ब्रेकिंग न्यूज़

प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कलस्टर विद्यालयों में आधुनिक सुविधाएं, आवास उपलब्धता के मुख्य सचिव संधू ने दिए निर्देश Chief Secretary Sandhu gave instructions for modern facilities, accommodation availability in cluster schools under primary, secondary education



देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में शिक्षा विभाग के साथ क्लस्टर विद्यालय के बारे में बैठक लेते हुए कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित क्लस्टर विद्यालय शिक्षण अधिगम को गुणवत्तापरक एवं रूचिकर बनाने के उद्देश्य से विकसित किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि इन क्लस्टर विद्यालयों में समुचित मात्रा में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक स्कूल के लिए आने वाले समय में अधिकतम छात्र संख्या के अनुरूप मास्टर प्लान तैयार किया जाए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि क्लस्टर स्कूल में समस्त आधुनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल, जो दूरस्थ क्षेत्रों में हैं उनके लिए आवासीय स्कूलों की व्यवस्था की जाए। आवासीय स्कूलों को पर्वतीय जनपदों के छोटे शहरों में खोला जा सकता है। ऐसे में उन आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों को अपने परिवार के साथ रहने में सुविधा होगी। बैठक में महानिदेशक माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव शिक्षा योगेन्द्र यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof30april

No comments

Thank you for your valuable feedback