राहुल ने फिर किया सवाल, अडानी को शिद्दत से क्यों बचा रही मोदी सरकार ? अडाणी की धोखाधड़ी पर सरकार की चुप्पी कटघरे में Rahul again asked the question, why is the Modi government protecting Adani fiercely? Government's silence on Adani's fraud in the dock
नई दिल्ली। गौतम अडानी की धोखाधड़ी सामने आने के बाद सरकार लगातार उनकी मदद करती तो नजर आ रही है लेकिन उनके बावत पूछे गये सवालों लगातार चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अडानी समूह के मुद्दे पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा और सवाल उठाया कि आखिर वह अरबपति व्यवसायी गौतम अडानी का इतनी शिद्दत से बचाव क्यों कर रही है ? गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अडानी समूह के मुद्दे पर सवाल उठाया कि असली प्रश्न यह है कि भाजपा अडानी का इतनी जोरदार तरीके से बचाव क्यों करती है ?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जोर दिया कि वह पहले भी कह चुके हैँ कि वह किसी से डरते नहीं हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अडानी के साथ संबंध के बारे में पूछते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि मोदी के अडानी के साथ संबंध तब शुरू हुए जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अडानी समूह दशकों से स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी योजनाओं में लिप्त था। विपक्षी दल अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहे हैं।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof7thapril
No comments
Thank you for your valuable feedback