ब्रेकिंग न्यूज़

20 नवंबर का इतिहास - भारत एवं दुनिया में 1800 वर्षों में महत्वपूर्ण घटनाओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 20th November - Information about important events, birth and death days of famous people in India and the world in 1800 years

270 फेलिक्स रोमुलियाना (गामजिग्राड, सर्बिया) में गैलेरियस वेलेरियस मैक्सिमिनस का जन्म हुआ। यह 310 से 313 तक रोमन सम्राट रहे। 

284 डायोक्लेटियन को रोमन सम्राट के पद के लिए चुना गया।

762 एन शी विद्रोह को तांग राजवंश ने हुइहे जनजाति की मदद से दमन कर लुओयांग शहर पर कब्जा कर विद्रोहियों वापस खदेड़ दिया।

1194 रोमन सम्राट हेनरी छठे ने पलेर्मो युद्ध में विजय प्राप्त की।

1386 तुर्को-मंगोल विजेता तैमूर ने कब्जा कर तिबलिसी के जॉर्जियनकैपिटल को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद राजा बगरत पांचवें ने इस्लाम धर्म अपना लिया।

1407 जॉन द फियरलेस, ड्यूक ऑफ बरगंडी, और लुइस ऑफ वालोइस, ड्यूक ऑफ ऑरलियन्स, एक युद्धविराम पर सहमत हुए, लेकिन बरगंडी ने तीन दिन बाद ऑरलियन्स को मार डाला।

1441 गैलीस प्रति मोंटेस के सैन्य इंजीनियरिंग के विजयी वेनिस उद्यम के तहत क्रेमोना की शांति ने वेनिस गणराज्य और मिलान के डची के बीच युद्ध को समाप्त कर दिया।

1518 पियरे डे ला रुए नामक बेल्जियम के गायक और संगीतकार का निधन हुआ।

1559 लेडी फ्रांसिस ब्रैंडन, अंग्रेज कुलीन महिला और इंग्लैंड के सिंहासन की दावेदार का निधन हुआ।

1591 क्रिस्टोफर हैटन, अंग्रेजी शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ, इंग्लैंड के लॉर्ड चांसलर का निधन हुआ।

1602 प्रसिद्ध जर्मन भौतिक विज्ञानी और राजनीतिज्ञ ओटो वॉन गुएरिके का जन्म हुआ।

1695 ब्राजील में क्विलोम्बो डॉस पामारेस के अंतिम नेता जुम्बी को पुर्तगाली बैंडिरेंटे डोमिंगोस जॉर्ज वेल्हो की सेना ने मार डाला।

1719 स्टॉकहोम ने स्वीडन और हनोवर से शांति समझौता किया।



1750 स्वतंत्रता सेनानी और मैसूर के शासक हुए टीपू सुल्तान का जन्म कर्नाटक के देवनहल्ली में हुआ था। मां फकरुन्निसाँ और पिता हैदर अली। टीपू का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शहाब था। टीपू के पिता हैदर अली मैसूर साम्राज्य के सैनिक थे और 1761 में मैसूर के शासक बने। टीपू की वीरता देखकर उन्हें उनके पिता ने शेर-ए-मैसूर खिताब से नवाजा था। टाइगर ऑफ मैसूर टीपू सुल्तान श्रीरंगपट्टन में 1799 में यह अंग्रेजों के साथ युद्ध में मारे गये। कर्नाटक और आसपास के क्षेत्र में इन्हें बहुत सम्मान प्राप्त है और इनके जन्म दिन तथा पुण्य तिथि पर तमाम समारोह आयोजित होते हैं।

1739 जेनकिन्स की इयर-ए-ब्रिटिश नौसैनिक बल ने स्पेनिश मेन (आधुनिक पनामा) में पोर्टोबेलो की बस्ती पर कब्जा कर लिया।

1815 यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया।

1815 ब्रिटेन के साथ नेपोलियन बोनापार्ट का 12 साल चला युद्ध खत्म हुआ था।

1829 रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया।

1863 लॉर्ड कैनिंग के बाद भारत के वायसराय बन लॉर्ड एलगिन प्रथम का निधन हुआ।

1866 वाॅशिंगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।

1889 हेलसिंकी, फिनलैंड में कार्ल अगस्त एंगेलब्रेक्ट अहल्कविस्ट का निधन हुआ जो प्रसिद्ध फिनिश प्रोफेसर, कवि, फिनो-उग्रिक भाषाओं के विद्वान, लेखक और साहित्यिक आलोचक थे।

1910 विश्व प्रसिद्ध रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉय की मृत्यु हुई। वॉर एंड पीस उनकी सबसे चर्चित किताब है।

1917 समाजवादी क्रांति होने के बाद यूक्रेन गणराज्य घोषित हुआ। 1917 में इसी दिन कलकत्ता में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई।

1922 विख्यात भारतीय इतिहासकार, चिंतक और लेखक सतीश चंद्र का जन्म मेरठ में हुआ।

1923 अमेरिकी पेटेंट ऑफिस ने 46 साल के गैरेट मॉर्गन को ऑटोमेटेड ट्रैफिक सिग्नल के लिए पेटेंट नंबर दिया था। उन्होंने स्टाॅप और गो के बीच एक तीसरा विकल्प जोड़ा था जो ड्राइवर को गाड़ी बंद और शुरू करने से पहले सतर्क कर सके। यही विकल्प आगे जाकर येलो लाइट में बदला।

1929 गोविंदपुरा (अब पाकिस्तान में है) के एक सिख परिवार में मिल्खा सिंह का जन्म हुआ था। वे कुछ समय भारतीय सेनामें रहे। खेल की तरफ झुकाव होने की वजह से उन्होंने क्रॉस कंट्री दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें 400 से ज्यादा सैनिकों ने दौड़ लगाई। मिल्खा 6वें नंबर पर आए। 1956 में आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित ओलिंपिक में भाग लिया। 1958 में कटक में आयोजित नेशनल गेम्स में 200 और 400 मीटर में कई रिकॉर्ड बनाए। 1958 में टोक्यो में आयोजित एशियाई खेलों में 200 मीटर, 400 मीटर की स्पर्धा और राष्ट्रमंडल में 400 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीते। उनकी सफलता को देखते हुए, भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया। मिल्खा सिंह पाकिस्तान में आयोजित एक दौड़ के लिए गए। इसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान के सैनिक तानाशाह जनरल अयूब खान ने उन्हें द फ्लाइंग सिख नाम दिया।

1941 पाकिस्तान की विख्यात नाट्य लेखिका, पटकथा लेखिक हसीना मोइन का जन्म कानपुर में हुआ।

1942 ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा कब्जा किया।

1945 जर्मनी में बीस से अधिक हिटलर के नात्सी अफसरों पर युद्ध अपराधों को लेकर मुकदमा शुरु हुआ। 1945 जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति।

1950 हिंदी, मराठी, असमिया और कई अन्य भारतीय भाषाओं की चरित्र अभिनेत्री सुहासिनी मुले का जन्म पटना में हुआ।

1955 पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया।

1956 केरल की जानी मानी वामपंथी राजनेत्री, केरल सरकार में मंत्री रह चुकीं और वर्तमान में केरल विधान सभा सदस्य केके शैलजा का जन्म कन्नूर में हुआ।

1959 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बच्चों के अधिकारों के घोषणापत्र को मान्यता दी थी। इस वजह से विश्वभर में हर साल विश्व बाल दिवस मनाया जाता है।

1960 स्वीडन में योरोपीय देशों के 7वें कन्वेन्शन में स्वतंत्र योरोपीय व्यापार संगठन एफटा के गठन के प्रस्ताव पर सहमति हुई।

1962 नोबल पुरस्कार से सम्मानित डेनमार्क के प्रसिद्ध वैज्ञानिक नील बोहर का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

1969 जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का जन्म हुआ। इसी दिन विख्यात भारतीय पत्रकार, अधिवक्ता एवं राजनेत्री वायलेट अल्वा का निधन हुआ।

1974 बोइंग 747 की पहली बड़ी दुर्घटना में लुफ्थांसा फ्लाइट 540 केन्या के नैरोबी में जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के प्रयास दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 157 लोगों में से 59 की मौत हो गई।

1975 39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करने वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्को फ्रैंको का निधन हुआ।

1976 विख्यात बाॅलीवुड अभिनेता जीतेंद्र के बेटे और फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिक निर्मात्री एकता कपूर के भाई बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता तथा माॅडल तुषार कपूर का जन्म बंबई में हुआ। इसी दिन 1976 में जर्मनी में भारतीय महिला कारोबारी, मशहूर जर्मन फैशन ब्रांड एस्काडा की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहीं मेघा मित्तल का जन्म भारत में हुआ।

1977 मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात आधिकारिक तौर पर इजराइल का दौरा करने वाले पहले अरब नेता बने, जब उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री मेनाकेम बेगिन से मुलाकात की और स्थायी शांति समझौते की मांग करते हुए यरूशलेम में नेसेट, संसदीय लोगों के समक्ष वक्तव्य दिया।

1979 तीर्थयात्रा के दौरान मक्का में काबा स्थल पर लगभग 200 सुन्नी मुसलमानों के विद्रोह के बाद करीब 6000 को बंधक बना लिया। विद्रोह को दबाने के लिए सऊदी सरकार ने पाकिस्तानी विशेष बलों का सहयोग लिया।

1980 लुइसियाना में पेइग्नूर झील एक अंतर्निहित नमक भंडार में गिर गई। डायमंड क्रिस्टल साल्ट माइन में एक गलत टेक्साको तेल जांच ड्रिल की गई थी, जिससे पानी खदान में बह गया, जिससे छेद के किनारे नष्ट हो गए।

1981 अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया। इसी दिन 1981 में भारत ने भास्कर उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ा। इसी दिन अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया।

1983 विख्यात भारतीय कबड्डी खिलाड़ी एवं कबड्डी कोच अनूप कुमार का जन्म हुआ।

1984 पाकिस्तान में प्रतिरोध के प्रमुख शायर फैज अहमद फैज का निधन हुआ।

1985 बिल गेट्स की आईटी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने विंडोज 1.0 जारी हुआ।



1988 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री, बिग बाॅस 8 प्रतिभागी तथा माॅडल सुकीर्ति कांडपाल का जन्म नैनीताल में हुआ। 

1989 विख्यात भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान बबीता कुमारी फोगाट का जन्म हरियाणा के भिवानी में हुआ। 1989 में इसी दिन अफ्रीका औद्योगीकरण दिवस पहली बार आयोजित किया गया। इसका प्रस्ताव इससे पूर्व जुलाई में अदीस अबाबा में राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की सभा के 25वें साधारण सत्र में मंजूर किया गया। इसके बाद इसी साल दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दे दी और उसकी एजेंसियां भी आयोजन में शामिल हो गईं।



1991 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल अपर्णा दीक्षित का जन्म आगरा में हुआ। इसी दिन जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड तमिल फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल साई धनशिका का जन्म तंजावूर में हुआ। इसी दिन नागोर्नो-करबाख युद्ध में एक अजरबैजानी सैन्य हेलीकॉप्टर के एक शांति रक्षक मिशन टीम को नागोर्नो-करबाख, अजरबैजान में गोली मार दी गई, जिससे चल रही शांति वार्ता बाधित हो गई।

1994 अंगोला सरकार और यूनिटा विद्रोहियों के मध्य 19 वर्ष से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए लुसाका में शांति संधि सम्पन्न।



1995 वेल्स की राजकुमारी डायना ने वेल्स के राजकुमार से अलगाव और अपने विवाहेत्तर संबंधों के बारे में बीबीसी टेलीविजन पर खुल कर बात की। यह जिक्र इंग्लैंड के शाही परिवार की बहू और डायना और राजकुमार चाल्र्स के बारे में है।

1997 अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान कोलम्बिया’ फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।

1998 तालिबान शासित अफगानिस्तान की एक अदालत ने केन्या और तंजानिया में 1998 के अमेरिकी दूतावास बम विस्फोटों के संबंध में आरोपी आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को बिना पाप वाला व्यक्ति घोषित किया। इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला अंतरिक्ष स्टेशन मॉड्यूल घटक जरिया, कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया।

1999 पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने पहले शेनझेन अंतरिक्ष यान की शुरुआत की। 1999 में इसी दिन बोस्टन और सैन फ्रांसिस्को में पहला ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेंबरेंस आयोजित किया गया। यह मृत ट्रांसजेंडर्स को श्रद्धांजलि देने और ट्रांसजेंडर्स के समक्ष आने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा करने के लिए है।

2003 15 नवंबर के बम विस्फोटों के बाद इस्तांबुल बम विस्फोटों के दूसरे दिन इस्तांबुल, तुर्की में हुआ, जिसमें एचएसबीसी बैंक एएस का तुर्की प्रधान कार्यालय और ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास नष्ट हो गया।

2007 पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय व प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया। 2007 में इसी दिन पाकिस्तानी सरकार ने 3,400 कैदियों को मुक्त किया है जो आपातकाल के दौरान जेल गए थे।

2008 हिंदू चरमपंथियों द्वारा किये गये मालेगाँव धमाके के मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों पर मकोका लगया गया। इसी दिन राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित सदस्यों प्रभाकर कारे तथा बरण मुखर्जी ने सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। इसी दिन अदन की खाड़ी में अपने व्यावसायिक जहाजों की रक्षा के लिए भारत ने गाइडेड मिसाइल युक्त एक विध्वंसक जहाज भेजा।

2009 प्रसिद्ध विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन हुआ।

2010 वेटिकन ने चर्च में यौन शोषण की समस्या से लड़ने के लिए बिशप के लिए दिशानिर्देश प्रकाशित करने का फैसला किया।

2011 मिस्र की सत्तारूढ़ सैन्य सरकार के खिलाफ काहिरा के तहरीर स्क्वायर में हिंसक प्रदर्शनों के चलते लगभग 13 लोगों की हत्या हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए। 

2015 अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई।

2016 पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब हासिल किया। 2016 में इसी दिन विलियम ट्रेवर, आयरिश उपन्यासकार, नाटककार और लघु कथाकार का निधन हुआ।

2017 पीटर बर्लिंग, जर्मन अभिनेता, फिल्म निर्माता और लेखक एवं वरिष्ठ भारतीय कांग्रेस नेता तथा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हुए प्रियरंजन दासमुंशी का निधन हुआ।

2018 जेम्स एच. बिलिंगटन नामक अमेरिकी कांग्रेस यानी संसद के 13वें लाइब्रेरियन का निधन हुआ। इसी दिन 2018 में प्रसिद्ध लिथुआनियाई-अंग्रेजी रसायनज्ञ और बायोफिजिसिस्ट, नोबेल पुरस्कार विजेता आरोन क्लुग का निधन हुआ।

2019 प्रसिद्ध अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी वातारु मिसाका का निधन हुआ।

2020 विख्यात वेल्श इतिहासकार, लेखक और यात्रा लेखक का निधन हुआ।



2022 1970 और 1980 के दशक के लोकप्रिय बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता अमोल पालेकर और उनकी लेखक तथा फिल्मकार पत्नी संध्या गोखले ने रविवार को यहां महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा के महाराष्ट्र चरण के आखिरी दिन दोनों यात्रा में शामिल हुए। अमोल पालेकर जाने माने मानवाधिकारवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, वैज्ञानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के पैरोकार हैं। इसी दिन चंडीगढ़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हरियाणा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार पर हरियाणा को कर्ज में डुबाने का आरोप लगाया। हुड्डा ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण प्रदेश पर 3,11,779 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। इसका मतलब यह है कि हरियाणा के हर परिवार पर लगभग 6 लाख रुपये का कर्ज है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि प्रदेश में ऋण वृद्धि की दर विकास दर से भी ज्यादा है। प्रदेश की ऋण वृद्धि दर 18 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि एक रिसर्च फर्म की रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस सरकार के दौरान खेती में अग्रणी राज्यों में रहे हरियाणा की कृषि विकास दर अब माइनस 2.5 प्रतिशत तक गिर गई है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में 5 पावर प्लांट स्थापित हुए। इनमें एक न्यूक्लियर प्लांट भी शामिल था। मौजूदा सरकार के 8 साल में कोई भी पावर प्लांट हरियाणा में नहीं लगा। यही वजह है कि हरियाणा में बिजली उपलब्धता की जो विकास दर 10 प्रतिशत थी, वह आज घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गई है। 2022 में इसी दिन 2022 फीफा विश्व कप कतर में शुरू होगा। यह पहली बार हुआ जब यह टूर्नामेंट मध्य पूर्व में आयोजित किया गया।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।

नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#WorldveganDay #InternationalDayforBiosphereReserves #WorldTsunamiAwarenessDay  #InternationalDayforthePreventionofExploitationoftheEnvironmentinWarandArmedConflict #InfantProtectionDay #WorldUrbanizationDay #InternationalRadiologyDay #WorldFreedomDay #WorldKeratoconusDay #WorldScienceDayforPeaceandDevelopment #NationalEducationDay #WorldPneumoniaDay #WorldKindnessDay #WorldDiabetesDay #NationalRaisinBranCerealDay #InternationalToleranceDay #NationalPressDay #InternationalStudentsDay #WorldPrematurityDay #InternationalDayfortheEliminationofViolenceagainstMen #WorldToiletDay #Women'sEntrepreneurshipDay #InternationalMen'sDay #worldhistoryofnovember20 #TransgenderDayofRemembrance #AfricaIndustrializationDay

I Love INDIA & The World !


World History of 20th November - Information about important events, birth and death days of famous people in India and the world in 1800 years

270 Galerius Valerius Maximinus is born in Felix Romuliana (Gamzigrad, Serbia). He was Roman emperor from 310 to 313.

284 Diocletian was elected to the post of Roman emperor.

762 The Tang dynasty, with the help of the Huihe tribe, suppressed the An Xi rebellion and captured the city of Luoyang and drove back the rebels.

1194 Roman Emperor Henry VI wins the Battle of Palermo.

1386 The Turko-Mongol conqueror Timur captures and sacks the Georgian capital of Tbilisi, after which King Bagrat V converts to Islam.

1407 John the Fearless, Duke of Burgundy, and Louis of Valois, Duke of Orléans, agreed to an armistice, but Burgundy annexed Orléans three days later.

The 1441 Peace of Cremona ended the war between the Republic of Venice and the Duchy of Milan under the victorious Venetian enterprise of military engineering by Galli per Montes.

1518 Pierre de la Rue, a Belgian singer and composer, died.

1559 Lady Frances Brandon, English noblewoman and pretender to the throne of England, dies.

1591 Christopher Hatton, English academic and politician, Lord Chancellor of England, dies.

1602 Otto von Guericke, famous German physicist and politician, was born.

1695 Jumbi, the last leader of the Quilombo dos Palmares in Brazil, is killed by the forces of the Portuguese bandeirante Domingos Jorge Velho.

1719 Stockholm makes peace with Sweden and Hanover.

1750 Tipu Sultan, freedom fighter and ruler of Mysore, was born in Devanahalli, Karnataka. Mother Fakrunnisan and father Haider Ali. Tipu's full name was Sultan Fateh Ali Khan Shahab. Tipu's father Hyder Ali was a soldier of the Mysore Empire and became the ruler of Mysore in 1761. Seeing Tipu's bravery, his father awarded him the title Sher-e-Mysore. Tiger of Mysore Tipu Sultan died in a battle with the British at Srirangapatna in 1799. He is highly respected in Karnataka and surrounding areas and many celebrations are organized on his birthday and death anniversary.

1739 Jenkins' Year-A British naval force captures the settlement of Portobello in the Spanish Main (modern Panama).

1815 Russia, Prussia, Austria and England formed an alliance to maintain peace in Europe.

1815 Napoleon Bonaparte's 12-year war with Britain ended.

1829 Jews were expelled from the Nikolayev and Sevastopol areas of Russia.

1863 Lord Elgin I, who became the Viceroy of India after Lord Canning, died.

1866 Howard University was established in Washington.

1889 – Carl August Engelbrecht Ahlqvist, renowned Finnish professor, poet, scholar of Finno-Ugric languages, writer, and literary critic, died in Helsinki, Finland.

1910 World famous Russian writer Leo Tolstoy died. War and Peace is his most popular book.

After the 1917 Socialist Revolution, Ukraine was declared a republic. On this day in 1917, Bose Research Institute was established in Calcutta.

1922 Famous Indian historian, thinker and writer Satish Chandra was born in Meerut.

1923 The US Patent Office granted patent number 46 to Garrett Morgan for an automated traffic signal. They added a third option between stop and go that could alert the driver before stopping and starting the vehicle. This option later changed to yellow light.

1929 Milkha Singh was born in a Sikh family of Govindpura (now in Pakistan). He remained in the Indian Army for some time. Being inclined towards sports, he took part in cross country running. More than 400 soldiers ran in it. Milkha came at number 6. Participated in the Olympics held in Melbourne, Australia in 1956. Made several records in 200 and 400 meters in the National Games held at Cuttack in 1958. Won gold medals in 200 m, 400 m event and Commonwealth 400 m race in the Asian Games held in Tokyo in 1958. In view of his success, the Government of India honored him with Padma Shri. Milkha Singh went for a race organized in Pakistan. In this he performed brilliantly. Seeing his performance, Pakistan's military dictator General Ayub Khan named him The Flying Sikh.

1941 Pakistan's famous playwright and screenwriter Hasina Moin was born in Kanpur.

1942 British forces recaptured Benghazi, the capital of Libya.

1945: The trial of more than twenty Hitler's Nazi officers for war crimes begins in Germany. 1945 Complete surrender of Japan to America and end of World War II.

1950 Suhasini Mulay, character actress of Hindi, Marathi, Assamese and many other Indian languages, was born in Patna.

1955 Polly Umrigar scored India's first double century in a Test match against New Zealand.

1956 KK Shailaja, a well-known leftist politician from Kerala, former minister in the Government of Kerala and currently a member of the Kerala Legislative Assembly, was born in Kannur.

1959 The United Nations General Assembly recognized the Declaration of the Rights of the Child. For this reason, World Children's Day is celebrated every year across the world.

1960 At the 7th Convention of European Countries in Sweden, the proposal for the formation of the independent European trade organization EFTA was agreed.

Danish scientist Neil Bohr, who was awarded the Nobel Prize in 1962, died at the age of 82.

1969 Well-known film actress Shilpa Shirodkar was born. On this day, renowned Indian journalist, advocate and politician Violet Alva passed away.

1974 In the first major accident involving a Boeing 747, Lufthansa Flight 540 crashes while attempting to take off from Jomo Kenyatta International Airport in Nairobi, Kenya, killing 59 of the 157 people on board.

1975 General Francisco Franco, dictator who ruled Spain for 39 years, died.

1976 Bollywood film actor and model Tusshar Kapoor, son of famous Bollywood actor Jeetendra and brother of film and television serial producer Ekta Kapoor, was born in Bombay. On this day in 1976, Megha Mittal, an Indian businesswoman and the chairperson and managing director of the famous German fashion brand Escada, was born in India.

1977 Egyptian President Anwar Sadat becomes the first Arab leader to officially visit Israel, when he meets Israeli Prime Minister Menachem Begin and delivers a statement to the Knesset, the parliamentary people, in Jerusalem, calling for a permanent peace agreement.

1979: About 6,000 are taken hostage after about 200 Sunni Muslims revolt at the Kaaba site in Mecca during the pilgrimage. To suppress the rebellion, the Saudi government took the help of Pakistani special forces.

1980 Peigneur Lake in Louisiana collapses into an underlying salt reservoir. A misplaced Texaco oil probe was drilled into the Diamond Crystal Salt Mine, causing water to flow into the mine, eroding the sides of the hole.

1981 Constitution was adopted in the African country Burundi. On this day in 1981, India launched Bhaskar satellite into space. On this day, the Constitution was adopted in the African country Burundi.

1983: Famous Indian Kabaddi player and Kabaddi coach Anup Kumar was born.

1984 Faiz Ahmed Faiz, the leading poet of resistance in Pakistan, passed away.

1985 Bill Gates's IT company Microsoft released Windows 1.0.

1988 Beautiful, bold, well-known television actress, Bigg Boss 8 participant and model Sukirti Kandpal was born in Nainital.

1989 Famous Indian female freestyle wrestler Babita Kumari Phogat was born in Bhiwani, Haryana. Africa Industrialization Day was held for the first time on this day in 1989. Its proposal was approved earlier in July in the 25th ordinary session of the Assembly of Heads of State and Government in Addis Ababa. After this, in December this year, the United Nations gave recognition and its agencies also participated in the event.

1991 Well-known, beautiful, bold television actress and model Aparna Dixit was born in Agra. On this day, famous, beautiful, bold Tamil film actress and model Sai Dhanshika was born in Thanjavur. On the same day in the Nagorno-Karabakh war, an Azerbaijani military helicopter carrying a peacekeeping mission team was shot down in Nagorno-Karabakh, Azerbaijan, disrupting ongoing peace talks.

1994 Peace treaty signed in Lusaka to end 19 years of conflict between the Angolan government and UNITA rebels.

1995 Diana, Princess of Wales, opens up on BBC television about her separation from the Prince of Wales and her extramarital affairs. This mention is about Diana and Prince Charles, the daughter-in-law of the royal family of England.

1997 The American Space Shuttle Columbia was successfully launched from the Kennedy Space Center in Florida.

1998 A court in Taliban-ruled Afghanistan declares accused terrorist Osama bin Laden a man without sin in connection with the 1998 US embassy bombings in Kenya and Tanzania. On the same day, the first space station module component for the International Space Station was launched from the Baikonur Cosmodrome in Zarya, Kazakhstan.

1999 The People's Republic of China launches the first Shenzhen spacecraft. On this day in 1999, the first Transgender Day of Remembrance was held in Boston and San Francisco. This is to pay tribute to the deceased transgenders and to discuss the problems faced by transgenders.

The 2003 Istanbul bombings occurred in Istanbul, Turkey, the second day after the 15 November bombings, which destroyed the Turkish head office of HSBC Bank AS and the British Consulate.

2007 Election Commission of Pakistan announced the schedule of elections for National and Provincial Assemblies. On this day in 2007, the Pakistani government freed 3,400 prisoners who were jailed during the Emergency.

MCOCA was imposed on all the 10 accused arrested in the 2008 Malegaon blast case carried out by Hindu extremists. On the same day, two newly elected members of Rajya Sabha, Prabhakar Kare and Baran Mukherjee took oath as members of the House. On the same day, India sent a destroyer equipped with guided missiles to protect its commercial ships in the Gulf of Aden.

2009 Famous thinker and poet Shyam Bahadur Verma passed away.

2010 The Vatican decided to publish guidelines for bishops to fight the problem of sexual abuse in the Church.

2011 Violent protests in Cairo's Tahrir Square against Egypt's ruling military government leave at least 13 dead and nearly 900 injured.

2015 At least 19 people were taken hostage and murdered in Bamako, the capital of the African country Mali.

2016 PV Sindhu won her first Super Series title by defeating Sun Yu of China in a three-game match in the final of China Open Super Series. On this day in 2016, William Trevor, Irish novelist, playwright and short story writer, died.

2017 Peter Berling, German actor, film producer and writer and Priyaranjan Dasmunshi, senior Indian Congress leader and President of All India Football Federation, passed away.

2018 James H. Billington, the 13th Librarian of the US Congress, passed away. On this day in 2018, the famous Lithuanian-English chemist and biophysicist, Nobel laureate Aaron Klug died.

2019 Famous American basketball player Wataru Misaka passed away.

2020 Noted Welsh historian, author and travel writer passes away.

2022 Popular Bollywood film actor of the 1970s and 1980s Amol Palekar and his writer and filmmaker wife Sandhya Gokhale participated in the Bharat Jodo Yatra in Maharashtra's Buldhana district here on Sunday. Both joined the yatra on the last day of the Maharashtra leg of Congress leader Rahul Gandhi's padyatra. Amol Palekar is a well-known human rights activist, social worker, scientist and advocate of democratic values. On the same day in Chandigarh, senior Congress leader, former Chief Minister of Haryana and currently Leader of Opposition in Haryana Legislative Assembly Bhupendra Singh Hooda accused the BJP-JJP government of drowning Haryana in debt. Hooda said that due to the wrong economic policies of the government, the state has incurred a debt of Rs 3,11,779 crore. This means that every family in Haryana has a debt of about Rs 6 lakh. He expressed concern over the fact that the rate of increase in credit in the state is higher than the growth rate. The credit growth rate of the state has reached 18 percent, while the report of a research firm states that the agricultural growth rate of Haryana, which was among the leading states in agriculture during the Congress government, has now fallen to minus 2.5 percent. Hooda said that 5 power plants were established in Haryana during the Congress government. A nuclear plant was also included in these. No power plant was set up in Haryana in the 8 years of the present government. This is the reason why the growth rate of electricity availability in Haryana which was 10 percent, has today come down to only 2 percent. On this day in 2022, the 2022 FIFA World Cup will start in Qatar. This marked the first time that the tournament was held in the Middle East.

No comments

Thank you for your valuable feedback