ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ विशाल मिश्रा ने ई-चौपाल के जरिये सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश CDO Vishal Mishra listened to public problems through e-choupal, gave instructions to the officers to



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 20 मई। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने शनिवार को जिला कार्यालय से ई-चौपाल के जरिये तहसील बाजपुर के ग्राम रैठा की समस्याएं सुनी। ई-चैपाल में कुल 21 समस्याएं दर्ज हुई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ई-चौपाल में आई सर्वाधिक समस्याएं जल निकासी, सड़क निर्माण, आवास चाहने, राशन कार्ड बनवाने, समाज कल्याण पेंशन आदि से सम्बन्धित थीं।

प्रमुख समस्याओं में विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की समस्या रखी, जिस पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को पत्रता सूची के अनुसार आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अशोक कुमार, विक्रम सिंह, राम अवतार ने सफेद राशन कार्ड बनाने की समस्या रखी जिस पर सीडीओ ने पूिर्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामसभा की खुली बैठक कर अपात्र लोगों के राशन कार्ड से नाम हटाकर पात्र लोगों को राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में सीसी मार्ग, नाली निर्माण, पक्का सड़क निर्माण आदि की समस्या रखी जिस पर सीडीओ ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मौके पर निरीक्षण कर समस्या का समाधान करना सुिनश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज जिन समस्याओं/शिकायतों का मौके पर निस्तरण सम्भव नही हुआ है उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग समय से निस्तारित करते हुये शिकायत करर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

ई-चौपाल में जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof20may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay

No comments

Thank you for your valuable feedback