ब्रेकिंग न्यूज़

दिव्यांगों के लिए संचालित है नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर देहरादून, रोजगारपरक प्रशिक्षण और 2500 मासिक दे रहा वजीफा National Career Service Center Dehradun is operated for the disabled, giving employment training and 2500 monthly stipend



देहरादून 12 अप्रैल (जि.सू.का)। सहायक निदेशक रोजगार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर देहरादून दिव्यांग जनों के प्रशिक्षण व् रोजगार हेतु भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के रोजगार महानिदेशालय द्वारा 2018 में स्थापित एक ख्याति प्राप्त संस्थान है। यह केंद्र उत्तराखंड के सभी दिव्यांग जनों को रोजगार पंजीकरण, स्वरोजगार, कौशल विकास व व्यवसायिक मार्गदर्शन की सेवाए प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी बनता है। केन्द्र द्वारा दो ट्रेडोध् व्यवसायों कंजूमर इलैक्ट्रानिक्स एवं कंप्यूटर आॅपरेशन एंड आईटी इनेबल्ड सर्विस में  दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स संचालित किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान रु 2500 महीना का वजीफा भी प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र की सेवाएं 15 से 50 आयु तथा 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले सभी दिव्यांगों हेतु उपलब्ध है। इस केन्द्र में प्रवेश हेतु कोई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है, सेवायें ध्प्रशिक्षण मूल्याकन उपरांत सेवार्थी की सक्षमता व अभिरुचि पर निर्भर करती है केन्द्र द्वारा निजी क्षेत्र में सेवायोजन हेतु समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। केंद्र द्वारा गैर सरकारी, सरकारी संस्थानों के सहयोग से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पुनर्वास शिविरों का आयोजन करता रहता है। इच्छुक दिव्यांगजन अपने आधार लिंक बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, दिव्यांगता सर्टिफिकेट, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व जाती प्रमाण पत्र के ओरिजनल व एक सेट फोटो कापी के साथ इस केंद्र में आकर उपलब्ध सेवाओं के लाभ उठा सकते है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof12april

No comments

Thank you for your valuable feedback