ब्रेकिंग न्यूज़

29 अक्टूबर का इतिहास: 1700 वर्षों में भारत एवं विश्व में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 29 October: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years

312 मिल्वियन ब्रिज की लड़ाई में विजय प्राप्त करने के पश्चात कॉन्सटेंटाइन द ग्रेट ने रोम में प्रवेश किया। शहर में एक भव्य उत्सव मनाया गया, जोर-शोर से उसका स्वागत। हारने के बाद तिबर नदी में डूब मरे मैक्सेंटियस के शरीर को निकाल कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया और सिर को जुलूस के साथ रोम में घुमाया गया।

437 पश्चिमी रोमन सम्राट वैलेन्टिनियन तृतीय ने कॉन्स्टेंटिनोपल में अपने चचेरे भाई थियोडोसियस द्वितीय की बेटी लिसिनिया यूडोक्सिया से शादी की जिससे कॉन्स्टेंटिनोपल में हाउस ऑफ थियोडोसियस की दो शाखाओं का विलय हो गया। 

539 न्यू बेबीलोन साम्राज्य पर विजय हासिल कर साइरस द ग्रेट ने बाबुल पर कब्जा कर अपने नियंत्रण में अचमेनिद साम्राज्य को दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्य बनाया।

1618 एक अंग्रेज दरबारी और खोजकर्ता वाल्टर रैले को राजा जेम्स ने फांसी पर चढ़वा दिया, जबकि उसे पंद्रह साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

1709 फ्रांस के विरोध में इंग्लैंड और नीदरलैंड ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए।

1794 फ्रांस की सेना ने दक्षिण पूर्वी नीदरलैंड के वेनलो क्षेत्र पर कब्जा किया।

1859 स्पेन ने अफ्रीकी देश मोरक्को के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया।

1863 जेनेवा में 27 देशों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई।

1864 यूनान में नया संविधान अंगीकार किया गया।



1911 प्रखर अमेरिकी पत्रकार, संपादक और प्रकाशक जोसफ पुलित्जर का निधन हुआ। पत्रकारिता का सबसे बड़ा वैश्विक पुरस्कार पुलित्जर के नाम पर ही दिया जाता है। उनका जन्म माको, हंगरी में 10 अप्रैल 1847 को हुआ था। जोसेफ पुलित्जर एक हंगेरियन-अमेरिकी राजनीतिज्ञ और सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच और न्यूयॉर्क वर्ल्ड के समाचार पत्र प्रकाशक थे। वह डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख राष्ट्रीय बने और न्यूयॉर्क से कांग्रेस यानी अमेरिकी सदस्य चुने गए। उन्होंने पत्रकारिता को धार दी और दुनिया भर के पत्रकारों को बेहतर पत्रकारिता करने के प्रेरणा बने। उन्होंने राह दिखाई कि कैसे पूंजीपतियों, माफियाओं और सरकारों की 100 फीसदी गुलामी से अलग स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता की जा सकती है। उनके नाम पर बेहतरीन पत्रकारिता के लिए दिया जाना वाला पुलित्जर पुरस्कार दुनिया का सर्वोच्च पत्रकारिता पुरस्कार है और यह पत्रकारिता में नोबल पुरस्कार के समकक्ष स्थान रखता है।

1913 मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में आई जबरदस्त बाढ़ से हजारों लोग मारे गये।

1920 विख्यात स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेसी नेता जाकिर हुसैन के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्व विद्यालय की दिल्ली में स्थापना हुई। हुसैन बाद में देश के राष्ट्रपति रहे।

1923 आॅटोमन साम्राज्य के विघटन के बाद तुर्की गणतांत्रिक देश बना। मुस्तफा कमाल अतातुर्क तुर्की के पहले राष्ट्रपति बने

1924 ब्रिटेन में लेबर पार्टी की संसदीय चुनाव में हार हुई।

1930 न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट के साथ वैश्विक आर्थिक मंदी की शुरुआत 1929 में इसी दिन हुई। यह मंगलवार था। इसे महामंदी के कारण ब्लैक ट्यूज्डे या काला मंगलवार कहा गया।

1931 वाली के नाम से सुविख्यात, 15000 से अधिक गीत लिखने वाले तमिल गीतकार, कवि तिरुचिरापल्ली श्रीनिवासन रंगराजन का जन्म श्रीरंगम में हुआ।

1942 एडोल्फ हिटलर के नाजी दस्तों ने बेलारूस के पिनस्क में 16 हजार यहूदियों की हत्या की।

1945 विश्व में पहला बॉल पोइंट पेन बाजार में आया।

1947 बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग ने बेनेलक्स संघ बनाया।

1948 विवादास्पद हिंदू गुरु, तांत्रिक चंद्रास्वामी का जन्म हुआ। यह प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहाराव के धार्मिक सलाहकार भी बताए गये। इनके एक संकेत पर 1990 के दशक में एक दिन लोगों ने गणेश इत्यादि देवताओं की मूर्तियों को दूध पिलाया। इसी दिन इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के दौरान सफसफ नरसंहार हुआ जिसमें इजरायली सैनिकों ने गलील में फिलिस्तीनी गांव सफसफ पर कब्जा कर लिया और इजरायली फौज आईडीएफ सैनिकों ने करीब 5 दर्जन लोगों की हत्या कर दी।

1955 बेल्जियम में कामगारों के लिए सप्ताह में पांच दिन काम करने के कानून को मंजूरी दी गई।

1956 जाने माने आभूषण ब्रांड जोयालुक्कास ज्वैलरी के मालिक अमीर कारोबारी जोय अलुक्कास का जन्म त्रिसूर में हुआ।

1957 मोशे ड्वेक के नेसेट में फेंके गये ग्रेनेड से इजराइल के प्रधानमंत्री डेविड बेन-गुरियन और उनके पांच मंत्री घायल हो गए।

1959 स्वतंत्रता सेनानी, नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पहली लोक सभा के सदस्य सैयद मोहम्मद अहमद काजमी का निधन हुआ।

1964 सबसे बड़ी आभूषण डकैती में मर्फ द सर्फ और उसके गिरोह न्यूयॉर्क शहर में अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय से बहुमूल्य आभूषण चुरा लिए जिसमें द स्टार ऑफ इंडिया नीलम भी था। द स्टार ऑफ इंडिया 563.35 कैरेट (112.67 ग्राम) का स्टार नीलम है। भूरे-नीले इस रत्न का खनन श्रीलंका में किया गया था और न्यूयॉर्क शहर में अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में संरक्षित था।

1974 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता और सुपर माॅडल अकाशदीप सैगल का जन्म मुंबई में हुआ।

1975 सन 1992 में आदित्य पंचोली के के फिल्म याद रखेगी दुनिया से फिल्मी सफर शुरु करने वाली फिल्म तथा टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल रुख्सार रहमान का जन्म रामपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ।

1981 जानी मानी बांग्ला थिएटर कलाकार, बांग्ला, हिंदी, तमिल एवं तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री रीमा सेन का जन्म कलकत्ता में हुआ।



1984 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड बाॅलीवुड फिल्म एवं विज्ञापन अभिनेत्री तथा माॅडल और थिएटर कलाकार शिवानी टंकसाले का जन्म बंबई में हुआ।

1985 मुक्केबाजी के खेल में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले बॉक्सर विजेंद्र सिंह का जन्म हुआ।

1988 सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारतीय हस्तकला क्षेत्र में नवजागरण लाने वाली गांधीवादी महिला कमलादेवी चट्टोपाध्याय का निधन हुआ।

1989 जाने माने तेज गेंदबाज, जाने माने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वरुण आरोन का जन्म जमशेदपुर में हुआ।

1990 हिंदी, कन्नड़ तथा तमिल फिल्मों की खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी अभिनेत्री एवं माॅडल कीर्ति खरबंदा का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन अफ्रीकी देश अल्जीरिया में आये भूकंप से 30 लोग मारे गये।

1994 न्यूयार्क में अमेरिकी भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय का शुभारंभ हुआ।

1995 एक जनमत संग्रह में कनाडा में क्यूबेक प्रांत की जनता ने कनाडा के साथ रहने का निर्णय लिया।

1996 जानी मानी भारतीय महिला धाविका स्वप्ना बर्मन का जन्म जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में हुआ।

1997 पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि की पुष्टि की।

1998 दक्षिण अफ्रीका में, सत्य और सुलह आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें अत्याचार करने के लिए दोनों पक्षों की निंदा की गई। इसी दिन अंतरिक्ष शटल डिस्कवरी 77 वर्षीय जॉन ग्लेन को लेकर एसटीएस-95 से रवाना हुआ, जिससे वह उस समय अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। एसटीएस-95 अंतरिक्ष शटल मिशन के प्रक्षेपण के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में एटीएससी एचडीटीवी प्रसारण का उद्घाटन किया गया। इसी दिन स्वीडन में गोथेनबर्ग डिस्कोथेक में आग लगने से 63 लोगों की मौत हुई एवं करीब 200 से ज्यादा झुलस गए या घायल हो गए।

1999 जानी मानी टेलीविजन, फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल अदिति भाटिया का जन्म मुंबई में हुआ। इसी दिन उड़ीसा में भयंकर विध्वंसकारी समुद्री तूफान आया जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत और भारी पैमाने पर तबाही हुई।

2000 आइसलैंड के राष्ट्रपति ओलोफर रेगनर ग्रिमसन सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे।

2001 पाकिस्तान में कट्टरपंथी कबाइलियों ने पाक अधिकृत कश्मीर के चिलास कस्बे की हवाई पट्टी, जेल और पेट्रोल पंपों पर कब्जा कर लिया।

2004 त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राष्ट्रपति मेक्सवेल रिचर्डस ने नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात की।

2005 आयल फार फूड प्रोग्राम विषय पर बोल्कर रिपोर्ट में भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाए गये। इसी दिन 2005 में दिल्ली में दीपावली के दो दिन पहले व्यस्त इलाकों में आए सिलसिलेवार बम धमाकों में 62 लोगों की मौत हुई।

2005 पहली बार अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के संघ द्वारा प्रचारित किया जाता है। 29 अक्टूबर को दुनिया अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस उस चीज का जश्न मनाता है जिसे बहुत लोग मानव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार मानते हैं। और जिस पर आज अरबों लोगों की जिंदगी निर्भर है किसी न किसी रूप में अनिवार्य रूप से। इसके अलावा यह जनसंचार और हर क्षेत्र में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है।

2008 असम में हुए एक बम विस्फोट में 69 लोग मारे गये तथा 350 लोग घायल हुए।

2012 अमेरिका के पूर्वी तट पर सैंडी तूफान के कारण 286 लोगों की मौत हुई। 2012 में इसी दिन बहुराष्ट्रीय पुस्तक प्रकाशन कंपनियों पब्लिशर्स पेंग्विन में रैंडम हाउस का विलय हुआ। दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशक के रूप में विलय के बाद कंपनी का नाम पेंग्विन रैंडम हाउस हुआ। 2012 में इसी दिन ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों में हिंदी और अन्य प्रमुख एशियाई भाषाएं पढ़ाए जाने का ऐलान किया गया। भारत और अन्य एशियाई देशों से संबंध मजबूत करने के लिए यह रणनीति तय की गई। 2012 में इसी दिन शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए इंग्लैंड के चैंपियन और स्थानीय प्रबल दावेदार माइक रसेल को हराकर सातवां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती।

2013 जाने माने अंग्रेजी अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक ग्राहम स्टार्क निधन हुआ।

2014 प्रसिद्ध अफ्रीकी - अमेरिकी कानूनविद और डेमोक्रेटिक पार्टी के राजनीतिज्ञ, 30वें विधायी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले वाशिंगटन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य रोजर डी. फ्रीमैन का निधन हुआ। कार्यालय में कोलन कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हुई किंतु उन्हें बाद में मरणोपरांत फिर से चुना गया। इसी दिन दक्षिण-मध्य श्रीलंका में बदुल्ला भूस्खलन में 16 लोगों से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग लापता हुए।

2015 चीन ने एक बच्चे की नीति को खत्म करने की घोषणा की। जनसंख्या कम होने और बूढ़ों की संख्या बढ़ने के कारण एक से अधिक बच्चे पैदा करने की अनुमति प्रदान की गई।

2018 इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के बाद एक बोइंग 737 मैक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 189 लोगों की मौत हो गई।

2019 प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता और हास्य कलाकार जॉन विदरस्पून का निधन हुआ।

2020 यूनाइटेड किंगडम में लेबर पार्टी और विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन को पार्टी के भीतर यहूदी विरोधी भावना के मुद्दे पर ईएचआरसी के निष्कर्षों पर उनकी प्रतिक्रिया के बाद लेबर पार्टी से निलंबित किया गया। 2020 में इसी दिन प्रसिद्ध ऑस्ट्रियाई-अमेरिकी आणविक और कोशिका जीवविज्ञानी एंजेलिका अमोन का निधन हुआ।

2021 प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, 1968 और 1980 के बीच 38 टेस्ट और 9 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज एशले अलेक्जेंडर मैलेट का निधन हुआ।

2022 दक्षिण कोरिया के सियोल के इटावन जिले में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने, भीड़ द्वारा कुचले जाने से करीब 156 लोगों की मौत हो गई। इसी दिन 2022 में सोमालिया के मोगादिशू में हुए दोहरे कार बम विस्फोट में करीब 100 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हुए।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook profile : https://m.facebook.com/profile.php/?id=100074735836222

#fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek #InternationalBaconDay #WorldCoconutDay #SanMarino #CEDAW #WorldSkyscraperDay #NationalLaborDay #NewspaperCarriersDay #InternationalDayofCharity #Teacher'sDay #GlobalTalentAcquisitionDay #InternationalDayofCleanairforBlueSkies #WorldPhysicalTherapyDay #InternationalLiteracyDay #InternationalDaytoProtectEducationfromAttack #G20India #WorldSuicidePreventionDay #NationalForestMartyrs'Day #UnitedNationsDayforSouth-SouthCooperation #InternationalProgrammer'sDay #InternationalChocolateDay #hindiday #WorldFraternityandApologyDay #hindidiwas #InternationalDayofDemocracy #Engineer'sDay #InternationalDayforthePreventionoftheOzoneLayer #AustralianCitizenshipDay #WorldPatientSafetyDay #WorldWaterMonitoringDay #WorldBambooDay #InternationalTalkLikeaPirateDay #InternationalUniversitySportsDay #WorldAlzheimer'sDay #InternationalDayofPeace #WorldRhinoDay #PatientWelfareDay #WorldRoseDay #WorldRiversDay #WorldContraceptionDay #NGMHAAD #WorldTourismDay #WorldRabiesDay #WorldHeartDay #NationalDayofthePeople'sRepublicofChina #InternationalCoffeeDay #InternationalDayforOlderPersons #InternationalDayofNonViolence #worldnatureday #WorldAnimalDay #WorldSpaceWeek  #WorldTeacher'sDay #WorldCerebral PalsyDay #WorldSmileDay #WorldCottonDay #IndianForeignServiceDay #WorldPostalDay #WorldPorridgeDay #WorldDayAgainstDeathPenalty #WorldMentalHealthDay #InternationalDayoftheGirlChild #WorldSightDay InternationalDayforDisasterRiskReduction #internationalstandardday #WorldStudentsDay #InternationalDayofRuralWomen #worldfoodday #InternationalDayfortheEradicationofPoverty  #WorldMenopauseDay #WorldPaediatricBoneandJointDay #WorldStatisticsDay #WorldOsteoporosisDay #IndianPoliceCommemorationDay #WorldIodineDeficiencyDay #InternationalStutteringAwarenessDay #NationalMoleDay #InternationalSnowLeopardDay #WorldDevelopmentInformationDay #WorldPolioDay #UnitedNationsDay #WorldOperaDay #InternationalArtistsDay #IntersexAwarenessDay #WorldDayforAudiovisualHeritage #InternationalAnimationDay #worldhistoryofoctober29th #InternationalInternetDay

I Love INDIA & The World !


World History of 29 October: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years.

312 After victory at the Battle of Milvian Bridge, Constantine the Great entered Rome. A grand celebration was held in the city and he was welcomed with great enthusiasm. After the defeat, the body of Maxentius, who had drowned in the Tiber River, was taken out, his head was decapitated and the head was taken in a procession to Rome.

437 Western Roman Emperor Valentinian III married Licinia Eudoxia, daughter of his cousin Theodosius II in Constantinople, merging the two branches of the House of Theodosius in Constantinople.

539 Conquering the New Babylonian Empire Cyrus the Great captured Babylon and brought the Achaemenid Empire under his control, the largest empire in the world.

1618 Walter Raleigh, an English courtier and explorer, was hanged by King James after being sentenced to fifteen years' imprisonment.

1709 England and the Netherlands sign a treaty in protest against France.

1794 French forces occupy the Venlo region of the south-eastern Netherlands.

1859 Spain declared war against the African country Morocco.

1863 The establishment of the International Red Cross Society was approved at the meeting of 27 countries in Geneva.

1864 A new constitution was adopted in Greece.

1911 Joseph Pulitzer, a prominent American journalist, editor and publisher, passed away. The biggest global award in journalism is given in the name of Pulitzer. He was born in Mako, Hungary on 10 April 1847. Joseph Pulitzer was a Hungarian-American politician and newspaper publisher of the St. Louis Post-Dispatch and the New York World. He became the national leader of the Democratic Party and was elected US member of Congress from New York. He gave edge to journalism and became an inspiration to journalists all over the world to do better journalism. He showed the way as to how independent, fearless, impartial and objective journalism can be done away from 100% slavery of capitalists, mafias and governments. The Pulitzer Prize for excellent journalism given in his name is the world's highest journalism award and is equivalent to the Nobel Prize in journalism.

1913 Thousands of people died due to a massive flood in the Central American country El Salvador.

1920, due to the efforts of famous freedom fighter and Congress leader Zakir Hussain, Jamia Millia Islamia University was established in Delhi. Hussain later became the President of the country.

Türkiye became a republic in 1923 after the dissolution of the Ottoman Empire. Mustafa Kemal Ataturk became the first President of Türkiye

1924 The Labor Party was defeated in the parliamentary elections in Britain.

1930 The global economic depression began on this day in 1929 with the massive collapse of the New York Stock Exchange. It was Tuesday. It was called Black Tuesday because of the Great Depression.

Tamil lyricist poet Tiruchirappalli Srinivasan Rangarajan, better known as 1931 Vaali, who wrote more than 15,000 songs, was born in Srirangam.

1942 Adolf Hitler's Nazi squads murdered 16 thousand Jews in Pinsk, Belarus.

1945 The world's first ball point pen came into the market.

1947 Belgium, the Netherlands and Luxembourg form the Benelux union.

1948 Tantrik Chandraswami, controversial Hindu guru, is born. He was also said to be the religious advisor of Prime Minister PV Narasimha Rao. On one of his instructions, one day in the 1990s, people fed milk to the idols of gods like Ganesha etc. On the same day, the Safsaf massacre took place during the Israeli-Palestinian conflict in which Israeli soldiers captured the Palestinian village Safsaf in Galilee and Israeli army IDF soldiers killed about 5 dozen people.

1955 In Belgium, a law requiring workers to work five days a week was approved.

1956 Joy Alukkas, a wealthy businessman and owner of the renowned jewelery brand Joyalukkas Jewellery, was born in Thrissur.

1957 Israeli Prime Minister David Ben-Gurion and five of his ministers are injured by a grenade thrown into the Knesset by Moshe Dweck.

1959 Freedom fighter, leader and social worker Syed Mohammad Ahmed Kazmi, member of the first Lok Sabha, passed away.

1964 In the biggest jewel heist, Murph the Surf and his gang steal valuable jewels from the American Museum of Natural History in New York City, including The Star of India Sapphire. The Star of India is a 563.35 carat (112.67 g) star sapphire. This grayish-blue gemstone was mined in Sri Lanka and preserved in the American Museum of Natural History in New York City.

1974: Well-known Bollywood film and television actor and supermodel Akashdeep Saigal was born in Mumbai.

Film and television actress and model Rukhsar Rehman, who started her film career with Aditya Pancholi's film Yaad Rakhegi Duniya in 1975 in 1992, was born in Rampur, Uttar Pradesh.

1981 Reema Sen, a well-known Bengali theater artist and actress of Bengali, Hindi, Tamil and Telugu films, was born in Calcutta.

1984 Well-known beautiful, bold Bollywood film and advertising actress, model and theater artist Shivani Tanksale was born in Bombay.

1985 Boxer Vijendra Singh, who won India's first Olympic medal in the sport of boxing, was born.

1988 Kamaladevi Chattopadhyay, a social worker, freedom fighter and Gandhian woman who brought renaissance in the Indian handicraft sector, passed away.

1989: Well-known fast bowler, well-known Indian cricket player Varun Aaron was born in Jamshedpur.

1990 Kirti Kharbanda, a beautiful, bold, well-known actress and model of Hindi, Kannada and Tamil films, was born in Delhi. On the same day, 30 people were killed in an earthquake in the African country Algeria.

1994 The National Museum of the American Indian was inaugurated in New York.

1995 In a referendum, the people of the province of Quebec in Canada decided to stay with Canada.

1996 Swapna Barman, a well-known Indian female runner, was born in Jalpaiguri, West Bengal.

1997 Pakistan ratified the International Chemical Weapons Convention.

1998 In South Africa, the Truth and Reconciliation Commission presented its report, condemning both sides for committing atrocities. On the same day, Space Shuttle Discovery lifted off on STS-95 carrying 77-year-old John Glenn, making him the oldest person in space at that time. ATSC HDTV broadcasting was inaugurated in the United States with the launch of the STS-95 Space Shuttle mission. On the same day, 63 people died and more than 200 were burnt or injured in a fire in a Gothenburg discotheque in Sweden.

1999 Famous television, film actress and model Aditi Bhatia was born in Mumbai. On the same day, a devastating storm hit Orissa, resulting in the death of hundreds of people and massive destruction.

2000 President of Iceland Olofur Regnar Grímsson arrived in India on a seven-day state visit.

2001 Radical tribals in Pakistan captured the airstrip, jail and petrol pumps of Chilas town of Pakistan Occupied Kashmir.

2004 Trinidad and Tobago President Maxwell Richards meets Indian President APJ Abdul Kalam in New Delhi.

In the 2005 Bolker Report on the Oil for Food Programme, questions were raised on the working style of India's Foreign Minister Natwar Singh. On the same day in 2005, two days before Diwali in Delhi, 62 people were killed in serial bomb blasts in busy areas.

2005 International Internet Day was celebrated for the first time. International Internet Day is promoted by the Association of Internet Users. On October 29 the world celebrates International Internet Day, what many consider the most important invention in human history. And on which the lives of billions of people today essentially depend in some form or the other. Apart from this it is being widely used in mass communication and every field.

2008 A bomb blast in Assam killed 69 people and injured 350.

2012 Hurricane Sandy kills 286 people on America's East Coast. On this day in 2012, Random House merged with multinational book publishing companies Penguin. The company became Penguin Random House after the merger as the world's largest publisher. On this day in 2012, it was announced that Hindi and other major Asian languages would be taught in Australian schools. This strategy was decided to strengthen relations with India and other Asian countries. On this day in 2012, top Indian player Pankaj Advani again proved his superiority and won the seventh World Billiards Championship by defeating the English champion and local favorite Mike Russell.

2013 Graham Stark, renowned English actor, director, producer and screenwriter, passed away.

2014 Roger D. Freeman, prominent African-American lawmaker and Democratic Party politician, member of the Washington House of Representatives representing the 30th Legislative District, passes away. He died of colon cancer in office but was later posthumously re-elected. On the same day, the Badulla landslide in south-central Sri Lanka killed more than 16 people and left hundreds missing.

2015 China announced the end of the one-child policy. Due to decreasing population and increasing number of old people, permission was given to have more than one child.

2018 A Boeing 737 Max plane crashes after takeoff from Jakarta, Indonesia, killing 189 people on board.

2019 Famous American actor and comedian John Witherspoon passed away.

2020 Jeremy Corbyn, leader of the Labor Party and opposition in the United Kingdom, is suspended from the Labor Party following his response to the EHRC's findings on the issue of anti-Semitism within the party. On this day in 2020, renowned Austrian-American molecular and cell biologist Angelica Amon passed away.

2021 Ashley Alexander Mallet, renowned Australian cricketer and Australia's most successful off-spin bowler in the post-World War II era, who played 38 Tests and 9 One Day Internationals between 1968 and 1980, passes away.

2022 About 156 people died after being crushed by a crowd during a stampede during Halloween celebrations in Itaewon district of Seoul, South Korea. On the same day in 2022, a double car bomb blast in Mogadishu, Somalia killed about 100 people and injured more than 300.

No comments

Thank you for your valuable feedback