लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर देगा यूट्यूब शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स YouTube short-video platform Shorts will kill the long-form video business
सैन फ्रांसिस्को। गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के मुख्य लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को यूट्यूब शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स खत्म कर सकता है। ब्रिटिश अखबार द फाइनेंशियल टाइम्स ने एक खबर में बताया कि एक अनुभवी यूट्यूब स्टाफ ने कहा कि शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स ने अपने ही मुख्य बिजनेस को खत्म कर सकता है। गूगल ने हाल ही में घोषणा की थी कि शॉर्ट्स में अब 2 बिलियन से अधिक लॉग-इन मंथली यूजर्स हैं, जिससे इसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिल गई है।
बताया जाता है कि रविवार देर रात हाल की यूट्यूब स्ट्रेटजी मीटिंग्स में इस जोखिम पर चर्चा हुई है कि लॉन्ग फॉर्म वीडियो, जो कंपनी के लिए अधिक राजस्व उत्पन्न करते हैं, एक फॉर्मेट के रूप में खत्म हो रहे हैं। यूट्यूब स्टाफ का मानना है कि कंज्यूमर रुचि की कमी और प्रोडक्ट प्लेसमेंट के लिए शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट को प्राथमिकता देने वाले ब्रांडों से कमीशन के चलते कंटेंट क्रिएटर्स कम लॉन्ग फॉर्म वीडियो बना रहे हैं। यूट्यूब का कहना है कि शॉर्ट्स को ऑडियो और लाइवस्ट्रीम जैसे अन्य सभी प्रारूपों के क्रिएटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बल्कि पूरक बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।
बताया जाता है कि यूट्यूब के विज्ञापन राजस्व में सुधार हुआ है, लेकिन लगातार तीन तिमाहियों से इसमें साल-दर-साल गिरावट आ रही है। कंपनी अभी भी यह पता लगा रही है कि शॉर्ट्स से ज्यादा विज्ञापन पैसा कैसे कमाया जाए। पिछले साल घोषित यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए लेटेस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल 1.5 बिलियन मंथली लॉग-इन यूजर्स से अधिक है।
मालूम हो कि 2023 की दूसरी तिमाही के अपने परिणामों में, गूगल ने बताया कि यूट्यूब ने विज्ञापन राजस्व में 7.67 बिलियन डॉलर लाया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पिछले साल के अंत में शॉर्ट्स पर विज्ञापन पेश किया था। यूट्यूब को अब शॉर्ट्स का समर्थन करना होगा क्योंकि यह क्रिएटर्स में निवेश करना और उन्हें एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित करने जैसी अत्यधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
#worlhistoryofseptember4th #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek #InternationalBaconDay #WorldCoconutDay #SanMarino #CEDAW #WorldSkyscraperDay #NationalLaborDay #NewspaperCarriersDay
No comments
Thank you for your valuable feedback