ब्रेकिंग न्यूज़

9 अप्रैल का इतिहास: जानिए, दुनिया और भारत में 500 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of April 9: Know about the important events that happened in 500 years in the world and India

1667 फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली पब्लिक आर्ट प्रदर्शनी लगाई गई।

1756 बंगाल के नवाब अली वर्दी खान का 80 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

1838 लंदन में नेशनल आर्ट गैलरी खोली गई।

1883 प्रसिद्ध अफगान शासक और सैन्य अधिकारी मोहम्मद नादिर शाह का जन्म देहरादून, उत्तराखंड में हुआ।



1893 हिंदी के प्रमुख साहित्यकार, खोजी, अनुवादक और समाजवादी विचारक राहुल सांकृत्यायन का जन्म पंदहा, रानी की सराय, आजमगढ़ में हुआ। राहुल को महापंडित कहा गया। वे प्रतिष्ठित बहुभाषाविद थे और बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में उन्होंने यात्रा वृतांत यात्रा साहित्य तथा विश्व-दर्शन के क्षेत्र में साहित्यिक योगदान किए। उन्होंने समाजवाद, कम्युनिज्म का समर्थन किया।



1906 विख्यात, बेहतरीन पाकिस्तानी उर्दू एवं पंजाबी शायर मुनीर अहमद नियाजी का जन्म होशियारपुर, पंजाब में हुआ।

1919 भारतीय लेखक और पत्रकार अवधानम सीता रमन का जन्म हुआ।

1920 प्रसिद्ध जेसुइट इसाई मिशनरी विसेंट फेरर मोनचो का जन्म बार्सिलोना में हुआ। विसेंट ने दक्षिण भारत में मिशन के तहत गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु अथक परिश्रम किया। विसेंट फेरर फाउंडेशन आंध्र प्रदेश में अनेक मानवीय परियोजनाएं चला रहा है, इससे करीब 2.5 मिलियन से अधिक गरीब लोगों को सहायता मिल रही है।

1929 हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत’ की विद्वान् और सुप्रसिद्ध सरोद वादिका शरन रानी का जन्म दिल्ली में हुआ। इनका अपने जन्म दिन की पूर्व संध्या पर 8 अप्रैल 2008 को निधन हो गया।

1933 दक्षिण भारत की कन्नड़ सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रतिमा देवी का जन्म हुआ।

1945 अमेरिका में यूनाइटेड स्टेट्स एटोमिक एनर्जी कमीशन की स्थापना की गई।

1948 जया भादुड़ी का मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्म हुआ। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी बनने पर यह जया बच्चन हो गईं। इन्होंने गुड्डी, कोरा कागज, जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, मिली और शोले जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय किया और फिलहाल राज्य सभा की सदस्य हैं।

1951 जाने माने अमेरिकी, भारतीय एथलीट एवं एथलेटिक्स कोच अल्बर्ट एन्सोन डोरेंस चतुर्थ का जन्म बंबई में हुआ।

1953 अमेरिका की बहुराष्ट्रीय मनोरंजन कंपनी वार्नर ब्रदर्स ने हाउस ऑफ वैक्स शीर्षक से पहली 3 डी फिल्म प्रदर्शित की।


1954 प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री तथा मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे जयराम रमेश का जन्म हुआ। इसी दिन जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं निर्मात्री अनीता कंवल का जन्म लखनऊ में हुआ।

1955 अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।

1957 मिस्र की स्वेज नहर की सफाई पूरी हुई और जहाजों का आवागमन चालू हुआ।

1963 ब्रिटिश राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल को संयुक्त राज्य अमेरिका की मानद नागरिकता प्रदान की गई।

1964 उत्तराखंड के भाजपा नेता, पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत का जन्म हुआ।

1965 भारतीय और पाकिस्तान की सेना के बीच गुजरात के कच्छ क्षेत्र में लड़ाई छिड़ी। गुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी सेना ने हमला बोल दिया था। पाकिस्तान ने इसे ऑपरेशन ‘डेजर्ट हॉक’ नाम दिया था। करीब 5 महीने चले इस युद्ध में भारत का पलड़ा भारी रहा। इस युद्ध का अंत संयुक्त राष्ट्र की ओर से युद्ध विराम की घोषणा के बाद 23 सितंबर 1965 को हुआ। जनवरी 1966 को हुए ताशकंद समझौते के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे से जीते हुए इलाके वापस लौटा दिए।

1972 सोवियत संघ और इराक ने मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए।



1979 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान उप मुख्यमंत्री भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी, बैंक में अपने पद के दुरुपयोग मे ंबदनाम, खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री, गायिका, भाजपा नेत्री, एक्सिस बैंक की पूर्व उपाध्यक्ष अमृता फड़नवीस का जन्म नागपुर में हुआ।

1980 जाने माने कन्नड़ और हिंदी लेखक चक्रवर्ती सुलीबेले का जन्म कर्नाटक के होन्नावर में हुआ।

1981 प्रथम भारतीय महिला नेता दुर्गाबाई देशमुख का निधन हुआ।

1984 खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय तमिल एवं मलयालम फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली का जन्म मद्रास में हुआ। इसी दिन कानूनविद और राजनीतिज्ञ भाऊराव देवाजी खोब्रागडे का निधन हुआ। वे भारतीय भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के राजनीतिज्ञ थे। वे महाराष्ट्र से 3 बार राज्य सभा के सदस्य रहे।



1988 चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर का दिल्ली में जन्म हुआ। स्वरा तनु वेड्स मनु, रांझणा और वीरे दी वेडिंग जैसी तमाम फिल्मों में काम किया और समाजवादी, वामपंथी, मानवाधिकारवादी हैं। इसी दिन जनता दल के अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता, बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे, बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव का जन्म गोपालगंज बिहार में हुआ।

1988 अमेरिका ने पनामा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाये। इसी दिन ली पेंग 1988 में चीन के प्रधानमंत्री बने।

1989 एशिया की पहली सम्पूर्ण भूमिगत संजय जलविद्युत परियोजना शुरू हुई।

1990 सुपरिचित भारतीय क्रिकेटर प्रियांक किरीटभाई पांचाल का जन्म अहमदाबाद में हुआ। प्रियांक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं।

1998 सऊदी अरब में मीना के पास भगदड़ में 150 से अधिक यात्रियों की मृत्यु हुई।

1999 नाइजर के राष्ट्रपति इब्राहिम बारे मैनसारा की हत्या कर दी गई।

2001 अमेरिकी एयरलाइंस ने ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइंस का अधिग्रहण किया। इससे अमेरिकी एयरलाइंस दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई।

2002 बहरीन में निगम चुनाव में महिलाओं को भी भाग लेने की छूट मिली।

2003 इराक की राजधानी बगदाद के फिरदौस चौराहे पर लगी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की मूर्ति को गिरा दिया गया था। अमेरिकी सेना ने सैनिक वाहन की मदद से इस मूर्ति को गिराया। सद्दाम के तख्तापलट के बाद इराक पर अमेरिका का नियंत्रण हो गया। इसी दिन 2003 स्टीव वॉ सर्वाधिक टेस्ट (157) खेलने वाले खिलाड़ी बने।

2004 ईराक में संघर्ष तेज होने पर अमेरिकी काफिले पर हुए हमले में 9 लोगों की मौत। इसी दिन 2004 पुर्तगाल के सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के कई आपराधिक मामलों में वांछित माफिया सरगना अबू सलेम के भारत प्रत्यर्पण सम्बन्धी आदेश की पुनः समीक्षा करने को कहा।

2005 ब्रिटिश शाही परिवार के राजकुमार चार्ल्स ने कैमिला पार्कर बोल्स से शादी की। शादी में इस जोड़े का 20 हजार से ज्यादा लोगों ने स्वागत किया। शादी समारोह में शाही परिवार और उनके दोस्तों समेत करीब 800 लोग शामिल हुए थे। प्रिंस चार्ल्स की ये दूसरी शादी थी। इससे पहले 1981 में उन्होंने लेडी डायना से शादी की थी। डायना से उनके दो बेटे प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी हैं।

2006 यूरेनस ग्रह के चारों ओर शनि जैसा वलय होने की पुष्टि। पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने 2007 के चुनावों के बाद भी अपने पद बने रहने की घोषणा की। इसी दिन 2008 उत्तर प्रदेश सरकार ने दलिया व कॉपियों समेत डेढ़ दर्जन वस्तुओं को वैट से मुक्त किया। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वर्ष 2007-08 में अपने कारोबार में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि की। नेपाल में बहुप्रतीक्षित संविधान सभा के लिए मतदान शुरू हुआ।

2009 हावड़ा ब्रिज, अमानुष, कटी पतंग, अमर-प्रेम और आराधना जैसी 40 से ज्यादा हिंदी और बंगाली फिल्मों के निर्देशक और निर्माता शक्ति सामंत का निधन हुआ।

2010 जम्मू-कश्मीर की विधान सभा ने अंतर जिला भर्तियों पर पाबंदी लगाए जाने सबंधी विवादित विधेयक पारित किया। इसी दिन स्वतंत्रता पूर्व जिम्बाब्वे के प्रधानमंत्री बिशप एबेल मुजोरेवा का निधन हुआ था। इसी दिन श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस ने 225 सीटों वाली संसद में 117 सीटें जीतीं।

2011 सरकार द्वारा लोकपाल कानून बनाने की मांग मान लेने के बाद अन्ना हजारे ने 95 घंटे से जारी अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। इसी दिन अन्ना हजारे को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिए एक करोड़ रूपए के आईआईपीएम रवीन्द्रनाथ टैगोर अन्तरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।

2013 फ्रांस संसद ने समलैंगिक विवाह संबंधी एक विधेयक को मंजूरी दी।

2020 भारत में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 5,865 पर पहुंची। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हुई।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof9thapril

History of April 9: Know about the important events that happened in 500 years in the world and India

1667 The first public art exhibition was held in Paris, the capital of France.

1756 Ali Vardi Khan, the Nawab of Bengal, died at the age of 80.

1838 National Art Gallery opened in London.

1883 Mohammad Nadir Shah, famous Afghan ruler and military officer, was born in Dehradun, Uttarakhand.

1893 Rahul Sankrityayan, prominent Hindi litterateur, explorer, translator and socialist thinker, was born at Pandha, Rani ki Sarai, Azamgarh. Rahul was called Mahapandit. He was a distinguished polyglot and made literary contributions in the field of travelogue, travel literature and world philosophy in the first half of the twentieth century. He supported socialism, communism.

1906 Munir Ahmad Niazi, noted Pakistani Urdu and Punjabi poet, was born in Hoshiarpur, Punjab.

1919 Avdhanam Sita Raman, Indian author and journalist, was born.

1920 Vicente Ferrer Moncho, famous Jesuit missionary, was born in Barcelona. Vicente worked tirelessly to improve the lives of the poor under the Mission in South India. The Vicente Ferrer Foundation runs several humanitarian projects in Andhra Pradesh, helping over 2.5 million poor people.

1929 Sharan Rani, scholar of Hindustani classical music and well-known sarod player, was born in Delhi. He died on 8 April 2008, on the eve of his birthday.

1933 Pratima Devi, famous actress of Kannada cinema of South India, was born.

1945 United States Atomic Energy Commission was established in America.

1948 Jaya Bhaduri was born in Jabalpur, Madhya Pradesh. It became Jaya Bachchan when she became the wife of famous film actor Amitabh Bachchan. She has acted in many films like Guddi, Kora Kagaz, Zanjeer, Abhiman, Chupke Chupke, Mili and Sholay and is currently a member of the Rajya Sabha.

1951 Albert Anson Dorrance IV, noted American-Indian athlete and athletics coach, was born in Bombay.

1953 Warner Bros., an American multinational entertainment company, released the first 3D film titled House of Wax.

1954 Jairam Ramesh, noted Indian politician and economist and minister in the Manmohan Singh government, was born. On this day well known beautiful, bold television actress and producer Anita Kanwal was born in Lucknow.

1955 US conducts nuclear test in Nevada.

1957 The cleaning of Egypt's Suez Canal was completed and the movement of ships started.

1963 British statesman and former Prime Minister Sir Winston Churchill is granted honorary citizenship of the United States.

1964 Tirath Singh Rawat, BJP leader, former Chief Minister of Uttarakhand and currently Lok Sabha member from Pauri Garhwal, was born.

1965 Fighting broke out between the Indian and Pakistani forces in the Kutch region of Gujarat. Pakistani army had attacked in Kutch of Gujarat. Pakistan named it Operation 'Desert Hawk'. India had the upper hand in this war which lasted for about 5 months. The war ended on 23 September 1965 after the declaration of a ceasefire by the United Nations. After the Tashkent Agreement of January 1966, both the countries returned the territories they had won from each other.

1972 The Soviet Union and Iraq signed a friendship treaty.

1979 Former Chief Minister of Maharashtra, wife of BJP leader Devendra Fadnavis, present Deputy Chief Minister, infamous for abusing her position in the bank Amrita Fadnavis, beautiful, bold film actress, singer, BJP leader, former Vice President of Axis Bank, was born in Nagpur.

1980 Chakravarti Sulibele, noted Kannada and Hindi writer, was born in Honnavar, Karnataka.

1981 Durgabai Deshmukh, the first Indian woman leader, passed away.

1984 Lakshmi Priya Chandramouli, beautiful, bold, popular Tamil and Malayalam film actress and model, was born in Madras. Lawist and politician Bhaurao Devaji Khobragade passed away on this day. He was a politician from the Indian Republican Party of India. He was a member of Rajya Sabha for 3 times from Maharashtra.

1988: Famous actress Swara Bhaskar was born in Delhi. Swara has worked in many films like Tanu Weds Manu, Raanjhanaa and Veere Di Wedding and is socialist, leftist, human rights activist. On this day, Tej Pratap Yadav, the son of Janata Dal president, former socialist leader, Bihar Chief Minister and Union Railway Minister Lalu Prasad Yadav, minister in Bihar government, was born in Gopalganj, Bihar.

1988 US imposes economic sanctions on Panama. Li Peng became the Prime Minister of China on this day in 1988.

1989 Asia's first fully underground Sanjay Hydroelectric Project started.

1990 Priyank Kiritbhai Panchal, well-known Indian cricketer, was born in Ahmedabad. Priyank is a right-handed batsman and a right-arm medium pace bowler.

1998 More than 150 passengers die in a stampede near Mina in Saudi Arabia.

1999 President of Niger Ibrahim Baré Mansara was assassinated.

2001 American Airlines acquired Trans World Airlines. This made American Airlines the largest airline in the world.

In 2002, women were also allowed to participate in the municipal elections in Bahrain.

2003: A statue of President Saddam Hussein was toppled at Firdaus Square in Baghdad, the capital of Iraq. The US Army brought down the statue with the help of a military vehicle. After the overthrow of Saddam, Iraq was controlled by America. On this day in 2003, Steve Waugh became the player to play the most Tests (157).

2004 Nine people killed in an attack on an American convoy as the conflict escalated in Iraq. On the same day in 2004, the Supreme Court of Portugal asked to re-review the order related to the extradition of mafia kingpin Abu Salem to India, wanted in several criminal cases in India.

2005 Prince Charles of the British royal family marries Camilla Parker Bowles. More than 20 thousand people welcomed this couple in marriage. Around 800 people including the royal family and their friends attended the wedding ceremony. This was the second marriage of Prince Charles. Earlier in 1981, he married Lady Diana. He has two sons with Diana, Prince William and Prince Harry.

2006 Confirmation of having a Saturn-like ring around the planet Uranus. The President of Pakistan, General Pervez Musharraf, announced that he would continue in office after the 2007 elections. On this day in 2008, the Uttar Pradesh government exempted one and a half dozen items, including porridge and copies, from VAT. National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) increased its business by 21 per cent in the year 2007-08 as compared to the previous financial year. Voting for the much-awaited Constituent Assembly began in Nepal.

2009 Shakti Samant, director and producer of more than 40 Hindi and Bengali films like Howrah Bridge, Amanush, Kati Patang, Amar-Prem and Aradhana, passed away.

In 2010, the Legislative Assembly of Jammu and Kashmir passed a controversial bill to ban inter-district recruitment. On this day the pre-independence Prime Minister of Zimbabwe, Bishop Abel Muzorewa, died. On the same day Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa's United People's Freedom Alliance won 117 seats in the 225-seat parliament.

2011 Anna Hazare ended his fast unto death which continued for 95 hours after the government accepted the demand for enactment of Lokpal law. On the same day Anna Hazare was announced to be given the IIPM Rabindranath Tagore International Peace Prize of one crore rupees for his anti-corruption campaign.

2013 The French Parliament approved a bill on same-sex marriage.

In 2020, 169 people died due to corona virus in India, the number of infected reached 5,865. In the last 24 hours, 591 cases of infection were reported and 20 people died.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof9thapril #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback