सैकड़ों जगह हटाया अतिक्रमण, लाखों रुपये के काटे चालान, राजधानी अतिक्रमणमुक्त करने को लगातार सख्ती से चल रहा अभियान Hundreds of encroachments removed, challans worth lakhs of rupees deducted, campaign going on strictly to make the capital encroachment free
देहरादून 26 मई (जि.सू.का)। देहरादून में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देश पर 5 जोन में अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर प्रगति पर है। नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। चंदरनगर रोड, पिं्रस चौक से सहारनपुर चौक, आराघर-माता मंदिर रोड से आईएसबीटी तक, बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक, विधानसभा से मोहकमपुर तथा घंटारघर से मसूरी डाईवर्जन आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
अतिक्रमण हटाने में लगी टीमों द्वारा अपने-अपने जोन में 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 68 चालान करते हुए लगभग धनराशि 59300 रु. अर्थदंड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 40 चालान करते हुए लगभग धनराशि 20000 रु. और संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 45 चालान करते हुए लगभग धनराशि 66500 रु. के अर्थदड की कार्यवाही की गयी। टीमों ने चेतावनी दी कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदंड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की नियमित प्रक्रिया चल रही है, कई स्थानों पर लोग सामान फुटपाथ पर रख दे रहे है, उन्होनंे जनमानस से अनुरोध किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जो अभियान चल रहा है उसमें सहयोग करें ताकि फुटपाथ खाली रह सके। कहा अतिक्रमण मुक्त किये गए स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर अभी तो अर्थदण्ड लग रहा, बार-बार ऐसा किये जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होनंे सभी से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof26may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay #InternationalTeaDay2023 #InternationalBiodiversityDay #WorldTurtleDay #NationalBrother'sDay #WorldThyroidDay #NationalBlueberryCheesecakeDay #JawaharlalNehruDeathAnniversary27may
No comments
Thank you for your valuable feedback