ब्रेकिंग न्यूज़

1 सितंबर का इतिहास: दुनिया भर में 1300 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of September 1: Important events and birth and death days of famous people around the world in 1300 years

दुनिया भर में प्रचलित ग्रेगोरी कैलेंडर यानी पोप ग्रेगोरी द्वारा विकसित अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 सितंबर से 31 दिसंबर यानी साल के अंत तक कुल 122 दिन हुए। सितंबर और नवंबर 30 और अक्टूबर तथा दिसंबर 31 दिन के महीने होते हैं। आपकी जानकारी बढ़े और आपकी समझदारी विकसित हो, इसलिए हम इतिहास के कुछ तथ्य संक्षेप में आपके अवलोकनार्थ रखते हैं। अधिक जानने के लिए आप इतिहास की सर्वमान्य किताबों का अध्ययन कर सकते हैं। अपने परिजनों, परिचितों को भी आप जानने-समझने के लिए प्रेरित कीजिए। इस पोस्ट को आगे शेयर कीजिए। धन्यवाद

870 मुहम्मद इब्न इस्माइल अल-बुखारी (इमाम अल-बुखारी) 9वीं सदी के मुस्लिम मुहद्दि, सुन्नी इस्लाम के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण हदीस विद्वान का निधन हुआ। अल-बुखारी हदीस संग्रह साहिह अल-बुखारी, अल-तारिख अल-कबीर और अल-अदब अल-मुफ्राद संकलित किए। वर्तमान उज्बेकिस्तान के बुखारा में जन्मे अल-बुखारी ने कम उम्र में हदीस सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने अब्बासिद खलीफा की यात्रा की और कई प्रतिष्ठित समकालीन विद्वानों से शिक्षा प्राप्त की। बुखारी ने 846 में साहिह अल-बुखारी को संकलित करते हुए हजारों हदीस कथनों को संग्रहीत किया। उन्होंने बाद में अपना शेष जीवन अपने द्वारा एकत्र की गई हदीस पढ़ाने में लगाया।

948 चीन के लियाओ राजवंश के सम्राट इतिहास प्रसिद्ध जिंग जोंग का जन्म हुआ।



1173 एंकोना, इटली के एक राज्य और शहर के शासक घराने की विधवा स्टैमिरा (स्टैमुरा) 1 सितंबर 1173) ने रोमन सम्राट फ्रेडरिक बारब्रोसा की घेराबंदी से बचाने को अपनी पूरी शक्ति लगा दी और इसमें स्टैमिरा की जान चली गई। स्टैमिरा के बलिदान से एंकोना घेराबंदी से बच गया। स्टैमिरा को बहादुर और देश के लिए मर-मिटने वाली महिला के रूप में सम्मान दिया गया।

1449 तुमू युद्ध में मंगोलों ने चीन के सम्राट को पकड़ लिया। हुआंगडी जिसका मतलब सम्राट या चीन का सम्राट है। चीन के राजाओं द्वारा स्थापित उत्कृष्ट उपाधि थी जिन्होंने चीनी इतिहास में विभिन्न समयों और राजवंशों में शासन किया। पारंपरिक चीनी राजनीतिक सिद्धांत में सम्राट को स्वर्ग का पुत्र और स्वर्ग के अंतर्गत सभी का मुखिया माना गया है। हान राजवंश में कन्फ्यूशीयसवाद ने कानूनीवाद को आधिकारिक राजनीतिक सिद्धांत के रूप में प्रतिस्थापित किया और ज्यादातर मामलों में उत्तराधिकार ने सैद्धांतिक रूप से अज्ञेय वंशानुक्रम का पालन किया। पैतृक परिवार वंश से उत्पन्न सम्राटों की वंशावली एक राजवंश का गठन करती थी।

1529 आधुनिक अर्जेंटीना में निर्मित पहला स्पैनिश किला सैंक्टी स्पिरिटू, स्वदेशी लोगों ने ही नष्ट कर दिया।

1532 लेडी ऐनी बोलिन को उनके मंगेतर, इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम ने पेमब्रोक की मार्क्वेस बनाया। यह एक तरह की खास उपाधि थी, जो एक क्षेत्र की उपशासिका की हैसियत रखती थी।

1511 इटली के नगर पीसा में पीसा काउंसिल यानी पीसा परिषद की स्थापना हुई। यह कैथोलिक चर्च की एक सार्वभौमिक परिषद थी, जो धार्मिक विषयक विवाद हल करने हेतु स्थापित की गई।

1574 सिक्खों के तीसरे गुरु अमरदास का निधन गोइंदवाल में हुआ।

1604 सिखों का सर्वोच्च धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब पहली बार हरमंदिर साहिब में स्थापित किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब सिख धर्म का केंद्रीय पवित्र धार्मिक ग्रंथ है, जिसे सिखों द्वारा दस मानव गुरुओं की वंशावली के बाद अंतिम, संप्रभु और शाश्वत गुरु माना जाता है। इसका पहला संस्करण, पांचवें गुरु अर्जन देव (1564-1606) ने संकलित किया। इसका संकलन 29 अगस्त 1604 को पूरा हुआ और पहली बार 1 सितंबर 1604 को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में स्थापित किया गया। बाबा बुद्ध को स्वर्ण मंदिर का पहला ग्रंथी नियुक्त किया गया था। दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह ने आदि ग्रंथ में गुरु तेग बहादुर के भजन जोड़े और इस पाठ को अपने उत्तराधिकारी के रूप में पुष्टि की।

1610 क्लाउडियो मोंटेवेर्डी की प्रसिद्ध संगीत रचना वेस्प्रो डेला बीटा वेर्जिन (वेस्पर्स फॉर द ब्लेस्ड वर्जिन) पहली बार, वेनिस में मुद्रित और प्रकाशित हुआ। इसे पोप पॉल पांचवें को समर्पित किया गया।

1689 रूस ने दाढ़ी रखने पर टैक्स (कर) वसूलने की शुरुआत की। रूस के जार पीटर प्रथम ने रूसी समाज पर पश्चिमी यूरोपीय मॉडल थोपते हुए दाढ़ी कर की स्थापना की। यूरोप में पहले से दाड़ी रखने पर टैक्स लिया जा रहा था।

1715 फ्रांस के शासक लुई 14वें की 72 वर्षों के शासनकाल के बाद मृत्यु हुई। लुई 14वां यूरोप में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाला राजा हुआ। इसी दिन पांच साल की उम्र में, लुई पंद्रहवां अपने परदादा, राजा लुई चौहदवें के उत्तराधिकारी के तौर पर फ्रांस के राजा नियुक्त किए गये।

1763 रूस की महारानी कैथराइन द्वितीय ने इवान बेटस्कोय की अनाथालय निर्माण योजना का समर्थन किया। मॉस्को अनाथालय या फाउंडलिंग होम 1760 के दशक की शुरुआत में कैथरीन द ग्रेट और इवान बेट्सकोय द्वारा कल्पना की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना थी। प्रबुद्धता के युग के इस आदर्शवादी प्रयोग का उद्देश्य हजारों परित्यक्त बच्चों को परिष्कार, खेती और पेशेवर योग्यता के बहुत उच्च स्तर पर लाकर रूसी राज्य के लिए आदर्श नागरिकों का निर्माण करना था। पर्याप्त स्टाफिंग और वित्तपोषण से परिपूरित अनाथालय उच्च शिशु मृत्यु दर से ग्रस्त रहा और अंततः एक सामाजिक संस्था के रूप में विफल हो गया। मुख्य इमारत, शहर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी नियोक्लासिकल संरचनाओं में से एक है, जो क्रेमलिन और युजा नदी के बीच मोस्कवॉर्त्सकाया तटबंध के एक बड़े हिस्से पर स्थित है, जो मोस्कवा नदी पर 379 मीटर के दायरे में हैं कार्ल ब्लैंक के मास्टर प्लान (1767) से 1940 के दशक में इसके पूर्ण कार्यान्वयन तक, यह परिसर दो शताब्दियों में तीन चरणों में बनाया गया था। अब अनाथालय के समूह में मिसाइल फोर्स अकादमी और रूसी चिकित्सा अकादमी शामिल हैं। येकातेरिना अलेक्जीवना या कैथरीन द्वितीय रूस की सबसे अधिक प्रसिद्ध तथा सर्वाधिक समय तक शासन करने वाली रानी थी। उसने 9 जुलाई 1762 से लेकर मृत्यु पर्यन्त 17 नवंबर 1796 तक शासन किया। उनका शासनकाल रूस का स्वर्णयुग कहलाता है। कैथरीन द्वितीय का जन्म प्रुसिया में हुआ था। उनका मूल नाम सोफी फ्रेदरिक आगस्त फॉन अन्हाल्ट जर्ब्स्त डॉर्नबर्ग था।

1798 ब्रिटेन ने निजाम हैदराबाद के साथ संधि पर हस्ताक्षर किये गए।

1804 विश्व प्रसिद्ध जर्मन खगोलशास्त्री कार्ल लुडविग हार्डिंग ने रोमन देवी के बाद सबसे मुख्य बेल्ट क्षुद्रग्रह की खोज की इसे उन्होंने जूनो नाम दिया।

1807 अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति आरोन बर्र राजद्रोह के मामले में निर्दोष पाये गये।

1818 ब्रिटेन शासित भारत में पहली बीमा कंपनी स्थापित हुई। इसका नाम था- ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कलकत्ता। उस समय ये कंपनी भारतीयों का बीमा नहीं करती थी। बाद में इस कंपनी ने भारतीयों का बीमा करने की शुरुआत की, लेकिन भारतीयों से ज्यादा प्रीमियम रेट वसूला जाता था। 1870 में बॉम्बे म्यूचुअल लाइफ एश्योरेंस सोसायटी की स्थापना हुई। स्वदेशी आंदोलन के बाद देश में इंश्योरेंस कंपनियों की संख्या बढ़ती गई। 1938 तक भारत में 176 बीमा कंपनियां थीं जिनका सालाना कारोबार करीब 300 करोड़ रुपए का था। धीरे-धीरे इन कंपनियों के राष्ट्रीयकरण की मांग बढ़ने लगी। जनवरी 1956 में भारत सरकार ने उस समय देश में कारोबार कर रही 245 बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया, लेकिन अभी तक ये कंपनियां एक संगठन के तले काम नहीं कर रही थीं। 19 जून 1956 को भारत सरकार ने एलआईसी एक्ट पारित किया। इसी एक्ट के तहत 1 सितंबर 1956 को जीवन बीमा निगम, यानी एलआईसी बनी।

1878 एम्मा एम नट्ट अमेरिका में पहली महिला टेलीफोन ऑपरेटर बनी।

1886 मालाबार, केरल के प्रमुख कांग्रेसी नेता तथा समाज सुधारक के. पी. केशव मेनन का जन्म हुआ।

1895 प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार चेमबइ वैद्यनाथ भगवतार का जन्म हुआ।

1896 भारत के प्रसिद्ध गौड़ीय वैष्णव धर्म गुरु भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद का जन्म हुआ।

1901 विख्यात भारतीय भूगोलवेत्ता लक्ष्मी नारायण उपाध्याय का जन्म हुआ।

1902 जूलस वर्ने के उपन्यास पर आधारित दुनिया की पहली साइंस फिक्शन फिल्म ए ट्रिप टू द मून फ्रांस में रिलीज की गई।

1908 भारतीय, बाॅलीवुड सिनेमा के एक खलनायक अभिनेता के. एन. सिंह का जन्म हुआ।

1909 प्रसिद्ध भारतीय चिंतक और साहित्यकार फादर कामिल बुल्के का जन्म हुआ।

1915 प्रगतिशील धारा के प्रसिद्ध साहित्यकार, भारत पाकिस्तान विभाजन की दर्दनाक तस्वीरें अपने साहित्य में उकेरने वाले राजिंदर सिंह बेदी का जन्म सियालकोट पाकिस्तान में हुआ। 



1923 मशहूर हिंदुस्तानी पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का जन्म हुआ। इसी दिन जापान में आए ग्रेट कांटो भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.9 मापी गई। भूकंप ने जापान के कांटो टोक्यो और योकोहामा को तबाह कर दिया, भारी तबाही हुई और करीब 100,000 से अधिक लोग मारे गये।



1923 हिंदी गजल विधा के आधार स्तंभ दुश्यंत कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ। दुष्यंत कुमार ने न सिर्फ प्रेम पर अपनी कलम चलाई बल्कि क्रांतिकारी अंदाज में कहा- कैसे आकाश में सूराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। अपने काव्य में दुश्यंत ने राजनीतिक, प्रशासनिक और समाज व्यवस्था की विसंगतियों पर जम कर प्रहार किया।

1926 राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा का जन्म हुआ।

1927 लोकप्रिय दूरदर्शन धारावाहिक महाभारत के पटकथाकार, हिंदी और उर्दू कहानीकार, कवि, फिल्म पटकथा लेखक और गीतकार राही मासूम रजा का जन्म गाजीपुर उत्तर प्रदेश में हुआ।

1928 अल्बानिया गणराज्य के राष्ट्रपति अहमत जोगू ने घोषणा की कि देश अब एक संवैधानिक राजशाही है और वे स्वयं राजा हंै जिसका नाम रेगोग प्रथम है।

1930 भारत के जाने माने, बहुप्रतिष्ठित आर्किटेक्ट और शहरी विकास के विशेषज्ञ चाल्र्स कोरिया का जन्म सिकंदराबाद में हुआ।

1939 हिटलर के नेतृत्व में करीब 15000 सैनिकों ने इस दिन पोलैंड पर आक्रमण कर दिया। पोलैंड की सेना ने जर्मनी का सामना तो किया, लेकिन टिक नहीं सकी और अक्टूबर तक पोलैंड पर जर्मनी का कब्जा हो गया। पोलैंड पर जर्मनी के हमले के दो दिन बाद ही ब्रिटेन और फ्रांस ने जर्मनी पर जवाबी हमला कर दिया। इस तरह धीरे-धीरे इस युद्ध में बाकी देश भी कूदते चले गए और ये इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला युद्ध बन गया। हम इसे दूसरे विश्वयुद्ध के नाम से जानते हैं।

1947 भारतीय मानक समय को अपनाया गया। इसी दिन भारत के राजनीतिज्ञों में से एक पी. ए. संगमा का जन्म हुआ।

1949 भारतीय जनता पार्टी नेता और पहली नरेंद्र मोदी सरकार में कृषि मंत्री हुए राधा मोहन सिंह का जन्म पूर्वी चंपारण, बिहार में हुआ।

1956 भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना हुई।

1956 राज्यों के पुनर्गठन के बाद त्रिपुरा केंद्र शासित प्रदेश बना।

1962 महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।

1964 इंडियन ऑयल रिफाइनरी और इंडियन ऑयल कंपनी को विलय करके इंडियन ऑयल कॉपरेशन बनाई गयी।

1966 जाने माने भारतीय आविष्कारक, इंजीनियर, शिक्षाशास्त्री सोनम वांगचुक का जन्म लद्दाख में हुआ।

1969 कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के नेतृत्व में एक रक्तहीन तख्तापलट कार्रवाई में लीबिया के इदरीस प्रथम की सत्ता को उखाड़ फेंका गया।

1972 मिस्र और लीबिया ने फेडरेशन बनाया। इसी दिन अमेरिकी शतरंज के ग्रैंडमास्टर बॉबी फिशर 11वें विश्व चैंपियन बने।

1973 मशहूर टेलीविजन धारावाहिक अभिनेता राम कपूर का जन्म हुआ।

1974 प्रसिद्ध जापानी फिल्मकार, निर्देशक, लेखक, कारोबारी ऑर्डेट एनिमेशन स्टूडियो के संस्थापक युताका यामामोटो का जन्म मिनोह, ओसाका में हुआ।

1976 ऑस्ट्रेलिया के टेलीविजन और रेडियो पर सिगरेट एवं तंबाकू विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया गया।

1982 भारत में खाद्य और पोषण बोर्ड ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत की। बोर्ड ने सितंबर महीने के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 से 7 सितंबर तक मनाने का फैसला किया। लगभग चार दशकों से, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह ने लोगों को उनके स्वास्थ्य और पोषण के बारे में विभिन्न तरीकों से जागरूक करने का काम किया है, सभी लोगों तक समान रूप से सभी महत्वपूर्ण पोषक तत्व, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन मिले। हालांकि 8 नवंबर 2016 की नोटबंदी, जीएसटी और 2020 के संपूर्ण लाॅकडाउन एवं करोड़ों पद सरकारी खाली होने के बावजूद नौकरियां सरकार द्वारा न देने से करोड़ों लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गये। करोड़ों नौकरियां, छोटे-मोटे काम धंधे खत्म हो गये। भारी बेरोजगारी, महंगाई, अल्पआय के चलते लोग खान-पान में ही सबसे ज्यादा कटौती कर किसी तरह जी रहे हैं।



1985 जानी मानी अभिनेत्री, उड़िया, हिंदी, बंगाली और दक्षिण भारतीय फिल्मों में खासतौर पर आइटम साॅन्ग की परफाॅरर्मर तथा माॅडल मुमैत खान का जन्म बंबई में हुआ।



1988 चैनल वेस्ट कोस्ट के नाम से प्रसिद्ध अमेरिकी टेलीविजन व्यक्तित्व, रैपर और गायिका और माॅडल चेल्सी चैनल डूडली का जन्म लास एंजेल्स में हुआ। अनेक सम्मान, पुरस्कार प्राप्त चैनल वेस्ट कोस्ट एमटीवी के रॉब डर्डेक की फैंटेसी फैक्ट्री और रिडिकुलसनेस में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध हुईं।

1990 इक्कीसवीं सदी के जाने माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता जितेंद्र कुमार का जन्म हुआ।

1994 उत्तरी आयरलैंड में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने युद्ध विराम लागू किया।

1998 विक्टर चेर्नोमीर्दिन पुनः रूस के नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुए।

1997 प्रख्यात दलित, आदिवासी, महिला और मानवाधिकारवादी सामाजिक कार्यकर्ता तथा साहित्यकार महाश्वेता देवी और पर्यावरणविद एमसी मेहता को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी दिन प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई गायक, गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता जियोन जुंगकुक का निधन हुआ।

2003 लीबिया और फ्रांस के बीच 1989 में यूटीए विमान पर हुई बमबारी में मारे गये लोगों के निकट संबंधियों को मुआवजा देने को लेकर समझौता हुआ।

2000 चीन ने तिब्बत होते हुए नेपाल जाने वाले अपने एकमात्र रास्ते को बंद किया।

2004 पाकिस्तान के एक मानवाधिकार विशेषज्ञ मेहर खान विलियम्स को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने उप उच्चायुक्त नियुक्त किया। 2004 में इसी दि बेसलान स्कूल की घेराबंदी जब सशस्त्र आतंकवादियों ने उत्तरी ओसेशिया, रूस में स्कूली बच्चों और स्कूल स्टाफ को बंधक बना लिया। तीन दिन चली घेराबंदी और वार्ता के बीच 385 से अधिक बंधक, सामान्य नागरिक, सुरक्षा जवान और आतंकी मारे गए।

2005 इराक के अपदस्थ और काराग्रह में बंदी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने सशर्त रिहाई की अमेरिकी पेशकश ठुकराई। इसी दिन संयुक्त राज्य अमेरिका में समान-लिंग विवाह की अनुमति देने के लिए कैलिफोर्निया सीनेट ने पहला बिल पारित किया। विधेयक के पक्ष में 21 और इसके खिलाफ 15 मत राज्य विधानमंडल में डाले गये।

2006 चुनावों में एग्जिट पोल के जनक और टेलिफोन सर्वे में सैपलिंग मेथड विकसित करने में मददगार वाडेन मिटोफ्स्की का निधन हुआ।

2007 फिजी के अपदस्थ प्रधानमंत्री लाइसेनिया करासे नौ महीने बाद राजधानी सुवा लौटे।

2008 वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने डी. सुब्बाराव की भारतीय रिजर्व बैंक के 22वें गर्वनर के रूप में नियुक्ति की घोषणा की। इसी दिन 2008 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपना लोगो बदला। इसी दिन 2008 में बाटा जूता कंपनी के सीईओ रहे थॉमस जे बाटा का निधन हुआ। 

2009 वायस एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा को भारतीय नौसेना का प्रमुख नियुक्त किया गया। 2009 इसी दिन सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा नेता जसवंत सिंह की किताब पर गुजरात में प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस दिया।

2013 विवादास्पद, गॉड मैन आसाराम बापू को राजस्थान में एक किशोरी के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया, वे तमाम युवतियों के बलात्कार और कई लोगों की हत्या मामले में तब से जेल में बंद हैं।

2014 बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी को दोबारा शुरू किया गया। इसी दिन पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए अस्थायी रूप से सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर कब्जा कर उसे बंद कर दिया।

2018 विख्यात अमेरिकी जैज पियानोवादक और संगीतकार रैंडी वेस्टन का निधन हुआ।

2019 ट्वीटर के सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी का ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया।

2020 प्रसिद्ध अमेरिकी डिस्क जॉकी और संगीत निर्माता एरिक मोरिलो का निधन हुआ।

2022 जानी मानी अमेरिकी लेखिका और पत्रकार बारबरा एहरनेरिच का निधन हुआ। इसी दिन चर्चित चीनी मेजर जनरल यांग योंगसोंग का निधन हुआ।

2022 भारत के उच्चतम न्यायालय ने ईसाई संस्थानों पर हो रहे हमलों को लेकर यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से रिपोर्ट तलब करने का बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को निर्देश दिया। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि व्यक्तियों पर हमले का मतलब यह नहीं है कि यह समुदाय पर हमला है, लेकिन पीआईएल में किए गये ऐसे किसी भी दावे को सत्यापित करने की जरूरत है। पीठ ने रिपोर्ट के लिए गृह मंत्रालय को 2 महीने का समय दिया। पीठ ने कहा कि अदालत केवल इस बात से चिंतित है कि ऐसी घटनाओं की रिपोर्टिंग और निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पर उसके पहले के फैसलों का राज्यों ने अनुपालन किया या नहीं।

2022 दिग्गज माइक्रो ब्लागिंग सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने 1 सितंबर को जानकारी दी कि वह एडिट टूल या कहें कि बटन पर काम कर रही है, जो यूजर को अपने ट्वीट में बदलाव या संशोधन करने की सुविधा देगा। मालूम हो कि ज्यादातर लोग, सरकारें और कारोबारी लोग या कंपनियां ट्विटर का प्रयोग करते हैं। एडिट की सुविधा अब तक की सबसे अधिक अनुरोध वाली सुविधाओं में से एक है। ट्विटर के अनुसार, एडिट सुविधा यूजर को अपने ट्वीट में बदलाव करने के लिए 30 मिनट का समय देगी। यह स्पष्ट करने के लिए कि ट्वीट को संशोधित किया गया है या नहीं, उपयोगकर्ताओं को एक लेबल और आइकन निर्धारित समय के साथ दिखाई देगा। उपयोगकर्ता लेबल पर टैप करके ट्वीट के पिछले संस्करण को देख सकेंगे।

विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofseptember1st #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek


World History of September 1: Important events and birth and death days of famous people around the world in 1300 years

According to the worldwide Gregorian calendar i.e. the English calendar developed by Pope Gregory, there were a total of 122 days from 1st September to 31st December i.e. till the end of the year. September and November are 30 days and October and December are 31 days. To increase your knowledge and develop your understanding, so we keep some facts of history in brief for your perusal. To know more, you can study the popular history books. Inspire your family members and acquaintances to know and understand. Share this post further. Thank you

870 Muhammad ibn Ismail al-Bukhari (Imam al-Bukhari), 9th-century Muslim muhaddi, most important hadith scholar in the history of Sunni Islam, died. Al-Bukhari compiled the hadith collections Sahih al-Bukhari, al-Tarikh al-Kabir and al-Adab al-Mufrad. Born in Bukhara, present-day Uzbekistan, al-Bukhari began learning hadith at an early age. He traveled to the Abbasid Caliphate and received education from many distinguished contemporary scholars. Bukhari collected thousands of hadith narrations when he compiled Sahih al-Bukhari in 846. He later devoted the rest of his life to teaching the hadith he had collected.

948 The famous Jing Zong, emperor of the Liao Dynasty of China, was born.

1173 Stamira (Stamura), widow of the ruling house of the city and state of Ancona, Italy, 1 September 1173, used all her strength to save the Roman emperor Frederick Barbarossa from a siege, which cost Stamira her life. Ancona was saved from the siege by Stamira's sacrifice. Stamira was revered as a woman who was brave and willing to die for her country.

1449 Mongols capture the Emperor of China in the Battle of Tumu. Huangdi which means Emperor or Emperor of China. It was a noble title established by the emperors of China who ruled during various periods and dynasties in Chinese history. In traditional Chinese political theory, the Emperor is considered the Son of Heaven and the head of all under Heaven. In the Han dynasty Confucianism replaced Legalism as the official political doctrine and succession in most cases theoretically followed agnatic inheritance. The lineage of emperors originating from the ancestral family line constituted a dynasty.

1529 Sancti Spiritu, the first Spanish fort built in modern Argentina, is destroyed by the indigenous people.

1532 Lady Anne Boleyn is created Marquess of Pembroke by her fiancé, King Henry VIII of England. This was a kind of special title, which had the status of a sub-governor of an area.

1511 The Pisa Council was established in the Italian city of Pisa. This was an ecumenical council of the Catholic Church, which was established to resolve religious disputes.

1574 Guru Amardas, the third Sikh Guru, died in Goindwal.

1604 Guru Granth Sahib, the supreme religious scripture of the Sikhs, was installed for the first time in Harmandir Sahib. The Guru Granth Sahib is the central sacred religious text of Sikhism, considered by Sikhs to be the final, sovereign and eternal Guru, following a lineage of ten human Gurus. Its first edition was compiled by Fifth Guru Arjan Dev (1564–1606). Its compilation was completed on 29 August 1604 and was first installed on 1 September 1604 at the Golden Temple in Amritsar. Baba Buddha was appointed the first Granthi of the Golden Temple. The tenth Sikh Guru Gobind Singh added the hymns of Guru Tegh Bahadur to the Adi Granth and confirmed this text as his successor.

1610 Claudio Monteverdi's famous musical composition Vespro della Beata Vergine (Vespers for the Blessed Virgin) is first printed and published in Venice. It was dedicated to Pope Paul V.

1689 Russia started collecting tax on beards. Czar Peter I of Russia instituted a beard tax, imposing the Western European model on Russian society. In Europe, tax was already being taken on keeping a beard.

1715 King Louis XIV of France dies after a reign of 72 years. Louis the 14th became the longest reigning monarch in Europe. On this day, at the age of five, Louis XV was crowned King of France, succeeding his great-grandfather, King Louis XIV.

1763 Empress Catherine II of Russia supported Ivan Betskoy's orphanage construction plan. The Moscow Orphanage or Foundling Home was an ambitious project conceived by Catherine the Great and Ivan Betskoy in the early 1760s. The purpose of this idealistic experiment of the Age of Enlightenment was to create ideal citizens for the Russian state by bringing thousands of abandoned children to very high levels of sophistication, cultivation, and professional competence. Lacking adequate staffing and funding, the orphanage suffered from a high infant mortality rate and ultimately failed as a social institution. The main building, one of the oldest and largest neoclassical structures in the city, occupies a large part of the Moskvoretskaya Embankment between the Kremlin and the Yauza River, 379 meters above the Moskva River, according to Karl Blank's master plan ( 1767) until its full implementation in the 1940s, the complex was built in three phases over two centuries. Now the group of the orphanage includes the Missile Forces Academy and the Russian Medical Academy. Yekaterina Alekseevna or Catherine II was the most famous and longest-reigning queen of Russia. He ruled from 9 July 1762 until his death on 17 November 1796. His reign is called the Golden Age of Russia. Catherine II was born in Prussia. Her original name was Sophie Friederike August von Anhalt Zerbst Dornberg.

1798 Britain signed a treaty with the Nizam of Hyderabad.

1804 World famous German astronomer Carl Ludwig Harding discovered the main belt asteroid and named it Juno after the Roman goddess.

1807 Former US Vice President Aaron Barr was found innocent of treason.

1818 The first insurance company was established in British India. Its name was- Oriental Life Insurance Calcutta. At that time this company did not insure Indians. Later this company started insuring Indians, but higher premium rates were charged from Indians. Bombay Mutual Life Assurance Society was established in 1870. After the Swadeshi movement, the number of insurance companies in the country increased. By 1938, there were 176 insurance companies in India with an annual turnover of about Rs 300 crore. Gradually the demand for nationalization of these companies started increasing. In January 1956, the Government of India nationalized 245 insurance companies doing business in the country at that time, but till now these companies were not working under one organization. On June 19, 1956, the Government of India passed the LIC Act. Under this Act, Life Insurance Corporation, i.e. LIC, was formed on 1 September 1956.

1878 Emma M. Nutt becomes the first female telephone operator in America.

1886 Prominent Congress leader and social reformer of Malabar, Kerala. P. Keshav Menon was born.

1895 Famous Indian musician Chembai Vaidyanath Bhagwatar was born.

1896 India's famous Gaudiya Vaishnav religion guru Bhaktivedanta Swami Prabhupada was born.

1901 Famous Indian geographer Lakshmi Narayan Upadhyay was born.

1902 The world's first science fiction film A Trip to the Moon, based on Jules Verne's novel, is released in France.

1908 Indian film villain K.K. N. Singh was born.

1909 Father Kamil Bulke, famous Indian thinker and litterateur, was born.

1915 Rajinder Singh Bedi, a famous writer of the progressive stream, who portrayed the painful pictures of India-Pakistan partition in his literature, was born in Sialkot, Pakistan.

1923 Famous Hindustani screenwriter, theater director, poet and actor Habib Tanvir was born. On the same day, the intensity of the Great Kanto earthquake in Japan was measured at 7.9 on the Richter scale. The earthquake devastated Tokyo and Yokohama in Kanto, Japan, causing massive destruction and killing more than 100,000 people.

1923 Dushyant Kumar, the pillar of Hindi Ghazal genre, was born in Bijnor, Uttar Pradesh. Dushyant Kumar not only used his pen on love but also said in a revolutionary way - How can there be a hole in the sky, at least throw a stone with your heart. In his poetry, Dushyant fiercely attacked the anomalies of political, administrative and social system.

1926 Vijaydan Detha, famous litterateur of Rajasthani language, was born.

1927 Rahi Masoom Raza, scriptwriter of the popular Doordarshan serial Mahabharata, Hindi and Urdu story writer, poet, film screenwriter and lyricist, was born in Ghazipur, Uttar Pradesh.

1928 Ahmet Zogu, President of the Republic of Albania, announces that the country is now a constitutional monarchy and that he himself is the king, named Regog I.

1930 Charles Correa, India's renowned architect and urban development expert, was born in Secunderabad.

1939 Under the leadership of Hitler, about 1.5 million soldiers invaded Poland on this day. The Polish army faced Germany, but could not stand and by October Poland was occupied by Germany. Two days after the German attack on Poland, Britain and France retaliated against Germany. In this way, gradually the rest of the countries also jumped into this war and it became the longest running war in history. We know it as the Second World War.

1947 Indian Standard Time was adopted. On this day one of the politicians of India P.A. Sangma was born.

1949 Radha Mohan Singh, Bharatiya Janata Party leader and Agriculture Minister in the first Narendra Modi government, was born in East Champaran, Bihar.

1956 Life Insurance Corporation of India (LIC) was established.

Tripura became a union territory after the reorganization of states in 1956.

1962 Shivaji University was established in Kolhapur, Maharashtra.

1964 Indian Oil Corporation was formed by merging Indian Oil Refinery and Indian Oil Company.

1966 Sonam Wangchuk, noted Indian inventor, engineer, educationist, was born in Ladakh.

1969 Idris I of Libya is overthrown in a bloodless coup led by Colonel Muammar Gaddafi.

1972 Egypt and Libya form a federation. On this day, American chess grandmaster Bobby Fischer became the 11th world champion.

1973 Famous television serial actor Ram Kapoor was born.

1974 Yutaka Yamamoto, famous Japanese filmmaker, director, writer, businessman, founder of Ordet Animation Studio, was born in Minoh, Osaka.

1976 Cigarette and tobacco advertising is banned on Australian television and radio.

1982 The Food and Nutrition Board in India started the National Nutrition Week. The board decided to observe National Nutrition Week from 1st to 7th September in the first week of September month. For almost four decades, the National Nutrition Week has worked to make people aware about their health and nutrition in various ways, providing all the important nutrients, proteins, carbohydrates, iron, vitamins equally to all people. However, due to demonetisation of 8th November 2016, GST and the complete lockdown of 2020 and crores of government posts being vacant, crores of people went below the poverty line due to non-provision of jobs by the government. Crores of jobs, small jobs have ended. Due to heavy unemployment, inflation, low income, people are somehow living by reducing the most in food and drink.

1985 Mumait Khan, noted actress, performer of item songs, especially in Oriya, Hindi, Bengali and South Indian films, and model, was born in Bombay.

1988 Chelsea Chanel Dudley, American television personality, rapper and singer, and model known as Chanel West Coast, was born in Los Angeles. Best known for her roles on Rob Dyrdek's Fantasy Factory and Ridiculousness on the multiple honors, award-winning channel West Coast MTV.

1990 Jitendra Kumar, well-known Bollywood film actor of the twenty-first century, was born.

1994 The Irish Republican Army enforces a ceasefire in Northern Ireland.

1998 Viktor Chernomyrdin re-appointed as the new Prime Minister of Russia.

1997 The Ramon Magsaysay Award was presented to noted Dalit, tribal, women and human rights activist and litterateur Mahasweta Devi and environmentalist MC Mehta. On this day, famous South Korean singer, songwriter and record producer Jeon Jungkook passed away.

2003 Libya and France reach an agreement on compensation for the next of kin of those killed in the 1989 bombing of the UTA plane.

2000 China closed its only route to Nepal via Tibet.

2004 Mehr Khan Williams, a human rights expert from Pakistan, was appointed Deputy High Commissioner by the United Nations Human Rights Commission. The Beslan school siege in 2004 when armed terrorists took schoolchildren and school staff hostage in North Ossetia, Russia. More than 385 hostages, civilians, security personnel and terrorists were killed during the three-day siege and negotiations.

2005 Iraq's deposed and imprisoned President Saddam Hussein rejects US offer of conditional release. On this day the California Senate passed the first bill to allow same-sex marriage in the United States. 21 votes in favor of the bill and 15 against it were cast in the state legislature.

In 2006, Vaden Mitofsky, the father of exit polls and who helped develop the sampling method in telephone surveys, passed away.

2007 Fiji's ousted Prime Minister Laisenia Qarase returns to the capital Suva after nine months.

2008 Finance Minister P. Chidambaram announced the appointment of D. Subbarao as the 22nd Governor of the Reserve Bank of India. On this day in 2008 Union Bank of India changed its logo. On this day in 2008, Thomas J. Bata, CEO of Bata Shoe Company, passed away.

2009 Vice Admiral Nirmal Kumar Verma was appointed Chief of the Indian Navy. 2009 On the same day, the Supreme Court gave notice to the state government in the matter of banning the book of BJP leader Jaswant Singh in Gujarat.

2013 Controversial Godman Asaram Bapu was arrested for raping a teenage girl in Rajasthan, he has been in jail since then for the rape of many girls and murder of many people.

2014 Nalanda University was restarted in Bihar. On the same day, protesters in Pakistan temporarily occupied the government television station and closed it down, demanding the resignation of Prime Minister Nawaz Sharif.

2018 Renowned American jazz pianist and composer Randy Weston passes away.

2019 Twitter CEO and co-founder Jack Dorsey's Twitter account was hacked.

2020 Famous American disc jockey and music producer Eric Morillo passed away.

2022 Well-known American writer and journalist Barbara Ehrenreich passed away. On this day, the famous Chinese Major General Yang Yongsong passed away.

2022 The Supreme Court of India on Thursday directed the Union Home Ministry to summon reports from various states including UP, Haryana, Madhya Pradesh, Karnataka, Odisha, Chhattisgarh regarding the attacks on Christian institutions. A bench of Justices DY Chandrachud and Hima Kohli said that attack on individuals does not mean that it is an attack on the community, but any such claims made in the PIL need to be verified. The bench gave 2 months time to the Home Ministry for the report. The bench said the court was only concerned with whether the states complied with its earlier decisions on appointing nodal officers for reporting and monitoring such incidents.

2022 Veteran micro-blogging social media platform Twitter informed on September 1 that it is working on an edit tool or button, which will allow users to make changes or amendments in their tweets. It is known that most of the people, governments and business people or companies use Twitter. The edit feature is one of the most requested features ever. According to Twitter, the edit feature will give users 30 minutes to make changes to their tweet. To make it clear whether a Tweet has been modified or not, users will see a label and icon with a set amount of time. Users will be able to view the previous version of the tweet by tapping on the label.


Special Note: We claim that we have tried to give maximum and certified information in this post. You will not find so much information in any post/article of history available on the internet. Please check the information at your level. If there is any error in our post then inform us by commenting. Inspire your family, friends and contacts to read this post as much as possible. Thank you.


Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.

To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofseptember1st #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek

No comments

Thank you for your valuable feedback