ब्रेकिंग न्यूज़

7 अगस्त का इतिहास: भारत और दुनिया में गुजरे 1600 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी World History of August 7: Information about important events that happened in the past 1600 years in India and the world

461 457 से 461 तक पश्चिमी रोमन सम्राट रहे मेजरियन का इटली के टोर्टोना में इरिया नदी के पास एक मजिस्ट्रेट आदेश पर सिर धड़ से अलग कर मार डाला गया। एक समय मेजरियन रोमन सेना के एक प्रमुख जनरल थे। मेजरियन ने 457 में सम्राट एविटस को पदच्युत कर दिया और उनके उत्तराधिकारी बने। मेजरियन आखिरी सम्राट थे जिन्होंने अपनी सेना के साथ पश्चिमी रोमन साम्राज्य को बहाल करने और विस्तार करने के लिए ठोस प्रयास किए।

626 अवार और स्लाव सेनाओं ने कॉन्स्टेंटिनोपल (वर्तमान इंस्तांबूल, तुर्की) की घेराबंदी खत्म की।

768 स्टीफन तृतीय को पोप पद के लिए चुना गया। उन्होंने लोम्बार्ड से खतरा अनुभव करते हुए फ्रैंकिश सुरक्षा की मांग की। उन्होंने बीजेंटाइन साम्राज्य को सुरक्षा मामले में अक्षम बताया।

1461 चीन के मिंग राजवंश के सैन्य जनरल काओ किन ने तियानशुन सम्राट का तख्ता पलट कर सत्ता पर कब्जा किया।

1479 गाइनगेट की लड़ाई में राजा लुई ग्यारहवें की फ्रांसीसी सेना हैब्सबर्ग के आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन के नेतृत्व वाले सेना से हार गई।

1304 विख्यात इटैलियन कवि एवं लेखक फ्रैंसिसको पेटर्क का जन्म हुआ।

1321 विख्यात भारतीय सूफी संत मोहम्मद बिन यूसुफ अल हुसैनी यानी बंदा नवाज गैसु दराज का जन्म दिल्ली में हुआ।

1576 डेनमार्क के प्रसिद्ध खगोलशास्त्री टायको ब्राहे की वेधशाला की आधारशिला यूरैनिबर्ग के हेवेन द्वीप पर रखी गई।



1606 विश्व विख्यात अंग्रेजी नाटककार बिलियम शेक्सपियर के लोकप्रिय नाटक मैक्बेथ का पहली बार मंचन किंग जेम्स प्रथम के लिए किया गया।

1668 प्रसिद्ध वैज्ञानिक सर आइजक न्यूटन ने ट्रिनिटी कॉलेज कैंब्रिज, लंदन से मास्टर डिग्री हासिल की।

1702 मुगल साम्राज्य के 14वें बादशाह मुहम्मदशाह रौशन अख्तर का जन्म हुआ।

1753 ब्रिटेन म्यूजियम की स्थापना पार्लियामेंट एक्ट के तहत की गई।

1782 रूस की शान की प्रतीक पीटर द ग्रेट की घुड़सवारी वाली प्रतिमा का सेंट पीटर्सबर्ग में अनावरण किया गया।

1819 बोयाका की लड़ाई में बोलीविया के प्रसिद्ध योद्धा साइमन बोलिवर ने स्पेन पर विजय प्राप्त की।

1871 प्रसिद्ध बांग्ला चित्रकार तथा साहित्यकार अवनींद्रनाथ ठाकुर का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1876 नीदरलैंड के लियूवार्डेन में माता हारी का जन्म हुआ। वास्तविक नाम मार्गरेटा गीरट्रुइडा मैकलियोड था। माता हरी से वह विख्यात कामोत्तेजक नर्तकी और वेश्या जिसे प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के लिए जासूस करने के आरोप में फ्रांस में फायरिंग दस्ते द्वारा मार डाला गया।

1904 प्रसिद्ध विद्वान वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म हुआ 

1905 बंगाल विभाजन के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार का आंदोलन प्रारंभ किया।

1914 रूस ने पूर्वी प्रशिया पर हमला किया।

1925 प्रसिद्ध भारतीय कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का जन्म कुंभकोणम, केरल में हुआ। मनकोम्बु संबासिवन स्वामिनाथन भारत के आनुवांशिक-विज्ञानी हैं जिन्हें भारत की हरित क्रांति का जनक कहा जाता है। उन्होंने 1966 में मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए। इसके लिए वर्ल्ड फूड प्राइज सहित उन्हें बहुत से भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। इसी दिन हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय हास्य कलाकार केश्टो मुखर्जी का जन्म हुआ। केष्टो मुखर्जी एक भारतीय अभिनेता और हास्य अभिनेता थे। केश्टो का जन्म कोलकाता, बंगाल प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में हुआ था। केश्टो हिंदी फिल्मों में हास्य, शराबी भूमिकाओं में माहिर थे। हिंदी फिल्मों में अपनी शराबी टाइपकास्ट भूमिका के लिए प्रसिद्ध थे यद्यपि केश्टो ने जीवन भर शराब का सेवन नहीं किया।

1927 फोर्ट एरी, ओंटारियो, कनाडा और बफेलो, न्यूयॉर्क के बीच पीस ब्रिज अर्थात शांति सेतु खोला गया।

1930 हरियाणा के हिसार में ओम प्रकाश जिंदल का जन्म हुआ। ओपी जिंदल के नाम से मशहूर भारत के इस्पात उद्योग के एक बड़े कारोबारी एवं राजनीतिज्ञ थे। वे अपने औद्योगिक समूह जिंदल समूह, जिंदल स्टील एंड पावर, जिंदल स्टेनलेस इत्यादि के संस्थापक तथा हरियाणा के ऊर्जा मंत्री और 11वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे।

1933 इराक साम्राज्य ने सिमेले गांव में 3,000 से अधिक असीरियन लोगों की हत्या करवा दी। सिमेले नरसंहार की याद में इस दिन असीरियन समुदाय शहीद दिवस शोक दिवस मनाता है।

1935 महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी के बेटे देवदास गांधी के पुत्र जाने माने इतिहासकार, बायोग्राफर और रिसर्च प्रोफेसर राजमोहन गांधी का जन्म हुआ।

1938 विख्यात रूसी नाटककार इस्टानिस्ला विस्की का निधन हुआ।

1941 कविंद्र और गुरुदेव कहे गये नोबेल पुरस्कार प्राप्त कवि, लेखक, चित्रकार रवीन्द्रनाथ ठाकुर का निधन हुआ।

1944 हार्वर्ड एच. आइकेन ने आईबीएम कंपनी के लिए विकसित 51 फीट लंबाई, 8 फीट ऊंचाई और पांच टन के वजन वाले पहले इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर का निर्माण पूर्ण होने के बाद इसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को सौंपा। हुआ। कंपनी ने उस समय इस प्रोजेक्ट पर 2 लाख डॉलर की राशि खर्च की थी। इसे हार्वर्ड मार्क वन नाम दिया गया। इस कैलकुलेटर में 78 छोटी-छोटी मशीनें लगी थीं। 1 लाख 75 हजार एडॉप्टर, 500 मील लंबाई के वायर लगे थे। कैलकुलेटर में डेटा एंट्री के लिए 24 स्वीच के 60 सेट होते थे जो एक बार में 72 संख्याओं को स्टोर कर सकते थे। एक सेकेंड में कैलकुलेटर 3 एडिशन या सब्ट्रेक्शन कर सकता था। किसी भी संख्या को मल्टीप्लाई करने में 6 सेकेंड का समय लगता था और डिवाइड करने के लिए 15 सेकेंड लगते थे।

1947 मुंबई नगर निगम को बिजली और परिवहन व्यस्था औपचारिक रूप से हस्तांतरित हुई।

1951 सुरेश बुधरमल कलाणी का जन्म महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ। पप्पू कालाणी के नाम से विख्यात, कुख्यात भारतीय आपराधिक-राजनेता हैं। 1980 के दशक में एक संगठित अपराध सिंडिकेट के नेता के रूप में उभरने के बाद वे 1986 में उल्हासनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

1955 जाने माने हिंदी, मराठी, कोंकणी, उड़िया, भोजपुरी आदि भाषाओं के फिल्मी गीत गायक सुरेश वाडेकर का जन्म कोल्हापुर में हुआ।

1958 बंगलौर में महेश दत्ताणी का जन्म हुआ। महेश प्रसिद्ध भारतीय नाटककार, रंगमंच व फिल्म निर्देशक हैं। वह अंग्रेजी के विख्यात साहित्यकार हैं। इनके द्वारा रचित एक नाटक फाइनल सॉल्यूशन्स एंड अदर प्लेज के लिये उन्हें सन् 1998 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1960 अफ्रीकी महाद्वीपीय देश आइवरी कोस्ट को फ्रांस के अधिकार से आजादी मिली।

1966 अमेरिका के लैंसिंग, मिशिगन में नस्लभेदी दंगे भडके।

1969 अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने मोहॉक-ओगला सिओक्स और अमेरिकी भारतीयों की राष्ट्रीय कांग्रेस के सह-संस्थापक लुइस आर. ब्रूस को भारतीय मामलों के ब्यूरो का आयुक्त नियुक्त किया।

1972 युगांडा के तानाशाह इदी अमीन ने एशियाई मूल के लोगों को 90 दिन के भीतर देश छोड़कर चले जाने का आदेश दिया।

1974 फिलिप पेटिट ने 1,368 फीट (417 मीटर) हवा में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के जुड़वां टावरों के बीच एक हाई वायर एक्ट यानी रस्सी पर चलने का करतब किया।

1978 अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने लापरवाही से निपटाए गए जहरीले कचरे के कारण लव कैनाल में संघीय आपातकाल की घोषणा की।

1975 दक्षिण अफ्रीका की विख्यात फिल्म अभिनेत्री चार्लीज थेरोन का जन्म हुआ।

1976 चौथी लोकसभा के सदस्य पी. सी. अदिचन का निधन हुआ



1980 जानी मानी टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल नंदिनी सिंह का जन्म लखनऊ में हुआ। इन्होंने अपने फिल्म अभिनय की यात्रा बाल कलाकार के रूप में फिल्म जुंबिश से 1986 में शुरु की।

1984 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड बांग्ला एवं उड़िया फिल्म तथा टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल वर्षा प्रियदर्शिनी का जन्म कटक में हुआ।

1985 विश्व अमेचर बिलियड्र्स चैंपियनशिप जीतने वाले गीत सेठी तीसरे भारतीय बने।



1986 जानी मानी फिल्म, टेलीविजन एवं स्टेज गायिका आकृति कक्कड़ का जन्म दिल्ली में हुआ। उनके गाये फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सैटरडे सैटरडे और 2 स्टेट्स के इस्की उसकी गाने काफी लोकप्रिय हुए। आकृति जी बांग्ला के सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में और कलर्स के झलक दिखला जा में जज रहीं।



1990 जानी मानी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल अंजना सिंह का जन्म बहराइच, उत्तर प्रदेश में हुआ। इसी दिन अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरूआत की।

1992 जाने माने भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर का जन्म आगरा में हुआ। दीपक लोकेंद्र सिंह चाहर प्रथम श्रेणी क्रिकेट के खिलाड़ी है जो घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं। ये आधिकारिक तौर पर मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं जो पहले इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और अब इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है।

1993 लोकप्रिय मलयालम, तमिल, दक्षिण भारतीय भाषाओं की खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल मालविका मोहनन का जन्म हुआ।

1994 इजरायल और जॉर्डन के बीच पहली टेलीफोन सेवा शुरु हुई।

1996 अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा 13 हजार वर्ष पूर्व पृथ्वी पर गिरे उल्का पिंड के अवशेषों से मंगल ग्रह पर एक कोशिका वाले जीवों के होने की संभावना मालूम हुई।

1998 केन्या एवं तंजानिया की राजधानियों में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर आतंकवादी हमले में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई।

1999 पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत से वार्ता की पेशकश की।

2000 रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने एक कानून पर हस्ताक्षर कर अपनी शक्तियों को और बढ़ा लिया।

2002 इंटरनेशनल फंड फार एनिमल वेलफेयर ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस मनाया। यह दिवस बिल्लियों के प्रति जनजागरूकता पैदा करने के लिए, बिल्लियों के संरक्षण इत्यादि के लिए है। 

2003 बगदाद में जार्डन दूतावास के बाहर हुए कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मृत्यु।

2005 इस्रायल के वित्तमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

2008 भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने अपनी ब्याज दरें 0.75 प्रतिशत बढ़ाकर 14.25 प्रतिशत करने की घोषणा की। सार्वजनिक क्षेत्र के कार्पोरेशन बैंक ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की।

2009 प्रसिद्ध हिंदी फिल्म गीतकार गीतकार गुलशन बावरा यानी गुलशन कुमार मेहता का निधन हुआ

2012 नाइजीरिया के ओकेन में चर्च में तीन बंदूकधारियों ने हमला कर 19 लोगों की हत्या की।

2013 पाकिस्तान के कराची शहर में बाजार में हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई।

2015 फ्रांसिस कैथलीन ओल्डम केल्सी का निधन हुआ। केल्सी कनाडाई-अमेरिकी फार्माकोलॉजिस्ट और चिकित्सक थीं और अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के समीक्षक के पद पर रहते हुए उन्होंने बाजार के लिए थैलिडोमाइड दवा को अधिकृत करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें दवा की सुरक्षा के संबंध में सबूतों की कमी मिली। इस पर उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला। इसी दिन भारत ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया।

2018 तमिलनाडु की राजनीती के भीष्म पितामह कहे गये एम करुणानिधि का देहांत हुआ। इसी दिन स्वीडन के मशहूर फर्नीचर ब्रांड आइकिया ने भारत में अपना पहला स्टोर शुरू किया।

2020 एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 1344 भारत के केरल के मलप्पुरम जिले में कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया जिससे विमान में सवार 190 लोगों में से 21 की मौत हो गई।

2022 उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से भूखंड बेचने और उन पर निर्माण कार्य कराने वाले 40 लोगों की सूची जारी की। अवैध भूमि खरीद में अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और भारतीय जनता पार्टी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी शामिल हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने रविवार को केंद्र सरकार के नियंत्रण वाली समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि प्राधिकरण द्वारा शनिवार रात प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन की खरीद और बिक्री निर्माण कार्य कराने वाले 40 लोगों की एक सूची जारी की गई। उन्होंने कहा कि सूची में शामिल इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust7th #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #InternationalBeerDay #WorldHangoverDay #InternationalTrafficLightDay #HiroshimaDay #NationalFriendshipDay #InternationalCatDay


World History of August 7: Information about important events that happened in the past 1600 years in India and the world

461 Majorian, Western Roman Emperor from 457 to 461, was beheaded on a magisterial order near the Iria River in Tortona, Italy. Majorian was once a major general in the Roman army. Majorian deposed the emperor Avitus in 457 and succeeded him. Majorian was the last emperor to make a concerted effort to restore and expand the Western Roman Empire with his army.

626 Avar and Slavic armies end siege of Constantinople (present-day Istanbul, Turkey).

768 Stephen III elected to the papacy. They sought Frankish protection, feeling threatened by the Lombards. He described the Byzantine Empire as incompetent in the matter of security.

1461 China's Ming Dynasty military general Cao Qin seizes power by overthrowing the Tianshun Emperor.

1479 The French army of King Louis XI is defeated by an army led by Archduke Maximilian of Habsburg at the Battle of Guinet.

1304 Famous Italian poet and writer Francesco Petrac was born.

1321 Famous Indian Sufi saint Mohammad bin Yusuf Al Hussaini i.e. Banda Nawaz Gasu Daraj was born in Delhi.

1576 The foundation stone of the famous Danish astronomer Tycho Brahe's observatory is laid on the island of Haven in Uraniberg.

1606 Macbeth, the world-renowned English dramatist William Shakespeare's popular play, is staged for the first time for King James I.

1668 Renowned scientist Sir Isaac Newton receives a master's degree from Trinity College Cambridge, London.

1702 Muhammad Shah Roshan Akhtar, 14th emperor of the Mughal Empire, was born.

1753 The British Museum was established under an Act of Parliament.

1782 The equestrian statue of Peter the Great, symbolizing the pride of Russia, is unveiled in St. Petersburg.

1819 The famous Bolivian warrior Simon Bolivar conquered Spain in the Battle of Boyaca.

1871 Abanindranath Thakur, famous Bengali painter and litterateur, was born in Calcutta.

Mata Hari was born in 1876 in Leeuwarden, Netherlands. Real name was Margaretha Geertruida McLeod. Noted erotic dancer and prostitute from Mata Hari who was executed by firing squad in France on charges of spying for Germany during World War I.

1904 Famous scholar Vasudev Sharan Agarwal was born

1905 Indian National Congress started the movement of boycott of British goods against the partition of Bengal.

1914 Russia invades East Prussia.

1925 MS Swaminathan, noted Indian agricultural scientist, was born in Kumbakonam, Kerala. Mankombu Sambasivan Swaminathan is an Indian geneticist who is known as the father of India's Green Revolution. He developed high yielding wheat hybrids in 1966 by mixing seeds from Mexico with domestic varieties from Punjab. For this, he has received many Indian and international awards and honors including the World Food Prize. On this day Keshto Mukherjee, a popular comedian of Hindi cinema, was born. Keshto Mukherjee was an Indian actor and comedian. Keshto was born in Kolkata, Bengal Presidency, British India. Keshto specialized in comic, boozy roles in Hindi films. Known for his alcoholic typecast roles in Hindi films, Keshto did not consume alcohol throughout his life.

1927 Peace Bridge opened between Fort Erie, Ontario, Canada and Buffalo, New York.

1930 Om Prakash Jindal was born in Hisar, Haryana. OP Jindal, popularly known as OP Jindal, was a big businessman and politician in the steel industry of India. He was also the founder of his industrial conglomerates Jindal Group, Jindal Steel & Power, Jindal Stainless etc. and the Energy Minister of Haryana and a member of the 11th Lok Sabha.

1933 The Kingdom of Iraq massacred over 3,000 Assyrians in the village of Simele. On this day, the Assyrian community observes Martyr's Day, a day of mourning, in memory of the Simele massacre.

1935 Rajmohan Gandhi, noted historian, biographer, and research professor, son of Devdas Gandhi, son of Mahatma Gandhi and Kasturba Gandhi, was born.

1938 Ivanisla Visky, noted Russian dramatist, passed away.

1941 Nobel laureate poet, writer, painter Rabindranath Tagore, known as Kavindra and Gurudev, passed away.

1944 Harvard H. Aiken presented the first electronic calculator 51 feet long, 8 feet high and weighing five tons, developed for the IBM company, to Harvard University after it was completed. Happened. At that time the company had spent an amount of 2 lakh dollars on this project. It was named Harvard Mark One. There were 78 small machines in this calculator. 1 lakh 75 thousand adapters, 500 miles long wire were installed. The calculator had 60 sets of 24 switches for data entry that could store 72 numbers at a time. The calculator could do 3 additions or subtractions in a second. It used to take 6 seconds to multiply any number and 15 seconds to divide it.

1947 Electricity and transport system formally transferred to Mumbai Municipal Corporation.

1951 Suresh Budharmal Kalani was born in Ulhasnagar, Maharashtra. Known as Pappu Kalani, is a notorious Indian criminal-turned-politician. After emerging as the leader of an organized crime syndicate in the 1980s, he was elected chairman of the Ulhasnagar Municipal Council in 1986.

1955 Suresh Wadekar, famous Hindi, Marathi, Konkani, Oriya, Bhojpuri film song singer, was born in Kolhapur.

Mahesh Dattani was born in 1958 in Bangalore. Mahesh is a renowned Indian playwright, stage and film director. He is a famous English writer. He was awarded the Sahitya Akademi Award in 1998 for a play Final Solutions and Other Pledges composed by him.

1960 The African continental country Ivory Coast gained independence from French authority.

1966 Racial riots broke out in Lansing, Michigan, USA.

1969 US President Richard Nixon appoints Mohawk-Oglala Sioux and National Congress of American Indians co-founder Louis R. Bruce was appointed Commissioner of the Bureau of Indian Affairs.

1972 Ugandan dictator Idi Amin orders people of Asian descent to leave the country within 90 days.

1974 Philippe Petit performs a high wire act, a tightrope walk between the twin towers of the World Trade Center, 1,368 feet (417 m) in the air.

1978 US President Jimmy Carter declares a federal emergency at Love Canal due to carelessly disposed toxic waste.

1975 Charlize Theron, noted South African film actress, was born.

1976 P. C. Adichan, member of the 4th Lok Sabha, passed away

1980 Nandini Singh, well-known television and film actress and model, was born in Lucknow. He started his film acting journey as a child artist in the film Jumbish in 1986.

1984 Varsha Priyadarshini, well-known, beautiful, bold Bengali and Oriya film and television actress and model, was born in Cuttack.

Geet Sethi became the third Indian to win the 1985 World Amateur Billiards Championship.

1986 Aakriti Kakkar, noted film, television and stage singer, was born in Delhi. His songs Saturday Saturday from Humpty Sharma Ki Dulhania and Iski Uski from 2 States became very popular. Aakriti ji was a judge on Bangla's Sa Re Ga Ma Pa Little Champs and Colors' Jhalak Dikhhla Jaa.

1990 Anjana Singh, well-known Bhojpuri film actress and model, was born in Bahraich, Uttar Pradesh. On this day America started Operation Desert Shield by deploying army in Saudi Arabia.

1992 Deepak Chahar, noted Indian cricketer, was born in Agra. Deepak Lokendra Singh Chahar is a first-class cricketer who plays for Rajasthan in domestic cricket. He is officially a medium pace fast bowler who was earlier a part of the Mumbai Indians squad in the Indian Premier League and is now bought by the Chennai Super Kings.

1993 Malavika Mohanan, beautiful, bold film actress and model of popular Malayalam, Tamil, South Indian languages, was born.

1994 The first telephone service between Israel and Jordan begins.

In 1996, American scientists discovered the possibility of single-celled organisms on Mars from the remains of a meteorite that fell on Earth 13,000 years ago.

1998 Terrorist attacks on US embassies in the capitals of Kenya and Tanzania kill more than 200 people.

1999 Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif once again offered talks with India.

2000 Russian President Vladimir Putin signs a law further increasing his powers.

In 2002 the International Fund for Animal Welfare celebrated International Cat Day for the first time. This day is for creating public awareness towards cats, protection of cats etc.

2003 A car bomb explodes outside the Jordanian embassy in Baghdad, killing 12.

2005 Israel's Finance Minister Benjamin Netanyahu resigns from his post.

2008 India's public sector Dena Bank announced to increase its interest rates by 0.75 percent to 14.25 percent. Public sector Corporation Bank announced a 0.50 percent increase in its benchmark interest rate.

2009 Famous Hindi film lyricist lyricist Gulshan Bawra aka Gulshan Kumar Mehta passed away

2012: Three gunmen attack a church in Okane, Nigeria, killing 19 people.

2013: A bomb blast in a market in the city of Karachi, Pakistan, kills 11 people.

2015 Frances Kathleen Oldham Kelsey passed away. Kelsey was a Canadian-American pharmacologist and physician who, while serving as a reviewer for the US Food and Drug Administration, declined to authorize the drug thalidomide for the market because of a lack of evidence regarding the drug's safety. He received the President's Award for this. On this day India organized National Handloom Day.

2018: M Karunanidhi, known as Bhishma Pitamah of Tamil Nadu politics, passed away. On this day, Sweden's famous furniture brand IKEA opened its first store in India.

2020 Air India Express flight 1344 skidded off the runway at Calicut International Airport in Malappuram district of Kerala, India, killing 21 of the 190 people on board.

2022 The Ayodhya Development Authority, located in Ayodhya, Uttar Pradesh, released a list of 40 people who illegally sold plots in their area and got construction work done on them. Ayodhya mayor Hrishikesh Upadhyay and Bharatiya Janata Party MLA Ved Prakash Gupta are also involved in the illegal land purchase. Authority vice-chairman Vishal Singh told the central government-controlled news agency PTI on Sunday that the authority issued a list of 40 people involved in illegal purchase and sale of land in the authority area on Saturday night. He said that action will be taken against all these people included in the list.


Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.

To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website https://www.Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust6th #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #InternationalBeerDay #WorldHangoverDay #InternationalTrafficLightDay #HiroshimaDay #NationalFriendshipDay #InternationalCatDay

No comments

Thank you for your valuable feedback