ब्रेकिंग न्यूज़

अमिताभ जाति व्यवस्था के खिलाफ, सामाजिक, राजनीति व्यवस्था जाति आधारित, सरकार प्रेरित एवं हतोत्साहित भी करती है Amitabh Bachchan With Madhurima is against the caste system, the social and political system is caste based, the government also motivates and discourages it



मुंबई। भारत के मेगा फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन जाति व्यवस्था के खिलाफ हैं। होना भी चाहिए। जाति व्यवस्था ने प्राचीन काल से भारत के बहुजनों को बहुत दर्द दिया है, बहुत शोषण, उत्पीड़न, दमन किया है। अमिताभ भी महर्षि मनु की चार वर्ण वाली व्यवस्था में चौथे वर्ण में आते हैं। लेकिन हमारे यहां जाति के नाम पर रोजाना भेदभाव, अपमान, मारपीट, हत्याएं होती हैं। जाति बताए बिना कोई सरकारी काम नहीं होता। सरकार भी जाति व्यवस्था को सर्वोपरि रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी ओबीसी जाति का रोना रोते हैं। दलित या आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया इसे खूब प्रचारित-प्रसारित करते हैं। जातियों पर खूब राजनीति होती है और भाजपा सहित सभी दल नेताओं को जातीय वोटों के गणित के हिसाब से टिकट देते हैं। यद्यपि मौजूदा सरकार जाति आधारित जनगणना कराने से बच रही है। जबकि सभी विपक्षी दल जाति आधारित जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं। जातियों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आने के बाद उनके लिए सरकारी योजनाएं और बेहतर बनाई जा सकती हैं।

खैर.. अमिताभ का काम तो बिना जाति बताए चल जाएगा क्योंकि वे अरबों रुपये के मालिक हैं, बड़ा नाम है और उन्हें कहीं कोई दिक्कत आमतौर पर नहीं आने वाली है। वे चाहें तो अपनी जाति बताने से इनकार कर सकते हैं। लेकिन आम आदमी को तो हर हाल में अपनी जाति बतानी ही पड़ती है।

अमिताभ ने अपने सरनेम के बारे में बात करते हुए एक किस्सा शेयर किया और बताया कि पिछली जनगणना के दौरान उन्होंने जाति के सेक्शन में क्या भरा था। क्विज-बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के एपिसोड 26 में होस्ट अमिताभ ने हॉट सीट पर मधुरिमा का स्वागत किया। कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने कहा, रांची, झारखंड से मधुरिमा यहां हमारे साथ हैं। वह वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में एक अनुभाग अधिकारी हैं। मधुरिमा, मैं आपका पूरा नाम नहीं जानता।

बिग बी को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, श्श्सर, मेरा नाम मधुरिमा है। मैं मधुरिमा नाम पर ही अटकी हुई हूं। सर, आमतौर पर हम देखते हैं कि पिता का नाम ही सरनेम होता है। शादी के बाद आपका सरनेम आपके पति के सरनेम में बदल जाता है। उन्होंने आगे कहा, मैंने फैसला किया है कि मैं सरनेम का इस्तेमाल नहीं करुंगी क्योंकि यह जाति भेदभाव पैदा करता है। जब मेरी शादी हुई तो मेरे पति ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनका सरनेम अपनाना चाहती हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा नाम ही काफी है! मुझे इसकी जरूरत नहीं है, बाकि आप देखिए।

अमिताभ बच्चन ने मधुरिमा की सराहना करते हुए कहा, यह अद्भुत है। आपका विचार अच्छा है। यह एक स्ट्रेंथ हैं। आपने हमें उस परंपरा के बारे में बताया जो आपने अभी शुरू की है। मैं आपको इसके लिए बधाई देना चाहता हूं। 80 वर्षीय अमिताभ आगे बोले कि मैंने भी कई बार अपने नाम के साथ ऐसा किया है। मेरे पिता (हरिवंश राय बच्चन) ऐसे व्यक्ति थे जो जाति व्यवस्था के खिलाफ थे। बिग बी ने कहा कि भारत में, किसी व्यक्ति का सरनेम उसकी जाति का प्रतिनिधित्व करता है। मेरे पिता कायस्थ परिवार से थे। उन्होंने एक कवि के रूप में अपना सरनेम, जो कि बच्चन था, को अपने सरनेम के रूप में अपनाया। यही उनका नाम बन गया।

अमिताभ ने आगे बताया कि बड़े होने के बाद मुझे स्कूल में दाखिला लेना पड़ा। स्कूल में मेरे माता-पिता से मेरा सरनेम पूछा गया। जैसा कि मेरे पिता की आत्मकथा में लिखा है। मैंने कई मौकों पर इसका जिक्र भी किया है। मेरे पिता और मां ने एक-दूसरे की ओर देखा और सोचा कि क्या करना है। मेरी मां ने कहा, उसे तुम्हारा सरनेम लेना चाहिए। इस तरह मैं अमिताभ बच्चन बना।

वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप जनगणना के बारे में जानते हैं। यह लोगों के नाम, उम्र, ऊंचाई और वजन की एक लंबी लिस्ट है, जाति के लिए एक और सेक्शन है। मैंने उसे नहीं भरा और मुझसे पूछा गया कि मेरी जाति क्या है। मैंने कहा कि मैं इंडियन हूं। उन्होंने कहा कि आपको अपनी जाति का उल्लेख करना होगा। मैंने उत्तर दिया, मैं नहीं बताऊंगा। मेरी कोई जाति नहीं है। मैं भारतीय हूं। अगली बार भी मेरी यह प्रतिक्रिया होगी, मैं एक भारतीय हूं। कौन बनेगा करोड़पति 15 सोनी पर प्रसारित होता है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek #InternationalBaconDay #WorldCoconutDay #SanMarino #CEDAW #WorldSkyscraperDay #NationalLaborDay #NewspaperCarriersDay #InternationalDayofCharity #Teacher'sDay #GlobalTalentAcquisitionDay #InternationalDayofCleanairforBlueSkies #WorldPhysicalTherapyDay #InternationalLiteracyDay #InternationalDaytoProtectEducationfromAttack #G20India #WorldSuicidePreventionDay #NationalForestMartyrs'Day #UnitedNationsDayforSouth-SouthCooperation #InternationalProgrammer'sDay #InternationalChocolateDay #hindiday #WorldFraternityandApologyDay #hindidiwas #InternationalDayofDemocracy #Engineer'sDay #InternationalDayforthePreventionoftheOzoneLayer #AustralianCitizenshipDay #WorldPatientSafetyDay #WorldWaterMonitoringDay #WorldBambooDay #worlhistoryofseptember19th #InternationalTalkLikeaPirateDay

No comments

Thank you for your valuable feedback