ब्रेकिंग न्यूज़

26 अगस्त का इतिहास: भारत और दुनिया में 800 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं, प्रसिद्ध लोगों के जन्म, मृत्यु की जानकारी World History of August 26: Important events, births and deaths of famous people in India and the world in 1400 years

 683 यजीद प्रथम की सेना ने अल-हर्राह की लड़ाई में सहाबास सहित मदीना के 11,000 लोगों को मार डाला।

1071 सेल्जूक तुर्कों ने मंजिकर्ट की लड़ाई में बीजेंटाइन सेना को परास्त कर अनातोलिया के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया।

1278 हंगरी के लैडिस्लॉस चतुर्थ और जर्मनी के रुडोल्फ प्रथम ने मोराविया में डर्नक्रुत के पास मार्चफील्ड लड़ाई में बोहेमिया के ओट्टोकर द्वितीय को हराया।

1303 राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पर अफगानिस्तान से आए अलाउद्दीन खिलजी ने कब्जा किया। खिलजी ने दिल्ली में खिलजी सल्तनत कायम की। समाज व्यवस्था और नागरिक प्रशासन में तमाम तरह के सुधार किये।

1346 क्रेसी की लड़ाई में अंग्रेजी सेना ने अपने से दोगुनी संख्या वाली फ्रांसीसी सेना को परास्त किया।

1444 सेंट जैकब एन डेर बिर्स की लड़ाई में स्विस कॉन्फेडेरेट्स सेना को बेसल के पास डौफिन लुइस (जो बाद में फ्रांस का लुई चतुर्थ कहलाया) के नेतृत्व में आर्मग्नैक्स सेना ने हरा दिया।

1541 तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी पर अपना आधिपत्य जमाया।

1642 डच-पुर्तगाली सैन साल्वाडोर की दूसरी लड़ाई में डचों ने सैन साल्वाडोर (आधुनिक कीलुंग, ताइवान) में स्पेनिश गैरीसन को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया, जिससे फॉर्मोसा पर अल्पकालिक स्पेनिश उपनिवेश समाप्त हो गया और इसकी जगह एक नया डच प्रशासन स्थापित किया गया।

1648 द फ्रोंडेरू फर्स्ट फ्रोंडे लेंस की सफल लड़ाई के दौरान फ्रांस के मुख्यमंत्री कार्डिनल माजरीन ने अचानक पेरिस पार्लियामेंट के नेताओं की गिरफ्तारी का आदेश दिया, जिससे पेरिस के बाकी लोग विद्रोह और मोर्चाबंदी के लिए भड़क उठे और उन्होंने प्रदर्शन किया इसके बाद दंगा हो गया।

1676 ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री रॉबर्ट वालपोल का जन्म हुआ।



1743 प्रसिद्ध फ्रांसीसी रसायनशास्त्री एंटोनी लौरेनट डे लेवोयसियर का जन्म पेरिस में हुआ। वे आधुनिक रसायन शास्त्र के जनक कहे गये, उन्होंने ऑक्सीजन की खोज की।

1748 इसाई धर्म के सुधारवादी मार्टिन लूथर से प्रभावित पहला लूथरन संप्रदाय पेंसिलवेनिया, फिलाडेल्फिया, अमेरिका में स्थापित किया गया।

1789 राजा और जागीरदारों के शोषण-उत्पीड़न के विरुद्ध हुई फ्रांसीसी क्रांति के बाद नागरिक अधिकार के प्रावधान की घोषणा की गई। लोगों के व्यक्तिगत और सामूहिक अधिकारों के एक कानून को परिभाषित करते हुए, राष्ट्रीय संविधान सभा द्वारा अनुमोदित किया गया।

1891 प्रख्यात हिंदी उपन्यासकार चतुरसेन शास्त्री का जन्म हुआ।

1894 नीदरलैंड सामाजिक डेमोक्रेटिक वर्कर्स पार्टी की स्थापना हुई।

1910 भारत रत्न से सम्मानित हुई इसाई नन, संत, मिशनरी मैरी टेरेसा बोजाक्सीहु यानी मदर टेरेसा का जन्म अल्बानियाई परिवार में, उस्मानी साग्राज्य के स्कोपजे, मेसेडोनिया में हुआ। 1910 में इसी दिन प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का निधन हुआ।

1914 कलकत्ता में बंगाल के क्रांतिकारियों ने ब्रिटिस सैनिक बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी।

1920 अमरीका में महिलाओं को जन प्रतिनिधियों के चुनाव में अपना मत यानी वोट देने का मिला।

1927 हरियाणा के स्वतन्त्रता सेनानी बंसीलाल का जन्म भिवानी में हुआ। चौधरी बंसीलाल प्रभावशाली कांग्रेसी नेता, हरियाणा के 1968-72,1972-75, 1986-87 एवं 1996-99 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वे केंद्रीय रक्षा मंत्री भी रहे। इसी दिन भारत के प्रमुख आर्किटेक्ट बालकृष्ण विट्ठलदास दोशी यानी बीवी दोशी का जन्म पुणे में हुआ।

1928 हीरो साइकिल्स के सह संस्थापक और समाजसेवी ओम प्रकाश मुंजाल का जन्म हुआ।

1929 अमेरिका में पहले रोलर कॉस्टर का निर्माण हुआ। इसी दिन हरभजन सिंह खालसा का जन्म गुजरांवाला, पाकिस्तान में हुआ। वे अमेरिका में उद्योगपति, योगी, योग गुरु और धार्मिक उपदेशक थे। 6 अक्टूबर 2004 को एस्पानोला, न्यू मैक्सिको, अमेरिका में उनका निधन हो गया।

1934 प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षा प्रेमी, रचनाकार तथा बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और संगीतकार अतुल प्रसाद सेन का निधन हुआ।

1945 अमेरिकी परमाणु बम विकास वाली मैनहट्टन परियोजना में 25,000 से अधिक चूहों का यह देखने के लिए कि क्या परमाणु बमों का संयंत्रों में श्रमिकों पर विकिरण का कोई बुरा प्रभाव पड़ेगा उपयोग किया गया।

1951 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता गोवा के मुख्यमंत्री हुए लुइजिन्हो फलेरो का जन्म हुआ।

1956 श्रीमती इंदिरा गांधी की बहू और श्रीमती गांधी के पुत्र संजय गाँधी की पत्नी विवादित भाजपा नेत्री मेनका गाँधी का जन्म हुआ।

1957 जाने माने अंग्रेजी पत्रकार, स्तंभकार शेखर गुप्ता का जन्म हुआ।

1963 पारसी रंगमंच शैली के प्रमुख हिंदी नाटककार राधेश्याम कथावाचक का निधन हुआ।

1964 प्रसिद्ध साहित्यकार, गीतकार, गजलकार दिनेश रघुवंशी का जन्म हुआ।

1968 प्रतिष्ठित, पद्मश्री सम्मान प्राप्त फिल्मकार मधुर भंडारकर का जन्म हुआ।

1969 फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की पत्नी एवं अभिनेत्री पल्लवी जोशी का जन्म हुआ।

1970 लैंगिक असमानता के खिलाफ बेटी फ्रीडान एवं महिलाओं के राष्ट्रीय संगठन ने न्यूयॉर्क शहर में समानता के लिए महिला कार्मिकों की हड़ताल और प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें 20,000 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दिन अमेरिका में महिला समानता दिवस मनाया जाता है। 1970 में इसी दिन मेलिसा मैक्कार्थी, खूबसूरत अमेरिकी अभिनेत्री, हास्य कलाकार, निर्माता और पटकथा लेखिका का जन्म हुआ।

1972 भारतीय हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध सहायक अभिनेता इंद्र कुमार का जन्म हुआ।

1975 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा हिंदुस्तानी सेवादल के संस्थापक एन. एस. हार्डिकर का निधन हुआ।

1977 जर्मनी के शहर म्यूनिख में 20वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई।

1978 जॉन पॉल द्वितीय रोमन कैथोलिक चर्च के पोप यानी सर्वोच्च इसाई धर्मगुरु बने। संप्रभु देश वेटिकन सिटी के मुखिया भी होते हैं पोप।

1980 जानी मानी पंजाबी, हिंदी फिल्म अभिनेत्री, फिल्म निर्मात्री एवं निर्देशिका तथा माॅडल नीरू बाजवा का जन्म सरे, कनाडा में हुआ।

1981 अमेरिकी ट्रेड यूनियन नेता, जनवादी सामाजिक कार्यकर्ता रोजर नैश बाल्डविन का निधन हुआ। वे अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के सह-संस्थापक थे।

1982 कनाडा की विख्यात, बोलड, खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल नाजनीन काॅन्ट्रैक्टर का जन्म बंबई में एक पारसी परिवार में हुआ। इसी दिन उद्योगपति, कारोबारी, एस्सेल ग्रुप, फूडपंडा, डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पे लो के मुखिया रोहित चड्ढा का जन्म हुआ। इसी दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया। इसी दिन जॉन मुलैनी, प्रसिद्ध अमेरिकी हास्य अभिनेता, अभिनेता, लेखक और निर्माता का जन्म हुआ।

1984 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता एवं माॅडल मोहित मारवाह का जन्म दिल्ली में हुआ।

1986 कैसी वेंचुरा, खूबसूरत, बोल्ड अमेरिकी गायिका, नर्तकी, अभिनेत्री और मॉडल का जन्म हुआ।

1988 बर्मा जिसे अब म्यांमार कहा जाता है की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची जन मोर्चा यानी भारी जनसमूह के साथ रंगून पहुंचीं। अब वे भयंकर जन दमन, हिंसा और नरसंहार के कारण जेल में हैं।



1989 जानी मानी टेलीविजन एवं बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री, ग्लैमर सेलेब्रेटी, माॅडल एवं बिग बाॅस प्रतियोगी रूबीना दिलैक का जन्म हुआ।

1990 जाने माने टेलीविजन अभिनेता एवं माॅडल रोहन गंडोत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ।

1991 मिल्ड्रेड अल्बर्ट, प्रसिद्ध अमेरिकी फैशन कमेंटेटर, टीवी और रेडियो व्यक्तित्व और फैशन शो आयोजक का निधन हुआ।

1992 बॉब डी मूर, प्रसिद्ध बेल्जियम के लेखक और चित्रकार का निधन हुआ।

1993 प्रसिद्ध फिनिश वास्तुकार रीमा पिटिला का निधन हुआ जो प्रसिद्ध कालेवा चर्च की सह-डिजाइनर थीं।

1995 जॉन ब्रूनर, प्रसिद्ध अंग्रेजी-स्कॉटिश लेखक और कवि का निधन हुआ।

1998 फ्रेडरिक रेइन्स, प्रसिद्ध अमेरिकी भौतिक विज्ञानी, नोबेल पुरस्कार विजेता का निधन हुआ।

1999 माइकल जाॅनसन ने 400 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया।

2001 बांग्लादेश में शेख हसीना वाजेद को जेल में डाल दिया गया। वाजेद अब लंबे समय से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं। 2001 इसी दिन प्रसिद्ध शिक्षिका और राजनीतिज्ञ, फैरो द्वीप समूह की 8वीं एवं एक मात्र प्रधानमंत्री हुईं मैरिटा पीटरसन का निधन हुआ।

2002 दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन के लिए 174 देशों के 60,000 प्रतिनिधि और अन्य लोग पहुंचे।

2002 दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग शहर में जलवायु परिवर्तन संबंधी दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू हुआ।

2007 पाक-अफगान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया। इसी दिन यूनान ने 200 से अधिक जंगलों में लगी आग के कारण आपातकाल लगाया।

2008 तेलुगू फिल्मों के सुपर स्टार चिरंजीवी ने अपनी नई पार्टी प्रजा राज्यम का उद्घाटन किया।

2012 सियालकोट, पाकिस्तान में जन्मे विख्यात भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, फिल्म, रंगमंच और फिल्मों के अभिनेता तथा दूरदर्शन कलाकार अवतार किशन हंगल यानी एके हंगल का निधन हुआ

2013 फिलीपींन्स में विकास सहायता कोष घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन। इसी दिन लाइबेरिया विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले सभी 25,000 आवेदक प्रवेश परीक्षा में असफल हुए।

2014 रॉदरहैम बाल यौन शोषण कांड पर जे रिपोर्ट प्रकाशित हुई। रॉदरहैम बाल यौन शोषण कांड में संगठित बाल यौन शोषण शामिल हुआ जो 1980 के दशक के उत्तरार्ध से उत्तरी इंग्लैंड के दक्षिण यॉर्कशायर के रॉदरहैम शहर में घटित हुआ और उस अवधि के दौरान दुर्व्यवहार की रिपोर्टों पर कार्रवाई करने में स्थानीय अधिकारियों की विफलता शामिल है। शोधकर्ता एंजी हील, जिन्हें स्थानीय अधिकारियों ने काम पर रखा था और उन्हें 2002 और 2007 के बीच होने वाले बाल शोषण के बारे में जानकारी दी थी, ने तब से इसे ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बड़ा बाल संरक्षण घोटाला बताया है।

2015 अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में लाइव रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों की हत्या कर दी गई है। डब्लयूडीबीजे7 न्यूज चैनल के अधिकारियों के अनुसार मोनेटा में एक लाइव साक्षात्कार के दौरान 24 वर्षीय रिपोर्टर एलिसन पार्कर और उनके कैमरापर्सन 27 वर्षीय एडम वार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

2017 टोबे हूपर, प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म निर्देशक का निधन हुआ।

2018 फ्लोरिडा, अमेरिका के जैक्सनविले में मैडेन एनएफएल 19 वीडियो गेम टूर्नामेंट में सामूहिक गोलीबारी से तीन लोग मारे गए और ग्यारह घायल हो गए।

2021 काबुल एयरलिफ्ट के दौर में हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आत्मघाती बम विस्फोट में 13 अमेरिकी सैन्यकर्मी और कम से कम 169 अफगान नागरिक मारे गए।



2022 आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई की प्राथमिकी पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकारों को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार एक सीरियल किलर की तरह बर्ताव कर रही है। सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दूसरों के अच्छे कामों को देखकर असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। मैंने अपने जीवन में असुरक्षा की भावना से इतना अधिक पीड़ित कोई इंसान नहीं देखा। 

2022 प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना के विदाई कार्यक्रम में भावुक हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे और अन्य अधिवक्ताओं के दिल भर आए। भरे गले से दवे ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश ने न्यायपालिका, कार्यपालिका तथा संसद के बीच नियंत्रण एवं संतुलन बनाए रखा और दृढ़तापूर्वक ऐसा किया। दवे ने जस्टिस रमना को जनता का न्यायाधीश बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि अदालत उन्हें मुश्किल वक्त में भी संतुलन बनाए रखने के लिए याद रखेगी। दुष्यंत दवे ने कहा कि मैं इस देश के नागरिकों की ओर से यह कह रहा हूं। आप उनके लिए खड़े रहे। आपने उनके अधिकारों और संविधान को बरकरार रखा। जब आपने पदभार संभाला, तो मैं इस अदालत ने जो कुछ भी देखा उसे लेकर संशय में था। मैं कहना चाहूंगा कि आपने हमारी अपेक्षाओं को पूरा किया। आपने न्यायपालिका, कार्यपालिका और संसद के बीच नियंत्रण एवं संतुलन बनाए रखा। आपने दृढ़तापूर्वक ऐसा किया। सिब्बल ने कहा कि जब समुद्र शांत होता है, तो जहाज आराम से चलाया जा सकता है। हम बहुत अशांत समय का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में जहाज चलाना आसान नहीं है। आपने यह सुनिश्चित किया कि इस न्यायालय की गरिमा एवं सत्यनिष्ठा बनी रहे। आपने सरकार को जवाबदेह बनाया। भारत के 48वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में एनवी रमना ने 24 अप्रैल 2021 को कार्यभार संभाला था। 16 महीने से अधिक समय के कार्यकाल के बाद वह शुक्रवार 26 अगस्त को सेवानिवृत्त गये। वे काफी साहसिक न्यायाधीश रहे जिन्होंने अदालत और अदालत से बाहर भी भारतीय राजनीति और न्यायव्यवस्था की विसंगतियों पर मुखरता से अपने विचार व्यक्त किए।

2022 यूनिफाइड कमांड की 26 अगस्त को हुई बैठक में नक्सली गतिविधियों में आ रही कमी की चर्चा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में हुई। बताया गया कि विकास, विश्वास और सुरक्षा की त्रिवेणी रणनीति के कारण नक्सली गतिविधियों में निरंतर कमी आ रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा बेहतर तालमेल के साथ नक्सलियों के विरुद्ध सफलतापूर्वक चलाए जा रहे संयुक्त अभियान से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है। विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं, इस कारण आम जनता का शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust26 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay

World History of August 26: Important events, births and deaths of famous people in India and the world in 1400 years

683 Yazid I's army kills 11,000 people of Medina, including the Sahaba, in the Battle of al-Harrah.

1071 The Seljuk Turks take control of most of Anatolia after defeating a Byzantine army at the Battle of Manzikert.

1278 Ladislaus IV of Hungary and Rudolf I of Germany defeat Ottokar II of Bohemia at the Marchfield Battle near Dernkrut in Moravia.

1303 Chittorgarh in Rajasthan was captured by Alauddin Khilji who came from Afghanistan. Khilji established the Khilji Sultanate in Delhi. Made all kinds of reforms in social system and civil administration.

In the Battle of Crécy in 1346, the English army defeated a French army twice its number.

1444 At the Battle of St. Jakob an der Birs, the Swiss Confederates army is defeated by an Armagnac army led by the Dauphin Louis (later Louis IV of France) near Basel.

1541 Sultan Suleiman of Turkey established his suzerainty over Buda and Hungary.

1642 Dutch–Portuguese Second Battle of San Salvador The Dutch force the Spanish garrison at San Salvador (modern Keelung, Taiwan) to surrender, ending the short-lived Spanish colony on Formosa and replacing it with a new Dutch administration .

1648 The Fronderou First Fronde During the successful Battle of Lens, the Prime Minister of France, Cardinal Mazarin, suddenly orders the arrest of the leaders of the Paris Parliament, provoking the rest of Paris to revolt and barricade and demonstrate, followed by a riot.

1676 Robert Walpole, the first Prime Minister of Britain, was born.

1743 Antoine Laurent de Lavoisier, famous French chemist, was born in Paris. He is called the father of modern chemistry, he discovered oxygen.

1748 The first Lutheran sect, influenced by Christian reformer Martin Luther, is established in Pennsylvania, Philadelphia, USA.

In 1789, after the French Revolution against the exploitation and oppression of the king and the vassals, the provision of civil rights was announced. Approved by the National Constituent Assembly, defining a law of individual and collective rights of the people.

1891 Chatursen Shastri, eminent Hindi novelist, was born.

1894 The Netherlands Social Democratic Workers' Party was founded.

1910 Bharat Ratna Awarded Christian Nun, Saint, Missionary Mary Teresa Bojaxhiu i.e. Mother Teresa was born in Albanian family, in Skopje, Macedonia, Ottoman Empire. Famous American philosopher and psychologist William James died on this day in 1910.

In 1914, the revolutionaries of Bengal attacked the British military fleet in Calcutta and looted 50 mousers and 46 thousand rounds of bullets.

In 1920, in America, women got their vote i.e. vote in the election of public representatives.

1927 Haryana's freedom fighter Bansilal was born in Bhiwani. Chaudhary Bansilal, an influential Congress leader, served as the Chief Minister of Haryana from 1968–72, 1972–75, 1986–87 and 1996–99. He was also the Union Defense Minister. On this day India's leading architect Balkrishna Vitthaldas Doshi i.e. Biwi Doshi was born in Pune.

1928 Om Prakash Munjal, co-founder of Hero Cycles and philanthropist, was born.

1929 The first roller coaster was built in America. Harbhajan Singh Khalsa was born on this day in Gujranwala, Pakistan. He was an industrialist, yogi, yoga guru and religious preacher in America. He died on 6 October 2004 in Española, New Mexico, USA.

1934 Atul Prasad Sen, famous jurist, education lover, creator and famous poet and musician of Bangla language, passed away.

The Manhattan Project, the 1945 US atomic bomb development, used over 25,000 rats to see if the radiation from the atomic bombs would have any ill effects on workers in the plants.

1951 Luizinho Faleiro, leader of the Indian National Congress, Chief Minister of Goa, was born.

1956 Controversial BJP leader Maneka Gandhi, daughter-in-law of Mrs. Indira Gandhi and wife of Mrs. Gandhi's son Sanjay Gandhi, was born.

1957 Shekhar Gupta, noted English journalist and columnist, was born.

1963 Radheshyam Kathavachak, prominent Hindi playwright of Parsi theater style, passed away.

1964 Dinesh Raghuvanshi, famous litterateur, lyricist, ghazalkar, was born.

1968 Madhur Bhandarkar, iconic, Padma Shri awardee filmmaker, was born.

1969 Pallavi Joshi, wife of filmmaker Vivek Agnihotri and actress, was born.

1970 Betty Friedan and the National Organization for Women organize a women's workers' strike and demonstration for equality in New York City, attended by 20,000 women against gender inequality. On this day Women's Equality Day is celebrated in America. On this day in 1970, Melissa McCarthy, beautiful American actress, comedian, producer and screenwriter, was born.

1972 Indra Kumar, famous supporting actor in Indian Hindi cinema, was born.

1975 Famous freedom fighter and founder of Hindustani Seva Dal N. S. Hardiker passed away.

1977 The 20th Olympic Games begin in Munich, Germany.

In 1978, John Paul II became the Pope of the Roman Catholic Church. The Pope is also the head of the sovereign country Vatican City.

1980 Neeru Bajwa, noted Punjabi and Hindi film actress, film producer and director, and model, was born in Surrey, Canada.

1981 Roger Nash Baldwin, American trade union leader, populist activist, passed away. He was a co-founder of the American Civil Liberties Union.

1982 Canada's famous, bold, beautiful film actress and model Nazneen Contractor was born in a Parsi family in Bombay. On this day Rohit Chadha, industrialist, businessman, head of Essel Group, Foodpanda, digital payment platform Pay Lo, was born. On the same day, the US space agency NASA launched Telesat-F. John Mulaney, famous American comedian, actor, writer and producer was born on this day.

1984 Mohit Marwah, well-known Bollywood film actor and model, was born in Delhi.

1986 Cassie Ventura, beautiful, bold American singer, dancer, actress, and model, was born.

1988 Non-violent leader Aung San Suu Kyi from Burma, now called Myanmar, arrives in Rangoon with a mass gathering. Now they are in jail because of the fierce mass repression, violence and genocide.

1989 Rubina Dilaik, noted television and Bollywood film actress, glamor celebrity, model and Bigg Boss contestant, was born.

1990 Rohan Gandotra, well-known television actor and model, was born in Delhi.

1991 Mildred Albert, noted American fashion commentator, TV and radio personality and fashion show organizer, died.

1992 Bob de Moor, renowned Belgian writer and painter, passed away.

1993 Renowned Finnish architect Rima Pitila, co-designer of the famous Kaleva Church, passed away.

1995 John Bruner, noted English-Scottish author and poet, passed away.

1998 Frederick Reines, noted American physicist, Nobel Prize laureate, passed away.

1999 Michael Johnson sets world record in 400 meters race.

2001 Sheikh Hasina Wazed was jailed in Bangladesh. Wajeed is the Prime Minister of Bangladesh for a long time now. 2001 On this day, Marita Petersson, the famous teacher and politician, who became the 8th and only Prime Minister of the Faroe Islands, died.

60,000 delegates from 174 countries and others arrived for the 2002 Earth Summit in Johannesburg, South Africa.

2002 The ten-day Earth Summit on Climate Change begins in Johannesburg, South Africa.

2007 US-led forces kill 12 Taliban on Pak-Afghan border. On the same day, Greece imposed a state of emergency because of more than 200 forest fires.

2008 Telugu film super star Chiranjeevi inaugurates his new party Praja Rajyam.

2012 Avtar Kishan Hangal aka AK Hangal, noted Indian freedom fighter, actor of film, stage and films and Doordarshan artist, born in Sialkot, Pakistan, passed away

2013 Protests in the Philippines over a development aid fund scam. On the same day all 25,000 applicants who applied to the University of Liberia failed the entrance exam.

2014 J report on the Rotherham child sexual abuse scandal is published. The Rotherham child sexual abuse scandal involved organized child sexual abuse that occurred in the town of Rotherham in South Yorkshire, northern England, from the late 1980s and the failure of local authorities to act on reports of abuse during that period. Researcher Angie Heal, who was hired by local authorities and provided information about child abuse between 2002 and 2007, has since described it as the biggest child protection scandal in UK history.

2015 Two journalists doing live reporting in the US state of Virginia have been murdered. Reporter Alison Parker, 24, and her cameraperson Adam Ward, 27, were shot and killed during a live interview in Moneta, according to officials with the WDBJ7 news channel.

2017 Tobe Hooper, noted American film director, passed away.

2018 Three people are killed and eleven are injured in a mass shooting at the Madden NFL 19 video game tournament in Jacksonville, Florida, US.

2021 A suicide bombing at Hamid Karzai International Airport during the 2021 Kabul Airlift kills 13 US military personnel and at least 169 Afghan civilians.

2022 Aam Aadmi Party leader and Deputy Chief Minister of Delhi, Education Minister Manish Sisodia said that the Central Bureau of Investigation CBI FIR against him is completely fake. He alleged that the Bharatiya Janata Party-led central government was behaving like a serial killer to topple the state governments. In a special session of the Delhi Assembly, Sisodia targeted Prime Minister Narendra Modi, saying that he starts feeling insecure after seeing the good works of others. I have never seen a person suffering so much from insecurity in my life.

In the meeting of 2022 Unified Command held on August 26, the reduction in Naxalite activities was discussed in the presence of Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel. It was told that due to the threefold strategy of development, trust and security, there is a continuous decrease in Naxalite activities. With better coordination by Chhattisgarh Police and Central Armed Police Forces, the joint operation against Naxalites has been successfully conducted, which has resulted in reduction of Naxal activities in Naxal affected areas. Development works are going on fast, due to which the general public's faith in governance and administration has increased.

Special Note: We claim that we have tried to give maximum and certified information in this post. You will not find so much information in any post/article of history available on the internet. Please check the information at your level. If there is any error in our post then inform us by commenting. Inspire your family, friends and contacts to read this post as much as possible. Thank you.


Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.

To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust26 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay

No comments

Thank you for your valuable feedback