ब्रेकिंग न्यूज़

25 अगस्त का इतिहास: 2000 वर्ष में भारत एवं दुनिया में हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं और प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of August 25: Important events in India and the world in the year 2000 and information about the birth and death days of famous people

19 रोमन जनरल जर्मेनिकस की मृत्यु हो गई। मृत्युपूर्व उन्हें विश्वास था कि जिस बीमारी से उनकी मृत्यु होने जा रही है वह सीरियाई गवर्नर ग्नियस कैलपर्नियस पिस्सो द्वारा जहर दिए जाने का परिणाम है, उन्होंने ग्नियस को प्रांत छोड़ने का आदेश दिया था।

79 ई. प्रसिद्ध रोमन कमांडर और दार्शनिक प्लिनी द एल्डर का निधन हुआ।

274 चीन के जिन राजवंश की साम्राज्ञी यांग यान का निधन हुआ।

306 कैटालोनिया, स्पेन के ईसाई संत मैगिनस का निधन हुआं

383 प्रसिद्ध ोमन सम्राट ग्रेटियन का निधन हुआ।

471 कॉन्स्टेंटिनोपल के चांसलर गेनाडियस प्रथम का निधन हुआ। कॉन्स्टेंटिनोपल आधुनिक इस्तांबूल है।

766 सम्राट कॉन्सटेंटाइन पांचवे ने अपने खिलाफ साजिश के आरोप में उन्नीस उच्च-रैंकिंग अधिकारियों को दंडित किया, कई नेताओं, कॉन्स्टेंटाइन पोडोपागोरोस और उनके भाई स्ट्रैटेजियोस को मार डाला।

1248 नीदरलैंड के डच शहर ओम्मेन को यूट्रेक्ट के आर्कबिशप ओटो तृतीय ने नगर की सत्ता सौंप दी।

1258 माइकल आठवें पलैलोगोस के नेतृत्व वाले कुलीन गुट के नेतृत्व ने तख्तापलट कर रीजेंट जॉर्ज मौजालोन और उनके भाइयों की हत्या कर सत्ता कब्जा ली।

1270 फिलिप तृतीय आठवें धर्मयुद्ध के दौरान अपने पिता लुइस की मृत्यु के बाद फ्रांस का राजा बना। फिलिप के चाचा, नेपल्स के चार्ल्स प्रथम को ट्यूनिस के हाफसीद सुल्तान मुहम्मद प्रथम अल-मुस्तानसिर के साथ शांति वार्ता शुरू करने के लिए बाध्य किया गया।

1351 जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे फिरोजशाह तुगलक तृतीय दिल्ली का सुल्तान बने और उसकी ताजपोशी हुई। फिरोजशाह ने अपने शासनकाल में मुद्रा के रूप में चांदी के सिक्के चलवाये।

1537 ऑनरेबल आर्टिलरी कंपनी ब्रिटिश सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट की स्थापना की गई।

1561 प्रसिद्ध डच खगोलशास्त्री और गणितज्ञ फिलिप वैन लांसबर्ग का जन्म हुआ।

1768 ब्रिटेन के प्रसिद्ध नाविक, खोजी और यात्री जेम्स कुक अपनी पहली ऐतिहासिक साहसिक समुद्री यात्रा पर निकले, इस यात्रा में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की खोज की और प्रशांत महासागर के जलमार्ग बताने वाले नक्शे तैयार किए।

1818 राधा स्वामी सत्संग ब्यास आध्यात्मिक मत के संस्थापक श्री सेठ शिव दयाल सिंह का जन्म आगरा में हुआ।



1819 विश्व विख्यात स्कॉटिश आविष्कारक जेम्स वॉट का निधन हुआ था। उन्होंने उबलते पानी से उठने वाली भाप की शक्ति का अनुमान लगाया और भाप इंजन निर्माण में योगदान दिया।

1864 जाने माने भारतीय बैरिस्टर और जैन धर्म के विद्वान वीरचंद राघवजी गांधी का जन्म गुजरात में हुआ। इन्होंने विश्व धर्म संसद में शिकागो, अमेरिका में 1893 में जैन धर्म का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें रामकृष्ण परमहंस के शिष्य विवेकानंद ने हिंदू धर्म पर अपना वक्तव्य दिया था। जिसको हिंदुत्वादी बहुत महान घटना बताते हैं। यह अलग बात है कि ब्राह्मणों ने विवेकानंद को हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व देने से इन्कार कर दिया था, क्योंकि वे हिंदू धर्म की निम्न श्रेणी में आते थे, कायस्थ थे।

1867 जगत विख्यात भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्त्री और मुख्यतः बिजली के विकासकर्ता माइकल फैराडे का निधन हुआ।

1888 पाकिस्तान के गणितज्ञ, तर्कवादी, राजनीतिक सिद्धांतवादी, इस्लामी विद्वान और खाकसार आंदोलन के संस्थापक अल्लामा मशरिकी का निधन हुआ।

1903 ऑस्ट्रेलिया की संसद ने न्यायपालिका अधिनियम पारित किया।

1916 टोटेनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया।

1917 ब्रिटिश भारतीय सेना में सेवा दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार ब्रिटिस सरकार ने किंग्स कमीशन प्रदान किया। यह बेहतर सेवाओं का ईनाम है।

1918 प्रसिद्ध भारतीय राजनेता, भारतीय संसद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के निर्माता व अध्यक्ष, हिंदुत्व की वर्णव्यवस्था, जातिगत भेदभाव के आलोचक बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का जन्म बनारस में हुआ था। वे जाने-माने अधिवक्ता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रासबिहारी मंडल व श्रीमती सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक आदि कल्याण के लिए की गई सिफारिशों को जब 1980 दशक के अंत में केंद्र की विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार ने लागू करने की घोषणा की तो उच्च वर्णीय हिंदुओं, नेताओं और मीडिया ने खूब हंगामा किया, विरोध में धरना-प्रदर्शन, तोड़-फोड़ आदि की थी।

1926 पाँचवीं लोकसभा के सदस्य बाबूराव काले का जन्म हुआ।

1940 लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए।

1945 जाने माने इतिहास विशेषज्ञ, प्रखर वक्ता, आलोचक, समीक्षक, मानवाधिकार कार्यकर्ता राम पुनयानी का जन्म हुआ। यह बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रहे और इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलौजी बंबई के वरिष्ठ मेडिकल अफसर रहे। 1945 में इसी दिन जापान द्वारा आत्मसमर्पण की घोषणा के साथ द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने के दस दिन बाद, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हथियारबंद समर्थकों ने अमेरिकी खुफिया अधिकारी जॉन बिर्च की हत्या कर दी। इस घटना को कुछ अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने शीत युद्ध की पहली बड़ी घटना करार दिया।

1950 द वर्ल्ड टेनिस टूर की प्रतियोगी एलेथा गिब्सन अमेरिकी टेनिस चैंपियनशिप में प्रवेश करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला बनीं।

1952 प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता एवं नेता विजयकांत का जन्म हुआ

1957 भारत की पोलो टीम ने फ्रांस में विश्व पोलो चैंपियनशिप जीती।

1958 दुनिया का पहला सार्वजनिक रूप से विपणन किया जाने वाला इंस्टेंट नूडल्स चिकन रेमन, ताइवानी-जापानी व्यवसायी मोमोफुकु एंडो ने पेश किया।

1967 अमेरिकी नाजी पार्टी के नेता जॉर्ज लिंकन रॉकवेल को वर्जीनिया के आर्लिंगटन स्थित एक शॉपिंग सेंटर में स्नाइपर ने गोली मार दी। इसी दिन 1967 जानी में मानी खूबसूरत बाॅलीवुड अभिनेत्री, माॅडल और गायिका विजयता पंडित का जन्म बंबई में हुआ।

1972 प्रसिद्ध साहित्यकार हरिभाऊ उपाध्याय का निधन हुआ। इसी दिन जाने माने बाॅलीवुड फिल्म निर्माता, राव एंड सपरू फिल्म कंपनी के मालिक, फिल्म कारोबारी विनय सपरू का जन्म हुआ।

1973 तमिलनाडु के तिरुवैयारू में नित्यश्री महादेवन (एस नित्यश्री) का जन्म हुआ। नित्यश्री कर्नाटक शास्त्रीय संगीतकार और प्रमुख गायिका हैं। उन्होंने कई भाषाओं में भारतीय फिल्मों में गाने गाए हैं। नित्यश्री ने भारत के सभी बड़े स्थानों पर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 एल्बम जारी हुए हैं।

1980 जाने माने भारतीय उद्यमी, यूट्यूबर और लेखक अंकुर वारीकू का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।

1984 बंबई में जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री, नृत्यांगना और माॅडल डैसी शाह का जन्म हुआ। इसी दिन मलयालम सिनेमा की अभिनेत्री एवं माॅडल रोमा असरानी का जन्म तिरुचिरापल्ली में हुआ।



1987 मोनिका के नाम से लोकप्रिय, खूबसूरत, बोल्ड तमिल फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल एम. जी. रहीमा या रेखा मारुतिराज का जन्म तिरुनेलवेली में हुआ। इसी दिन प्रसिद्ध स्कॉटिश गायक-गीतकार और गिटारवादक एमी मैकडोनाल्ड का जन्म हुआ।



1988 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन एवं फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल वैष्णवी धनराज का जन्म नागपुर में हुआ। इसी दिन ईरान और इराक के बीच युद्ध के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू हुआ।

1991 बेलारूस सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना। इसी दिन क्रिस लुईस ने 9.86 सेकंड मे 100 मीटर दौड़ पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में उसैन बोल्ट ने तोड़ा।

1992 एक ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का ब्योरा जारी किया, जिसमें उन्होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर की थी।

1994 हरियाणा के भिवानी जिले के बलाली गांव में भारत की जानी मानी महिला पहलवान विनेश फौगाट का जन्म हुआ।

1997 मासूमा इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति नियुक्त की गईं।

2001 लंदन में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने। इसी दिन अमेरिकी गायिका आलिया और टीम के तमाम सदस्यों की मौत हुई, कारण, विमान मार्श हार्बर एयरपोर्ट, द बहामास से उड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया कि विमान में जरूरत से ज्यादा वजन हो गया था।

2003 मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और मुंबा देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल हुए।

2004 केले के टुकड़े की मिठाई बनाना स्प्लिट के आविष्कार की 100वीं वर्षगांठ अमेरिका के लैट्रोब शहर ने मनाई और उसी वर्ष, नेशनल आइसक्रीम रिटेलर्स एसोसिएशन (एनआईसीआरए) ने शहर को इसके जन्मस्थान के रूप में प्रमाणित किया। यह वार्षिक ग्रेट अमेरिकन बनाना स्प्लिट सेलिब्रेशन का स्थान है और मूल सोडा फाउंटेन का रक्षक है जहां पहला दुनिया भर में प्रसिद्ध कन्फेक्शनरी बनाया गया था। तब से 25 अगस्त और अगस्त के अंतिम दिनों में नेशनल बनाना स्प्लिट डे का आयोजन होता है और कई दिन चलता है।

2006 कोलंबिया में पहला कानूनी गर्भपात हुआ। लंबे आंदोलन, महीनों तक कानूनी बहस के बाद अदालतों ने तय किया कि गर्भपात देश में उन स्थितियों में कानूनी हो सकता है, जहाँ माँ की सेहत खतरे में है, गर्भ बलात्कार का परिणाम है, या भ्रूण गंभीर रूप से विकृत है।

2008 मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों का बीमा करने का फैसला किया। 2008 में इसी दिन पाकिस्तान के प्रसिद्ध उर्दू शायर अहमद फराज का निधन हुआ।

2011 मैक्सिकन आपराधिक, ड्रग सिंडिकेट और आतंकवादी संगठन लॉस जेटास के सदस्यों द्वारा मेक्सिको के नुएवो लियोन के मॉन्टेरी कैसीनो में की गई आगजनी के दौरान बावन लोग मारे गए। इसी दिन श्रीलंका की सरकार ने देश में घोषित आपातकाल 30 वर्ष बाद समाप्त किया।

2012 वोयेजर 1 सौरमंडल से बाहर अंतरिक्ष में दाखिल होने वाला पहला मानवनिर्मित यान बना था। इसी दिन चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन हुआ।

2013 सिरिल बर्गल्स, स्लोवेनियाई कवि और अनुवादक, एंटोनियो बोर्जेस, पुर्तगाली अर्थशास्त्री और बैंकर, विलियम फ्रौग, अमेरिकी पटकथा लेखक और निर्माता, लियू फूजी, चीनी अकादमिक और राजनीतिज्ञ, चीन के तीसरे न्याय मंत्री, रघुनाथ पाणिग्रही, भारतीय गायक-गीतकार एवं गिल्मर डॉस सैंटोस नेवेस, प्रसिद्ध ब्राजीलियाई फुटबॉलर का जन्म हुआ।

2014 विलियम ग्रीव्स, अमेरिकी निर्देशक और निर्माता, मार्सेल मैसे, कनाडाई शिक्षक और राजनीतिज्ञ, 29वें कनाडाई राष्ट्रीय रक्षा मंत्री, निको एम. एम. निब्बरिंग, डच रसायनज्ञ और अकादमिक, उजिया थॉम्पसन, जमैका-अमेरिकी ड्रमर और फिल्म निर्माता एवं एनरिक जिलेरी, पेरू के प्रसिद्ध पत्रकार और प्रकाशक का निधन हुआ।

2015 जोस मारिया बेनेगास, स्पेनिश वकील और राजनीतिज्ञ फ्रांसिस सेजर्स्टेड, प्रसिद्ध नॉर्वेजियन इतिहासकार और अकादमिक का निधन हुआ।

2016 मार्विन कपलान, लोकप्रिय अमेरिकी फिल्म अभिनेता का निधन हुआ।

2018 भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता एशियाई खेलों में रिकार्ड प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

2019 प्रसिद्ध ऑस्ट्रियाई बिजनेस मैग्नेट, रईस और इंजीनियर फर्डिनेंड पिच का निधन हुआ।

2022 कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने 25 अगस्त को गुजरात दंगों की पीड़िता बिल्कीस बानो के लिए न्याय की मांग की और कहा कि 2002 के सामूहिक बलात्कार व उनके परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए 11 लोगों की रिहाई पर सरकार ने चुप्पी साधकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। गुजरात सरकार की माफी नीति के तहत पिछले दिनों 15 अगस्त को गोधरा उप कारागार से 11 दोषियों को रिहा किया गया था। प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा कि बलात्कार की सजा पा चुके 11 लोगों की रिहाई, कैमरे पर उनके स्वागत-समर्थन में बयानबाजी पर चुप्पी साधकर सरकार ने अपनी लकीर खींच दी है। लेकिन देश की महिलाओं को संविधान से आस है। संविधान अंतिम पंक्ति में खड़ी महिला को भी न्याय के लिए संघर्ष का साहस देता है। बिल्किस बानो को न्याय दो। कांग्रेस नेत्री प्रियंका का यह बयान ऐसे समय में आया जब इन 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर गुजरात सरकार और केंद्र को नोटिस जारी किया। गौरतलब है कि माफी नीति के तहत गुजरात सरकार ने इस मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त को गोधरा के उप कारागार से रिहा कर दिया गया था, जिसकी विपक्षी पार्टियों ने कड़ी निंदा की थी। मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने 21 जनवरी 2008 को सभी 11 आरोपियों को बिल्कीस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म का दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। बाद में इस फैसले को बंबई हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा था। इन दोषियों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत विचार करने के बाद रिहा किया गया बताया जाता है। शीर्ष अदालत ने सरकार से वर्ष 1992 की क्षमा नीति के तहत दोषियों को राहत देने की अर्जी पर विचार करने को कहा था। इन हत्यारों और बलात्कारियों को जेल से बाहर आने पर भाजपा नेताओं ने फूल मालाओं और मिठाई से स्वागत किया था जिसकी देश-दुनिया में निंदा हो रही है

2022 पेगासस स्वाइवेयर विवाद की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नियुक्त तकनीकी एवं पर्यवेक्षी समितियों ने कहा कि केंद्र ने मामले की जांच में सहयोग नहीं किया। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने बृहस्पतिवार को कहा कि समिति को उन 29 फोन में से पांच में एक तरह का ‘मालवेयरश् मिला, जिनकी जांच की गई थी। उच्चतम न्यायालय अब इस मामले पर चार सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। पीठ ने बताया कि पैनल ने तीन हिस्सों में अपनी लंबी रिपोर्ट जमा की है और एक हिस्से में नागरिकों के निजता के अधिकार एवं देश की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून में संशोधन करने का सुझाव दिया गया है। उसने बताया कि वह पर्यवेक्षण न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) आर वी रवींद्रन की सामान्य प्रकृति वाली रिपोर्ट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगी। पीठ ने कहा कि वह अन्य रिपोर्ट का संशोधित हिस्सा पक्षकारों को देने की अपील पर विचार करेगी। पीठ ने नेताओं, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं की लक्षित निगरानी के लिए सरकारी एजेंसियों द्वारा इजराइली स्पाइवेयर के इस्तेमाल के आरोपों की जांच का पिछले साल 27 अक्टूबर को आदेश दिया था। मालूम हो कि करीब 2 साल पहले यह बात सामने आई थी कि इजरायली कंपनी एनएसओ के जासूसी मालवेयर पेगासस से देश के तमाम पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों इत्यादि के फोनों में पेगासस पाया गया और उनकी जासूसी के लिए इस जासूसी साफ्टवेयर का उपयोग किया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार से जवाब मांगने पर सरकार ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए समिति गठित की थी। जानकारों का मानना है कि समिति ने इस गंभीर और खतरनाक प्रकरण को हल्का करने का काम किया है।

2023 मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने 25 अगस्त को मीडिया को यह जानकारी कि पुतिन भारत में सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय मुख्य जोर विशेष सैन्य अभियान पर है। इसी दिन राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, बृजभूषण के कारण भारतीय कुश्ती को कितना नुकसान हुआ है। अगर इसका सही आकलन किया जाए तो सही तस्वीर सामने आ जाएगी। इस माफिया के कारण तिरंगे का अपमान हुआ है। डब्ल्यूएफआई चुनाव में देरी के कारण, यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 24 अगस्त को भारतीय निकाय को निलंबित कर दिया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में यूडब्ल्यूडब्ल्यू ध्वज के तहत लड़ना होगा। कुश्ती  खेल की राष्ट्रीय संस्था को अंतर्राराष्ट्रीय संस्घ्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने समय पर चुनाव न कराने के कारण निलंबित कर दिया है।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust25 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay

World History of August 25: Important events in India and the world in the year 2000 and information about the birth and death days of famous people

19 The Roman general Germanicus died. On his deathbed, convinced that the disease he was going to die from was the result of poisoning by the Syrian governor Gnaeus Calpurnius Piso, he ordered Gnaeus to leave the province.

79 AD. Famous Roman commander and philosopher Pliny the Elder passed away.

274 Yang Yan, Empress of the Jin Dynasty of China, passed away.

306 Maginus, a Christian saint from Catalonia, Spain, died

383 The famous Oman emperor Gratian died.

471 Gennadius I, Chancellor of Constantinople, died. Constantinople is modern Istanbul.

In 766 Emperor Constantine V executed nineteen high-ranking officials accused of plotting against him, including several leaders, Constantine Podopagoros and his brother Strategios.

1248 The Dutch city of Ommen in the Netherlands was granted city authority by Archbishop Otto III of Utrecht.

1258 An aristocratic faction led by Michael VIII Palaiologos seizes power in a coup d'état, killing the regent George Mouzalon and his brothers.

1270 Philip III becomes king of France after the death of his father Louis during the Eighth Crusade. Philip's uncle, Charles I of Naples, was forced to open peace talks with Muhammad I al-Mustansir, the Hafsid sultan of Tunis.

1351 Born in Jaunpur, Uttar Pradesh, Firoz Shah Tughlaq III becomes Sultan of Delhi and is crowned. Firoz Shah introduced silver coins as currency during his reign.

1537 The Honorable Artillery Company, the oldest regiment in the British Army, was raised.

1561 Philip van Lansberg, famous Dutch astronomer and mathematician, was born.

1768 James Cook, the famous British navigator, explorer and traveler, set out on his first historic voyage, discovering Australia and mapping the waterways of the Pacific Ocean.

1818 Shri Seth Shiv Dayal Singh, founder of Radha Swami Satsang Beas Spiritual School, was born in Agra.

1819 James Watt, the world-renowned Scottish inventor, died. He estimated the power of steam rising from boiling water and contributed to the development of the steam engine.

1864 Veerchand Raghavji Gandhi, eminent Indian barrister and scholar of Jainism, was born in Gujarat. He represented Jainism at the World Parliament of Religions in Chicago, USA in 1893, in which Vivekananda, a disciple of Ramakrishna Paramhansa, gave his statement on Hinduism. Which Hindutva calls a great event. It is a different matter that the Brahmins had refused to represent Hinduism to Vivekananda, because he belonged to the lower category of Hinduism, Kayastha.

1867 Michael Faraday, the world-renowned physicist and chemist and mainly the developer of electricity, passed away.

1888 Allama Mashriqi, Pakistani mathematician, rationalist, political theorist, Islamic scholar and founder of the Khaksar movement, passed away.

1903 The Parliament of Australia passed the Judiciary Act.

1916 Russia defeated Germany in the Battle of Totenberg.

1917 For the first time, the British Government provided the King's Commission to 7 Indians serving in the British Indian Army. It is a reward for better services.

1918 Bindeshwari Prasad Mandal, famous Indian politician, member of Indian Parliament, Chief Minister of Bihar and creator and chairman of Mandal Commission, critic of Hinduism's caste system, caste discrimination, was born in Banaras. He was the seventh child of well-known advocate and freedom fighter Rasbihari Mandal and Mrs. Sitavati Mandal. In the late 1980s, when the Vishwanath Pratap Singh government at the Center announced the implementation of the recommendations made for the social, educational, economic etc. welfare of the Other Backward Classes, there was a lot of uproar among the upper caste Hindus, leaders and the media, in protest. There were sit-ins, vandalism etc.

1926 Baburao Kale, member of the fifth Lok Sabha, was born.

1940 Lithuania, Latvia and Estonia join the Soviet Union.

1945 Ram Punyani, renowned history expert, strong speaker, critic, critic, human rights activist, was born. He was Professor of Biomedical Engineering and Senior Medical Officer of the Indian Institute of Technology Bombay. On this day in 1945, ten days after World War II ended with Japan announcing its surrender, armed supporters of the Chinese Communist Party assassinated American intelligence officer John Birch. This incident has been termed by some American right-wingers as the first major incident of the Cold War.

1950 The World Tennis Tour competitor Aletha Gibson becomes the first African-American woman to enter the US Tennis Championships.

1952 Vijayakanth, famous South Indian film actor and politician, was born

1957 The Indian polo team won the World Polo Championship in France.

1958 Chicken ramen, the world's first publicly marketed instant noodles, is introduced by Taiwanese-Japanese businessman Momofuku Ando.

1967 American Nazi Party leader George Lincoln Rockwell is shot by a sniper at a shopping center in Arlington, Virginia. On this day in 1967, well-known Bollywood actress, model and singer Vijayta Pandit was born in Bombay.

1972 Haribhau Upadhyay, famous litterateur, passed away. On this day noted Bollywood film producer, owner of Rao & Sapru Film Company, film businessman Vinay Sapru was born.

1973 Nithyasree Mahadevan (S. Nithyasree) was born in Tiruvaiyaru, Tamil Nadu. Nityashree is a Carnatic classical musician and lead vocalist. He has sung songs in Indian films in many languages. Nityashree has performed at all major venues in India. He has released 3 albums.

1980 Ankur Wariku, noted Indian entrepreneur, YouTuber and author, was born in Delhi. On this day Zimbabwe joined the United Nations.

1984: Dacy Shah, well-known beautiful, bold film actress, dancer and model, was born in Bombay. On this day Malayalam cinema actress and model Roma Asrani was born in Tiruchirappalli.

1987 Beautiful, bold Tamil film actress and model M.G., popularly known as Monica. Rahima or Rekha Marutiraj was born in Tirunelveli. Amy Macdonald, the famous Scottish singer-songwriter and guitarist, was born on this day.

1988 Vaishnavi Dhanraj, well-known beautiful, bold television and film actress and model, was born in Nagpur. On this day, the period of direct talks started after the war between Iran and Iraq.

1991 Belarus separated from the Soviet Union and became an independent country. On the same day, Chris Lewis made a record by completing 100 meters in 9.86 seconds, which was later broken by Usain Bolt.

1992 A British newspaper released details of Princess Diana's conversation, in which she expressed her unhappiness over her marriage to the Prince.

1994 India's famous female wrestler Vinesh Phogat was born in Balali village of Bhiwani district, Haryana.

1997 Masooma Ibtekar was appointed the first female Vice President of Iran.

In 2001 in London, Australian leg-spinner Shanwaren became the first spin bowler in the history of Test cricket to take 400 wickets. On the same day, American singer Aaliyah and all the crew members were killed when the plane crashed after taking off from Marsh Harbor Airport, The Bahamas. It was told that the aircraft was overweight.

2003 Car bombings near the Gateway of India and Mumba Devi Temple in Mumbai kill over 50 people and injure over 150.

2004 The US city of Latrobe celebrated the 100th anniversary of the invention of the banana split dessert, and in the same year, the National Ice Cream Retailers Association (NICRA) certified the city as its birthplace. It is the site of the annual Great American Banana Split celebration and keeper of the original soda fountain where the world-famous confectionery was first created. Since then, National Banana Split Day is organized on August 25 and last days of August and lasts for several days.

2006 The first legal abortion takes place in Colombia. After a long agitation, months of legal debate, the courts decided that abortion can be legal in the country in situations where the mother's health is at risk, the pregnancy is the result of rape, or the fetus is severely deformed.

2008 Madhya Pradesh government decided to insure all students of government schools for the year 2008-09. On this day in 2008, famous Urdu poet of Pakistan Ahmed Faraj passed away.

2011 Fifty-two people are killed during an arson of the Monterrey Casino in Nuevo León, Mexico by members of the Mexican criminal, drug syndicate and terrorist organization Los Jetas. On this day, the government of Sri Lanka ended the emergency declared in the country after 30 years.

2012 Voyager 1 became the first man-made spacecraft to enter space outside the Solar System. Neil Armstrong, the world's first astronaut to step on the moon, died on this day.

2013 Cyril Burgels, Slovenian poet and translator, Antonio Borges, Portuguese economist and banker, William Frogg, American screenwriter and producer, Liu Fujii, Chinese academic and politician, China's third Minister of Justice, Raghunath Panigrahi, Indian singer-songwriter and Gilmour Doss Santos Neves, famous Brazilian footballer, was born.

2014 William Greaves, American director and producer, Marcel Massey, Canadian teacher and politician, 29th Canadian Minister of National Defence, Nico M.M. Nibbering, Dutch chemist and academic, Uzziah Thompson, Jamaican-American drummer and filmmaker, and Enrique Zillery, Peru Noted journalist and publisher passed away.

2015: José María Benegas, Spanish lawyer and politician Francis Sjörstad, renowned Norwegian historian and academic passed away.

2016 Marvin Kaplan, popular American film actor passed away.

2018: India's shotput athlete Tejinderpal Singh Toor clinches gold medal in Jakarta Asian Games with a record performance.

2019 Ferdinand Piech, renowned Austrian business magnate, aristocrat and engineer, passed away.

2022 Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on August 25 demanded justice for Gujarat riots victim Bilkis Bano and said that the government on the release of 11 people convicted in the case of 2002 gang rape and murder of seven members of her family Has made his stand clear by keeping silence. Under the amnesty policy of the Gujarat government, 11 convicts were released from the Godhra sub-jail on August 15. Priyanka said in a tweet that by keeping silence on the statements in support of the release of 11 people convicted of rape, welcoming them on camera, the government has drawn its line. But the women of the country have hope from the constitution. The constitution also gives courage to the woman standing in the last line to fight for justice. Give justice to Bilkis Bano. This statement of Congress leader Priyanka came at a time when a petition against the release of these 11 convicts is being heard in the Supreme Court. The Supreme Court issued notice to the Gujarat government and the Center on a plea challenging the release of the convicts. It is worth mentioning that under the amnesty policy of the Gujarat government, all the 11 convicts serving life imprisonment in this case were released from Godhra sub-jail on August 15, which was strongly condemned by the opposition parties. On January 21, 2008, a special CBI court in Mumbai sentenced all 11 accused to life imprisonment after holding them guilty of murdering and gang-raping seven members of Bilkis Bano's family. Later this decision was also upheld by the Bombay High Court. These convicts are said to have been released after consideration under the directions of the Supreme Court. The top court had asked the government to consider the plea for relief to the convicts under the amnesty policy of 1992. On coming out of jail, these murderers and rapists were welcomed by BJP leaders with flower garlands and sweets, which is being condemned in the country and the world.

The Supreme Court-directed technical and supervisory committees to probe the 2022 Pegasus spyware controversy said the Center did not cooperate with the probe into the matter. A bench of Chief Justice NV Ramana, Justice Surya Kant and Justice Hima Kohli said on Thursday that the committee found some kind of 'malware' in five of the 29 phones that were examined. The Supreme Court will now hear the matter after four weeks. The bench pointed out that the panel has submitted its lengthy report in three parts and one part has suggested amendments to the law to ensure the right to privacy of citizens and cyber security of the country. It said that it would upload the report of the supervisory judge (retd) RV Raveendran, which is of general nature, on its website. The bench said it would consider the appeal of the parties to give the revised portion of the other report. The bench had on October 27 last year ordered an inquiry into the allegations of use of Israeli spyware by government agencies for targeted surveillance of politicians, journalists and activists. Be aware that about 2 years ago, it was revealed that Pegasus was found in the phones of all the journalists, social workers, leaders, ministers etc. from the Israeli company NSO's spying malware Pegasus and used this spying software for their espionage. Went. When the Supreme Court asked the government to answer, the government had refused to tell anything. Then the Supreme Court had constituted a committee to investigate. Experts believe that the committee has done the work of lightening this serious and dangerous episode.

2023 Russian President Vladimir Putin's spokesman in Moscow, Dmitry Peskov, informed the media on August 25 that Putin was not planning to visit India for the G20 summit in India in September. He said that the main emphasis at the moment is on the special military operation. On the same day, Commonwealth and Asian Games gold medalist wrestler Vinesh Phogat wrote on Twitter, how much loss Indian wrestling has suffered because of Brijbhushan. If it is properly assessed then the correct picture will emerge. The tricolor has been insulted because of this mafia. Due to the delay in the WFI elections, the UWW suspended the Indian body on 24 August, making it clear that Indian wrestlers would have to fight under the UWW flag in international competitions. The national body of the wrestling game has been suspended by the international organization United World Wrestling for not conducting the elections on time.


Special Note: We claim that we have tried to give maximum and certified information in this post. You will not find so much information in any post/article of history available on the internet. Please check the information at your level. If there is any error in our post then inform us by commenting. Inspire your family, friends and contacts to read this post as much as possible. Thank you.


Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.

To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust25 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay

No comments

Thank you for your valuable feedback