ब्रेकिंग न्यूज़

अब व्हाट्सऐप दे रहा ग्रुप सेटिंग स्क्रीन हेतु नया इंटरफेस और खास लोगों से निजी बातचीत के लिए चैनल की सुविधा Now WhatsApp is giving new interface for group setting screen and channel facility for private conversation with special people



सैन फ्रांसिस्को। व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा व्हाट्सऐप आईओएस के ग्रुप सेटिंग स्क्रीन के लिए एक नया इंटरफेस जारी करने वाला है। एक सूचना वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन का इस्तेमाल करने वाले ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर अब नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद ग्रुप सेटिंग्स स्क्रीन के लिए नए इंटरफेस के साथ प्रयोग कर सकते हैं। खबर के अनुसार एक पुनः डिजाइन की गई समूह सेटिंग स्क्रीन के साथ कंपनी एक नया अन्य प्रतिभागियों को जोड़ें विकल्प जोड़ रही है जो समूह प्रशासकों को यह चुनने की अनुमति देता है कि कौन समूह में नए सदस्यों को जोड़ सकता है।

व्हाट्सऐप से जुड़ी रिपोर्ट में कहा गया है कि जिनके पास यह सुविधा नहीं है, वे आने वाले सप्ताह में इसे प्राप्त कर सकते हैं। के अनुसार ग्रुप सेटिंग स्क्रीन के लिए नया इंटरफेस आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं और यह उन यूजर्स के लिए भी रोल आउट हो रहा है, जो बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं। इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप ने ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग के लिए ऐप के भीतर - चैनल नाम की एक नई सुविधा शुरू की है, जो लोगों और संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का एक सरल, विश्वसनीय और निजी तरीका है। कंपनी ने कहा कि वह अपडेट नाम के एक नए टैब में चैनल बना रही है, जहां उपयोगकर्ता - परिवार, दोस्तों और समुदायों के साथ उनकी चैट से अलग - स्थिति और चैनल का चयन कर सकेंगे।

विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9411175848 पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #NationalMakingLifeBeautifulDay

No comments

Thank you for your valuable feedback