अखिलेश यादव का सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान, भाजपा राज में बंपर बेईमानी, बेरोजगारी, झूठ, पाखंड, हिंसा, महंगाई, भ्रष्टाचार, सपाई एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर Akhilesh Yadav's appeal to the SP workers, dishonesty, unemployment, lies, hypocrisy, violence, inflation, corruption in the BJP rule, the SP unites to get the BJP out of power
लखनऊ। हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में राज्य की योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की धांधलियों की खूब चर्चा है। खबरें आई हैं कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया, मतदाताओं और विपक्षी उम्मीदवारों के साथ हिंसा हुई और चुनाव जीतने को हर गलत हथकंडा राज्य सरकार, उसके सहयोगी-समर्थकों, उम्मीदवारों द्वारा अपनाया गया। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि कार्यकर्ता भाजपा के अन्याय का हर स्तर पर संगठित होकर मुकाबला करें। भाजपा की कोई भी ताकत 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के सामने टिक नहीं सकती है। पार्टी मुख्यालय लखनऊ में एकत्र समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय चेयरमैन, सभासदों, वकीलों तथा प्रमुख नेताओं को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा है कि भाजपा सत्ता के दुरुपयोग और बेईमानी से चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने की कोशिश करने की साजिश तो कर सकती है पर समाजवादियों की ताकत हर तरह से भाजपा से ज्यादा है। कार्यकर्ता और नेता अपनी ताकत पहचान कर एकजुट होकर भाजपा का हर स्तर पर मुकाबला करें। भाजपा ढलान पर है। भाजपा समाज में बिखराव पैदाकर छल बल से और षड्यंत्र के द्वारा लोकतंत्र पर जबरन कब्जा कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनता भाजपा के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ एकजुट हो जाएगी तो उसके सामने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा टिक नहीं पाएगी। भाजपा ने जनता से झूठे वादे किये। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। चारों तरफ अराजकता है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था चैपट हो गयी है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों को फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाया है। नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। भाजपा पूंजीपतियों की हितैषी और गरीब विरोधी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को उसके अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों का करारा जवाब देगी।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof19may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay
No comments
Thank you for your valuable feedback