ब्रेकिंग न्यूज़

21 जून का विश्व इतिहास - जानिए, 1800 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में World History of June 21 - Know about the important events that happened in the year 1800

217 द्वितीय पुनिक वार में द कार्थागियंस ने हनीवेल के नेतृत्व में इतिहास में सबसे बड़े सैन्य हमले को अंजाम देते हुए रोमनों को बुरी तरह परास्त किया।

1527 इटली के विश्व विख्यात राजनयिक एवं राजनैतिक दार्शनिक, संगीतज्ञ, कवि एवं नाटककार निकोलो मैकियावेली का निधन हुआ।

1576 मुगल सेना ने हल्दीघाटी की लड़ाई में महाराणा प्रताप यानी प्रताप सिंह सिसौदिया को परास्त किया, राणा की फौज ने हार देखते हुए राणा को पीछे भेज दिया जिससे वे बच सकें।

1734 गुलामी और अमानवीय यातनाओं के विरुद्ध संघर्षरत एक काले गुलाम मैरी-जोसेफ एंग्लिक को मॉन्ट्रियल, कनाडा में आगजनी का दोषी करार देते हुए न्यू फ्रांस में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।

1756 जॉन जेड हाॅलवेल के नेतृत्व वाली अंग्रेज सैन्य टुकड़ी ने बंगाल के नबाव सिराजउद्दौला के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उसी रात एक नृशंस घटना में 123 अंग्रेज कैदियों की मौत हो गयी।

1768 जॉन आर्चर मेडिकल में बैचलर डिग्री हासिल करने वाले पहले अमेरिकी बने।

1796 ब्रिटिश खोजी, घुमक्कड़, नाविक मुन्गो पार्क नाइजर नदी तक पहुंचने वाले पहले यूरोपीय बन गए।

1826 लॉर्ड डफरिन का जन्म हुआ। वह लॉर्ड रिपन के बाद भारत का वायसराय बनकर आए थे।

1862 ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर लंदन के लिंकंस इन से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बने।

1898 संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्पेन को हराकर गुआम पर कब्जा किया।

1905 सरकार और पूंजीवादियों के द्वारा जनता के शोषण, उत्पीड़न के खिलाफ लिखने वाले साहित्य का नोबेल पुरस्कार विजेता ज्यां-पाल सार्त्र का जन्म हुआ।

1911 जहाज आरएमएस ओलंपिक ने 5 दिनों, 16 घंटे और 42 मिनट की यात्रा के बाद न्यूयॉर्क पहुंचकर अपनी पहली ट्रांसअटलांटिक यात्रा पूरी की।

1912 प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार, नाटककार, कवि और कहानीकार विष्णु प्रभाकर का जन्म हुआ।

1927 रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त जाने माने अंग्रेजी भारतीय पत्रकार बी.जी.वर्गीज का जन्म हुआ।



1932 बेहद बोल्ड, बहुप्रतिभासम्पन्न लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री, आग, महल, पतंगा, मिर्जा गालिब, दो कलियां जैसी तमाम लोकप्रिय फिल्मों में काम करने वाली निगार सुल्ताना का जन्म हैदराबाद में हुआ। यह कालजयी फिल्म मुगले आजम बनाने वाले फिल्मकार के आसिफ की पत्नी थीं। इसी दिन ब्रजभाषा के आधुनिक युग के श्रेष्ठ कवि कहे गये जगन्नाथदास रत्नाकर का निधन हुआ।

1933 भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का जन्म हुआ।

1940 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का निधन हुआ। इनकी विचारधारा इटली के कुख्यात तानाशाह बेनीटो मुसोलिनी और कुख्यात जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से प्रेरित थी। और उसी तरह का एजेंडा लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ती गई। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में चल रहा फासीवाद पूरी दुनिया में जाना समझा जा रहा है।

1944 बर्लिन पर भारी मात्रा में बमबारी की गई।

1947 कनाडा की संसद ने एकमत होकर शरणार्थियों को देश से बाहर करने का कानून पास किया।

1948 सी. राजगोपालाचारी भारत के अंतिम गर्वनर जनरल बने। इसी दिन इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्माल-स्केल एक्सपेरिमेंटल मशीन यानी प्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम चलाया गया।

1949 राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना हुई।

1953 दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनने वाली बेनजीर भुट्टो का जन्म हुआ था। इनके पिता जुल्फिकार अली भुट्टो को सैन्य तानाशाह जनरल जिया उल हक ने फांसी दे दी थी। 

1957 एलेन फेयरक्लो ने कनाडा की पहली महिला कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

1958 जानी मानी बाॅलीवुड चरित्र अभिनेत्री एवं थिएटर कलाकार रीमा लागू का जन्म हुआ। इनको ज्यादातर लोग मां की भूमिका के लिए याद करते हैं।

1963 कार्डिनल जियोवानी बैट्टिस्टा मोंटिनी पोप पॉल षष्ठम चुने गए।

1967 थाईलैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा का जन्म हुआ।

1970 इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो का जन्म हुआ।

1971 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री और निर्देशिका मृणाल कुलकर्णी का जन्म हुआ।

1975 वेस्टइंडीज की टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीता।

1977 जानी मानी भारतीय नृत्यांगना और फिल्म अभिनेत्री और माॅडल मुक्ति मोहन का जन्म हुआ। इसी दिन मुस्तफा बुलेंट एसविट ने तुर्की में सरकार का गठन किया।



21 जून को दुनिया भर में विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है। संगीत की महिमा अपरंपार है। संगीत दुनिया भर में पसंद किया जाता है। हर व्यक्ति संगीत से प्रभावित होता है। एक चीज आपने सुनी होगी, जब रोम जल रहा था, तब नीरो बांसुरी बजा रहा था। इसमें दो बातें हैं। बांसुरी का तब आविष्कार नहीं हुआ था। नीरो काफी क्रूर हो गया था अपने आखिरी दिनों में। वह कहीं आग लगवा देता, कहीं दंगे करवा देता और कोई वाद्य यंत्र बजाते हुए खुश होता था, लोगों की चीख-पुकार सुनते हुए। संगीत बीमार को ठीक करने, अशांत मन को शांत करने, थकान उतारने सहित अन्य तमाम कार्यों में भी इस्तेमाल होता है। सामान्य आदमी से लेकर वैज्ञानिक, राजनेता, प्रशासक, ठेकेदार, व्यापारी-कारोबारी, अभिनेता, बदमाश, माफिया तक लगभग सभी संगीत सुनते हैं। संगीत संपूर्ण जगत में विद्यमान है। इसलिए इसका खास महत्व है। संगीत दुनिया भर में करोड़ों लोगों को रोजगार देता है। तो बहुत कुछ निर्भर है संगीत पर। इसलिए शायद संगीत पर विविध विषयक बातें करने के लिए संगीत दिवस मनाने की जरूरत पड़ी। खैर इसकी शुरुआत फ्रांस से हुई जहां 1982 में पहली बार विश्व संगीत दिवस मनाया गया। फ्रांस के तब के सांस्कृतिक मंत्री जैक लैंग ने देश के लोगों की संगीत के प्रति दीवानगी को देखते हुए संगीत दिवस मनाने की घोषणा कर दी। इस दिन को फ्रांसीसी भाषा में फेटे ला म्यूजिक कहा गया। फ्रांस के 1982 के पहले संगीत दिवस को 32 से ज्यादा देशों का समर्थन मिला। फ्रांस ने इसे राजकीय जश्न की तरह मनाया। अगले वर्ष से भारत सहित इटली, यूनान, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, ब्राजील, इक्वाडोर, मैक्सिको, कनाडा, जापान, चीन, मलेशिया अन्य तमाम देश विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को मनाने लगे।

विश्व में सदा ही शांति बरकरार रखने के लिए ही फ्रांस में पहली बार 21 जून 1982 में प्रथम विश्व संगीत दिवस मनाया गया था, जिसका श्रेय तात्कालिक सांस्कृतिक मंत्री श्री जैक लो को जाता है। इससे पूर्व अमेरिका के एक संगीतकार योएल कोहेन ने वर्ष 1976 में इस दिवस को मनाने की बात की थी। विश्व संगीत दिवस को मनाने का उद्देश्य अलग-अलग तरीके से लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना है ताकि लोगों का विश्वास संगीत से न उठे। इसको मनाने का उद्देश्य अलग-अलग तरीके सेम्यूजिक का प्रोपेगैंडा तैयार करने के अलावा एक्सपर्ट व नए कलाकारों को इक्क्ठा करके एक मंच पर लाना है। विश्व भर में, इस दिन संगीत और ललित कला को प्रोत्साहित करने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

1991 पी.वी.नरसिम्हाराव भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बने।



1993 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड भारतीय फिल्म अभिनेत्री और माॅडल एंगेला क्रिस्लिंज्की का जन्म मुंबई में हुआ।

1998 तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित करने के लिए भारत और रूस 2.5 अरब डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1999 दुनिया के प्रमुख अर्थशास्त्रियों में से एक और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह भारत के वित्तमंत्री बने। इसी दिन कोसोवो लिबरेशन आर्मी तथा कोसोवो शांति सैनिक बल के बीच विसैन्यीकरण समझौता हुआ।

2001 पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने आतंकवादी विरोधी कानून बहाल किया, अमेरिका मुशर्रफ के राष्ट्रपति बनने से नाराज।

2002 जमीरुद्दीन सरकार बांग्लादेश के राष्ट्रपति बने।

2002 यूरोपीय संघ के 15 राष्ट्राध्यक्षों की सेविलिया (स्पेन) में बैठक आयोजित हुई।

2003 विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक जेके रोलिंग की पांचवी किताब हैरी पॉटर एंड द आॅर्डर आॅफ द फोनिक्स जारी हुई।

2004 चीन ने भारत और पाकिस्तान वार्ता का समर्थन किया।



2005 विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाया गया। हाइड्रोग्राफी के काम और हाइड्रोग्राफी के महत्व को प्रचारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन द्वारा एक वार्षिक उत्सव के रूप में इस दिन आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक ब्यूरो की स्थापना 1921 में तकनीकी मानकों, सुरक्षित नेविगेशन और समुद्री पर्यावरण के संरक्षण जैसे मामलों पर सरकारों के बीच परामर्श के लिए एक तंत्र प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। हाइड्रोग्राफी वैज्ञानिक शब्द है। समुद्र, नदियाँ, तलाब, झीलें और तटीय क्षेत्रों की भौतिक विशेषता के माप इत्यादि से संबंधित। हाइड्रोग्राफी का प्रयोग पृथ्वी पर जल और जलभंडार की नाप-जोख में किया जाता है। जिस तरह से एक नक्शे के साथ जमीन का विवरण होता है। उसी प्रकार नाविक समुद्र के विशाल जल को नेविगेट करने के लिए हाइड्रोग्राफी का उपयोग करते हैं। जिससे समुद्र की गहराई और खनिज तत्वों का पता लगाया जा सके। विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस की शुरुआत चार्ट और मानचित्रों के निर्माण से हुई है ताकि व्यक्तिगत नाविकों को नये जल को नेविगेट करने में मदद मिल सके। 1921 में सुरक्षित नेविगेशन, तकनीकी मानकों और पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक ब्यूरो की स्थापना की गई थी।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2005 में हर वर्ष 21 जून को वर्ल्ड हाइड्रोग्राफिक डे मनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया। समुद्र, नदियों इत्यादि का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। इनसे संबद्ध कार्मिकों, सर्वेक्षण करने वालों इत्यादि के योगदान को भी सराहने के लिए विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस समर्पित है। 2006 में अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक ब्यूरो का नाम बदलकर अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन कर दिया गया। इसी दिन डोनाल्ड त्यांग हांगकांग के नये प्रशासक बने। 

2006 प्लूटो के नए खोजे गए चंद्रमाओं को आधिकारिक तौर पर निक्स और हाइड्रा नाम दिया गया था। बौने ग्रह प्लूटो में पांच ज्ञात चंद्रमा हैं। प्लूटो से दूरी के क्रम में इन्हें चारोन, स्टाइलक्स, निक्स, केर्बरोस और हाइड्रा कहा जाता है।

2008 फिलिपींस में विनाशकारी तूफान फेंगसेन की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई

2009 भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।

2012 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 11 सीमेंट कंपनियों को व्यापार संघ बनाकर कीमत का निर्धारण करने का दोषी ठहराते हुए 6000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।

2013 पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बम विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।

2014 संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के भारत के प्रस्ताव को 11 दिसम्बर को मंजूरी मिली।

2015 भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनियाभर में मनाया गया।

2020 उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक जीत सिंह नेगी का निधन हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय क्रिकेटर राजिंदर गोयल का निधन हुआ। विशेष अपील - सम्मानित पाठकों, हम आपके सहयोग के आभारी हैं। आपको जानकारियों से भरी हमारी यह दैनिक पोस्ट पसंद आती है। हमारा दावा है कि हम अधिकाधिक और प्रमाणिक, तथ्यात्मक जानकारी का समावेश इस आलेख में करते हैं। इंटरनेट पर मौजूद अन्य दैनिक इतिहास के आलेखों को देखकर आप हमारे आलेख की समीक्षा करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा। सभी तथ्यों का हम सही होने का दावा नहीं करते, हम यथासंभव ठीक-ठीक तथ्य प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। आप अपने स्तर पर भी किताबों आदि का अध्ययन कर तथ्यों को चैक-क्रास चैक कर सकते हैं।

कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay

World History of June 21 - Know about the important events that happened in the year 1800

In 217, in the Second Punic War, the Carthaginians, led by Honeywell, inflicted the greatest military offensive in history, inflicting a crushing defeat on the Romans.

1527 Italy's world famous diplomat and political philosopher, musician, poet and playwright Niccolò Machiavelli passed away.

1576 Mughal army defeated Maharana Pratap i.e. Pratap Singh Sisodia in the battle of Haldighati, Rana's army seeing defeat sent Rana back so that he could escape.

1734 Marie-Joseph Angélique, a black slave who fought against slavery and inhumane torture, was hanged in New France after being convicted of arson in Montreal, Canada.

1756 The English contingent led by John Z. Hallwell surrendered to Siraj-ud-Daulah, the Nawab of Bengal. The same night, 123 British prisoners died in a brutal incident.

1768 John Archer becomes the first American to earn a bachelor's degree in medicine.

1796 British explorer, wanderer, sailor Mungo Park becomes the first European to reach the Niger River.

1826 Lord Dufferin was born. He had come as the Viceroy of India after Lord Ripon.

1862 Gyanendra Mohan Tagore became the first Indian to earn a law degree from Lincoln's Inn, London.

1898 United States captures Guam after defeating Spain.

1905 Jean-Paul Sartre, Nobel laureate for literature writing against the exploitation and oppression of the people by the government and the capitalists, was born.

1911 The ship RMS Olympic completes her first transatlantic voyage, arriving in New York after a voyage of 5 days, 16 hours and 42 minutes.

1912 Vishnu Prabhakar, famous Hindi litterateur, playwright, poet and story writer, was born.

1927 Ramon Magsaysay Award-winning English-Indian journalist BG Varghese was born.

1932 Nigar Sultana, extremely bold, multitalented popular film actress, known for films like Aag, Mahal, Patanga, Mirza Ghalib, Do Kaliyan, was born in Hyderabad. She was the wife of filmmaker K Asif, who made the classic film Mughal-e-Azam. On this day, Jagannathdas Ratnakar, who was called the best poet of the modern era of Brajbhasha, passed away.

1933 India's famous writer, novelist, playwright, critic and satirist Mudrarakshas was born.

1940 Keshav Baliram Hedgewar, founder of Rashtriya Swayamsevak Sangh, passed away. His ideology was inspired by Italy's infamous dictator Benito Mussolini and infamous German dictator Adolf Hitler. And the Bharatiya Janata Party went ahead with the same agenda. Today, the fascism going on in India under the leadership of Narendra Modi is understood to be known all over the world.

1944 Berlin is heavily bombed.

1947 The Parliament of Canada unanimously passed a law to expel refugees from the country.

1948 C. Rajagopalachari became the last Governor General of India. On this day, the Small-Scale Experimental Machine ie the first computer program was run in Manchester, England.

1949 Rajasthan High Court was established.

1953 Benazir Bhutto, twice Prime Minister of Pakistan, was born. His father Zulfikar Ali Bhutto was hanged by military dictator General Zia-ul-Haq.

1957 Ellen Fairclough is sworn in as Canada's first female cabinet minister.

1958 Reema Lagoo, noted Bollywood character actress and theater artist, was born. Most people remember her for the role of a mother.

1963 Cardinal Giovanni Battista Montini is elected Pope Paul VI.

1967 Yingluck Shinawatra, the first woman Prime Minister of Thailand, was born.

1970 Sukarno, the first President of Indonesia, was born.

1971 Mrinal Kulkarni, well-known bold and beautiful Indian film and television actress and director, was born.

1975 West Indies team won the first World Cup.

1977 Mukti Mohan, noted Indian dancer and film actress and model, was born. On this day Mustafa Bulent Esvit formed the government in Türkiye.

World Music Day is celebrated across the world on 21 June. The glory of music is limitless. Music is loved all over the world. Everyone is influenced by music. One thing you must have heard, when Rome was burning, Nero was playing the flute. There are two things in this. The flute was not invented then. Nero had become very cruel in his last days. He used to start fires somewhere, riots somewhere and was happy playing some musical instrument, listening to the screams of the people. Music is also used in many other works including healing the sick, calming the troubled mind, relieving fatigue. From common man to scientist, politician, administrator, contractor, businessman-businessman, actor, crook, mafia, almost everyone listens to music. Music is present in the whole world. That's why it has special importance. Music gives employment to crores of people across the world. So a lot depends on the music. That's why perhaps there was a need to celebrate Music Day to talk about various topics on music. Well it started from France where in 1982 World Music Day was celebrated for the first time. The then Cultural Minister of France, Jacques Lang, announced the celebration of Music Day in view of the craze of the people of the country for music. This day was called Fête la Musique in French. The first Music Day in France in 1982 was supported by more than 32 countries. France celebrated it like a state celebration. From the next year, including India, Italy, Greece, Russia, America, Britain, Australia, Peru, Brazil, Ecuador, Mexico, Canada, Japan, China, Malaysia, all other countries started celebrating World Music Day on 21 June every year.

To maintain peace in the world forever, the first World Music Day was celebrated in France for the first time on 21 June 1982, whose credit goes to the then Cultural Minister Mr. Jack Low. Earlier in the year 1976, a musician from America, Joel Cohen talked about celebrating this day. The purpose of celebrating World Music Day is to make people aware of music in different ways so that people's faith in music does not rise. The purpose of celebrating this is to prepare music propaganda in different ways and bring together experts and new artists on one platform. Around the world, many events are organized to encourage music and fine arts on this day.

1991 PV Narasimha Rao became the ninth Prime Minister of India.

1993 Angela Krislinzki, well-known beautiful, bold Indian film actress and model, was born in Mumbai.

1998 India and Russia sign a $2.5 billion deal to set up a nuclear power station at Kudankulam in Tamil Nadu.

1999 Manmohan Singh, one of the world's leading economists and former governor of the Reserve Bank of India, becomes the Finance Minister of India. On the same day a demilitarization agreement was signed between the Kosovo Liberation Army and the Kosovo Peacekeeping Force.

2001 Pakistan's President General Pervez Musharraf restores anti-terrorist law, US angry with Musharraf becoming president.

2002 Zamiruddin Sarkar became the President of Bangladesh.

2002 A meeting of 15 heads of state of the European Union was held in Seville (Spain).

2003 Harry Potter and the Order of the Phoenix, the fifth book by world famous British author JK Rowling, was released.

2004 China supports India-Pakistan talks.

2005 World Hydrography Day was celebrated. The day is organized as an annual celebration by the International Hydrographic Organization to publicize the work of hydrography and the importance of hydrography. The International Hydrographic Bureau was established in 1921 with the aim of providing a mechanism for consultation between governments on matters such as technical standards, safe navigation and protection of the marine environment. Hydrography is a scientific term. Relating to the measurement, etc., of the physical features of seas, rivers, ponds, lakes and coastal areas. Hydrography is used to measure water and aquifers on Earth. The way the land is described with a map. Similarly sailors use hydrography to navigate the vast waters of the ocean. So that the depth and mineral elements of the sea can be detected. World Hydrography Day originated with the creation of charts and maps to help individual sailors navigate new waters. The International Hydrographic Bureau was established in 1921 in view of safe navigation, technical standards and environmental protection.

In the year 2005, the United Nations General Assembly accepted the proposal to celebrate World Hydrographic Day on 21 June every year. Sea, rivers etc. have great importance in our life. World Hydrography Day is also dedicated to appreciating the contribution of personnel, surveyors etc. associated with them. In 2006 the International Hydrographic Bureau was renamed the International Hydrographic Organization. On the same day, Donald Tsang became the new administrator of Hong Kong.

2006 The newly discovered moons of Pluto were officially named Nix and Hydra. The dwarf planet Pluto has five known moons. These are called Charon, Styx, Nix, Kerberos, and Hydra, in order of distance from Pluto.

2008 Hundreds die as devastating Typhoon Fengshen hits the Philippines

2009 India's badminton star player Saina Nehwal won the Super Series badminton tournament title. She is the first Indian woman to do so.

In 2012, the Competition Commission of India imposed a fine of Rs 6000 crore on 11 cement companies, holding them guilty of fixing the price by forming a trade union.

2013 A large number of people died in a bomb blast at a mosque in Peshawar, Pakistan.

2014 India's proposal to celebrate International Yoga Day on 21 June was approved by 193 members in the United Nations on 11 December.

2015 International Day of Yoga, proposed by India to the United Nations, was celebrated worldwide.

2020 Uttarakhand's popular folk singer Jeet Singh Negi passed away. Renowned Indian cricketer Rajinder Goyal passed away on this day.

Special Appeal - Respected readers, we are grateful for your cooperation. Hope you like our daily informative post. We claim that we include maximum and authentic, factual information in this article. It will be clear to you if you review our article by looking at other daily history articles on the internet. We do not claim that all the facts are correct, we try to present the facts as accurately as possible. You can check-cross-check the facts by studying books etc. at your own level.

Please help us by sharing and encouraging more and more people to read this. We will be grateful for your cooperation. You can send your suggestions, complaints, information etc. to us on our WhatsApp/Telegram number 9411175848 or email- You can also contact us by sending a message on the above number for getting your news, creations, advertisements printed, your newspaper, magazine, Facebook page, news website, YouTube channel etc. started / operated etc. Please leave your message, do not call. Just leave your details via message and we will get back to you accordingly. Thank you ! Gratitude ! Saprem, AP Bharti (Journalist, Editor People's Friend Hindi newspaper, Rudrapur, Uttarakhand, India)

Plz visit our Yutube Channel :  https://www.youtube.com/@apbharati7059

Plz Visit our facebook Profile :  https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

Plz Visit Our Quora Space :  https://peoplesfriendsspace.quora.com/

Plz Visit Our Twitter Profile :  https://twitter.com/Ayodhya090

Plz Visit our Hindi News Website : https://loknirnay11.blogspot.com

Plz Visit Our Instagram Profile : https://www.instagram.com/peoplesfriend9/

#WorldBloodDonorDay  #Globalwindday15june  #worldelderabuseawarenessday #InternationalDayofFamilyRemittances #WorldDaytoCombatDesertificationDrought #InternationalPicnicDay #Father'sDay #WorldRefugeeDay Worldyogaday #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay

No comments

Thank you for your valuable feedback