ब्रेकिंग न्यूज़

कुलपति के आदेशों के बावजूद जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ठेका मजदूरों को नहीं दे रहा समय से और पूरा वेतन Despite the orders of the Vice Chancellor, GB Pant University of Agriculture and Technology, Pantnagar is not giving full salary to the contract laborers on time



पंतनगर (ऊधम सिंह नगर) 22 अगस्त। ठेका मजदूर कल्याण समिति पंतनगर ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति एवं निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण को मांग पत्र देकर लंबित जुलाई माह का वेतन और हर माह की 7 तारीख तक वेतन तथा माह में 26/27 कार्य दिवसों का वेतन भुगतान कराने की मांग की गई। कुलपति के निजी सचिव ने शीघ्र वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।                                                                       मांग पत्र में ठेका मजदूर कल्याण समिति ने कहा कि सरकारी संस्था विश्वविद्यालय में वर्षों से निरंतर कार्यरत ठेका मजदूर श्रम कानूनों के प्रावधानों के अंतर्गत देय अवकाश, बोनस, बीमा, ग्रेच्युटी से वंचित है। नियमानुसार इन्हें माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना चाहिए।

विश्वविद्यालय श्रम कल्याण अधिकारी के आदेश संख्या 145 दिनांक 19.03.2009 द्वारा माह की 7 तारीख तक एवं निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण के आदेश संख्या 1070 दिनांक 09.07.2010 के द्वारा माह की 10 तारीख तक वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे। वर्ष 2021 में वर्तमान कुलपति ने भी हर माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान के साथ माह में 26/27 कार्य दिवसों का वेतन भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इन आदेशों का आज तक पालन नहीं किया गया। कभी समय से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। रिसर्च सेंटरों में ठेका मजदूरों को माह में 20 कार्य दिवसों का वेतन भुगतान किया जा रहा है। कुलपति के आदेश के वावजूद माह में 26/27 कार्य दिवसों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।

ठेका मजदूर कल्याण समिति का कहना है कि समय से वेतन भुगतान न होने से एक ओर जहां अत्यल्प न्यूनतम मजदूरी पर कार्यरत ठेका मजदूरों को बच्चों की स्कूल फीस, आवास किराया, राशन, सब्जी इत्यादि परिवार के पालन पोषण में अत्यधिक आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर आवास किराया समय पर जमा नहीं होने से विश्वविद्यालय द्वारा ठेका मजदूरों से बिलम्ब शुल्क वसूला जा रहा है। जब वेतन समय से नहीं मिलेगा तो आखिर ठेका मजदूर आवास किराया, जल, विद्युत शुल्क आदि कैसे समय से जमा करेंगे ? यह करीब 2500 ठेका मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार, अन्याय है। श्रम कानूनों, विश्वविद्यालय के आदेशों का भी घोर उलंघन किया जा रहा है। जिसको लेकर मजदूरों में आक्रोश फूटता रहता है।जो श्रम नियमों के अनुरूप, किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है।

पत्र देने में अभिलाख सिंह, मनोज, रमेश कुमार, सुभाष शामिल रहे. -अभिलाख सिंह 9458328645


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust23rd #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition

No comments

Thank you for your valuable feedback