ब्रेकिंग न्यूज़

कम राजस्व वसूली से नाराज डीएम पंत ने अमीनों का वेतन रोका, एआरटीओ कई विभागों को लगाई फटकार, निर्धारित समय में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देश Angered by the low revenue collection, DM Pant stopped the salaries of Amins, ARTO reprimanded many departments, gave instructions to work according to the target in the stipulated time



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 17 मई। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए जसपुर में लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली करने वाले अमीन संजय वर्मा, रूद्रपुर के प्रकाश चन्द्र व सितारगंज के उमाशंकर के इस माह का वेतन रोकने के निर्देश संबंधित तहसीलदारो को दिये। उन्होने तहसीलदारो को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए राजस्व वसूली के कार्यो में लगकर सतप्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें।’

जिलाधिकारी ने ऑनलाइन चालान हेतु परिवहन विभाग द्वारा लोगइन आईडी तथा पासवर्ड उपलब्ध न कराने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह के भीतर लोगइन आईडी उपलब्ध कराने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की जाये तथा घटतौली की जांच व सैंपलिंग की कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। उन्होंने मिलावटखोरी के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही करने तथा समय-समय पर वृहद चैकिंग अभियान व जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिये।

डीएम ने जनपद में अवैध खनन, परिवहन आदि के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व, पुलिस, खनन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिन्हित लॉट्स से खनन सुचारू रहे तथा खनन हेतु संभावित लॉट्स चिन्हित की जाये और अवैध खनन हेतु कोई भी गुंजाइश न छोड़ी जाये। उन्होंने अवैध खनन एवं पविहन से संबंधित शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करते हुए टास्क फॉर्स को स्थान्तरित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में राजस्व एवं आय वृद्धि हेतु सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद में अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने तथा चालान रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अपील प्रपत्र प्रभावी ढंग से तैयार किये जाये। महिला उत्पीड़न सम्बन्धी केसों को गहनता से विश्लेषण करते हुए कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि महिला के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति विशेष तौर पर संवेदनशीलता बरती जाये। उन्होंने अभियाजन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण देने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश संयुक्त निदेशक विधि को दिये। उन्होंने मजिस्ट्रीयल जांचे प्राथमिकता से पूरी करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिये। डीएम पंत ने निर्देशित किया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों विशेषकर ऐंसे स्थानो पर जहॉ सड़के टी प्वाइंट बनाती है, वहॉ रम्बल स्ट्रिप प्रस्तावित कराये जाये ताकि संभावित दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने आबकारी, राजस्व, खनन, स्टांप, बंदोबस्ती आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, सीमा विश्वकर्मा, अभय प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, तुषार सैनी, मनीष बिष्ट, संयुक्त निदेशक विधि डीएस जंगपांगी, डीजीसी एनएस धामी, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार, तहसीलदार यूसुफ अली, नीतू डागर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof18may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday

No comments

Thank you for your valuable feedback