ब्रेकिंग न्यूज़

हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने उद्यमिता विकास हेतु 32 युवक-युवतियों को दिया प्रशिक्षण, लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट की शपथ दिलाई Himalayan Environment Institute imparted training to 32 young men and women for entrepreneurship development, administered oath of lifestyle for environment



अल्मोड़ा। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के सामाजिक-आर्थिक विकास केन्द्र के माध्यम से 31 मई 2023 को संस्थान के ग्रामीण तकनीकी परिसर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा उद्यमिता विकास हेतु चयनित अल्मोड़ा जनपद के 32 युवक-युवतियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी प्रतिभागियों ने लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट की शपथ ली. तत्पश्चात संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं ग्रामीण तकनीकी परिसर प्रभारी डॉ. अशोक कुमार साहनी ने कार्यक्रम का संचालन हुए प्रशिक्षणार्थियों को पिरूल का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने एवं उससे पर्यावरण संरक्षण में योगदान के बारे में जानकारी दी।

संस्थान के वैज्ञानिक डा. शैलजा पुनेठा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे भारत सरकार के पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली कार्यक्रम लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेन्ट की विस्तृत जानकारी दी। डा. देवेन्द्र चौहान, डी.एस. बिष्ट ने पिरूल से बनाये जा रहे कागज एवं ब्रिकेट यूनिट का भ्रमण कराकर प्रयोगात्मक जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला संयोजक स्पर्धा संस्था के निदेशक एवं सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना अधिकारी ई. दीप चंद्र बिष्ट ने प्रतिभागियों को पिरूल को आधार बनाकर उद्यमिता विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। बताया कि वे स्वयं भी पिरूल आधारित उद्यमिता से जुड़े हैं तथा वर्तमान समय में गो.ब. पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के सांथ मिलकर चीड़ पत्ती प्रसंस्करण ईकाई चला रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निसबड के राकेश पैन्युली, ममता जोशी ट्रेनिंग कॉडिनेडर, गिरीश चंद्र त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह, धरम, विजय, इत्यादि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof1June #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay #InternationalTeaDay2023 #InternationalBiodiversityDay #WorldTurtleDay #NationalBrother'sDay #WorldThyroidDay #NationalBlueberryCheesecakeDay #JawaharlalNehruDeathAnniversary27may #WorldMenstrualHygieneDay #WorldDigestiveHealthDay #WorldMultipleSclerosisDay #WorldNoTobaccoDay #WorldMilkDay #InternationalDayforProtectionofChildren

No comments

Thank you for your valuable feedback