavery #worldhistoryofDecember3rd #InternationalDayofPersonswithDisabilities

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback