तीन बच्चों की मां सनी लियोनी बहुत व्यस्त हैं, घर-बाहर की जिम्मेदारियों के साथ कैनेडी फिल्म के प्रचार में भी जुटी हैं Sunny Leone, a mother of three, has been keeping busy, juggling responsibilities outside the home and promoting Kennedy
मुंबई। जानी मानी बोल्ड बॉलीवुड अभिनेत्री एवं माॅडल सनी लियोनी की फिल्म कैनेडी का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होगा। अभिनेत्री अपने निजी जीवन में बेहद व्यस्त रहती हैं। वह तीन बच्चों की मां हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए हर एक दिन अलग है। अभिनेत्री सनी लियोनी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस बातचीत से ठीक पहले मैं अपने बच्चों के स्कूल में एक मीटिंग में थी और अब इंटरव्यू दे रही हूं। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं उन्हें लेने जाऊंगी और फिर और काम करूंगी। फिर मैं दूसरी मीटिंग में जाऊंगी। फिर मैं अपने बच्चों के साथ और काम करूंगी। मेरा हर एक दिन बहुत अलग होता है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे यह सब संतुलित करने का मौका मिला।
एक सवाल कि एक अभिनेत्री होने का कठिन हिस्सा क्या होता है ? का जवाब देते हुए सनी ने कहा कि मुझे लगता है कि क्या सही है यह पता लगाना मुश्किल चीज है। आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह कठिन है। पहले के मुकाबले और अब में काम मिलने में फर्क है। अभिनेत्री सनी लियोनी ने बताया कि मुझे लगता है कि सोशल मीडिया और इनफ्लुएंसर ने निश्चित रूप से मशहूर हस्तियों के काम करने के तरीके को बदल दिया है। मैं हमेशा से सोशल मीडिया का हिस्सा रही हूं।
अन्य गतिविधियों सहित सनी आजकल अपनी फिल्म कैनेडी के प्रचार में भी जुटी हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। साथ में राहुल भट्ट भी हैं। नियो-नोयर थ्रिलर फिल्म अग्ली (2013) और दोबारा (2022) के बाद कश्यप और भट्ट का यह तीसरा सहयोग है। यह फिल्म एक पूर्व पुलिसकर्मी कैनेडी की कहानी है, जिसे वर्षों से मृत मान लिया गया है। कैनेडी भ्रष्ट व्यवस्था के लिए गुप्त रूप से काम करता है। कैनेडी का प्रीमियर 24 मई 2023 को फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ। इसका प्रीमियर सिडनी फिल्म फेस्टिवल और बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में भी किया जा रहा है।
मालूम हो कि सन्नी लियोनी का असली नाम करेनजीत कौर वोहरा है। सन्नी भारतीय.कैनेडियन फिल्म अभिनेत्री, कारोबारी मॉडल और पूर्व पॉर्न फिल्म अभिनेत्री है। उनके पास कनाडा व अमरीका की दोहरी राष्ट्रीयता है। वह 2003 में पॅण्टहाउस पॅट ऑफ द ईयर के लिए नामित हुई और विविड एंटरटेनमेंट के लिए अनुबंध स्टार थीं। बॉलीवुड में उन्हें प्रसिद्ध फिल्मकार महेश भट्ट लाए थे।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
#worlhistoryofAugust18th #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #InternationalBeerDay #WorldHangoverDay #InternationalTrafficLightDay #HiroshimaDay #NationalFriendshipDay #InternationalCatDay #NationalHappinessHappensDay #InternationalDayoftheWorld'sIndigenousPeoples #WorldBiofuelDay #worldlionday #WorldDenguePreventionDay #MountainDay #NationalSonandDaughterDay #HipHopDay #SandDay #IngersollDay #InternationalYouthDay #InternationalLeftHandersDay #PakistanIndependenceDay #IndependenceDay #HappyParsiNewYear #NationalCouple'sDay
No comments
Thank you for your valuable feedback