डीएम पंत ने भूसे की खरीद-फरोख्त, परिवहन पर धारा 144 के तहत लगाई रोक, उल्लंघन करने पर धारा-188, 1981 के तहत मिलेगी सजा DM Pant bans purchase and sale of straw, transportation under section 144, violation will be punishable under section 188, 1981
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 30 मई। पशुपालन विभाग उत्तराखंड शासन ने अवगत कराया गया है कि जनपद में विक्री योग्य उपलब्ध भूसे का उपयोग प्रदेश के पशुपालकों के अतिरिक्त व्यापारियों के माध्यम से प्रदेश से बाहर भेजा जा रहा है। साथ ही अन्य कार्यो जैसे ईट-भट्टो, पेपर मिल आदि फैक्ट्रीयों में भी भूसे का प्रयोग किया जाता है जिससे भूसे की दरों में निरंतर वृद्धि हो रही है एवं प्रदेश के किसानों को महंगी दरों पर भूसा खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में भविष्य में भूसे की कीमत बढ़ने की संभावना है। इसे दृष्टिगत रखते हुये यह सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जारी हुये है कि जनपद में पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा/चारा उपलब्ध हो।
इस संबंध में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जनपद में भूसा/चारा बेचने पर तत्काल प्रभाव से आगामी 02 माह तक की अवधी के लिये रोक लगाई है। उन्होने भूसा/चारा को ईट-भट्टो, पेपर मिलों एवं अन्य उद्योगों में इस्तेमाल किये जाने, भूसा विक्रेताओं द्वारा भूसे का अनावश्यक भंडारण एवं कालाबजारी, जनपद में उत्पादित भूसे को राज्य से बाहर परिवहन किये जाने, जनपद सीमा अन्तर्गत पराली जलाये जाने पर प्रतिबन्ध लगाया है। उन्होने बताया कि जनहित में उक्त आदेश पारित किया गया है। उन्होने बताया है कि इस आदेश का उल्लंघन वर्तमान में प्रवृत्त अन्य कानूनों के प्रासंगिक प्राविधानों व नियमों के तहत अनुमन्य न होने के कारण भारतीय दंड संहिता यानी इंडियन पीनल कोड की धारा-188 सपठित वायु एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत दंडनीय है।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof1June #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay #InternationalTeaDay2023 #InternationalBiodiversityDay #WorldTurtleDay #NationalBrother'sDay #WorldThyroidDay #NationalBlueberryCheesecakeDay #JawaharlalNehruDeathAnniversary27may #WorldMenstrualHygieneDay #WorldDigestiveHealthDay #WorldMultipleSclerosisDay #WorldNoTobaccoDay #WorldMilkDay #InternationalDayforProtectionofChildren
No comments
Thank you for your valuable feedback