ब्रेकिंग न्यूज़

मृत व्यक्ति की जमीन नकली आधार, पैन के जरिये बेच डाली, नहीं था कोई उत्तराधिकारी, डीएम सोनिका ने की कार्रवाई Dead person's land was sold through fake Aadhaar, PAN, there was no heir, DM Sonika took action



देहरादून 15 दिसंबर (जि.सू.का.)। एक व्यक्ति के मरणोपरांत कुछ चालबाज लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेच डाली। मृतक का कोई उत्तराधिकारी नहीं था। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी सोनिका ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जमीन पर कब्जा करने के निर्देश मातहतों को दिए हैं। जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को आयेाजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि एक व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो गई है तथा उनका कोई उत्तराधिकारी भी नही है कि भूमि फर्जी अभिलेख तैयार कर भूमि का विक्रय किया गया। जिस पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तहसीलदार सदर को प्रकरण की जांच करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उक्त प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि भूमि फर्जी अभिलेख तैयार कर विक्रय किया गया है, जबकि भूमि का कोई जीवित उत्तराधिकारी नही हैं। उक्त भूमि को सरकार में निहित करने हेतु तहसीलसदर से  उप जिलाधिकारी सदर को पत्रावली प्रस्तुत की गई है।  

उपरोक्त प्रकरण पंजीकृत विक्रय पत्र 19.04.2022 जो बही संख्या 1, जिल्द 6,244 के पृष्ठ 69 से 108 पर क्रमांक 3081 पर दर्ज है। वाद संख्या 5284/2022, अंतर्गत धारा 34 एल०आर०एक्ट, मौजा अजबपुर कलां, निरंकार आदि बनाम संत मेहर सिंह, तहसीलदार सदर न्यायालय में नामांतरण हेतु प्रस्तुत किया गया। जिसका दाखिल खारिज 21.10.2022 को हो गया। उक्त दाखिल खारिज वाद विभिन्न शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में पुर्नजीवित किया गया। सुनवाई के समय सभी पक्षों को सुना गया। शिकायतकर्ताओं का कथन है कि संत मेहर सिंह के जाली आधार कार्ड एवं पैन कार्ड लगाकर रजिस्ट्री कराई गयी है। संबंधित प्राधिकारियों से संत मेहर सिंह के आधार कार्ड तथा पैन कार्ड जो रजिस्ट्री के दौरान लगाया गया था, का सत्यापन कराया गया। अपर आयुक्त, आयकर, रेंज-1 देहरादून द्वारा पैन कार्ड के संबंध में प्रस्तुत सत्यापन आख्या के अनुसार  पैन कार्ड नं० एचवीवीपीएस464वी का विवरण उनकेे डेटाबेस में उपलब्ध नही है तथा अनुभाग अधिकारी (विधि), भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली द्वारा आधार कार्ड संख्या 996428512866 का सत्यापन कराया गया। सत्यापन आख्यानुसार उक्त आधार संख्या 996428512866 यू०आई०डी०ए०आई० के डेटाबेस में मौजूद नहीं है। फलस्वरूप इनवेलिड़ है। खातेदार संत मेहर सिंह पुत्र सरदार सिंह, निवासरत नहीं है एवं आपत्तिकर्ताओं द्वारा मौहल्ला कल्याण समिति, संत मेहर सिंह की मृत्यु होने की सूचना दी है। पत्रावली की विवेचना से यह भी स्पष्ट है कि उप निबंधक, चतुर्थ देहरादून के समक्ष किसी छद्म व्यक्ति को प्रस्तुत कर बही संख्या 1, जिल्द 6,244 के पृष्ठ 69 से 108 पर क्रमांक 3081 पर 19.04.2023 को विक्रय विलेख सम्पादित किया गया है।

तहसीलदार सदर ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उक्त अपराधिक कृत्य के दृष्टिगत इस कृत्य में सम्मलित सभी व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु उप निबंधक चतुर्थ, देहरादून को निर्देशित किया गया है। तथा लावल्द फौत होने के दृष्टिगत उ०प्र० ज०वि०अधि० की धारा 189 के अन्तर्गत उक्त भूमि को राज्य सरकार में निहित किये जाने  हेतु पत्रावली उप जिलाधिकारी सदर को पत्रावली प्रेषित की गई।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#India #world #fact #sex #Nature #Health #medical #Disease #HIV #Science #Research #Life #Foods #Jobs #Economy #Politics #WorldAIDSDay #InternationalDayfortheAbolitionofSlavery #InternationalDayofPersonswithDisabilities #InternationalDayofBanks #WorldSoilDay #InternationalVolunteerDayforEconomicandSocialDevelopment #NationalMicrowaveOvenDay #InternationalCivilAviationDay #bodhiday #NationalSalespersonDay #InternationalAnti-CorruptionDay #humanrightsday #InternationalMountainDay #InternationalUniversalHealthCoverageDay #NationalDayofHorse #InternationalDayofZeroWaste #MonkeyDay   #InternationalTeaDay #worldhistoryofDecember16 #VijayDiwas #DayofReconciliation

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback