ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ झरना ने तैयारियों की ली समीक्षा बैठक, 18 जून को वृहद स्वच्छता अभियान चलेगा, प्रतियोगिताएं होंगी और लोगों को दिलाई जाएगी स्वच्छता की शपथ CDO Jharna took a review meeting of the preparations, on June 18, a massive cleanliness drive, competitions would be held and people would be administered an oath of cleanliness



देहरादून 8 जून। (जि.सू.का)। उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ दिनांक 18 जून को जनपद में वृहद स्तर पर प्रातः 8ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक चार घंटे का स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश व नगर पालिका परिषद डोईवाला, विकास नगर, मसूरी एवं नगर पंचायत हर्बटपुर, सेलाकुई एवं समस्त ब्लाक के मिशन प्रबंधक एनआरएलएम व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 2 दिन के भीतर सफाई अभियान हेतु अपने अपने क्षेत्र के कार्य स्थल निर्धारित कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। प्रतियोगिया विजेता स्कूली बच्चों एवं पर्यावरण मित्र को पुरस्कृत किया जायेगा। स्वच्छता अभियान से पहले एवं बाद में सफाई स्थल की फोटो एवं वीडियोंग्राफी की जायेगी। अभियान से पूर्व सभी एक साथ स्वच्छता की शपथ लेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कमठान ने स्वच्छता अभियान को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गये निर्देर्शों को अक्षरशः पालन करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 18 जून 2023 को प्रातः 8ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक चार घंटे के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी प्रतिभागी आपस में समन्वय से कार्य करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्वच्छता अभियान हेतु कार्यस्थलों को निर्धारित कर दो दिन के भीतर सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक कार्य के डाक्यूमंेन्टेशन किया जायेगा तथा कार्य से पूर्व एवं कार्य के बाद उक्त सफाई स्थलों की फोटो व वीडिया बनायेगे। कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर स्वच्छता शपथ लेने के साथ सभी श्रमदान करेंगे। उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम तथा नगर पालिका, नगर पंचाय स्तर पर कूड़ा निस्तारण हेतु स्थल निश्चित करने के साथ ही टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होेने इस कार्य में समस्त  एन.जी.ओ, स्कूली बच्चों, विभिन्न संगठनों को स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कराने को कहा। साथ ही रेखीय विभाग को निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर झाड़ू ,दस्तानें सहित आवश्यक सामाग्री की व्यवस्था करेंगे।

सीडीओ ने जनपद के सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में भी सफाई कराने तथा आॅफिस के सफाई कर्मचारी को सम्मानित करवाने को कहा गया। कार्यक्रम प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। नगर निगम तथा नगर पालिका को श्लोगन तथा जिंगल के माध्यम से स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि 12 एवं 13 जून को श्लोगन एवं पेंटिग प्रतियोगिता करवाने तथा प्रथम व द्वितीय विजेताओं की पेंटिग डिसप्ले कराने तथा स्कूली बच्चों की रैली निकालेगें। बैठक में अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Special Note - अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, रिपोर्टर बनने और अपना अखबार, पत्रिका, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल,फेसबुक पेज आदि संचालन हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें  -एपी भारती (पत्रकार) रुद्रपुर उत्तराखंड AP Bharati (Journalist) whatsapp 9411175848 Rudrapur,  Uttarakhand

#instagram #Worldhistoryof9thjune #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info ##mother'sday2023 #facebook #meta #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #worldfamilydoctorday #WorldBeeDay #InternationalTeaDay2023 #InternationalDayforBiologicalDiversity #WorldTurtleDay #twitter #whatsapp  #NationalBrother'sDay #WorldThyroidDay #NationalBlueberryCheesecakeDay #WorldMenstrualHygieneDay #WorldDigestiveHealthDay #WorldMultipleSclerosisDay #WorldNoTobaccoDay #WorldMilkDay #InternationalDayforProtectionofChildren #InternationalSexWorkersDay #WorldBicycleDay #InternationalDayforProtectionofChildren #worldfoodsafetyday #WorldOceanDay #WorldBrainTumorDay #internationalarchivesday

No comments

Thank you for your valuable feedback