ब्रेकिंग न्यूज़

14 अक्टूबर का इतिहास : भारत एवं दुनिया में 1000 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण तथा मशहर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की की जानकारी World History of 14 October: Information about the birth and death days of important and famous people in India and the world in the last 1000 years

1066 अंग्रेजी सेना को विलियम द कॉन्करर की सेनाओं ने हरा दिया और इंग्लैंड के अंतिम क्राउन एंग्लो-सैक्सन राजा हेरोल्ड गोडविंसन की हत्या कर दी।

1092 नहावंद, ईरान में निजाम अल-मुल्क के नाम से प्रतिष्ठित प्रसिद्ध फारसी विद्वान, न्यायविद्, राजनीतिक दार्शनिक और सेल्जुक साम्राज्य के वजीर अबू अली हसन इब्न अली तुसी का निधन हुआ।

1322 इंग्लैंड के राजा एडवर्ड द्वितीय को स्कॉटलैंड की सेना ने युद्ध में हराया और स्कॉटलैंड को अंग्रेजी शासन से स्वतंत्रता दिलाई।



1427 एलेस्सो या एलेसियो बाल्डोविनेटी का जन्म फ्लोरेंस, इटली में व्यापारियों के एक अमीर कुलीन परिवार में हुआ था। 1448 में उन्हें सेंट ल्यूक गिल्ड के सदस्य के रूप में पंजीकृत किया गया था। एलेसो डि बाल्डोविनेटी, डिपिंटोर।

वह कला में वैज्ञानिक यथार्थवादियों और प्रकृतिवादियों के समूह के अनुयायी थे जिसमें एंड्रिया डेल कास्टाग्नो, पाओलो उकेलो और डोमेनिको वेनेजियानो शामिल थे। बताया जाता है कि एलेस्सो या एलेसियो बाल्डोविनेटी एस. एगिडियो के चर्च की सजावट में सहायक थे। ये प्रसिद्ध सजावट 1441-1451 के दौरान डोमेनिको वेनेजियानो द्वारा और एंड्रिया डेल कास्टाग्नो के संयोजन द्वारा की गई थी। एलेस्सो या एलेसियो बाल्डोविनेटी मूर्तिकला, दीवारों पर कलाकारी और चित्रकारी के लिए बहुत प्रसिद्ध हुए।

1465 आॅसबर्ग, जर्मनी में कोनराड प्यूटिंगर का जन्म हुआ जो विख्यात जर्मन मानवतावादी, न्यायविद्, राजनयिक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और पुरातत्वविद, सम्राट मैक्सिमिलियन प्रथम के मुख्य पुरातात्विक सलाहकार रहे।

1536 नाइस, फ्रांस में गार्सिलसो डे ला वेगा का निधन हुआ जो प्रसिद्ध स्पेनिश सैनिक और कवि थे। वह स्पेन में इतालवी पुनर्जागरण पद्य रूपों, काव्य तकनीकों और विषयों को पेश करने वाले सबसे प्रभावशाली कवि थे।

1643 मुगल शासक हुए शाह आलम प्रथम यानी मोहम्मद मुअज्जम का जन्म बुढ़ानपुर, भारत में हुआ।

1832 19वीं सदी के प्रमुख भारतीय इस्लामिक विद्वान सयीद मोहम्मद सिद्दीक हसन खान का जन्म रायबरेली उत्तर प्रदेश में हुआ।

1863 प्रमुख उद्योगपति और अंग्रेज सरकार से 1926 में सर की उपाधि प्राप्त लालू भाई सामलदास मेहता का जन्म हुआ।

1882 शिमला में पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. यह ब्रिटिश उपनिवेशवादी सरकार द्वारा तत्कालीन कलकत्ता, बंबई और मद्रास के बाद स्थापित किया गया भारत का चतुर्थ विश्वविद्यालय था।

1884 भारतीय प्रशासनिक सेवा छोड़ प्रसिद्ध क्रांतिकारी और गदर पार्टी के संस्थापक हुए लाला हरदयाल का जन्म हुआ। पूरा नाम था हर दयाल सिंह माथुर।

1887 मैसूर रियासत के दीवान, कानूनविद, कूटनीतिक और यूनाइटेड नेशंस इकाॅनोमिक सोशल काउंसिल के प्रथम अध्यक्ष अरकोट रामासामी मुदलियार का जन्म कुरनूल में हुआ।

1888 फ्रांसीसी आविष्कारक लुइस ले प्रिंस ने राउंडहे, लीड्स, वेस्टयॉर्कशायर, इंग्लैंड में अपने कैमरे से सबसे शुरुआती चलचित्र राउंडहे गार्डन सीन फिल्माया।

1912 राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को जॉन फ्लेमंग श्रांक ने गोली मार दी। घायल, भीतर गोली के साथ रूजवेल्ट अपना निर्धारित भाषण देते रहे।

1924 भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ज्ञानपीठ सहित तमाम सम्मानों, पुरस्कारों से पुरस्कृत प्रमुख असमिया साहित्यकार वीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य का जन्म हुआ।

1927 विख्यात मलयालम फिल्मकार जे शशिकुमार का जन्म अलापुझा में हुआ।

1931 बाबा अलाउद्दीन खान के शिष्य जाने-माने शास्त्रीय संगीतकार निखिल रंजन बैनर्जी का जन्म हुआ।

1933 जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समूह से बाहर आने की घोषणा की।

1940 विख्यात ब्रिटिश गायक क्लिफ रिचर्ड का जन्म लखनऊ, भारत में हुआ।

1943 जापान ने फिलीपींस को स्वतंत्रता प्रदान की।

1944 जर्मन फील्ड मार्शल एरविन रोमेल ने एडोल्फ हिटलर की हत्या की साजिश में नाम आने के बाद जहर खाकर जान दी।

1946 हालैंड और इंडोनेशिया के बीच संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। 1946 की 14 अक्टूबर को 25 देशों के प्रतिनिधि पहली बार लंदन में एकत्र हुए और मानकीकरण की सुविधा पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन बनाने का निर्णय लिया था। इस दिन अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस का पहला आयोजन 1970 में 14 अक्टूबर को आईएसओ यानी अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन के अध्यक्ष फारुक सनटर की अध्यक्षता में हुआ।

1947 नरसिंह चिन्तामन केलकर का निधन हुआ। वे लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के सहयोगी पत्रकार और मराठी साहित्यकार हुए।

1948 इजरायल और मिस्र के बीच जबरदस्त लड़ाई शुरु।

1952 संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक पहली बार न्यूयॉर्क के वर्तमान मुख्यालय में हुई।

1953 भारत में संपदा शुल्क अधिनियम प्रभाव में आया।



1956 भारत के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने 3.65 लाख समर्थकों के साथ हिंदू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया। इसे इतिहास में धर्म परिवर्तन की सबसे बड़ी घटना के तौर पर याद किया जाता है। अपने परिवार में 14 भाइयों में सबसे छोटे अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर के पास महू में हुआ था। दलित परिवार में जन्म होने की वजह से उन्हें बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा। अंबेडकर को स्कूल में सबसे आखिरी पंक्ति में बैठाया जाता था। और अनेक बार परेशान किया जाता। यहीं से अंबेडकर भेदभाव की इस व्यवस्था के खिलाफ हो गए थे। वर्णवादी व्यवस्था में शोषण, उत्पीड़न और दमन से त्रस्त अंबेडकर ने घोषणा कर दी थी कि,मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है। मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है, धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए। सवर्ण हिंदुओं द्वारा शूद्रों का बहुत अपमान और उत्पीड़न हिंदू धर्म में सदियों से विद्यमान था। 13 अक्तूबर 1935 को उन्होंने महाराष्ट्र के येवला में कहा था, मैं हिंदू के रूप में पैदा हुआ हूं, लेकिन हिंदू के रूप में मरूंगा नहीं, कम से कम यह तो मेरे वश में है। अंबेडकर ने हिंदू धर्म में व्याप्त वर्ण व्यवस्था को खत्म करने के लिए कानून का भी सहारा लिया, वे भारत के पहले कानून मंत्री भी रहे। लेकिन सरकार में बहुलता तथाकथित उच्च जाति हिंदुओं की थी। अंबेडकर कानूनन कुछ खास करने में अपने को असहाय पा रहे थे। उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाने का फैसला लिया। इस्लाम, सिख या किसी और धर्म के बजाय बौद्ध धर्म अपनाने के पीछे भी अंबेडकर ने वजह बताई थी। मई 1950 में कलकत्ता की महाबोधि सोसाइटी की मासिक पत्रिका में अंबेडकर ने बुद्ध और उनके धर्म का भविष्य लेख लिखा था। लेख में उन्होंने बौद्ध, हिंदू, ईसाई और इस्लाम धर्म की अलग-अलग पैमानों पर तुलना की थी। देश के शोषितों और वंचितों की आवाज रहे अंबेडकर का 6 दिसंबर 1956 को निधन हो गया था। 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

1958 भारत के मशहूर सितारवादक, संगीतज्ञ उस्ताद शाहिद परवेज का जन्म बंबई में हुआ।



1964 डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर को केवल 35 साल की उम्र में अमेरिकी समाज में रंगभेद के विरुद्ध अहिंसात्मक आंदोलन चलाने के लिए पुरस्कृत किया गया। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में जन्मे किंग नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के शख्स बने।

1968 ब्लैक एंड व्हाइट कैमरे का उपयोग करते हुए मानवयुक्त अमेरिकी अंतरिक्ष यान से पहला लाइव टेलीकास्ट अपोलो 7 से वापस पृथ्वी पर प्रेषित किया गया।

1979 समलैंगिक अधिकारों के लिए वाशिंगटन में पहले राष्ट्रीय मार्च में लगभग 100,000 लोग शामिल हुए। इसी दिन 1979 में जर्मनी के बॉन में परमाणु ऊर्जा के खिलाफ एक लाख लोगों ने प्रदर्शन किया। इसी दिन 1979 रित्विक भट्टाचार्य का जन्म हुआ। वे भारत के स्कवेश खिलाड़ी हैं।

1980 वर्कर्स पार्टी की छठी कांग्रेस समाप्त हुई, जिसमें उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम इल सुंग के बेटे किम जोंग इल को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया।



1981 सेना की एक परेड के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या कर दी गई। हादसे के वक्त उनके साथ मिस्र के उपराष्ट्रपति होस्नी मुबारक भी मौजूद थे, हमले में मुबारक भी घायल हुए थे। सादात की मौत के बाद 14 अक्टूबर 1981 को होस्नी मुबारक मिस्र के राष्ट्रपति बने। मुबारक ने 3 दशक तक मिस्र पर शासन किया था। कहा जाता है कि उनका कार्यकाल मिस्र में शांति और एवं उतार-चढ़ाव वाला रहा। वे दुनिया के नामी नेताओं में शुमार थे। 2011 में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। फरवरी 2020 में 91 साल की उम्र में मुबारक का निधन हुआ।

1981 प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का जन्म दिल्ली में हुआ।



1985 खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ फिल्म अभिेनत्री और माॅडल नव्या नायर का जन्म हुआ।

1991 ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वायुमंडलीय प्राधिकरण के वैज्ञानिकों के एक सम्मेलन में बताया गया कि पिछले दस वर्षों में पृथ्वी की सुरक्षात्मक ओजोन परत 4 प्रतिशत से सिकुड़ गई है जबकि पिछले 10 वर्षों में 2 प्रतिशत थी। यह गंभीर संकट था। इसका मतलब जलवायु परिवर्तन के खतरे तेजी से बढ़ रहे हैं।

1994 प्रख्यात उपन्यासकार और 1988 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नाकिब महफूज को मिस्र की राजधानी काहिरा में इस्लामिक उग्रवादियों ने छुरा घोंपकर मार डाला। इसी दिन 1994 में फलस्तीनी नेता यासर अराफात को इस्राइल के प्रधानमंत्री यित्जाक राबिन और विदेश मंत्री शिमोन पेरेज के साथ नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया।

1997 ब्रिटेन की महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप ड्यूक आॅफ एडिनबरा ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में 1919 में अंग्रेज फौज द्वारा मारे गये शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

1998 दसरथ देब का निधन हुआ, वे भारतीय राजनीतिक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख नेता थे।

1999 परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सी.टी.बी.टी.) अमेरिकी सीनेट में नामंजूर की गई।

2000 अमेरिका ने पाकिस्तान समेत 22 देशों में अपने दूतावास बंद किये गये। 2002 में इसी दिन कतर में मिलने के वायदे के साथ 14वें एशियाई खेलों का दक्षिण कोरिया के बुसान में रंगारंग समापन हुआ।

2004 पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सेना प्रमुख बनाये रखने वाला विधेयक पारित किया। इसी दिन 2004 में इसी दिन दत्तोपंत ठेंगडी का निधन हुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक हुए।

2007 अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने चिकित्सा और कृषि क्षेत्रों में परमाणु प्रौद्योगिकी के प्रयोग के लिए नेपाल को मंजूरी प्रदान की।

2008 भारतीय रिजर्व बैंक ने म्युचुअल फंड्स की जरूरतें पूरी करने के लिए अतिरिक्त 200 अरब रुपये जारी करने की घोषणा की।

2010 राजधानी दिल्ली में तीन अक्टूबर को शुरू हुए 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हुआ। ब्रिटिश उपनिवेश रहे भारत, कनाडा सहित 12 देश आज भी ब्रिटेन के राष्ट्र मंडलीय सदस्य है।

2012 नाइजीरिया के कदुना राज्य की एक मस्जिद में बंदूकधारियों ने 20 लोगों की हत्या की

2013 मोहन धारिया का निधन हुआ। वह कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे।

2014 ऐप्पल और फेसबुक ने अपनी महिला कर्मचारियों के अंडाणुओं को वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित रखने का खर्च उठाने का निर्णय लिया जो उन महिलाओं के लिए था जो युवावस्था में बच्चे नहीं चाहतीं और कैरियर के आखिर में मातृत्व चाहती हैं। इन सुरक्षित अंडाणुओं को ढली उम्र में मां बनने के लिए वैज्ञानिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

2015 पाकिस्तान में एक आत्मघाती बम हमले में सात लोगों की मौत हुई और 13 अन्य घायल हो गए।

2017 सोमालिया में एक बड़े ट्रक बम विस्फोट में 358 लोग मारे गए और 400 से अधिक अन्य घायल हो गए।

2019 हेरोल्ड ब्लूम, अमेरिकी साहित्यिक आलोचक और सुली, प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री, गायिका और मॉडल का निधन हुआ।

2021 भारत 116 देशों के वैश्विक भुखमरी सूचकांक (जीएचआई यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स) 2021 में फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है। इस मामले में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है। वर्ष 2020 में भारत 94वें स्थान पर था। भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाली वैश्विक भुखमरी सूचकांक की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को बताया गया कि चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है। रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को ‘चिंताजनक बताया गया है। वर्ष 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है। भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है। यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 - 27.5 के बीच रहा। जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं। ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी भुखमरी को लेकर चिंताजनक स्थिति में हैं, लेकिन भारत की तुलना में अपने नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर इन देशों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बच्चों के कुपोषण के मामले में भारत की हिस्सेदारी 1998-2002 के बीच 17.1 फीसदी से बढ़ कर 2016-2020 में 17.3 फीसदी हो गई। इसमें कहा गया है कि भारत सबसे अधिक चाइल्ड वेस्टिंग यानी कुपोषित बच्चों वाला देश है जहां कोविड-19 महामारी और इसके चलते लगाए गए प्रतिबंधों से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

2021 सत्र न्यायालय ने दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ की वसूली से जुड़े धनशोधन के मामले में अभिनेत्री लीना पॉल की हिरासत में पूछताछ की अवधि शनिवार को एक हफ्ते के लिये बढ़ा दी। पॉल को हिरासत में पूछताछ की अवधि खत्म होने पर अदालत के समक्ष पेश किया गया था और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीन सिंह ने उसकी ईडी को दी गई हिरासत एक और हफ्ते के लिये बढ़ा दी। गौरतलब है कि अदालत इससे पहले पॉल के पति सुकेश चंद्रशेखर को भी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज चुकी है। दंपति ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को कथित तौर पर ठगा था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी लीना मारिया पॉल न केवल अपराध की आय की लाभार्थी थी, बल्कि स्पष्ट रूप से अपराध की आय के लेनदेन में सक्रिय भूमिका निभा रही थी, इसे अनपेक्षित धन के रूप में पेश कर रही थी और मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ मिलकर काम कर रही थी। न्यायाधीश ने कहा कि धन के लेन-देन की पूरी कड़ी का निर्धारण अब भी अधूरा है, और यदि आरोपी को आगे पुलिस हिरासत नहीं दी जाती है, तो जो कड़ियां जोड़ी जानी हैं वे जुड़ नहीं पाएंगी। 2021 में इसी दिन दक्षिण कोरियाई राजनीतिज्ञ, दक्षिण कोरिया के 39वें प्रधानमंत्री हुए ली वान-कू का निधन हुआ। 2021 में इसी दिन जॉन डीरे के लगभग 10,000 अमेरिकी कर्मचारी हड़ताल पर चले गये।

2022 स्कॉटिश अभिनेता, हास्य अभिनेता और लेखक रॉबी कोलट्रैन का निधन हुआ।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।

नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook profile : https://m.facebook.com/profile.php/?id=100074735836222

#fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek #InternationalBaconDay #WorldCoconutDay #SanMarino #CEDAW #WorldSkyscraperDay #NationalLaborDay #NewspaperCarriersDay #InternationalDayofCharity #Teacher'sDay #GlobalTalentAcquisitionDay #InternationalDayofCleanairforBlueSkies #WorldPhysicalTherapyDay #InternationalLiteracyDay #InternationalDaytoProtectEducationfromAttack #G20India #WorldSuicidePreventionDay #NationalForestMartyrs'Day #UnitedNationsDayforSouth-SouthCooperation #InternationalProgrammer'sDay #InternationalChocolateDay #hindiday #WorldFraternityandApologyDay #hindidiwas #InternationalDayofDemocracy #Engineer'sDay #InternationalDayforthePreventionoftheOzoneLayer #AustralianCitizenshipDay #WorldPatientSafetyDay #WorldWaterMonitoringDay #WorldBambooDay #InternationalTalkLikeaPirateDay #InternationalUniversitySportsDay #WorldAlzheimer'sDay #InternationalDayofPeace #WorldRhinoDay #PatientWelfareDay #WorldRoseDay #WorldRiversDay #WorldContraceptionDay #NGMHAAD #WorldTourismDay #WorldRabiesDay #WorldHeartDay #NationalDayofthePeople'sRepublicofChina #InternationalCoffeeDay #InternationalDayforOlderPersons #InternationalDayofNonViolence #worldnatureday #WorldAnimalDay #WorldSpaceWeek  #WorldTeacher'sDay #WorldCerebral PalsyDay #WorldSmileDay #WorldCottonDay #IndianForeignServiceDay #WorldPostalDay #WorldPorridgeDay #WorldDayAgainstDeathPenalty #WorldMentalHealthDay #InternationalDayoftheGirlChild #WorldSightDay InternationalDayforDisasterRiskReduction #worldhistoryofoctober14th #internationalstandardday

I Love my INDIA and The World !


World History of 14 October: Information about the birth and death days of important and famous people in India and the world in the last 1000 years

1066 The English army is defeated by the forces of William the Conqueror and Harold Godwinson, the last crowned Anglo-Saxon king of England, is killed.

1092 Abu Ali Hasan ibn Ali Tusi, renowned Persian scholar, jurist, political philosopher and vizier of the Seljuk Empire, known as Nizam al-Mulk, died in Nahavand, Iran.

1322 King Edward II of England is defeated by Scottish forces in battle and gives Scotland independence from English rule.

1427 Alesso or Alessio Baldovinetti was born in Florence, Italy, to a wealthy aristocratic family of merchants. In 1448 he was registered as a member of the Guild of St. Luke. Alesso di Baldovinetti, Dipintore.

He was a follower of the group of scientific realists and naturalists in art that included Andrea del Castagno, Paolo Uccello and Domenico Veneziano. It is said that Alesso or Alessio Baldovinetti S. Was instrumental in the decoration of the church of Egidio. These famous decorations were made during 1441–1451 by Domenico Veneziano and in conjunction with Andrea del Castagno. Alesso or Alessio Baldovinetti became famous for sculpture, wall art and painting.

1465 Konrad Peutinger (born Konrad Peutinger) in Asburg, Germany, renowned German humanist, jurist, diplomat, politician, economist and archaeologist, chief archaeological advisor to Emperor Maximilian I.

1536 Garcilaso de la Vega, famous Spanish soldier and poet, died in Nice, France. He was the most influential poet to introduce Italian Renaissance verse forms, poetic techniques and themes to Spain.

1643 Mughal ruler Shah Alam I i.e. Mohammad Muazzam was born in Budhanpur, India.

1832 Syed Mohammad Siddiq Hasan Khan, a prominent 19th-century Indian Islamic scholar, was born in Rae Bareli, Uttar Pradesh.

1863 Lalu Bhai Samaldas Mehta, a prominent industrialist and who received the title of Sir from the British Government in 1926, was born.

1882 Punjab University was established in Shimla. It was the fourth university in India established by the British colonial government after the then Calcutta, Bombay and Madras.

1884 Lala Hardayal, the famous revolutionary who left the Indian Administrative Service and founder of the Gadar Party, was born. His full name was Har Dayal Singh Mathur.

1887 Arcot Ramasamy Mudaliar, Diwan of the Princely State of Mysore, jurist, diplomat and first Chairman of the United Nations Economic Social Council, was born in Kurnool.

1888 French inventor Louis Le Prince films the earliest motion picture, the Roundhay garden scene, with his camera in Roundhay, Leeds, West Yorkshire, England.

1912 President Theodore Roosevelt is shot by John Flemmung Schrank. Wounded, with a bullet inside, Roosevelt continued to deliver his scheduled speech.

1924 Virendra Kumar Bhattacharya, a prominent Assamese litterateur, awarded with many honors and awards including Jnanpith, the highest literary award in India, was born.

1927 Noted Malayalam filmmaker J Sasikumar was born in Alappuzha.

1931 Well-known classical musician Nikhil Ranjan Banerjee, a disciple of Baba Alauddin Khan, was born.

1933 Germany announced its withdrawal from the group of Allies.

1940 Famous British singer Cliff Richard was born in Lucknow, India.

1943 Japan grants independence to the Philippines.

1944 German Field Marshal Erwin Rommel committed suicide by consuming poison after being named in a conspiracy to assassinate Adolf Hitler.

1946 Armistice agreement signed between Holland and Indonesia. On October 14, 1946, representatives from 25 countries gathered in London for the first time and decided to create an international organization focused on facilitating standardization. International Standards Day is celebrated on this day. The first event of International Standards Day was held in 1970 on 14 October under the chairmanship of Farooq Sunter, President of ISO i.e. International Standards Organization.

1947 Narsingh Chintaman Kelkar passed away. He was an associate journalist and Marathi litterateur of Lokmanya Balgangadhar Tilak.

1948 A fierce battle begins between Israel and Egypt.

1952 The United Nations General Assembly meets for the first time at its current headquarters in New York.

1953 The Estate Duty Act came into effect in India.

1956 Dr. Bhimrao Ambedkar, the author of the Constitution of India, along with his 3.65 lakh supporters left Hinduism and adopted Buddhism. This is remembered as the biggest incident of religious conversion in history. Ambedkar, the youngest of 14 brothers in his family, was born in Mhow near Indore, Madhya Pradesh. Being born in a Dalit family, he had to face discrimination since childhood. Ambedkar was made to sit in the last row in school. And was harassed many times. It was from here that Ambedkar turned against this system of discrimination. Ambedkar, suffering from exploitation, oppression and repression in the caste system, had declared that, I like the religion which teaches liberty, equality and fraternity. I measure the progress of a community by the degree to which women have achieved it; religion is for man and not man for religion. Much humiliation and oppression of Shudras by upper caste Hindus had existed in Hinduism for centuries. On October 13, 1935, he said in Yeola, Maharashtra, I was born as a Hindu, but I will not die as a Hindu, at least this is in my control. Ambedkar also took the help of law to end the caste system prevalent in Hindu religion, he was also the first Law Minister of India. But the majority in the government was of so-called upper caste Hindus. Ambedkar was finding himself helpless to do anything special legally. He decided to adopt Buddhism. Ambedkar had also given the reason behind adopting Buddhism instead of Islam, Sikhism or any other religion. In May 1950, Ambedkar wrote an article on the future of Buddha and his religion in the monthly magazine of the Mahabodhi Society of Calcutta. In the article he had compared Buddhism, Hinduism, Christianity and Islam on different parameters. Ambedkar, who was the voice of the exploited and deprived people of the country, died on 6 December 1956. In 1990, he was posthumously awarded the Bharat Ratna, India's highest civilian honour.

1958 India's famous sitarist and musician Ustad Shahid Parvez was born in Bombay.

1964 Dr. Martin Luther King Jr. was awarded the award for leading a non-violent movement against apartheid in American society at the age of only 35. King, born in the US state of Georgia, became the youngest person to receive the Nobel Peace Prize.

1968 The first live telecast from a manned American spacecraft using a black-and-white camera is transmitted back to Earth from Apollo 7.

1979 Nearly 100,000 people attend the first national march on Washington for gay rights. On this day in 1979, one lakh people demonstrated against nuclear energy in Bonn, Germany. On this day in 1979 Ritwik Bhattacharya was born. He is a squash player from India.

1980 The Sixth Congress of the Workers' Party concludes, at which North Korean President Kim Il Sung's son, Kim Jong Il, is appointed as his successor.

1981 Egyptian President Anwar Sadat was assassinated during an army parade. Egyptian Vice President Hosni Mubarak was also present with him at the time of the accident, Mubarak was also injured in the attack. After Sadat's death, Hosni Mubarak became President of Egypt on 14 October 1981. Mubarak ruled Egypt for 3 decades. It is said that his tenure in Egypt was full of peace and ups and downs. He was among the famous leaders of the world. He had to resign after violent protests in 2011. Mubarak died in February 2020 at the age of 91.

1981 Famous Indian cricketer Gautam Gambhir was born in Delhi.

1985 Beautiful, bold, popular Malayalam, Tamil, Telugu, Kannada film actress and model Navya Nair was born.

1991 A conference of International Atmospheric Authority scientists held in Australia reported that Earth's protective ozone layer had shrunk by 4 percent over the past 10 years, compared to 2 percent in the previous 10 years. This was a serious crisis. This means the dangers of climate change are increasing rapidly.

1994 Naqib Mahfouz, a renowned novelist and recipient of the Nobel Prize for Literature in 1988, was stabbed to death by Islamic militants in the Egyptian capital Cairo. On this day in 1994, Palestinian leader Yasser Arafat was selected for the Nobel Peace Prize along with Israeli Prime Minister Yitzhak Rabin and Foreign Minister Shimon Peres.

1997 Britain's Queen Elizabeth II and her husband Prince Philip, Duke of Edinburgh paid tribute to the martyrs killed by the British army in 1919 at Jallianwala Bagh in Amritsar.

1998 Dasarath Deb passed away, he was a prominent leader of the Indian political party Marxist Communist Party.

1999 The Nuclear Test Ban Treaty (CTBT) is rejected in the US Senate.

2000 America closed its embassies in 22 countries including Pakistan. The 14th Asian Games concluded colorfully in Busan, South Korea with the promise of meeting in Qatar on the same day in 2002.

2004 Pakistan's National Assembly passed a bill appointing President Pervez Musharraf as the army chief. On this day in 2004, Dattopant Thengadi died. He was the founder of Bharatiya Mazdoor Sangh, the labor organization of Rashtriya Swayamsevak Sangh.

2007 International Atomic Energy Agency (IAEA) granted approval to Nepal for use of nuclear technology in medical and agricultural sectors.

2008 The Reserve Bank of India announced the release of an additional Rs 200 billion to meet the needs of mutual funds.

2010 The 19th Commonwealth Games, which started on October 3, concluded in the capital Delhi. 12 countries including India and Canada, which were British colonies, are still Commonwealth members of Britain.

2012 Gunmen kill 20 people at a mosque in Kaduna state, Nigeria

2013 Mohan Dharia passed away. He was one of the prominent leaders of Congress.

2014 Apple and Facebook decided to cover the cost of scientifically preserving the eggs of their female employees for women who do not want to have children in their youth and want motherhood later in their careers. These safe eggs can be used scientifically to become mothers at an older age.

2015 A suicide bomb attack in Pakistan kills seven and injures 13 others.

2017 A large truck bomb blast in Somalia kills 358 people and injures more than 400 others.

2019 Harold Bloom, American literary critic, and Sulli, famous South Korean actress, singer and model, died.

2021 India has slipped to 101st position out of 116 countries in the Global Hunger Index (GHI) 2021. In this matter, India is behind its neighboring countries Pakistan, Bangladesh and Nepal. India was ranked 94th in the year 2020. Eighteen countries, including China, Brazil and Kuwait, share the top spot with a GHI score of less than five, the website of the Global Hunger Index, which tracks hunger and malnutrition, said on Thursday. The report describes the level of hunger in India as 'alarming'. In the year 2020, India was ranked 94th among 107 countries. Now it has come to 101st place among 116 countries. India's GHI score has also fallen. It was 38.8 in the year 2000, which remained between 28.8 - 27.5 between 2012 and 2021. The GHI score is calculated on four indicators, including undernutrition, undernutrition, child growth rates and child mortality. According to the Global Hunger Index report, India's neighboring countries like Nepal (76), Bangladesh (76), Myanmar (71) and Pakistan (92) are also in a worrying situation regarding hunger, but compared to India, they provide food to their citizens. These countries have performed better in this regard. India's share in child malnutrition increased from 17.1 percent between 1998-2002 to 17.3 percent in 2016-2020. It says that India is the country with the highest number of child wasting i.e. malnourished children where people have been badly affected by the Covid-19 pandemic and the restrictions imposed due to it.

2021 The Sessions Court on Saturday extended the custodial interrogation of actress Leena Paul by a week in a money laundering case related to the recovery of Rs 200 crore from the wife of a Delhi businessman. Paul was produced before the court at the end of his custodial interrogation and Additional Sessions Judge Praveen Singh extended his ED custody by another week. It is noteworthy that the court had earlier sent Paul's husband Sukesh Chandrashekhar to the custody of the Enforcement Directorate (ED) in the case. The couple had allegedly duped Aditi Singh, wife of former Fortis Healthcare promoter Shivendra Mohan Singh. The Additional Sessions Judge said that prima facie it appeared that the accused Leena Maria Paul was not only the beneficiary of the proceeds of crime, but was clearly playing an active role in the transaction of the proceeds of crime, by passing it off as ill-gotten wealth. She was living and working closely with the main accused Sukesh Chandrashekhar. The judge said that the entire chain of money transactions is still incomplete to be determined, and if the accused is not granted further police custody, the links that need to be connected will not be connected. On this day in 2021, Lee Wan-ku, South Korean politician and 39th Prime Minister of South Korea, passed away. On this day in 2021, approximately 10,000 American John Deere workers went on strike.

2022 Robbie Coltrane, Scottish actor, comedian and writer, passes away.


Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.

To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com

#WorldPorridgeDay #WorldDayAgainstDeathPenalty #WorldMentalHealthDay #WorldSightDay #InternationalDayforDisasterRiskReduction #worldhistoryofoctober14th #internationalstandardday

No comments

Thank you for your valuable feedback