ब्रेकिंग न्यूज़

टाटा मोटर्स और अमेरिकी कंपनी कमिंस इंक जमशेदपुर में स्थापित कर रहे हाइड्रोजन इंजन और ईंधन उत्पादन संयंत्र Tata Motors and American company Cummins Inc setting up hydrogen engine and fuel production plant in Jamshedpur



रांची। झारखंड के जमशेदपुर में हाइड्रोजन इंजन और ईंधन के उत्पादन के लिए देश का पहला संयंत्र लगेगा। इसके लिए टाटा मोटर्स और कमिन्स ने झारखंड सरकार के साथ शुक्रवार को एमओयू किया। रांची में प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गये। इस प्रस्तावित संयंत्र को देश में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में प्रारंभिक तौर पर 354.28 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके लिए टाटा मोटर्स एवं कमिंस इंक यूएसए ने टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीजीईएसपीएल) नामक एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यहां हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी आधारित इंटरनल कंबशन इंजन, बैटरी, फ्यूल सेल और फ्यूल डिलीवरी सिस्टम का प्रोडक्शन होगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमओयू के मौके पर कहा कि स्वच्छ ऊर्जा की परिकल्पना को धरातल पर उतारने का ऐतिहासिक कदम झारखंड से उठा है। जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य वाले इस प्रोजेक्ट में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से बताया गया है कि कंपनी 25 से 30 वर्ष में ऑटोमोबाइल सेक्टर में शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट में प्रतिवर्ष 4000 से ज्यादा हाइड्रोजन आईसी और फ्यूल अग्नोस्टिक इंजन और 10 हजार से ज्यादा बैटरी का उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट में 300 से ज्यादा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लोगों का नियोजन होगा।

हाइड्रोजन ऐसा ईंधन है, जिसकी क्षमता अन्य किसी भी ईंधन की अपेक्षा अधिक होती है। इसका एनर्जी लेवल अधिक होता है। यह सस्ता और हल्का होता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बीच इसे एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust27 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay #InternationalBatNight #bats

No comments

Thank you for your valuable feedback