ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने जमीनों, पेंशन, प्रमाण पत्रों के प्रकरण निस्तारित कराए, लेखपालों को गांवों में जाने, समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश DM Sonika got the cases of land, pension, certificates settled, gave instructions to the accountants to go to the villages, solve the problems



देहरादून 1 अगस्त (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका तहसील सदर में तहसील दिवस/विशेष शिविर अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही पात्र नागरिकों की पेंशन, प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया किया। जिलाधिकारी ने स्वयं कोर्ट में बैठकर मामलों का करवाया निस्तारण कराते हुए तहसील सदर के लेखपाल/पटवारियों को दिए क्षेत्र में शिविर के  प्रचार-प्रसार करने के निर्देश ताकि जनमानस शिविर में आकर अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकें। जिलाधिकारी ने भविष्य में ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर शिकायतों, समस्याओं के निस्तारण कराने की जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा तहसील में विशेष दाखिला खारिज शिविर लगाये जाने पर पंहुचे फरयादियों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों को गंभीरता से सुनने तथा उनका निस्तारण करवाने पर फरियादियों के चेहरे में प्रसन्ता का भाव दिखा तथा जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।  

विशेष दाखिल खारिज शिविर में 2225 अविवादित दाखिला खारिज तथा 50 विरासत का निस्तारण, 10 वाद जो लंबे समय से तहसीलदार कोर्ट में चल रहे उनका निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील दिवस पर पेंशन, नाम शुदिकरण, आधार कार्ड में नाम परिवर्तन, किसान क्रेडिट कार्ड,रास्ता खुलवाने, भूमि सीमांकन, सीडब्ूलएस आवेदन आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जनमानस से जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत किया। तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों कार्मिकों एवं लेखपालों की बैठक लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश। जनमानस के प्रकरणों पर संवेदनशीलता से कार्य करें। जनमानस की समस्या गंभीरता से सुनें तथा मधुर व्यवहार करें। उन्होंने समस्त लेखपाल एवं पटवारियों को खतौनी की प्रति देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ग्राम स्तर पर जाएं ग्राम प्रधानों से भी वार्ता करें और अविवादित, विरासतन के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए मामलों को त्वरित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पत्रावली को अनावश्यक लंबित न रखे, लेखपाल/पटवारी क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत हों तथा विभिन्न प्रकरणों पर तथ्यों सहित आख्या दें, ताकि पत्रावली का नियमानुसार त्वरित समाधान हो सके।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी अमृता शर्मा, तहसीलदार सदर मौ शादाब सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक, लेखपाल रहे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#August2 #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay

No comments

Thank you for your valuable feedback